CAPSP Account Benefits In Hindi 2024

CAPSP Account Benefits In Hindi : दोस्तों, भारत के सुरक्षा बलों में Central armed police forces (CAPFs) एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, देश की सुरक्षा और अखंडता का ध्यान रखते हैं।

यदि आपका पहले से ही CAPSP account है या फिर आपको CAPSP account ओपन करवाना है, तो उसके फायदे के बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है |

इसलिए इस लेख में हम CAPSP account benefits पूरी जानकारी जानेंगे, जिसे हम यह समझ सकते हैं कि जिन्होंने हमारे सीमा को सुरक्षित रखे है और देश के भीतर शांति बनाए रखने में मदद करते है, उनकी मदद SBI कैसे करता है?

तो चलिए इस लेख को जल्दी से शुरू करते है |

पुलिस कर्मियों के लिए शानदार लाभ

Central Armed Police Forces जैसे CRPF, BSF, CISF, SSB, ITBP, NSG, RPF, RPSF के कर्मियों के लिए SBI लाया है, एक खास वेतन पैकेज। क्या पैकेज में है कई अद्भुत फायदे जो आपको मिलते हैं।

CAPF मे कार्यरत जवानों को उनके रैंक के आधार पर तीन प्रकार के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) अर्थात गोल्ड, डायमंड तथा प्लैटिनम में बाटा गया है |

  • Gold: यह वेतन पैकेज Subedar Major, Inspector, Sub-Inspector, Assistant Sub-Inspector, Head Constable, Constable Enrolled Follower को मिलते है|
  • Diamond: यह वेतन पैकेज Deputy Commandant, Assistant Commandant को Diamond दिए जाएगा |
  • Platinum: Platinum card वेतन पैकेजCommandant, Second-in-Command, Director-General, Special Director-General, Additional Director-General, Inspector-General, Deputy Inspector-General को दिए जाएंगे |

यह भी पढ़े : SBI PSP Account Benefits In Hindi

CAPSP Account Benefits In Hindi

CAPSP Account Benefits In Hindi

Zero Balance Account

कर्मचारी अपने CAPSP Account में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं, इसके लिए इनको अपने बैंक में Minimum पैसे रखने की पहले से कोई जरूरत नहीं है |

इसके आलावा आप भारत के किसी भी एटीएम में जाकर पैसे निकाल सकते हैं |

Unlimited Transaction

यदि CAPSP Account है, तो आप एक महीने में अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन कर सकते हैं | किसी प्रकार का आप पर फीस चार्ज नहीं लगेगा |

आपको यह बाध्य नहीं होगा कि आप 1 महीने में सिर्फ दो या तीन बार पैसा निकाल सकते हैं, इसके लिए आप बेफिक्र रहे हैं |

व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा

यदि आपकी किसी कारण से अचानक दुर्घटना हो जाती है, तो आपको SBI Bank की तरफ से जिन लोगो का CAPSP Account है, उन्हें 50 लाख रुपए उनके परिवार के किसी नॉमिनी को मिलेंगे | यह तब नहीं मिलेंगे जब आप ड्यूटी करते वक्त आप मारे गए हो |

आतंकवादी हमलों के विरुद्ध बीमा

यदि आप आंतकवादी, नक्सलवादी से शहीद हो गए तो आपको एसबीआई की तरफ से 10 लाख रुपए मिलेंगे | यदि आपके एक्सीडेंट के दौरान आपके शरीर में कोई पार्ट  विकलांग होता है, तो भी आपको 50 लाख रुपए मिलेंगे |

हवाई दुर्घटना बीमा

CAPSP Account ओपन कराने से आपको फायदा होता है की अगर आपका आचानक किसी वजह से air accident होता है, तो आपके परिवार को SBI Bank की तरफ से एक करोड़ रुपया मिलेगा |

Loan Offer

दोस्तों, यदि आप CAPSP Account ओपन कराते है, तो आपको बिना किसी परेशानी के Home Loan, Car Loan और Education Loan आपको low-interest rate पर लोन मिल जाता है |

Locker Discounts

CAPSP Account ओपन कराते हैं, तो आपको AnnualLocker Charger 25 परसेंटेज कम लगेगा |

Auto-Sweep सुविधा

यदि आपकी CAPSP Account में 2 महीने से अधिक की सैलरी है, तो आपको उसका इंटरेस्ट मिलते ही जाएगा,  इससे आपका पैसा ग्रोथ होगा और आप इसे बिना परेशानी के कभी भी निकाल सकते हैं |

निःशुल्क बैंकिंग सेवाएँ

Drafts, multi-city cheques, SMS alerts और NEFT/RTGS- ये सभी सेवाएं बिल्कुल मुफ्त में मिलते है ।

Overdraft Facility

यदि आपको जरूरत हो, तो CAPSP Account से 2 महीने की सैलरी ले सकते है |

International Debit Card

यदि आप विदेश यात्रा करना चाहते हैं, तो आपको बिना किसी चार्ज के इंटरनेशनल डेबिट कार्ड मिलता है |

SBI YONO App

CAPSP Account के फायदे है, की आप SBI YONO App का इस्तेमाल अपने बैंक को मैनेज करने के लिएबिल्कुल फ्री में कर सकते हैं |

Dedicated Customer Support

किसी भी सवाल या परेशानी के लिए Dedicated Customer Support टीम आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है।

तो दोस्तो, आपका CAPSP Account अब है नहीं सिर्फ एक खाता, बल्कि एक साथी जो आपकी हर वित्तीय यात्रा में साथ देने के लिए तैयार है। इसका पूरा फायदा उठाएं और अपनी जिंदगी को और भी बेहतर बनाएं |

FAQs

सीएपीएसपी खाता का फायदा कौन लोग उठा सकते हैं?

सीएपीएसपी खाता का फायदा CAPF के कार्मिक और पेंशन भोगी उठा सकते हैं जैसे CRPF, BSF, CISF, SSB, ITBP, NSG, RPF, RPSF आदि |

सीएपीएसपी खाता का इस्तेमाल करके ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं?

हां, सीएपीएसपी खाता का इस्तेमाल करके ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं |

Conclusion

दोस्तों, मुझे अब लगता है कि आपको CAPSP account benefits in hindi अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा |

यदि आपको अभी भी इस लेख से संबंधित कोई समस्या आती है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे |

यदि आपको इस लेख से थोड़ा भी हेल्प मिला हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले | यदि आपको ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी पानी है, तो हमारे वेबसाइट पर जरूर आएं |

इस लेख को अंत तक पढने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद!

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |