Close Account Reopen Application in Hindi – 5+ Format

यदि आपका Close Account Reopen करवाना चाहते हैं, तो आप इस पर एप्लीकेशन लिख कर बैंक प्रबंधक को जमा करें |

आज इस लेख में आप पूरे विस्तार से जानेंगे की बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है |

तो चलिए शुरू करते हैं !

ध्यान दें:- Application लिखते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?

Close Account Reopen Application in Hindi

इसमें हमने आपको खाते बंद होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें Hindi में Format मैंने आपको दिया है |

हिंदी में मैंने कुछ बैंकों को Reopen करने के लिए Application Format लिख कर भी दिखाया है |

जैसे :- SBI,PNB, Canara Bank आदि |

यदि आपका इन बैंक को मैं अकाउंट नहीं है तो मैंने आपके लिए एक स्पेशल फॉर्मेट तैयार किया है, जो कि किसी भी बैंक अकाउंट को Reopen करने के लिए प्रार्थना पत्र लिखा जा सकता है |

आगे पढ़े

SBI Bank Close Account Reopen Application in Hindi

यदि आपका एसबीआई का बैंक अकाउंट काफी दिनों से बंद है और आप इसको चालू करवाना चाहते हैं तो एप्लीकेशन लिख कर बैंक प्रबंधक को जमा करें |

नीचे दिए गए फॉर्मेट से आप बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन बहुत ही आसानी से लिख सकते हैं |

ध्यान दें:- Bank Passbook खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे?


सेवा में

 श्रीमान शाखा प्रबंधक

भारतीय स्टेट बैंक

आनंद नगर, बलिया (उत्तर प्रदेश) (SBI Bank का पता लिखें)

विषय: भारतीय स्टेट बैंक Close Account (A/C no. dale) को Open कराने हेतु ।

महोदय,

             सविनय निवेदन है कि मैं …………….. (आपका नाम) आपके Bank का एक Account Holder था । किसी कारणवश मुझे आपके Bank में अपना Account बंद करना पड़ा था। लेकिन अब मैं फिर से अपना Account Open कराना चाहता हूँ और आपके Bank की Facilities का लाभ उठाना चाहता हूं।

अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरा Account फिर से Open करवा दे। मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !

दिनांक ……………………… (तारीख लिखे जिस दिन आप पत्र जमा करने वाले है)

प्रार्थी

नाम …………………………… (अपना नाम लिखें)

खाता सं० ……………………. (अपना Account Number लिखें)

मोबाइल न० …………………………. (अपना Mobile Number लिखें)

हस्ताक्षर ………………………….. (अपना Signature करें)

PNB Bank Close Account Reopen Application in Hindi

यदि आपको PNB का बंद खाता चालू करवाना है, तो इस पर प्रार्थना पत्र लिखकर इसे रिओपन करवा सकते हैं |

नीचे दिए गए फॉर्मेट से एप्लीकेशन लिखने में आपकी Help होगी |


सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

पंजाब नेशनल बैंक

आनंद नगर, बलिया (उत्तर प्रदेश) (PNB का पता लिखें)

विषय:- पंजाब नेशनल बैंकबंद खाता चालू करवाने के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

           सविनय निवेदन है कि मैं……………… (अपका नाम) आपके बैंक का खाता धारक था। किसी किसी कारणवश मुझे अपना खाता बंद करना पड़ा था। लेकिन अब मैं अपने उसी बंद खाता को पुनः चालू कराना चाहता हूं अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे बन्द हुये खाता को दोबारा चालू करने की कृपा करें।

सधन्यवाद !

दिनांक :- ……………………… (तारीख लिखे जिस दिन आप पत्र जमा करने वाले है)

आपका  विश्वासी

नाम:-……………………..   (अपका नाम)

अकाउंट नंबर :- …………………. (बन्द हुए खाते का खाता नंबर)

मोबाइल नंबर :- ……………………… (अपना Mobile Number लिखें)

हस्ताक्षर :- ……….. (अपना Signature करें)

पता :- ……………………….

Canara Bank Account Reopen Application In Hindi

Canara Bank Account Reopen Application लिखना बहुत ही आसान है | नीचे दिए गए फॉर्मेट से आप कानारा बैंक का खाता चालू कर सकते हैं |

ध्यान दें:- Bank Account में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन


सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक

कैनारा बैंक

आनंद नगर, बलिया (उत्तर प्रदेश) (Canara Bank का पता लिखें)

विषय : कैनारा बैंक खाते को पुनः चालू कराने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

                    महोदय मेरा नाम ……………… (अपका नाम) है और मैं आपकी बैंक का ग्राहक हूं। मेरा खाता संख्या ……………. (अपनी खाता संख्या लिखे) है। मैं पिछले 4 सालों से आपके बैंक की सुविधाएं प्राप्त कर रहा हूं। पिछले ही साल जुलाई  के महीने में किसी कारण की वजह से मेरा आपके बैंक में मौजूद खाता बंद हो गया था और ध्यान ना दे पाने की वजह से मैं उसे दोबारा चालू नहीं करवा सका।

                      हालांकि मुझे अपने कुछ आवश्यक काम को पूरा करने के लिए अब अपने बंद हो चुके बैंक खाते को पुनः चालू करवाने की आवश्यकता है। इसलिए आपसे निवेदन है कि आप हमारे आवेदन पत्र पर गौर करें और हमारे बंद हो चुके खाते को फिर से सक्रिय करने का प्रयास करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।

दिनांक :- ………………….. (तारीख लिखे जिस दिन आप पत्र जमा करने वाले है)

खाताधारक

नाम :- …………………………….. (अपना नाम लिखें)

खाता सं० ……………………. (अपना Account Number लिखें)

मोबाइल न० …………………………. (अपना Mobile Number लिखें)

हस्ताक्षर ………………………….. (अपना Signature करें)

किसी भी बैंक का खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन

यदि आपका ऊपर दिए गए बैंकों में से आपका बैंक अकाउंट नहीं है तो आप इस फॉर्मेट से एप्लीकेशन लिख सकते हैं क्योंकि यह फॉर्मेट मैंने आपके लिए स्पेशल बनाया है |

एप्लीकेशन लिखने के लिए इस फॉर्मेट को देखें |

ध्यान दें:- Cheque Book एप्लीकेशन कैसे लिखें?


 सेवा में,

 श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी,

  …………………….  (यहाँ पर अपनी शाखा का नाम लिखे)

…………………………..  (यहाँ पर शाखा का पता लिखे)

विषय – बंद खाते को चालू करवाने हेतु आवेदन पत्र|

महोदय,

                 सविनय निवेदन है कि मै……………….  (अपना नाम लिखे) है, और मेरा खाता नंबर ……….. (अपनी खाता संख्या लिखे) है | मैं आपकी बैंक का खाताधारक हूँ, तथा कई वर्षो से में आपके बैंक की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर रहा हू | किन्तु लंबे समय से खाते में लेन-देन न होने के चलते मेरे खाते को निष्क्रिय (Dormant) कर दिया गया है |

                अतः आपसे अनुरोध है, कि आप मेरे खाते को सक्रीय करने की कृपा करे ताकि में अपने बैंक खाते से लेन-देन करने में सक्षम हो जाऊ, और मुझे दोबारा से बैंक की सेवाओ का लाभ प्राप्त करने का मोका मिल सके, इसमें आपकी महान कृपा होगी |

धन्यवाद !

दिनांक – यहाँ पर उस तारीख को लिखे जिस दिन आप पत्र जमा करने वाले है|             

नाम – …………………. (अपना नाम लिखे)

खाता नंबर – …………………….. (अपनी खाता संख्या लिखे)

हस्ताक्षर – ……………………. (अपना हस्ताक्षर /अंगूठा करे)

पता – ……………………… (यहाँ पर अपना पता लिखे)

Close Account Reopen Application In English

 The Branch Manager,

 (Your Bank),

……………………… (Branch).

………………… (Branch Address)

Re: reopen bank account

Respect Sir,

I, ……………….  [Account holder name], residence of……………… [Your Bank Record Address]. I am a customer of your bank. I have an savings bank account with your branch whose number is ………… [account number]. I am writing this request letter to inform you that my account mentioned above has been deactivated by the bank for a long time. Now I want to reactivate my account.

Therefore, It is my kindly request you to please activate my inactive account as soon as possible. All the required documents are attached in this letter.

Thanking You,

Yours Sincerely,

Account Holder Name: ………………………… (Your Name)

Account: ……………………………… (Account Number)

Contact: ……………………………. (Mobile Number)

Conclusion

दोस्तों, मुझे पूरा उम्मीद है कि आप इस आर्टिकल को पढ़कर बैंक अकाउंट रिओपन करने के लिए प्राथना पत्र लिख दिए होंगे |

अब तो आप अच्छी तरह से जान गए होंगे कि Close Account Reopen Application in Hindi कैसे लिखा जाता है |

यदि आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में पूछ सकते हैं |

बैंकिंग से रिलेटेड सभी जानकारी हमारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है |अब मिलते हैं कोई दूसरी लेख में धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |