ब्लॉग क्या है और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों, यदि आपका बचपन से ही सपना है कि हम कोई भी काम करें, लेकिन मालिक खुद हो, तो इसका सबसे अच्छा उदाहरण है- Blog करना |

आप ब्लॉग से बड़े ही आसानी से घर बैठे ही और कोई भी आपको काम करने का आदेश नहीं देगा, आप जब मन तब चाहे ब्लॉग करके गूगल से पैसे कमा सकते हैं |

आप किसी न किसी व्यक्ति से या फिर यूट्यूब पर वीडियो देख कर यह बात जरूर सुनी होगी कि लोग Blog करके महीनों के लाखों रुपए कम रहे हैं | इसीलिए तो आप जानना चाहते हैं कि Blog Kya Hai ताकि आप भी Blog करके पैसा कम सके |

आपके इस सवाल का जवाब इस लेख में हम Blog Kya Hai इसके बारे में आप कुछ भी नहीं जानते तो इस लेख को पढ़ने के बाद आप इसके बारे में पूरी जानकारी पा लेंगे |

तो चलिए इस लेख को जल्दी से शुरू करते हैं

ब्लॉग क्या है?

Blog Kya Hai

ब्लॉग एक वेबसाइट की तरह होता है जिसका इस्तेमाल लोग अपने Skill को दिखाने और पैसे कमाने के लिए करते हैं | इसका इस्तेमाल करके लोग जिस टॉपिक पर उनको ज्यादा नॉलेज होता है, उस टॉपिक पर रोजाना कुछ लिखकर लोग अपने विचारों को दूसरे लोगों तक पहुंचाने के लिए करते हैं |

इसका इस्तेमाल करके दूसरों लोगों को कुछ रोज नया सिखाते हैं, वह रोज एक पोस्ट publish करते हैं, जो उससे या उनके ब्लॉग से संबंधित होता है |

1 शब्दों में कहे तो लोग अपने विचारों को सरल शब्दों में रोजाना कोई टॉपिक पर लिखकर गूगल के माध्यम से दुसरे लोगों तक पहुंचाते हैं, उसे ब्लॉग कहते हैं | जैसे जो आप यह लेख पढ़ रहे है यह एक ब्लॉग है, इससे आच्छा उदाहरण कोई नहीं दे सकता है |

Blogging क्या है?

दोस्तों, जो लोग रोजाना एक blog लिखते हैं, उन्हीं के प्रक्रिया को ब्लॉगिंग कहते हैं | आप ब्लॉगिंग से एक महीने में लाखों रुपया तक कमा सकते हैं |

इसके अलावा आप कुछ रोज नया सीखकर अपने स्किल को develop कर सकते हैं | आप किसी भी टॉपिक पर ब्लॉगिंग कर सकते हैं, चाहे वह कोडिंग, कुकिंग, इंस्टाग्राम, बैंकिंग या फिर इलेक्ट्रॉनिक हो |

आप किसी भी टॉपिक से रिलेटेड ब्लॉगिंग करें, आपको उस टॉपिक पर ज्यादा ज्ञान होना चाहिए तभी आप दूसरे लोगों को अपनी सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुचाकर आप एक अच्छे ब्लॉगिंग कर सकते हैं |

Blogger क्या है?

दोस्तों, जो व्यक्ति ब्लॉग लिखता है, उसे ही ब्लॉगर कहते हैं | एक शब्दों में कहे ,तो Blogger का काम डेली एक ब्लॉग को पब्लिश करना और अपनी वेबसाइट को मैनेज करना होता है |

इसके साथ ही ब्लॉग से संबंधित किसी भी प्रकार के समस्या का हल जानता है, उसे ही ब्लॉगर कहते है |

Blogger के प्रकार

दोस्तों, कई प्रकार के ब्लॉगर होते हैं जो अपना आइडिया लोगों को ब्लॉगिंग के माध्यम से शेयर करते हैं| आईए अब जानते हैं कि Blogger के प्रकार कितने होते हैं |

Personal Blog

इसमें ब्लॉगर अपनी खुद की बातों को ब्लॉगिंग के माध्यम से दूसरे लोगों तक पहुंच जाता है | यानी वह अपने जिंदगी में क्या सीखा और क्या बदलाव हुआ, वह अपनी सारी बातें शेयर करता है |

Business Blog

इसमे ब्लॉगर अपने बिजनेस से संबंधित ब्लॉग लिखता है चाहे उसके कंपनी या प्रोडक्ट हो, तो उस कंपनी और प्रोडक्ट के बारे में लोगों को ब्लॉग के माध्यम से बताता है |

Event Blog

Event Blog उसे कहते हैं, जिसमें कोई स्पेशल त्योहार के बारे में जानकारी दी गई हो | जैसे Diwali, Holi, Independence Day, Republic Day इत्यादी |

Topic Blog

Topic Blog का मतलब है कि आप किसी एक टॉपिक पर ब्लॉगिंग करें | जैसे आप बैंकिंग से ब्लागिंग कर रहे हैं, तो आपका ब्लॉग सिर्फ बैंकिंग से समन्धित ही होना चाहिए |

Multi Blog

मल्टी ब्लॉग उसे कहते हैं जिस पर आप एक टॉपिक पर टारगेट ना करके अलग- अलग टॉपिक पर ब्लॉगिंग करना शुरू कर देते हैं | जैसे बैंकिंग से, इलेक्ट्रॉनिक से, और भी अलग-अलग जानकारी देकर ब्लॉगिंग करते हैं |

ब्लॉग्गिंग करने के फायदे

दोस्तों, ब्लॉग करने के कोई फायदे होते हैं जो नीचे दिए गए हैं-

  • आप इससे कितना भी पैसा कमा सकते हैं, यह आप पर निर्भर करता है |
  • आप ब्लॉग के माध्यम से अपने विचार दुनिया के किसी भी व्यक्ति को बता सकते हैं |
  • आपको इसमें कोई ब्लॉग्गिंग करने के लिए कोई आदेश नहीं देगा, इसके मालिक आप खुद होंगे |
  • इससे आप रोज कुछ नया सीखते हैं, जिससे कि आपका नॉलेज और भी ज्यादा बढ़ता है |
  • आप कभी भी घर बैठे आपका जब मन करे तब ब्लॉग पोस्ट कर सकते हैं |

Blog कैसे शुरू करे?

दोस्तों, अब बारी आती है कि ब्लॉग कैसे शुरू करें क्योंकि हम ब्लॉग शुरू करने से पहले आपको नीचे दिए गए टिप्स ध्यान में रखने पड़ेंगे तभी आप एक अच्छा ब्लॉगर बन सकते है |

  • टॉपिक डिसाइड करें
  • प्लेटफॉर्म डिसाइड करें
  • डोमेन नाम की खरीदारी करें
  • होस्टिंग की खरीदारी करें
  • डोमेन को होस्टिंग से जुड़े
  • वर्डप्रेस इंस्टॉल करें
  • थीम्स इंस्टॉल करें
  • प्लगइन इंस्टॉल करें
  • होम पेज बनाए
  • Blog सर्च इंजन में सबमिट करें
  • कंटेंट डालें

दोस्तों, यदि आपको यह टिप्स ना समझ में आए और आप इसे विस्तार से जानना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा | हम आपके कहने पर नया लेख लेकर आएंगे |

Blog को वायरल कैसे करें?

दोस्तों, Blog को वायरल करने के लिए कई लोग आपको ट्रिक बता देंगे, लेकिन जो हम आपको बताएंगे वह कई सालो का experience है, जो हमने अनुभव किया है, वह आपके साथ शेयर कर रहे हैं |

 इसके लिए आप इन टिप्स को जरूर पढ़ें |

  • Low Competition Niche पर काम करे
  • Daily सही समय एक ब्लॉग पोस्ट करे
  • दुसरे ब्लॉग को पढ़े
  • उन वेबसाइट  को फॉलो करे, जो 1 साल  से कम हो लेकिन रैंक कर रहे है
  • Schedule Toll का इस्तेमाल करे
  • SEO के हिसाब से कंटेंट content writing लिखे
  • ब्लॉग को अपडेटउप करते  रहे
  • दुसरे वेबसाइट की कॉपी न करे
  • थर्ड पार्टी  टूल्स  का इस्तेमाल न करे content writing लिखने में
  • धर्य बनाए रखे
  • रोज कुछ नया  सीखे
  • सोशल मीडिया का इस्तेमाल करे

दोस्तों, यदि आप इन टिप्स को समझ गए तो गूगल में आपकी ब्लॉग को वायरल करने से कोई नहीं रोक सकता है | यदि आपको यह टिप्स ना समझ में आया हो, तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | इसको विस्तार से हम बताएंगे |

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों, ब्लॉग से पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जो नीचे दिए गए हैं | यदि आप एक अच्छे ब्लॉगर है, तो आप 1 महीने में लाखों रुपए आसानी से कमा सकता है |

  • गूगल ऐडसेंस से
  • एडवर्टाइजमेंट से
  • कोर्स बेचकर
  • पेड गेस्ट पोस्ट से
  • Affiliating Marketing से
  • एप्लीकेशन डाउनलोड करवा के
  • यूट्यूब पर ट्रैफिक भेज कर

ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है?

दोस्तों, अब बरी आती है कि ब्लॉग से कितना पैसा कमा सकते हैं, तो हम आपको बता दें कि आप जितना आच्छा SEO के हिसाब से ब्लॉगिंग करेंगे उतना ही जल्दी आपके गूगल में वेबसाइट रैंक करेगी |

जितना ज्यादा पोस्ट  रैंक करेगा, उतना ही ज्यादा आपके वेबसाइट पर लोग आएंगे और जितना ज्यादा आपके ब्लॉग को लोग पढेंगे, जिससे की खुस होकर आपके ऐड पर क्लिक होगा और आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेंगे |

अब आप समझ गए होंगे कि ब्लॉगिंग से आप कितना पैसा कमा सकते हैं | आप ब्लॉग्गिंग से 1 महीने में लाखों, दस हजार,विस हजार या हो सकता  की लाखों कमा ले |

यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितना ब्लॉग पोस्ट किए हैं और कितना आपके गूगल में वेबसाइट पोस्ट रैंक कर रही हैं और आपके वेबसाइट पर कितना ज्यादा ट्रैफिक आते हैं |

FAQs

क्या मोबाइल से ब्लॉकिंग कर सकते हैं?

हाँ, मोबाइल से ब्लॉकिंग कर सकते हैं |

वेब होस्टिंग क्या है?

वेब होस्टिंग का मतलब है आप जितने भी ब्लॉग पोस्ट गूगल पर शेयर करते हैं,तो कहीं ना कहीं वह ब्लॉग स्टोर होता है, जहां स्टोर होता है, उसे ही वेब होस्टिंग करते हैं |

डोमेन क्या है?

जिस वेबसाइट पर आप ब्लॉग करते हैं, उस वेबसाइट का नाम होगा, उसे नाम को डोमेन कहते हैं |

Conclusion

दोस्तों, मुझे अब लगता है कि आप ब्लॉग के  बारे  में 0 से लेकर एक अच्छे ब्लॉगर बनने तक की पूरी जानकारी आपको मिल गयी होगी |

यदि आपको अभी भी कोई समस्या है कि Blog Kya Hai तो आप बेफिक्र हमारे कमेंट बॉक्स में बताएं  | हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे |

यदि आपको इस लेख से थोड़ा भी जानकारी मिली हो, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले | यदि आपको इस लेख से संबंधित और भी नए लेख चाहिए, तो हमारे वेबसाइट पर जरूर आए |

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद!

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |