Dokodemo Kya Hai | डोकोडेमो क्या है और से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों, आजकल हम रोंजाना नए वेबसाइट ऑनलाइन लॉन्च होने के बारे में सुनते है लेकिन उस वेबसाइट का कस्टमर के लिए क्या काम है यह जानना भी बहुत जरुरी हो जाता है |

ताकि उस वेबसाइट का अच्छे से इस्तेमाल कर सके | यदि आप भी इसी तरह डोकोडेमो एप्प के बारे में सुने है और जानना चाहते है की dokodemo kya hai ताकि आप जान सके की हमारे लिए कोई इससे फायदा भी है की नहीं |

तो बेफिक्र हो जाइए इस लेख में हम dokodemo kya hai इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है | यदि आप इस लेख को पूरा पढ़ लेते है तो आपको पैसे कमाने का एक नया जरिया भी मिल जाएगा |

तो चलिए इस लेख को जल्दी से शुरू करते है |

Dokodemo Kya Hai

दोस्तों, डोकोडेमो एक ऐसी प्लेटफार्म है जहा से आप कम पैसे में ज्यादा और आच्छा सामान ऑनलाइन खरीद कर कंपनी की तरफ से आपको फ्री में तौफा भी मिलता है |

जिस तरह आप फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और मीशो पर ऑनलाइन शॉपपिंग के साथ उनपर अपना सामान भी बेच सकते है |

ठीक उसी तरह आप डोकोडेमो एप्प पर आप अपना सामान बचने के साथ उनके प्रोडक्ट को ज्यदा लोगो तक आपके द्वारा उनका सामान बेचने और अफिलेट मार्केटिंग करके आप पैसे भी कमा सकते है |

इस तरह आप डोकोडेमो एप्प से ऑनलाइन सामान खरीदने के आलावा पैसे भी कमा सकते है | डोकोडेमो 2006 में वेबसाइट पर ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए लॉन्च हुआ |

Dokodemo इस्तेमाल कैसे करे

अगर आप भी डोकोडेमो एप्प का इस्तेमाल ऑनलाइन सामान खरीदने या फिर डोकोडेमो से पैसे कमाने के लिए करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको डाउनलोड करके लॉग इन करना होगा |

  • डोकोडेमो सर्च करें
  • रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
  • यूजरनेम और पासवर्ड इंटर करे
  • मोबाइल नंबर इंटर करे
  • Invitation Code डालें
  • कैप्चा कोड डालें
  • लॉग इन करे

इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें |

Step 1: डोकोडेमो सर्च करें

सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store ओपन करके Dokodemo App लिखकर सर्च करके डाउनलोड करे |

Dokodemo Kya Hai

Step 2: रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें

अब Registration Link पर क्लिक करे |

Step 3: यूजरनेम और पासवर्ड इंटर करे

आपके सामने एक पेज आएगा, जहां आपको पहले अपना यूजरनेम बनाना होगा। यूजरनेम बना लेने के बाद, अपना पासवर्ड डालें और उसे कन्फर्म करें।

Step 4: Invitation Code डालें

इसके बाद आपको एक Invitation Code डालना होगा। यहां, आप 96qq4f डालें।

Step 5: मोबाइल नंबर इंटर करे

अब अपनी Country को चुनें, इसमें आपको इंडिया चुनना है, और उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें।

Step 6: कैप्चा कोड डालें

अब, कैप्चा कोड डालकर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे |

Step 7: लॉग इन करे

इसके बाद आपको एप्लीकेशन में लॉग इन करना होगा। इसके लिए आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा।

लॉग इन करने के बाद, आप इस एप्प का इस्तेमाल सामान खरीदने या इन्वेस्टमेंट के लिए कर सकते हैं।

ध्यान दें कि होम पेज पर जाने पर वहां पर दिखाई देने वाली Announcement को हटा दे।

Dokodemo से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों, आइए अब जानते है की डोकोडेमो एप्प से पैसे कमाने के क्या क्या तरीके है |

डिस्काउंट्स से

जब आप डोकोडेमो कंपनी के माध्यम से कोई भी सामान खरीदते हैं, तो आपको कंपनी द्वारा डिस्काउंट भी प्रदान किया जाता है। इसके अलावा, आप अपने खरीदारी से पैसे भी कमा सकते हैं।

एप्लीकेशन का उपयोग करके

डोकोडेमो एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आप इसमें पैसे को सामान के माध्यम से इन्वेस्ट कर सकते हैं, जिसका बदला में आपको पुरस्कृत भी मिलता है।

रेफर कोड से

डोकोडेमो एप्लीकेशन को रेफर कोड के साथ डाउनलोड करके आप पैसा कमा सकते हैं।

टीम वर्क करके

डोकोडेमो कंपनी की एप्लीकेशन में आप टीम वर्क बना सकते हैं, जिससे आप अन्य लोगों को जोड़कर उन्हें इस एप्लीकेशन के फायदे बता सकते हैं और उन्हें प्रोडक्ट तक पहुंचा कर भी पैसा कमा सकते हैं।

कंपनी के साथ जुड़ने से

डोकोडेमो कंपनी के साथ जुड़ने पर, आपको कुछ पैसे मिलती है और वर्तमान में आपके किए काम के अनुसार आपको अच्छा कमीशन भी दिया जाता है।

FAQs

डोकोडेमो एप्लीकेशन का उपयोग कैसे करें?

डोकोडेमो कंपनी की वेबसाइट से एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें साइन अप करके आसानी से उपयोग कर सकते हैं।

कैसे अधिक लोगों को जोड़कर डोकोडेमो से ज्यादा कमाई की जा सकती है?

आप अपनी टीम बढ़ाकर और उन्हें डोकोडेमो एप्लीकेशन के फायदे बताकर ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों, मुझे अब लगता है की आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की dokodemo kya hai इसके आलावा आप इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल करने से पहले इसके बारे में और भी अच्छे से जानकारी प्राप्त कर ले |

यदि आपको इस लेख से अभी भी कोई समस्या आती है तो हमारे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |

हम आपके सवालों का जरुर जवाब देंगे | यदि आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के लेटेस्ट तरीके जानने है तो हमारे वेबसाइट पर जरुर आए |

अतः इस लेख को अंत तक पढने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |