बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें | Bijli Vibhag Ko Application kaise likhe

दोस्तों, आज के समय में सभी को किसी ना किसी प्रकार के बिजली से संबंधित परेशानी होती है और वह बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं, लेकिन उनको नहीं पता होता कि बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखा जाए |

तो क्या आप अभी उन लोगों में से एक है? तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही मददगार साबित होगा |

दोस्तों, आज मैंने 9 प्रकार के बिजली विभाग से संबंधित पत्र लिखे है |

जैसे:-

  • बिजली बिल अधिक आने पर
  • गलत मीटर लग जाने पर
  • बिजली का तार ठीक करने के लिए,
  • बिजली कटौती कम करने के लिए
  • मीटर बदलने के लिए
  • नया मीटर लगवाने के लिए
  • Bill Name Change
  • बिजली कनेक्शन कटवाने के लिए

आप जिस चीज पर Bijli Vibhag को पत्र लिखना चाहते हैं, वह इस आर्टिकल में मिल जाएगा और आप इसे देखकर आसानी से लिख सकते |

तो चलिए शुरू करते हैं !

यह भी पढ़ें: Application लिखते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए

बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें9 प्रकार

इसमें आपको 9 प्रकार के बिजली विभाग के परेशानियों के बारे में बताया है जो भी आपको परेशानी आ रही है उससे रिलेटेड बिजली विभाग को Application लिख कर जमा कर दें |

1. बिजली बिल अधिक आने पर

दोस्तों, क्या आप का बिजली बिल इस बार अचानकअधिक आया है और इसके लिए आप बिजली विभाग को एप्लीकेशन देखना चाहते हैं तो आप इस Format से लिख सकते हैं |


सेवा मे,

श्रीमान सहायक अभियंता

(बिजली  विभाग का नाम लिखें)

(जिला तथा शहर, राज्य का नाम लिखे )

विषय – बिजली बिल अधिक आने का शिकायत पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम रवि वर्मा है (अपना नाम लिखें), और मे उत्तर प्रदेश (राज्य का नाम लिखे) का निवासी हूँ। इस शिकायत पत्र के माध्यम से आपको सूचित करना चाहता हूँ की मेरा बिजली का बिल इस बार अधिक आया है।

इसकी प्रमुख वजह है कि किसी तकनीकी खराबी के होने के कारण मेरे घर में लगा हुआ बिजली का मीटर वर्तमान में 350 यूनिट (अपना यूनिट लिखें) बता रहा है। लेकिन आपने जो बिल जारी किया है उसमें आपने 550 (यूनिट विद्युत विभाग का दिया हुआ यूनिट लिखें) लिखे हैं। जिसके कारण मेरा बिजली का बिल इस बार बहुत ज्यादा है। 

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे बिजली बिल में जल्द से जल्द सुधार करने की कृपा करें। ताकि हम बिना कोई अतिरिक्त शुल्क का भुगतान किए बिना समय पर बिजली बिल का भुगतान कर सके।

सधन्यवाद !

आपका विश्वासी

नाम:- ………. ( यहां पर आप अपना लिखे)

मीटर नंबर:- …………… (मीटर का नंबर लिख)

पता:- …………….  ( पूरा पता लिखे )

मोबाईल नंबर:- ………………. ( अपना मोबाईल नंबर लिखे )

हस्ताक्षर:-……………………  (अपना हस्ताक्षर करे )

दिनांक:- ………………….. ( शिकायत लिखने की तारीख )


2. गलत मीटर लग जाने पर

दोस्तों, कभी कभी ऐसा होता है कि कर्मचारी हमारे घर पर दूसरा मीटर लगा कर चले जाते हैं और हम इसके लिए गलत मीटर लग जाने पर बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखते हैं | यदि आप का भी यही हाल है, तो आप इस Format में एप्लीकेशन लिख सकते हैं |

सेवा मे,

श्रीमान सहायक अभियंता

(बिजली  विभाग का नाम लिखें)

(जिला तथा शहर, राज्य का नाम लिखे)

दिनांक………………..

विषय गलत मीटर लग जाने पर

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम रवि वर्मा है (अपना नाम लिखें), और मे उत्तर प्रदेश (राज्य का नाम लिखे) का निवासी हूँ। इस शिकायत पत्र के माध्यम से आपको सूचित करना चाहता हूँ की एक कर्मचारी ने मेरे घर पर गलत बिजली का मीटर लगा दिया है।

इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मेरा कनेक्शन नंबर के अनुसार मीटर लगाने की कृपा करें, और इसके वजह से मेरा बिजली का बिल मिल सके और मैं समय पर बिजली का बिल भुगतान कर सकूं |

सधन्यवाद !

आपका विश्वासी-

रवि वर्मा    (अपना नाम लिखें )

बलिया, उत्तर प्रदेश    (जिला तथा शहर, राज्य का नाम लिखे)

मोबाइल नंबर- ……………………….


3. बिजली का तार ठीक करने के लिए

दोस्तों क्या आपके घर के सामने बिजली का तार टूटकर लटक रहा है | और इसके कारण किसी व्यक्ति के साथ दुर्घटना भी हो सकते हैं |

इसके लिए आप बिजली विभाग को पत्र बिजली का तार ठीक करने के लिए लिखना चाहते हैं, तो हमारे बताए गए निर्देश अनुसार पत्र लिख सकते हैं |


सेवा में,

श्रीमान कार्यकारी अभियंता,

__________ बिजली बोर्ड,

__________ शहर का नाम

श्रीमान जी,

विषय: बिजली की तार ठीक करने के लिए पत्र।

मैं आपके शहर में __________ (पता) का निवासी हूं। हमारे घर के सामने एक बिजली की तार टूट कर लटक रही है, जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। मैंने बहुत बार बिजली कर्मचारियों को इस बात की सूचना दिया परंतु अभी तक कोई इसको ठीक करने नहीं आया। अत: आपसे प्रार्थना है कि आप कृपया इसको जल्दी से जल्दी ठीक करवा दें नहीं तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद।

रवि वर्मा    (अपना नाम लिखें )

बलिया, उत्तर प्रदेश    (जिला तथा शहर, राज्य का नाम लिखे)

4. बिजली कटौती कम करने के लिए

दोस्तों, क्या आपके Society में बहुत ही अधिक बिजली कटौती हो रही है और इससे परेशान होकर क्या आप बिजली विभाग को Appliaction लिखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए Format को देखकर आप पत्र लिख सकते हैं |


सेवा में,

मुख्य अभियंता

(बिजली  विभाग का नाम लिखें)

(जिला तथा शहर, राज्य का नाम लिखे)

दिनांक: …………….

विषय: बिजली कटौती कम करने के विषय में

माननीय महोदय,

निवेदन है कि मेरा नाम …………… हैं | मैं वार्ड नंबर ……….  का निवासी हूं। श्रीमान आपको सूचित करना चाहता हूँ कि पिछले कुछ दिनों से हमारे वार्ड में बहुत ही अधिक विद्युत कटौती हो रही है, जिस कारण वार्ड के निवासियों को बहुत ही अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

अत: महोदय जी, आपसे निवेदन हैं कि आप जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कर वार्डवासिओं को राहत प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए हम समस्त वार्ड वासी आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद!

प्रार्थी

रवि वर्मा (अपना नाम लिखें )

बलिया, उत्तर प्रदेश (जिला तथा शहर, राज्य का नाम लिखे)

5. अस्थाई बिजली कनेक्शन के लिए

क्या आपको कुछ महीनों के लिए बिजली की आवश्यकता है तो इसके लिए आप बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखकर आवेदन कर सकते हैं |

हमारे बताए गए Steps को फॉलो करके आप अस्थाई बिजली कनेक्शन के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिख सकते हैं |


सेवा में,

श्रीमान असिस्टेंट इंजीनियर,

महाराष्ट्र विधुत मंडल, (अपना विद्युत मंडल लिखें )

मुंबई, महाराष्ट्र  (जिला तथा शहर, राज्य का नाम लिखे)

दिनांक: …………..

विषय – अस्थाई बिजली कनेक्शन के के हेतु।

मान्यवर महोदय,

मेरा नाम रवि वर्मा  (अपना नाम लिखें ) है। मेरे गाँव का नाम बलिया (अपने गांव का नाम लिखें ) है और यहाँ पर मेरा एक मकान है। कुछ अनिवार्य संजोग की वजह से मुझे अपने पूरे सहपरिवार के साथ यहां पर 8 महीने तक रहना है। इसीलिए सिर्फ 8 महीनों के लिए अस्थायी बिजली कनेक्शन के लिए आपसे अनुरोध कर रहा हूँ।

आप से निवेदन है की आप जल्द से जल्द बिजली का कनेक्शन करने का कृपा करें।

धन्यवाद!

आपका विश्वासु

रवि वर्मा    (अपना नाम लिखें )

बलिया, उत्तर प्रदेश    (जिला तथा शहर, राज्य का नाम लिखे)

6. बिजली मीटर बदलने के लिए

क्या आप का बिजली का मीटर खराब हो गया है या फिर कुछ आपके बिजली के मीटर में खराबी हो गई है, तो आप बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखकर बिजली मीटर बदल सकते हैं |

तो इसके लिए आप नीचे एप्लीकेशन लिखने के फॉर्मेट को देख कर लिख सकते हैं |


सेवा में,

मुख्य अभियंता

लखनऊ विधुत विभाग, (बिजली  विभाग का नाम लिखें)

____________ पता लिखें

 विषय: खराब मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र

 महोदय,

 मैं रवि वर्मा (अपना नाम लिखें) निवासी आनंद नगर लखनऊ, वार्ड नंबर…… हैं। महोदय विषयान्तर्गत निवेदन हैं कि पिछले महीने से मेरे घर का बिजली मीटर ख़राब हो गया हैं, जिसका मीटर नंबर ……………… हैं। इसको लगाये हुए करीब 7 माह से अधिक हो गये हैं। लेकिन वर्तमान में बिजली के उपयोग के अनुसार रीडिंग नहीं हैं (आप यहाँ अपनी अन्य समस्या लिख सकते हैं, जैसे बिल में मीटर की रीडिंग सही नहीं आना)

अत: महोदय आपसे अनुरोध हैं कि विद्युत विभाग का कोई कर्मचारी भेजकर मेरे घर का मीटर बदलवाने की कृपा करें।

निवेदक

रवि वर्मा  ( अपना नाम लिखें )

पता : __________

दिनांक : __________

7. नया मीटर लगवाने के लिए

बिजली का नया मीटर कनेक्शन लगवाना है; तो इसके लिए आप बिजली विभाग लिख सकते हैं |

एप्लीकेशन लिखने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें |


सेवा में

एस.डी.ओ साहब

बिजली बोर्ड

(शहर का नाम)

 दिनाक: _______

विषय: बिजली का मीटर लगवाने के लिए प्रार्थना पत्र।

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन है कि मैंने अभी सेक्टर ________ में एक रिहायशी प्लॉट पर मकान बनाना आरंभ किया है। उस प्लॉट के निर्माण के लिए मुझे बिजली कनेक्शन की आवश्यकता है। आपसे प्रार्थना है कि मुझे इस प्लॉट के लिए बिजली का मीटर उपलब्ध कराया जाए।  जरूरी दस्तावेज संलग्न है।

आपसे निवेदन है कि इसे जल्द से जल्द लगवाने की कृपा करें। आपकी अति: कृपा होगी।

धन्यवाद,

प्रार्थी

……………. नाम

…………… मकान नंबर

……………… सेक्टर नंबर

……………. पिन कोड

…………….. मोबाइल नंबर

8. Electricity Bill Name Change Application In Hindi

क्या आपको आवश्यकता अनुसार electricity bill name change करवाना है तो इसके लिए बिजली विभाग को application लिखें |

एप्लीकेशन लिखने के लिए के लिए नीचे हमारे बताएगा स्टेप्स को फॉलो करें |


सेवा में

मुख्य अभियंता

उत्तर प्रदेश, बलिया विभाग (आप अपने विभाग का नाम लिखें)

बलिया, उत्तर प्रदेश (पता लिखे)

महोदय

सविनय नर्म निवेदन है की मैं रवि वर्मा (अपना नाम लिखें) नयी बस्ती आनंद नगर  (पता लिखे) का निवासी (नाम पिता का नाम और पूरा पता लिखे) हूँ मेरे घर का बिजली कनेक्शन मेरे पिता के नाम से है लेकिन उनका मृत्य 18 नवम्बर 2020   (कारण लिखें) को हो गया मीटर नंबर यह ______(मिटर नंबर लिखे) है यह एक घरेलु कनेक्शन है उपरोक्त विषय पर मेरा कहना है की इस कनेक्शन को मेरे नाम पर रूपांतरित किया जाये।

श्रीमान जी से अनुरोध है इस विषय पर ध्यान देकर कनेक्शन का नाम परिवर्तन करने का कष्ट करे ताकि हमारे द्वारा बिजली का बिल आसानी से समय पर भुगतान किया जा सके आपकी महान कृपा होगी।

“धन्यवाद्”

दिनांक :- ………………….

प्रार्थी

नाम …………………

पिता का नाम ………………….

पता …………….

मिटर नंबर …………………..

9. बिजली कनेक्शन कटवाने हेतु

दोस्तों, क्या आपको किसी आवश्यकतानुसार बिजली कनेक्शन कटवाने हेतु बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखना है |

तो नीचे दिए गए फॉर्मेट को देखकर आप आसानी से इस पर एप्लीकेशन बिजली विभाग को लिख सकते हैं |


सेवा मे,

मुख्य अभियंता

लखनऊ विश्वविद्यालय कैंपस सर्कल

विधुत विभाग लखनऊ (आप अपने विभाग का नाम लिखें)

बलिया, उत्तर प्रदेश (पता लिखे)

विषय -बिजली कनेक्शन कटवाने हेतु पत्र

महोदय जी ,

सविनय नम्र निवेदन है कि मेरा नाम …………..  (अपना नाम लिखें) है | मैं ए ब्लॉक 40 फुटा रोड बलिया, लखनऊ (पता लिखें) का निवासी हूँ | मेरा कनेक्शन नंबर ……………… है। जो कि मैंने दो जुलाई 2019 को करवाया था। लेकिन अब मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरा ट्रांसफर लखनऊ हो जाने के कारण हम सपरिवार लखनऊ स्विफ्ट कर रहे हैं, जिसके कारण अब मुझे यहां बिजली कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है। मैंने अपने सभी बकाया बिलों का भुगतान कर दिया है। मेरी आपसे विनती है की आप इस बिजली कनेक्शन को जल्द से जल्द कटवा दीजिए।

अतः आपसे नम्र निवेदन है की आप मेरे इस प्रार्थना पत्र को जल्द से जल्द स्वीकार करें। और मेरा कनेक्शन जल्द से जल्द कटवा दें जिसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद!

प्रार्थी का नाम

प्रार्थी का मोबाइल नं.

दिनाँक

प्रार्थी के सिग्नेचर


बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखते समय यह याद रखें जरूरी बातें

बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखते समय दोस्तों आपको कुछ जरुरी बातो को कभी नहीं भुलाना है | जैसे :-

  • बिजली विभाग के एप्लीकेशन में आपकी लिखावट सुन्दर होनी चाहिए |
  • बिजली विभाग क एप्लीकेशन में एक ही पेन का उसे करे |
  • बिजली विभाग क एप्लीकेशन में मोबाइल नंबर और अपना नाम लिखना न भूले |
  • जितना हो सके अपने एप्लीकेशन में अपना कारण स्पष्ट करें |

दोस्तों, बिजली विभाग को शिकायत पत्र लिखते समय ऊपर दिए गए बातों को आपको कमी नहीं भुलाना है |

Conclusion

दोस्तों, मुझे पूरा उम्मीद है कि इस आर्टिकल में आपको आप जिस एप्लीकेशन को लिखने के लिए आए थे, वह मिल गया होगा और और इस पर आप एप्लीकेशन लिख चुके होंगे |

यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले |

यदि आपको कुछ भी परेशानी आती है तो आप नीचे Comment Box में जरूर बताएं | हमारी पूरी टीम आपको जल्दी Reply देगी |

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |