Credit Card Band Karne Ke Liye Application In Hindi

Credit Card Band Karne Ke Liye Application In Hindi: दोस्तों, क्या आपको लगता है कि क्रेडिट कार्ड पर अधिक ब्याज दर देना पड़ता है या आप किसी  कारणवश से अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन बैंक प्रबंधक को लिखना चाहते हैं |

तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं |

तो चलिए शुरू करते हैं !

ध्यान दें:- Application लिखते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?

Credit Card Band Karne Ke Liye Application

इस लेख में मैंने क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए एप्लीकेशन Hindi और English में लिख कर दिखाया है|

हिंदी में बैंकों के एप्लीकेशन लिखकर में दिखाया है |

जैसे:- 

  • SBI Credit Card Band Karne Ke Liya Application
  • HDFC Credit Card Band Karne Ke Liye Application
  • Kotak Mahindra Bank Credit Card Band Karne Ke Liye Application
  • किसी भी बैंक Credit Card Band Karne Ke Liya Application
  • Credit Card Band Karne Ke Liya Application In English

दोस्तों, मैंने एक ऐसा Application Format तैयार किया है जिससे आप किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं |

तो चलिए शुरू करते हैं !

ध्यान दें:-

Bank Passbook खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे?

ATM Card Block Application In Hindi 2023

खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

SBI Credit Card Band Karne Ke Liye Application

दोस्तों, यदि आपको SBI Credit Card Band Karne Ke Liye Application लिखना है, तो नीचे दिए गए Format से लिख सकते हैं |

एप्लीकेशन लिखने के बाद आप इसे बैंक प्रबंधक को जाकर जमा कर दें |


सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

आनंद नगर उत्तर प्रदेश  (यहाँ पर अपना बैंक का पता लिखें)

विषय: SBI Credit Card को बंद करवाने के संबंध में आवेदन

दिनांक : DD/MM/YYYY

महोदय,

               सविनय निवेदन है कि मैं ……………….. (अपना नाम) आपके बैंक का एक क्रेडिट कार्ड धारक हूँ। जिसमें मेरा क्रेडिट कार्ड है (खाता संख्या लिखें) ……..145800 है। मैं इस कार्ड को लंबे समय से इस्तेमाल कर रहा हूं लेकिन वर्तमान में के कार्ड पर बढ़ रहे ब्याज दर और चार्ज के कारण मैं भुगतान करने में असमर्थ हूं (यहाँ पर अपना कारण लिखें।) जिस कारण से मैं अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करना चाहता हूं।

      अतः आपसे निवेदन है कि आप आपसे निवेदन है कि मेरा वर्तमान में चल रहे एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा। 

सधन्यवाद!

आपका  विश्वासी

(अपना नाम लिखें)

(यहां पर आप क्रेडिट कार्ड का नंबर लिखें)

(अपना मोबाइल नंबर लिखें)

(यहां पर आप से Signature करें)

HDFC Credit Card Band Karne Ke Liye Application

मैंने आपके लिए HDFC का ऐसा Application Format तैयार किया है, जो कि बहुत ही लिखना आसान है और मैं उम्मीद करता हूं कि इसे पढ़कर बैंक प्रबंधक आपका क्रेडिट कार्ड बंद कर देंगे |

एप्लीकेशन लिखने के लिए नीचे दिए गए Format को देखें |


सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

एचडीएफसी बैंक

आनंद नगर उत्तर प्रदेश    (यहाँ पर अपना बैंक का पता लिखें)

विषय: क्रेडिट कार्ड बन्द कराने के लिए आवेदन पत्र।

दिनांक : DD/MM/YYYY

श्रीमान जी,

आपकी बैंक में मेरा खाता है। जिसका खाता नंबर ________ (खाता नंबर) है। मुझे आपके बैंक से एक क्रेडिट कार्ड दिया गया है जिसके अन्तिम चार अक्षर ___________ (क्रेडिट कार्ड का नंबर लिखें) हैं। अब मुझे इस क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं है। आपसे अनुरोध है कि आप इस कार्ड की सेवाओं को बंद कर दें। मैंने अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का पूरा भुगतान कर दिया है। और इस क्रेडिट कार्ड पर और कोई बकाया नहीं है।

अतः आपसे अनुरोध है कि आप इस कार्ड की सेवाओं को बंद कर दें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद!

आपका  विश्वासी

(अपना नाम लिखें)

(यहां पर आप क्रेडिट कार्ड का नंबर लिखें)

(अपना मोबाइल नंबर लिखें)

(यहां पर आप से Signature करें)

Kotak Mahindra Credit Card Band Karne Ke Liye Application

क्या आप Kotak Mahindra Credit Card बंद करने के लिए Application लिखना चाहते हैं, तो आप घबराइए मत यह लिखना बहुत ही आसान है |

आप हमारे बताए गए Steps को Follow करके आसानी से प्रार्थना पत्र ले सकते हैं |


सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक

कोटक महिंद्रा बैंक

आनंद नगर उत्तर प्रदेश    (यहाँ पर अपना बैंक का पता लिखें)

विषय – क्रेडिट कार्ड बंद करने हेतु आवेदन पत्र।

दिनांक : DD/MM/YYYY

महोदय,

                    सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ……………… (अपना नाम लिखें) है मेरा बचत खाता क्रमांक 1259xxxx है जो आपके बैंक में है।  कुछ समय पहले मैंने अपने बैंक खाते में क्रेडिट कार्ड की सुविधा ली थी मेरे क्रेडिट कार्ड का नंबर xxxx485926 है (अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर लिखें)

                     परंतु वर्तमान समय में बढ़ रहे ब्याज दर का भुगतान नहीं कर पाने के कारण मैं अपने क्रेडिट कार्ड की सुविधा को बंद कराना चाहता हूं मैंने अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़ी हुई सभी बकाया राशि को भुगतान कर दिया है। 

                 अतः आपसे सादर निवेदन है कि मेरे बैंक खाते में क्रेडिट कार्ड की सुविधा को बंद कर दिया जाए। 

धन्यवाद !

आपका  विश्वासी

(अपना नाम लिखें)

(यहां पर आप क्रेडिट कार्ड का नंबर लिखें)

(अपना मोबाइल नंबर लिखें)

(यहां पर आप से Signature करें)

किसी भी बैंक Credit Card Band Karne Ke Liye Application

यदि आपका ऊपर दिए गए किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन नहीं लिखना है, तो आप इस फॉर्मेट से लिख सकते हैं |

क्योंकि अधिकतर बैंकों का क्रेडिट कार्ड बंद करने की Application Format एक ही होता है |


सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक

(बैंक का नाम लिखें)

(बैंक का पता लिखें)

विषय क्रेडिट कार्ड सर्विस को बंद करना के सम्बन्ध में,

महाशय ,

            उपरोक्त विषय में कहना है कि मैं……………. (आपका नाम लिखें) आपके बैंक का नियमित खाताधारी हूँ. मुझे आपके बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड निर्गत किया गया था. जिसकी संख्या………. (क्रेडिट कार्ड नंबर लिखें) है. वर्तमान में मुझे इस क्रेडिट कार्ड की कोई आवश्यकता नहीं पड़ रही है. मैंने इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा लिए गए पूर्व के सभी बकाया राशि का भुगतान कर दिया है. इस समय इस क्रेडिट कार्ड पर कोई राशि बकाया नहीं है।

                                          अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि इस क्रेडिट कार्ड को बंद कर दें. इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा/रहूंगी. धन्यवाद!

आपका  विश्वासी

(अपना नाम लिखें)

(यहां पर आप क्रेडिट कार्ड का नंबर लिखें)

(अपना मोबाइल नंबर लिखें)

(यहां पर आप से Signature करें)

Credit Card Band Karne Ke Liye Application In English

To,

Branch Manager

…………………… (Bank Name)

………………………. (Bank Address)

Subject :  Request for cancellation of credit card on account usage.

Dear Sir,

I wish to inform you that I don’t want to continue the credit card issued by your prestigious bank. The details of the credit card are as follows :-

Credit card holder’s name : Mr.. ………………..

Credit card no : 125987456

The reason for the cancellation of my credit card is that I have not been using it frequently and paying unnecessary maintenance charges. I am afraid of all the formalities associated with using a credit card. I paid all my dues yesterday, i.e., 05-11-2023, and hence, there are no dues that lie against me. I am more inclined to use a debit card to purchase my daily household chores.

I have enjoyed purchasing with your credit card in most e-commerce sales, and frankly, for some time, it is unused. In view of the above, you are requested to cancel my credit card immediately, and please confirm the cancellation of a credit card.

Yours sincerely,

Mr. …………………… (Your Name )

……………… (Your Address)

Contact no : +91 9100000000 ( Mobile Number )

Conclusion

दोस्तों, मैं आशा करता हूं कि आप इस बैंक का Credit Card Band Karne Ke Liya Application लिखना चाहते थे, वह आप लिख चुके होंगे |

यदि आपका उत्तर हां” है, तो नीचे दिए गए Comment Box में जरूर बताएं |

इसके साथ ही यदि आपको Banking से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए, तो आप Comment Box में जरूर बता दें |

क्योंकि हमारी Website पर Banking से Related सभी जानकारियां उपलब्ध है |

इस लेख को अंत तक पढ़ने लिए आपका बहुत ही धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |