Central Bank Of India Ka Atm Form Kaise Bhare 2024

दोस्तों, क्या आपको सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फॉर्म पहली बार भरने में थोड़ा समस्या आ रही है | क्या आप नहीं चाहते कि एटीएम फॉर्म भरते समय आपसे कोई गलती हो?

तो इसी समस्या का हल निकालते हुए आज के लेख में हम Central Bank of India ka atm form kaise bhare इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, ताकि Atm Form भरते समय आपसे कुछ भी गलती ना हो |

यदि आपने एटीएम फॉर्म को अच्छी  तरह  से भर लिया तो कुछ दिन में ही आपको सही से एटीएम कार्ड प्राप्त हो जाएगा जिससे आप एटीएम कार्ड से लाभ उठा सकते हैं |

इसके अलावा Central Bank of India ka atm form kaise bhare इससे संबंधित आपको कुछ और सवालों के जवाब भी मिलेंगे |

तो चलिए शुरू करते हैं

Central Bank Of India Ka Atm Form Kaise Bhare 2024

Central Bank Of India Ka Atm Form Kaise Bhare 2024

दोस्तों, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपने कस्टमर को कई सारे ऑनलाइन फैसिलिटी देती है जिनका आप लाभ उठा सकते हैं |

इसके अलावा वह अपने कस्टमर को एटीएम कार्ड अप्लाई ऑनलाइन करने के लिए सुविधा देती है और आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पैसा निकालने का भी फॉर्म भर सकते हैं |

तो चलिए अब शुरू करते हैं एटीएम फॉर्म भरना |

Central Bank Of India Ka Atm Form Kaise Bhare

For Bank Use: इसमें आपको खाली छोड़ देना है | यह सिर्फ बैंक के अधिकारी ही भरेंगे |

Branch: यहां आप जिस भी जगह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ब्रांच खुलवाया है, उस ब्रांच का नाम लिखें |

Personal Particular

Name: यहां पर अपना नाम लिखें | ध्यान रहे आपका नाम वही लिखे जो आप अधिकतर सरकारी कार्यों में अपना नाम लिखते हैं |

Name To Be Embossed On Card: यहां पर आप वह नाम लिखे जो आप एटीएम कार्ड पर चाहते हैं |

Father/Husband Name: यहां पर आपको Father Name या फिर आप महिला है, तो Husband Name भी लिख सकती हैं |

Date Of Birth: यहां पर आप Date Of Birth लिखें |

Gender: यहां पर आप Gender चुने | यदि आप महिला है, तो Female पर टिक्क करे नहीं तो आप Male है, तो Male पर टिक्क करें | 

Detail Of Exsiting Card: यदि आपके पास कोई और डेबिट कार्ड है, तो इसमें आप बैंक का नाम, किस बैंक का डेबिट कार्ड है और कार्ड नंबर भरे | यदि आपके पास कोई और डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड नहीं है, तो इसे खाली छोड़ दे |

Mailing Address: इसमें आपको एड्रेस वह भरना है जहां पर आप जहां पर आप एटीएम कार्ड मंगवाना चाहते हैं या फिर डाक का पता लिखें |

 Parmament Address: इसमें आप वह एड्रेस भरे जहां आप स्थाई रूप से आप रहते हैं |

Phone Number: यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है | यदि आपके पास कोई दूसरा भी फोन नंबर है, तो आप उसे भी भर दें |

Email: यहां पर आप ईमेल आईडी भरे |

Account Particular: इसमें आपको ब्रांच का नाम, Account Type, अकाउंट नंबर और जिस नाम से अकाउंट खुला है वही नाम भरना है |

Signature: यहां पर आप वह Signature करें, जो आप सरकारी कार्यों में करते आ रहे है |

 Date: यहां पर आप जिस दिन फॉर्म को जमा करने जाएंगे उस दिन का Date भरना है |

ध्यान रखें यह बातें: दोस्तों, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फॉर्म भर लेने के बाद आप इसे अच्छी तरह से फिर से जाच कर ले  |

इसके अलावा ध्यान रखें कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फॉर्म इंग्लिश और हिंदी में दोनों में आता है | यदि आपने इंग्लिश में एटीएम फॉर्म लिया है, तो इंग्लिश में ही भरे |

यदि आपने हिंदी में एटीएम फॉर्म लिया है, तो हिंदी में ही भरे |

यदि आपको कोई एटीएम फॉर्म भरने में  कोई परेशानी आती है, तो जब आप एटीएम फॉर्म जमा करने जाएंगे तब बैंक अधिकारी से एक बार पूछ ले |

FAQs

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फॉर्म भरने के बाद एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फॉर्म भरने के बाद एटीएम कार्ड 10 दिन में आ जाता है |

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड मंगवाने से क्या फायदा है?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड मंगवाने से आप आसानी से एटीएम से पैसा निकाल सकता | इसके अलावा आप एटीएम कार्ड से कहीं भी कुछ भी खरीद सकते हैं |

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फॉर्म भरते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम फॉर्म भरते समय आपको ध्यान में रखना चाहिए कि एटीएम फॉर्म इंग्लिश में या हिंदी में यदि इंग्लिश में है तो आप इंग्लिश में ही भरे और हिंदी में है तो एटीएम फॉर्म को हिंदी में ही भरे |

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आपको central bank of India ka atm form kaise bhare अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा |

यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई समस्या आती है, तो और हमारे कमेंट बॉक्स  जरुर बताए  | हम आपके सवालों  का जवाब 1 घंटे में दे देंगे |

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें | इस लेख में बस इतना ही अगले नए लेख के साथ मुलाकात होगी |

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !

Scroll to Top