Emitra से Money Transfer कैसे करे 2024 में

दोस्तों क्या आप eMitra के माध्यम से दूसरे के बैंक अकाउंट में money transfer कैसे करे यह जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही मददगार होगी | आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि eMitra से money transfer कैसे करे?

इसके अलावा आप यह भी जानेगे कि eMitra से Money Transfer करने से कितना चार्ज लगता है और कितना मनी हम ट्रांसफर कर सकते हैं ?

तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं कि eMitra पोर्टल से मनी ट्रांसफर कैसे करें ?

Emitra से Money Transfer कैसे करे – 1 मिनट में

Emitra से मनी ट्रांसफर eMitra पोर्टल पर लॉगिन करके भी किया जा सकता है जो कि बहुत ही आसान है | बस इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा |

Step 1: सबसे पहले e-Mitra Portal पर जाकर लॉगिन करें |

Step 2: अब utility service पर click करके निचे बॉक्स में fin type करे |

Step 3:  उसके बाद select करके ok पर click करे |

Step 4:  इसके बाद जो व्यक्ति money transfer करने आया है उसका मोबाइल नंबर enter करे |

Step 5: अब search पर click करे |

Step 6: इसके बाद रुपये के निसान पर click करते ही फॉर्म open हो जाएगा |

Step 7: अब customer की पूरी detail को भरे जैसे name, Date of birth, address में 10 words होना चाहिए |,

Step 8: इसके बाद gender,state और जिला चुने

Step 9: इसके बाद पिन कोड डालकर next button पर click करे |

Step 10: इसके बाद जिसके अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करना है उसका अकाउंट नंबर enterकर्रे |

Step 11: इसके बाद customer का नाम enterकरे |

Step 12: जिस बैंक में पैसा ट्रान्सफर करना है उस बैंक का IFC enter करे |

Step 13: इसके बाद किसके नाम से वहा अकाउंट है उसका अकाउंट नंबर enter करे |

Step 14: उसके बाद next button पर click करे |

Step 15: कितना money transfer करनाहै उसे enter करके next button पर click करे |

Step 16: उसके बाद conform करे |

Step 17: अब आपके मोबाइल पर Otp आएगा उसे enter करके next button पर click करे |

इन step को पूरा करते  ही बड़ी आसानी घर बैठे ही eMitra Money Transfer हो जायेगा | Money transfer हो जाने के बाद उसका प्रिंट आउट customer को दे  |

Emitra Wallet से Money Transfer कैसे करें

यदि आप sso से पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इन स्टेप को फॉलो करें जो की बहुत ही आसान है |

Step 1: सबसे पहले sso login करके SSO Rajasthan पर क्लिक करे |

Step 2: अब utility service पर click क्लिक करे |

Step 3: उसके बाद search करके money टाइप करना है |

Step 4: search करते ही money में Domestic money transfer को select करके ok पर click करे |

Step 5: Money transfer detail customer detail में customer मोबाइल नंबर डाले |

Step 6: इसके बाद customer agree पर click करे |

Step 7: इसके बाद नाम और पिन कोड डालकर save detail पर click करे |

Step 8: अब आपके मोबाइल पर Otp आएगा उसे enter करके Verify Details पर click करे |

Step 9: Money transfer customer add beneficiary में नाम, मोबाइल नंबर, email id, बैंक अकाउंट नंबर टाइप करे |

Step 10: इसके बाद conform करके बैंक अकाउंट के ifc कोड डाले |

Step 11: इसके बाद find पर क्लिक करके city और बैंक का नाम चुनकर save detail पर क्लिक करें |

Step 12: इसके बाद जितना आप पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं उसे टाइप करें |

Step 13: उसके बाद आ emps और mips का ऑप्शन दिखेगा जिसमें से एक पर क्लिक करे |

Step 14: इसके बाद make payment पर क्लिक करके I am sure पर क्लिक करें |

Emitra से Money Transfer करते समय ध्यान रखे बाते

Emitra Money Transfer करते समय आपको कुछ बातों को ध्यान रखना चाहिए जो नीचे दिए गए हैं |

आप दूसरे के बैंक अकाउंट में या अपने बैंक अकाउंट में सिर्फ ₹5000 ही पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं |

आपको कस्टमर का पर्सनल डिटेल भरते समय ध्यान से भरना चाहिए ताकि दूसरे के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर ना हो जाए |

FAQs

क्या ईमित्र से मनी ट्रांसफर कितना भी कर सकते हैं ?

नहीं, ईमित्र से सिर्फ आप ₹5000 ही मनी ट्रांसफर कर सकते हैं |

ईमित्र से मनी ट्रांसफर करते समय कितना चार्ज देना पड़ता है ?

ईमित्र से मनी ट्रांसफर करते समय 1% चार्ज देना पड़ता है | जैसे ₹100 ट्रांसफर कर रहे हैं तो ₹1 देना पड़ेगा |

क्या ईमित्र से किसी भी बैंक में मनी ट्रांसफर कर सकते हैं ?

ईमित्र से किसी भी बैंक में मनी ट्रांसफर कर सकते हैं लेकिन वहां बैंक अकाउंट आपका खुला होना चाहिए |

Emitra क्या है और इसका लाभ कौन उठा सकता है ?

Emitra.rajasthan की सेवा राजस्थान के नागरिकों के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई है तो केवल राजस्थान में रहने वाले व्यक्ति ही ईमित्र और इसकी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं |

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आपको Emitra से Money Transfer कैसे करे अच्छे से समझ में आ गया होगा | यदि आपके मन में कोई सवाल बाकी भी होगा तो उसका जवाब मिल गया होगा |

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें | अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल बाकी है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताए उसका जवाब हम 1 घंटे में दे देंगे | इस लेख में बस इतना ही फिर अगले लेख में मुलाकात होगी |

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |