Equitas Bank Zero Balance Account Opening Online

Equitas Bank Zero Balance Account Opening Online : यदि आपका बैंक अकाउंट अभी तक नहीं खुला है, और अगर आप चाहते हैं कि एक अच्छा बैंक में आपका Zero Balance Account खुल जाए |

तो मैं आपके लिए Equitas Small Finance Bank में Zero Balance Account कैसे खोलें? इसकी पूरी जानकारी देने वाला हूं |

आपको एक भी बार ब्रांच जाने की आवश्यकता नहीं है और ना ही किसी प्रकार की Equitas Bank Account Opening Form भरने की आवश्यकता है | आप घर बैठे मोबाइल से या अपने कंप्यूटर के द्वारा ही Equitas Bank Zero Balance Account Opening Online कर सकते हैं |

तो आइए जानते हैं Equitas Bank Zero Balance Account Opening Online कैसे करते है? इसी के बारे में मैं इस आर्टिकल में Full Process के साथ ही Step By Step बताया हूं |

इस बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए क्या क्या दस्तावेज होना आवश्यक है | इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है |

तो चलिए शुरू करते हैं |

यह भी पढ़ें:- Union Bank Me Account Kaise Khole

Equitas Bank Zero Balance Account – Overview

Article NameEquitas Bank Zero Balance Account Opening Online
लाभार्थीसभी भारतीय लोग
बैंक का नामEquitas Bank
खाता खोलने का प्रकारZero Balance Account
खाता खोलने का तरीकाऑनलाइन (Online)
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.equitasbank.com/

दोस्तों, यह बात आपको सबसे पहले पता होना चाहिए कि Equitas Small Finance Bank Account Opening करने के लिए पात्रता और दस्तावेज क्या है?

इन दस्तावेजों के बिना आप Equitas Bank Online Account Open नहीं कर सकते हैं, तो कृपया पहले आप Equitas Bank की पात्रता और दस्तावेज को ध्यान से पढ़ें |

Equitas Bank Online Zero Balance Account खोलने के लिए पात्रता

Equitas Bank में Zero Balance Account खुलवाने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता को पूरा करना होगा | जो कि नीचे दिए गए हैं |

  • Adhar card: आधार कार्ड ( मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है )
  • Moblie Number: मोबाइल नंबर
  • Vaild Email ID : ईमेल आईडी
  • Pan Card: पैन कार्ड

तो चलिए आप जान लेते हैं Equitas Bank Zero Balance Account Online खोलने के लिए आपको कौन सी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है |

Equitas Bank Zero Balance Account Online खोलने के लिए दस्तावेज

Equitas Bank Zero Balance Account Online खुलवाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज आपके पास होना चाहिए|

  • जो व्यक्ति अकाउंट ओपन करवाना चाहता है उसका उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए |
  • वह व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए |
  • वह व्यक्ति सिर्फ अपने नाम से बैंक अकाउंट खोल सकता है |
  • अगर पहले से आपका बैंक में खाता है तो आप इस खाता को खोलने के लिए पात्र नहीं है |

तो चलिए अब हम जान लेते हैं कि Equitas Bank में Account कैसे खोले ?

यह भी पढ़ें:-एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन कैसे करें

Equitas Bank Zero Balance Account Opening Online

यदि आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक है तो आप Equitas Bank में Online Account खोल सकते हैं | इसके लिए आपको Equitas Bank के Website पर जाकर, उसके द्वारा मांगे जा रहे डिटेल्स को भरना होगा |

नीचे आपको Equitas Bank में Online Account खोलने की पूरी प्रोसेस बताई गई है | आप Steps को Follow करें:-

Step 1:- Equitas Bank की Official Website पर जाएं

सबसे पहले तो आप Equitas Bank Selfe Saving Account की Official Website पर जाएं | इसके बाद आप Open Selfe Saving पर क्लिक करें |

आप चाहे तो ऊपर दिए गए Link को क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं |

Step 2:- Addressभरे

इसके बाद आपको कुछ डिटेल्स भर नहीं होगी जैसे-

  • अपना पिन कोड जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो
  • state name
  • location
  • branch name

यह सारी deatils  भर लेने के बाद आप Next पर क्लिक करें |

Step 3:- Name और Mobile Number भरे

इसके बाद आपको यहां कुछ डिटेल्स भरने होंगे जैसे-

  • Ful Name
  • Mobile Number ( यह मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए )

इसके बाद आप Next पर क्लिक करें|

Step 4:- Aadhar Card और PAN Card Number भरे

यहां पर आपको दो डिटेल्स डालने हैं:-

  • adhar card number
  • pan card number

इसके बाद आप Next पर क्लिक करें|

Step 5:- Aadhar Card और PAN Card Verify करें

इसके बाद आपको Terms and Condition पर क्लिक करके Generate Aadhaar OTP पर क्लिक करना है|

उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा इस OTP  को भरके Next पर क्लिक करें |

इसके बाद आप के आधार कार्ड से यह सारी डिटेल निकाल देगा जैसे-

  • आपका नाम
  • पता
  • फोटो

इसके बाद आप Verify Pan पर क्लिक करें |

जैसे ही आप verify  pan पर क्लिक करते हैं ,आपकी पैन कार्ड से सारी डिटेल्स यह निकालेगा अब आपको OK पर क्लिक करना है |

इसके बाद आपका मेलिंग एड्रेस और ब्रांच का नाम आ जाएगा आपI agree  पर क्लिक करके Next  पर क्लिक करें |

Step 6:- Personal Details भरे

इसके बाद आपको कुछ डिटेल्स डालने होंगे जैसे-

  • Mother’s  Name
  • Father’s Name
  • Email ID

यह सारी डिटेल्स डालने के बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक करें |

इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आया उस OTP को भरके Next पर क्लिक करें|

इसके बाद आपको अपनी कुछ डिटेल्स भरने होंगे जैसे-

  • marital status( आप शादी शुदा है या कुंवारे )
  • occupation( आपका व्यवसाय क्या है )
  • yearly income( आपका व्यवसाय क्या है )

यह सारी डिटेल्स भर लेने के बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक करें|

Step 7:- Nominee Detalis भरे

अब आप हो Now पर क्लिक करके अपने अकाउंट में NOMINEE को Add करना है|इसके बाद आपको I agree के box  पर tick करके Next पर क्लिक कर दें |

अब आपका कुछ nominee के डिटेल्स भरने होंगे जैसे-

Nominee Name ( नॉमिनी का नाम )

Relation( नॉमिनी के साथ आपका रिश्ता )

Date of birth ( नॉमिनी का जन्म तिथि )

यदि आप का एड्रेस और नॉमिनी का एड्रेस एक ही है तो आप Address same as primary applicant के ऑप्शन पर क्लिक करके , नहीं तो Change पर क्लिक करके नॉमिनी का एड्रेस डाल दीजिए और इसके बाद आपने Next पर क्लिक करें |

इसके बाद आप Debit Card का नाम लिखकर Next पर क्लिक करें |

कांग्रेचुलेशन ! Equitas Bank में आपका Zero Balance Account Online खुल चुका है |

Conclusion

दोस्तों, में आशा करता हूं कि एक Equitas Bank Zero Balance Account खोल चुके होंगे |

अगर आपने अभी तक Equitas Bank Zero Balance Account नहीं खोला है, तो आप हमें बता सकते हैं कि आपको कहां पर प्रॉब्लम आ रहा है हमारी टीम आपकी सहायता करेगी |

दोस्तों, अगर आप इस आर्टिकल को पढ़कर कर थोड़ा भी फायदा हुआ है तो आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करें |

दोस्तों, आप कीमती समय निकालकर इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद |

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |