क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें बिना चार्ज – 5 ऑनलाइन आसान तरीका

Credit Card Se Paise Kaise Nikale: दोस्तों, आप जानते हैं कि बिना चार्ज के क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन क्या आपको क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने की जरूरत है | तो आज के इस लेख में हम जानेंगे कि क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले?

आज हमारे पूरे देश में credit card को इस्तेमाल करने वालों की संख्या करीब 8 करोड़ से ऊपर हो चुकी है | क्योंकि credit card से ऑनलाइन शॉपिंग और शॉपिंग में भारी छूट मिलती है |

जैसा कि आप सभी जानते हैं होंगे कि हम अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग सिर्फ 2 तारीको से करते हैं पहला ऑनलाइन दूसरा ऑफलाइन | कई लोग ऑनलाइन उपयोग करना नहीं चाहते हैं और उन्हें नगद पैसे की आवश्यकता होती है |

ऐसी परिस्थिति में क्रेडिट कार्ड से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करके क्रेडिट कार्ड से पैसे बिना चार्ज दिए पैसे निकाल लेते हैं | क्या आप भी जानना चाहते हैं बिना चार्ज के क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें? तो इस लेख में अंत तक बने रहिएगा |

तो चलिए शुरू करें और पहले जाने की क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने से पहले हमको क्या सावधानियां बरतनी चाहिए |

Contents show

क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखें

दोस्तों, क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने से पहले नीचे दिए गए कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखें | जिससे कि आप को कोई परेशानी ना आए |

  • यदि आप यह सोच रहे हैं कि बिना चार्ज के क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले, तो आप एक बात जान ले की क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालते समय आपको कुछ चार्ज देना होगा | यदि कोई आपसे कहे कि बिना चार्ज के क्रेडिट कार्ड से निकाला जा सकता है, तो आपको वह पागल बना रहा है |
  • यदि आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालते समय चार्ज नहीं देते हैं, तो आपके बैंक हर महीने उसमें इंटरेस्ट जोड़ती रहेगी जिससे कि आपका भुगतान राशि बढ़ता जाएगा |
  • किसी भी बैंक जैसे से (SBI, HDFC, Axis) आपको 2 तरीके के चार्ज देने होते हैं: पहला Cash Advance fee, दूसरा Finance Charge.

क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने से पहले ऊपर दिए गए बातों को ध्यान में रखें | आप चलिए जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले 5 ऑनलाइन तरीका, इसके लिए आपको आगे बढ़ाना होगा |

धयान दे : दोस्तों, आपके पास एसबीआई क्रेडिट कार्ड है और एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करना चाहते हैं तो इस पर मैंने एक अलग से लेख लिखा हुआ है आप उसे भी पढ़े |

क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें (Credit Card Se Paise Kaise Nikale)

क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें बिना चार्ज - 5 ऑनलाइन आसान तरीका

जैसे कि हम जान गए होंगे कि क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले without charge नहीं हो सकता | तो अब चलिए जानते हैं क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पैसे कैसे निकाले, हालांकि बिना चार्ज के क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के ऑनलाइन 5 तरीके हैं |

  • PhonePe App से
  • Paytm Wallet से
  • Cred App से
  • Mobikwik App से
  • Freecharge Wallet से

Method 1: PhonePe App से क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालें

दोस्तों, आज के समय में सभी लोग PhonePe का use करते हैं और लगभग सभी लोगों के मोबाइल में PhonePe Install होता है | इसीलिए हम सबसे पहले जानेंगे कि PhonePe App से क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले?

नीचे दिए गए steps को follow करें:

Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में PhonePe App को open करें|

Step 2: उसके बाद आप PhonePe App के Homepage पर आ जाएंगे | उसमें आप नीचे Rent Payment पर क्लिक करें |

credit card se phonepe me paise kaise transfer kare

Step 3: अब आपके सामने चार ऑप्शन आ जाएंगे, इसमें से आप सबसे पहला ऑप्शन Home Rent पर क्लिक करें|

credit card se phonepe me paise kaise transfer kare

Step 4: उसके बाद Rent Amount में जितना आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालना चाहते हैं, उसे दर्ज करें | अब Rent Amount के नीचे Property Name में आप अपना नाम डाल सकते हैं|

credit card se phonepe me paise kaise transfer kare

Step 5: अब आपको Send money to your landlord में आपको अपने घर के किसी सदस्य का Account Number या UPI ID डालनी है या यदि आपके पास दो बैंक अकाउंट है तो आप दुसरे बैंक का Account Number डाल सकते हैं |

credit card se phonepe me paise kaise transfer kare

इसके दौरान आपके बैंक में से चार्ज कटेंगे जैसे कि मैंने ऊपर क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर कितना चार्ज लगता है, उसमें इसको बारीकी से बताया है |

इस बात को जरूर ध्यान में रखें: दोस्तों जब आप अकाउंट नंबर डाले तो आप किसी और का अकाउंट नंबर दर्ज न करें | आपके अकाउंट की डिटेल PhonePe के पास है | इसलिए आप अपने परिवार या खास दोस्त का ही अकाउंट नंबर दर्ज करें |

Method 2: Paytm Wallet से क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालें

दोस्तों, Paytm Wallet एक आसान सा तरीका है जिसकी मदद से आप आसानी से क्रेडिट कार्ड से पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं |

नीचे आपको steps में बताया गया है कि Paytm Wallet के द्वारा क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें, तो कृपया आप इन steps को फॉलो करें:

Step 1: सबसे पहले आप Paytm Wallet को ओपन करें |

credit card se paytm wallet me paise kaise transfer kare

Add Money के ऑप्शन पर क्लिक करें |

credit card se paytm wallet me paise kaise transfer kare

Step 2: उसके बाद आपको जितने पैसे add करने है उसे Add करें |

credit card se paytm wallet me paise kaise transfer kare

Step 3: इसके बाद आपको डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा, आप क्रेडिट कार्ड को चुने |

credit card se paytm wallet me paise kaise transfer kare

आपको क्रेडिट कार्ड की सभी जानकारी भरनी है और अपने वायलेट में Pay करना है |

credit card se paytm wallet me paise kaise transfer kare

Step 4: पैसे ऐड हो जाने के बाद Paytm App के स्क्रीन पर आकर Money Transfer का ऑप्शन चुने |

Step 5: उसके बाद bank का ऑप्शन चुने और अपने अकाउंट से जुड़ी जानकारी भरें |

Step 6: इसके बाद ट्रांसफर के ऑप्शन पर क्लिक करें | क्लिक करते हैं आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे |

Disclaimer: Paytm के द्वारा पैसे निकालते समय आप Paytm Wallet द्वारा दी गई Terms and Conditions को अच्छी तरह से पढ़ ले और देख ले कि Paytm Wallet के माध्यमक्रेडिट कार्ड सेपैसे निकालने पर कितना चार्ज लगता है |

Method 3: Cred App की मदद से क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालें

Cred App की मदद से क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल बहुत आसान हो जाता है, क्योंकि इसमें कम चार्ज देना पड़ता है | यदि आप ₹5000 निकालते हैं तो आपको केवल सिर्फ ₹70 ही अधिक देने होंगे | लेकिन एक बार आप खुद बीच इसे जांच कर ले |

Cred App के द्वारा क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:

Step 1: सबसे पहले आप Cred App को इंस्टॉल करे, उसके बाद Cred App के Homepage पर नीचे More के ऑप्शन पर क्लिक करें |

क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें बिना चार्ज - 5 ऑनलाइन आसान तरीका

Step 3:  अब आप Pay Rent के ऑप्शन पर क्लिक करके House Rent पर क्लिक करें |

क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें बिना चार्ज - 5 ऑनलाइन आसान तरीका

Step 2: क्रेडिट कार्ड को इसमें add करें |

Credit Card Se Account Me Paise Kaise Transfer Kare

Step 4: अब आप Amount Fill करें |

Step 5:  इसके बाद Pay with credit card पर क्लिक करके क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करें |

Credit Card Se Account Me Paise Kaise Transfer Kare

Step 6: अब आप जिस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका बैंक डिटेल्स भरे |

Credit Card Se Account Me Paise Kaise Transfer Kare

Step 6: अब अब आपको Pay Now पर क्लिक करना है उसके बाद आपके बैंक अकाउंट में सारे पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे और कुछ चार्ज भी कटेगा |

Credit Card Se Account Me Paise Kaise Transfer Kare

Method 4: Mobikwik App से क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें

Mobikwik App के द्वारा आप आसानी से क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं | सिर्फ आपको नीचे बताए गए steps को फॉलो करना है|

Step 1: सबसे पहले Mobikwik App को Playstore से डाउनलोड करें | डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर से इसे रजिस्ट्रेशन करें |

Step 2: अब आप Mobikwik App के homepage पर जाकर Services all पर क्लिक करें |

Step 3: अब आप Card to bank transfer पर क्लिक करें|

Step 4: अब आप Transfer Now पर क्लिक करें|

Step 5: अब आप Account Number या UPI Id दर्ज करें | उसके बाद Continue पर क्लिक करें |

Step 6:  उसके बाद अमाउंट डालकर Pay बटन पर क्लिक करें |

Step 7: इस तरह से आप क्रेडिट कार्ड से आसानी से पैसे निकाल सकते हैं|

यदि आपको इसमें कोई परेशानी आती है तो नीचे दिए गए Comment Box में जरूर बताइएगा |

दोस्तों, अगर आप क्रेडिट कार्ड से परेशान हो गए हैं और इसे बंद करना चाहते हैं तो अपने बैंक को क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिख कर दे सकते हैं | एप्लीकेशन लिखने के लिए हमारा आर्टिकल पढ़ें

Method 5: Freecharge Wallet की मदद से क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालें

दोस्तो, आप Freecharge से बहुत ही आसानी से क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं | इसके लिए सिर्फ आपको Freecharge Install करना होगा और इसमें Freecharge Wallet एक्टिव अकाउंट करना होगा | इसके बाद हमारे बताएंगे नीचे दिए steps को फॉलो करें:

Step 1: सबसे पहले आप Freecharge Walletको ओपन करें |

Step 2: उसके बाद Wallet सेक्शन में जाकर Add money पर क्लिक करें |

Step 3: आप जितना क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालना चाहते हैं उस Amount को दर्ज करें |

Step 4: इसके बाद आपको Wallet Balanceadd करने के लिए क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर देना है |

Step 5: इस तरह से आपके क्रेडिट कार्ड का बैलेंस आपके Freecharge Walletमें आसानी से आ जाएगा |

दोस्तों, क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के ऑफलाइन भी तरीके होते हैं जो इस लेख में आगे बताया गया है |

क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर कितना चार्ज लगता है?

दोस्तों, क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर 2% से 3% चार्ज लगता है | इसीलिए सबसे पहले आप पता करे की अपने बैंक में क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर कितना चार्ज लगता है | इसके बाद ही क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने |

मान लीजिए कि, यदि आपके बैंक के कार्ड से पैसे निकालने पर दो 2% लेती है और आपको ₹5,000 पैसे निकालने की जरूरत है तो आपको केवल ₹100 ही ज्यादा देने होंगे|उसी तरह यदि आपको ₹50,000 अपने बैंक अकाउंट में भेजने हैं तो ₹50,000 का 2% ₹1000 आपको फालतू में देने होंगे |

Disclaimer: आपके क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने से पहले अपने बैंक के द्वारा चार्ज किए गए fee को देख ले | हमने यहां पर लगभग सभी बैंकों का एक औसत बताया है |

क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के नुकसान

दोस्तों, यदि आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालते हैं तो नीचे दिए गए नुकसान हो सकते हैं:

  1. क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर आपको अतिरिक्त ब्याज देना पड़ता है | यदि आप ज्यादा पैसे निकालते हैं तो आपको फालतू में अधिक पैसे देने होंगे, जिससे कि आपको बड़ा नुकसान हो सकता है |
  2. यदि आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30% से ऊपर खर्च कर चुके होते हैं तो आप का क्रेडिट इसको भी कम हो जाता है | आप तो आप समझते होंगे कि क्रेडिट score कम हो जाने के बाद कितना गहरा असर पड़ता है |
  3. यदि आप ज्यादा क्रिकेट का यूज़ करते हैं और पैसे निकालते हैं तो ब्याज बढ़ती जाएगी और आपके खर्चे भी बढ़ते जाएंगे | जिससे कि आपको इसकी आदत हो जाएगी, आप हमेशा के लिए कार्ड का इस्तेमाल करने लगे और हमेशा ब्याज देते रहेंगे इसमें आप सालों साल फंस जाएंगे |

क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के फायदे

दोस्तों, यदि आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालते हैं तो नीचे दिए गए हो फायदे सकते हैं:

  1. आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालते हैं तो आपका समय बचता है जिससे आप अतिरिक्त कुछ काम कर सके |
  2. आप जब चाहे क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं इसका कोई समय नहीं है |
  3. क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालते हो तो आपको कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है |

ऐसा किया आपने ऊपर जाना कि सब चीज के कुछ फायदे होते हैं तो कुछ नुकसान | इसी तरह क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने केफायदे होते हैं |

FAQs

बिना चार्ज के क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें?

बिना चार्ज के क्रेडिटकार्ड से पैसे नहीं निकाल सकते हैं, आप इसे ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों ही तरीके से करते हैं, तो आपको चार्ज देने की जरूरत है |

क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर कितना चार्ज लगता है?

क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर 2% से 3% चार्ज लगता है | लेकिन यह बैंक के द्वारा दिए गए ट्रांस एंड कंडीशन के मुताबिक होता है, मैंने यहां पर एक औसत मान बताया है |

क्रेडिट कार्ड में कैश लिमिट क्या होता है?

क्रेडिट कार्ड में कैश लिमिट ज्यादातर बैंक 20 से 40 परसेंट तक पैसे निकालने का परमिशन देते हैं, लेकिन यह बैंक की पॉलिसी पर निर्भर करता है | यदि आपके कार्ड की लिमिट 5 लाख है तो आप 1 लाख से 2 लाख cash निकाल सकते हैं |

यह क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर क्रेडिट स्कोर घटता है?

 हां, यदि आप क्रेडिट कार्ड लिमिट से अधिक पैसा निकालते हैं तो आप या क्रेडिटस्कोर लगता है |

क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर क्या नुकसान होता है?

क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर आपको अतिरिक्त ब्याज, क्रेडिट स्कोर कम और इसकी आदत आपको पड़ सकती है | इसीलिए क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल ना करें और क्रेडिट कार्ड के द्वारा टर्म्स एंड कंडीशन के मुताबिक इसका सही इस्तेमाल करें |

क्या क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालना सुरक्षित है?

जी हां, यदि आप इसका सही इस्तेमाल करते हैं तो क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालना सुरक्षित है|

क्या क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर फायदे हैं?

जी हां, क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालते हैं तो आपका समय बचता है इसी के साथ आपको इसमें कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है और ना ही इसका कोई समय निश्चित है |

Conclusion

दोस्तों, आपने इस लेख में सीखा के क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले और क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान क्या हो सकते हैं |

इस लेख में मैंने आपको क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने हैं के लिए बहुत सारे तरीके बताए हैं आप चाहे तो घर बैठे ऑनलाइन पैसे निकाल सकते हैं या चाहे तो ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं |

यदि आपको किसी भी तरह के इस लेख से संबंधित परेशानी आती है तो नीचे दिए गए Comment Box में जरूर बताएं हम आपकी पूरी मदद करेंगे | ऐसे ही और जानकारी जानने के लिए हमारे Telegram Channel से जुड़े |

यदि आपको यह लेख पसंद आया तो कृपया करके अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अपने दोस्तों की मदद करें इससे मुझे बहुत खुशी होगी |

आपका बहुत ही धन्यवाद!

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |