BSNL Number Kaise Nikale – सिर्फ 1 मिनट में

दोस्तों, आज के जमाने में हर किसी के पास स्मार्टफोन है, हर कोई अपने मोबाइल नंबर को याद रखना चाहता है। लेकिन कई बार यह होता है कि हम अपने नंबर को भूल जाते हैं और उस नंबर को खोजने में कुछ कठिनाई हो सकती है।

इसलिए इस आर्टिकल में, हम आपको बताएंगे कुछ आसान पाच तरीके BSNL number kaise nikale बताएंगे जिनसे आप अपना बीएसएनएल नंबर आसानी से निकाल सकते हैं।

तो चलिए इस लेख को जल्दी से शुरू करते है |

BSNL Number Kaise Nikale – 5 नया तरीका

BSNL Number Kaise Nikale

दोस्तों, आज के समय में टेलीकॉम कम्पनियां हमें अपने यूजर नंबर की जाँच करने के लिए कई तरीके प्रदान कर रही हैं, और बीएसएनएल भी इसी में से एक है।

यदि आपने हाल ही में एक नया BSNL सिम कार्ड खरीदा है या अपने नंबर को भूल गए हैं, तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। हम आपको कुछ आसान पाच तरीके निचे बताएंगे जिससे आप अपना BSNL नंबर निकाल सकते हैं।

  • USSD Code से
  • My BSNL App से
  • BSNL Customer Care Number से
  • दोस्तों पर Call करके
  • Settings से

तो चलिए एक-एक कर विस्तार से जानते है |

USSD Code से

दोस्तों, आज हर कोई अपना मोबाइल नंबर याद रख पाना मुश्किल हो सकता है। अगर आप अपना बीएसएनएल मोबाइल नंबर जानना चाहते हैं, तो आपको सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा |

जिससे की आप तुरंत ही अपने बीएसएनएल मोबाइल नंबर जानने के आलावा आप बैलेंस, डाटा, वैलिडिटी आदि की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

Step 1: फोन के डायलर में जाएं

सबसे पहले, अपने फोन के डायलर वाले आप्शन पर जाएं। यहां से आप अपने बीएसएनएल नंबर की जानकारी प्राप्त करेंगे।

Step 2: यूएसएसडी कोड का उपयोग करें

अब, अपने रजिस्टर्ड बीएसएनएल नंबर से *1# डायल करें। यह कोड आपको तुरंत आपके नंबर की जानकारी दे देगा |

Step 3: फ्लैश मैसेज देखें

आपको एक फ्लैश मैसेज मिलेगा, जिसमें आपका बीएसएनएल मोबाइल नंबर होगा। इसके बाद, आप खुद नंबर को नोट कर सकते हैं या फिर उसे स्क्रीनशॉट के रूप में भी सेव कर सकते हैं।

Step 4: यूएसएसडी कोड्स का उपयोग करें

बीएसएनएल नंबर जानने के लिए उपरोक्त कोड के अलावा भी कई यूएसएसडी कोड्स हैं, जो आपको अपने खाते की अन्य जानकारी प्रदान कर सकते हैं। इनमें से कुछ कोड्स निम्नलिखित हैं |

  • *2#
  • *222#
  • *888#
  • *785#
  • *555# –
  • *888#
  • 8881#

इन कोड्स का उपयोग करके आप आसानी से अपने बीएसएनएल नंबर से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी सुविधा के हिसाब से उपयोग कर सकते हैं।

My BSNL App से

आप चाहें, तो बीएसएनएल के My BSNL App के माध्यम से भी अपने बीएसएनएल मोबाइल नंबर का पता लगा सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें

Step 1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से My BSNL App को डाउनलोड कर लें |

Step 2: इसके बाद मोबाइल नंबर इंटर करके लॉग इन करें |

Step 3: यदि आप अपना मोबाइल नंबर नहीं जानते हैं, तो आप ऊपर बताए गए यूएसएसडी कोड का उपयोग करे |

Step 4: इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, उस ओटीपी  इंटर करके लॉगिन पूरा करें |

एन स्टेप को पूरा करने के बाद अपना मोबाइल नंबर कभी भी, कहीं भी देख सकते हैं, क्योंकि यह ऐप की होम स्क्रीन पर दिखाई देगा।

Customer Care Number से

सबसे पहले आपको बीएसएनएल कस्टमर केयर को इस नंबर 1800-180-1503 या 1503 पर कॉल करें।

ध्यान दें : जब भी आप कस्टमर केयर से संपर्क करें, आपके पास अपना खाता जानकारी होनी चाहिए ताकि आपकी पहचान सुनिश्चित हो सके।

आपको आपके बीएसएनएल नंबर के साथ जुड़ी कुछ अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करनी पड़ सकती है।

दोस्तों पर Call करके

आप अपने दोस्त के नंबर पर कॉल करके चेक कर सकते हैं। उसके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए, आपके मोबाइल नंबर में रिचार्ज होना चाहिए।

अगर आपके BSNL नंबर में रिचार्ज नहीं है, तो आप इमरजेंसी बैलेंस लोन लेकर कॉल करके नंबर पता कर सकते हैं। लेकिन टॉकटाइम बैलेंस को वापस अवश्य करें।

सबसे सही तरीका है अपने दोस्त को कॉल करके उसके नंबर को पूछना। इसके लिए आपका मोबाइल नंबर रिचार्ज होना चाहिए या फिर इमरजेंसी बैलेंस लोन लेकर कॉल करें।

Setting से

दोस्तों, आप अपना बीएसएनएल नंबर सेटिंग से बिल्कुल आसान तरीके से निकाल सकते है | इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा |

Step 1: सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की सेटिंग में जाए |

Step 2: इसके बाद आपको SIM Cards & Mobile Networks पर क्लिक करे । यहां आपको आपके उपयोग किए जा रहे सिम कार्डों की सूची दिखाई देगी।

Step 3: इस स्क्रीन पर, आपको आपकी सिम के स्लॉट में पड़ी दोनों सिम कार्डों का नंबर मिल जाएगा।

ध्यान से नंबर की जानकारी को देखें और इसे नोट करें या स्क्रीनशॉट लें, ताकि आपको बाद में इसकी जरूरत हो सके।

FAQs

बीएसएनएल मोबाइल नंबर कैसे जानें?

आप अपने रजिस्टर्ड बीएसएनएल नंबर से *1# डायल करके तुरंत अपना नंबर जान सकते हैं।

बीएसएनएल नंबर कैसे निकाले ?

आप बीएसएनएल कस्टमर केयर पर इस नंबर 1800-180-1503 या 1503 पर कॉल करके अपना बीएसएनएल नंबर जान सकते हैं।

Conclusion

मुझे अब लगता है की आप आसानी से bsnl number kaise nikale अच्छे तरीके स जान गए होंगे | यदि आपको अभी भी समस्या आ रही है की बीएसएनएल नंबर कैसे पता करे तो हमारे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |

हम आपके सवालों का जवाब तुरंत ही दे देंगे | यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो हमे कमेंट करके जरुर बताए |

अतः आपका इस लेख कोअंत तक पढने के लिए बहुत ही धन्यवाद !

Scroll to Top