दोस्तों, Central Bank Of India को कौन नहीं जानता है | वह अपने कस्टमर को कई सारे ऑनलाइन online facilities देती है |
क्या आप भी Central Bank Of India के ग्राहक हैं और अपने खाते से पैसा निकालना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही लेख पर आए हैं |
आपका इस लेख में स्वागत है, हम आज Central Bank Of India Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare इसके बारे में discuss करने वाले हैं |

इसके साथ ही आप इस लेख को अंत तक पढ़िएगा ताकि आप विश्वास के साथ Form को पूरा कर सके और किसी भी परेशानी के बिना पैसा को निकाल सकते हैं |
तो चलिए शुरू करें !
Central Bank Of India Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare 2024
दोस्तों, Central Bank Of India खाते से पैसे निकालने के लिए सही प्रक्रिया का पालन करना महत्वपूर्ण है इसीलिए आप फॉर्म को सही ढंग से भर कर फिर से Form की जांच कर ले |
तो चलिए बिना समय गवाएं Form को जल्दी से Fill करते हैं

शाखा का नाम: यहां आप शाखा का नाम डालें जहां पर भी आपका Branch होगा |
दिनांक: इसमें आप जिस दिन पैसा निकालना चाहते हैं उस दिन का दिनांक लिखें |
मुझे अदा करे रुपये: यहां आपको Central Bank Of India से जितने भी रुपए निकालना है उतना रुपए लिखकर लास्ट में मात्र लिखना ना भूलें | उदाहरण के लिए यदि आप ₹3000 निकालना चाहते हैं तो शब्दों में तीन हजार मात्र लिखें |
₹Rs: रुपए के डिब्बे में आपको अंको में जितने रुपया पैसा निकालना चाहते हैं उसको लिखकर लास्ट में /- लगाना ना भूले | उदाहरण के लिए यदि आप ₹3000 निकालना चाहते हैं तो अंको में ₹3000/- लिखें |
Personal Details
अकाउंट नंबर: इसमें आपका जो भी अकाउंट नंबर है उस अकाउंट नंबर को Form में Fill करें |
Of: इसमें जो व्यक्ति पैसा निकालना चाहते हैं वह अपना नाम डालें | ध्यान रहे पैसा वही व्यक्ति निकाल सकता है जिसका Central Bank Of India में बैक अकाउंट खुला हो |
खातेदार का हस्ताक्षर: अंत में आपको हस्ताक्षर करना है आप वही हस्ताक्षर करें जो सरकारी कार्यों में करते आ रहे हैं |
भरे गए फॉर्म की जांच करें: फॉर्म को भरने के बाद आप अंत में ध्यान से फॉर्म की जांच कर ले ताकि सभी दिए गए Information सही है या नहीं |
ध्यान रखें बातें: आपको फॉर्म के पीछे दो बार अपना signature करना है | ऐसा इसलिए करना है ताकि कई बार ऐसा होता है कि जो सरकारी कार्यों में सिग्नेचर करते आ रहे हैं वह signature फॉर्म पर किए गए signature से match नहीं कर रहा हो |
Central Bank Of India Paise Nikalne का फॉर्म भरने के लिए दस्तावेज
Central Bank Of India का फॉर्म भरने से पहले आपके पास आवश्यक जानकारी मौजूद होनी चाहिए जो फॉर्म को भरते समय इन Information का आम तौर पर आवश्यकता होती है |
- खाताधारक का पूरा नाम
- खाता नंबर
- निकासी की तारीख
- निकासी राशि
इन सभी आवश्यक जानकारी मौजूद होने से आप फॉर्म को तेजी से भर सकते हैं और किसी सी भी भूल का खतरा कम हो जाता है |
FAQs
क्या फॉर्म भरने के लिए Central Bank Of India नजदीकी शाखा में जाना होगा?
हाँ, आपको फॉर्म भरने के लिए Central Bank Of India की नजदीकी शाखा में जाने की आवश्यकता होगी। आप वहां जाकर फॉर्म ले सकते हैं | यदि आपको किसी विषय पर संदेह होता है तो सहायता प्राप्त कर सकते हैं |
क्या Central Bank Of India Form के साथ कोई अन्य दस्तावेजों इकट्ठा करना होगा?
हाँ, आपको अपनी पहचान प्रमाण पत्र की कॉपी को फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा। यह सत्यापन के लिए आवश्यक होगा और आपकी पहचान को पुष्टि करेगा।
क्या Central Bank Of India पैसा निकालने का Form को ऑनलाइन भर सकते हैं?
नहीं, Central Bank Of India पैसा निकालने का Form ऑनलाइन नहीं भर सकते हैं |इसके लिए आपको शाखा पर जाकर फॉर्म लेना होगा और उसे भरकर जमा करना होगा |
Conclusion
दोस्तों ,मुझे उम्मीद है कि आपको Central Bank Of India Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare इसको जानकर आपको बहुत खुशी हुई होगी |
यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें | यदि आपको इस लेख से संबंधित अभी भी कोई समस्या आती है तो हमारी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं|
हम आपके सवाल का जवाब 1 घंटे में दे देंगे | इस लेख में बस इतना ही फिर अगर लेख में मुलाकात होगी |
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!