केनरा बैंक एटीएम फॉर्म कैसे भरे 2024 | Canara Bank ATM Form Kaise Bhare

दोस्तों, आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनके पास बैंक अकाउंट तो है पर उस बैंक का एटीएम कार्ड नहीं है, जिससे कि वह Online Transaction नहीं कर सकते हैं |

यदि आपका बैंक अकाउंट केनरा बैंक में है तो वे गूगल पर सर्च करते हैं कि केनरा बैंक एटीएम फॉर्म कैसे भरे? फिर गूगल पर उनको बहुत सारे वेबसाइट तो दिख जाते हैं और उसमें उनके सवाल का जवाब अच्छे से नहीं होता है |

मैंने इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से बताया है कि Canara Bank ATM Form Kaise Bhare. और वह कौन सी बातें हैं जो आपको Canara Bank ATM Form भरने से पहले याद रखनी चाहिए?

तो चलिए इस आर्टिकल को पढ़ना शुरू करते हैं |

यह भी पढ़ें:- Fincare Bank Zero Balance Account कैसे खोले?

Canara Bank ATM Form Fill Up करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें?

दोस्तों, Canara Bank ATM Form Fill Up करने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण बातें जानना आवश्यक है:-

आपके पास पासबुक, पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है | दोस्तों यह सब डाक्यूमेंट्स आपके पास है तो आप आसानी से यह Canara Bank ATM Form Fill Up कर सकते हैं |

Canara Bank ATM Form Kaise Bhare 2024 – 5 मिनट में

सबसे पहले आपको केनरा बैंक के ब्रांच से एटीएम फार्म लेना है या तो आप ऑनलाइन Canara Bank ATM application form download कर सकते हैं |

उसके बाद उसको सही-सही भरना है, अगर आपको Canara Bank ATM Form भरने नहीं आता है तो नीचे मैंने बहुत आसानी से बताया कि Canara Bank ATM Form Kaise Bhare जाता है उसे देखकर सबसे पहले आप फार्म शुरू करें –

  • सभी कॉलम  में इंग्लिश के बड़े अक्षरों का उपयोग करें |
  • फॉर्म को शुद्ध व साफ़ साफ़ भरें |
  • सभी जरूरी कॉलम को पूरा भरें |
  • आप फार्म और पेन ले ले और भरना शुरू करें |

Step 1: Personal Information भरे

Form:- इसमें आपको अपना पूरा नाम और एड्रेस भरना है |

Branch:- इसमें आपको अपना ब्रांच नेम भरना है |

DP code:- इसमें आपको अपना ब्रांच कोड भरना है |

Date:- इसमें आपको जिस दिन फार्म जमा करेंगे उस दिन का डेट भरे भरना है

Please Issue me a Canara bank debit card as requested hereunder

(Please Tick The appropriate boxes)

1:- इसमें आपको यह सुना है कि चुनना है कि आप नया एटीएम या एटीएम को बदलवाने के लिए या आप जिस भी कारण से एटीएम मंगवाना चाहते हैं उस पर टिक करें |

2. I. इसमें आपको यह चुना है कि आप कौन सा एटीएम कार्ड लेना चाहते हैं | जो आपको एटीएम कार्ड लेना है | उस पर टिक करें

Date Of Birth:- इसमें आपको अपना जन्म तिथि भरना है|

Step 2 : Account Details भरे

Pan Number:- इसमें आपको अपना पैन कार्ड नंबर भरना है |
Mobile Number:-
इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है | मोबाइल नंबर आपका चालू अवस्था में होना चाहिए |

Name as required on the Canara Debit Card:- इसमें आपको एटीएम कार्ड को जोड़ना चाहिए वह भरना है |

Account Number to which Canara debit is to be linked:- इसमें आपको अपने अकाउंट नंबर भरना है

SA/ CA/OD/:- इसमें आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर भरना है |

Canara Bank ATM Form को जमा कैसे करें?

दोस्तों, आपने Canara Bank ATM Form Fill Up कर लिया है तो और उसको जमा करना है ऊपर बताए गए दस्तावेजों के फोटो कॉपी के साथ उस Canara Bank ATM Form को Pin करके अपने बैंक में जमा कर दें |

अब आपका काम हो गया कुछ दिनों के बाद आपका Canara Bank ATM Card आपके घर तक आ जाएगा |

यह भी पढ़ें:-AU Small Finance Bank Zero Balance Account कैसे खोले

Canara Bank ATM Card कितने दिन में आता है?

Canara Bank ATM Card Apply करने के बाद आपके घर तक आने में लगभग 14 से 15 दिन लग जाते हैं | कभी कभी Canara Bank ATM Card आने में अधिक समय भी लग सकता है |

इस स्थिति में आप अपने नजदीकी Bank Branch पर जाकर पूछ सकते हैं |

FAQs

Canara Bank ATM Form कहा मिलेगा?

केनरा बैंक एटीएम फॉर्म लेने के लिए आप अपने बैंक ब्रांच पर जाए |

Canara Bank ATM Card Apply Offline कैसे करे?

केनरा बैंक एटीएम कार्ड ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आप केनरा बैंक एटीएम फॉर्म भर सकते है |

Canara Bank ATM Card कितने दिन में आता है?

केनरा बैंक एटीएम कार्ड आने में लगभग 14 से 15 दिन लग जाते हैं |

Conclusion

दोस्तों, अपने इस लेख में जाना की Canara Bank ATM Form Kaise Bhare और Canara Bank ATM Form Fill Up करने से पहले आपको कोन से बाते याद रखनी चाहिए |

यदि आप आप Canara Bank ATM Form Fill Up कर चुके हैं तो मुझे Comment Box में जरूर बताएं |

और आप उन लोगों के साथ शेयर करें, जो कि उनकी भी यही कहानी है | यदि अभी भी आपको इस Canara Bank ATM Form भरने में कोई दिक्कत आ रही है तो वह भी मुझे कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें |

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |