Bank Se Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare | बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म कैसे भरें

Bank Se Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare दोस्तों, क्या आपको पैसे निकालने का फॉर्म नहीं भरने आ रहा है और क्या आप 1 मिनट के अंदर जानना चाहते हैं कि बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरें? तो यह लेख पूरा पढ़ें |

मैं आपको बता देना चाहता हूं कि बैंक से पैसा निकालने का सभी बैंकों का एक ही प्रोसेस होता है | सभी डिटेल्स एक ही तरह के भरनी होती है |

आज के समय में अधिकतर लोग एटीएम से पैसा निकालते हैं लेकिन कई लोगों के पास एटीएम कार्ड नहीं होता है तो ATM card लेने के लिए पहले आपको बैंक जाकर ATM Form भरनी होगी उसके बाद आपके पास एटीएम कार्ड आ जाएगा |

इस लेख में आप पूरी अच्छी तरह से जानेंगे कि bank se paise nikalne ka form kaise bhare और इससे संबंधित जो आपके लिए जरूरी है कुछ प्रश्नों के उत्तर भी जानेंगे |

तो चलिए शुरू करते हैं !

Introduction

आर्टिकल का नामबैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे?
बैंक का नामकोई भी बैंक (उदा. SBI, Union, Pnb, Indian, Bank of Baroda)
उद्देश्यपैसे निकालने का फॉर्म भरना सीखना

बैंक से पैसा निकालने वाली फॉर्म में क्या जानकारी भरनी होती है

बैंक से पैसा निकली का फॉर्म में आपको नीचे दिए गए जानकारियां भरनी होती है |

  • अकाउंट होल्डर का सिग्नचर
  • कितना पैसा निकालना है
  • अकाउंट नंबर
  • अकाउंट होल्डर का नाम
  • बैंक की शाखा
  • आज की तारीख
  • मोबाईल नंबर

यदि यह सब आपके पास जानकारी है तो आपको मैम से पैसे निकालने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी |

दोस्तों, जैसा कि मैंने पहले बताया है कि बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म सभी बैंकों का एक ही लगभग होता है सभी बैंकों में एक ही तरह की जानकारी भरनी होती है तो जो लोग पूछते हैं की,

  • एसबीआई बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म कैसे भरें?
  • बैंक ऑफ बड़ौदा पैसा निकालने का फॉर्म कैसे भरें?
  • पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म कैसे भरें?
  • यूनियन बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म कैसे भरें?

उन सभी व्यक्तियों को बता देना चाहता हूं कि बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म लगभग एक ही होता है | जो नीचे दिया गया है इसके लिए आप आगे पढ़े |

कभी भी जरूरत पड़ सकती है : दोस्तों, यदि आपको Check भरना नहीं आता और इसी के साथ बैंक में KYC Form भरना नहीं आता है तो आप मेरे लेख को जरूर पढ़ें |

Bank Se Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare – 5 मिनट में

Bank Se Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare

पहले तो हम समझते हैं कि Bank Se Paise Nikalne Ka Form क्या होता है बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म एक ऐसा डॉक्यूमेंट होता है जिसे मैं के अकाउंट से पैसे निकालने के लिए यूज किया जाता है |

यह form usually बैंक द्वारा दिया जाता है और आपसे कुछ जरूरी जानकारियां मांगी जाती हैं | इन जानकारियों को भरके आपको बैंक कर्मचारी को जमा करना होता है और बैंक आपको पैसा देती है |

बैंक में पैसे निकालने का फॉर्म : जिस तरह से आप बैंक में पैसे निकालने करने का फॉर्म भरते हैं ठीक उसी तरह से आप बहुत ही आसानी के साथ Bank Me Paise Jama Ka Form भर सकते हैं मैंने अपने लेख में इसे स्टेप बाय स्टेप बताया है |

Bank Se Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare
  • Account Holder Name भरे
  • Date भरे
  • Account Number भरे
  • Branch Name भरे
  • पैसे भरे
  • Signature करे
  • Mobile Number भरे

बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरते हैं इसको अच्छी तरह से नीचे बताया गया है | सिर्फ आप नीचे दिए गए steps को follow करें |

Step 1: Account Holder Name भरे

खाता धारक का नाम (Account Holder Name): सबसे पहले आपको ने अपना नाम भरना है जिसके नाम से बैंक अकाउंट है |

Step 2: Date भरे

दिनांक (Date): इसमें वह दिनांक भरे जिस दिन आप यह फार्म भर रहे हैं |

Step 3: Account Number भरे

खाता संख्या (Account Number): इसमें आप अपनी पासबुक की मदद से अकाउंट नंबर भरें |

Step 4: Branch Name भरे

शाखा का नाम (Branch Name): जिस ब्रांच में आपका बैंक अकाउंट है उस ब्रांच का नाम भरें |

Step 5: पैसे भरे

शब्दों में पैसे भरे: इसमें आपको जितने पैसे जरूरत है उसे शब्दों में भरे |

अंको (Number): इसमें आपको जितने पैसे जरूरत है उसेअंको में भरे |

Step 6: Signature करे

हस्ताक्षर (Signature): यहां पर आपको हस्ताक्षर करना होगा यह दिन आपका खुद का बैंक अकाउंट है तो इसमें आप हस्ताक्षर करें | इसके बाद फॉर्म के पीछे की तरफ आपको दो हस्ताक्षर कर देने हैं |

Step 7: Mobile Number भरे

Mobile Number: इसमें आप वह फोन नंबर भरे जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो |

फॉर्म भर लेने के बाद यह स्लिप को लेकर Cash देने वाले अधिकारी को दे दे | उसके बाद वह आपके अकाउंट नंबर को वेरीफाई करके आपको पैसा देंगे |

बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म भरते समय ध्यान रखने वाली बातें

बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म भरते समय नीचे दिए गए बातों को ध्यान में जरूर रखना चाहिए | इससे आपको फॉर्म भरते समय कोई परेशानी नहीं होती है |

  • बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म भरते समय सिर्फ नीले या काले पेन का ही इस्तेमाल करना चाहिए |
  • बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म भरते समय सिर्फ “Capital Later” का ही इस्तेमाल करना चाहिए |
  • फार्म में कोई गलती नहीं होनी चाहिए सभी जानकारी सही से और ध्यान से भरें |
  • फार्म में साफ़ और स्पस्ट लिखा होना चाहिए |
  • इस फार्म के माध्यम से सिर्फ वह व्यक्ति पैसा निकाल सकता है जिसके नाम से यह पासबुक है |

FAQs

बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म से कितना ज्यादा अमाउंट निकाला जा सकता है?

यह कोई निश्चित नहीं है| यह आपके बैंक के policies और आपके account balance पर पूरी तरह से निर्भर करता है |

क्या बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कोई दूसरा व्यक्ति भर सकता है?

नहीं,बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कोई दूसरा व्यक्ति नहीं भर सकता है | सिर्फ वह व्यक्ति भर सकता है जिसके नाम से बैंक अकाउंट खुला है |

क्या बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म ऑनलाइन भरा जा सकता है?

यह कोई निश्चित नहीं है| यह आपके बैंक के policies पर पूरी तरह से निर्भर करता है | बहुत से बैंक यह requests online allow नहीं करते हैं |

क्या एक से ज्यादा बाहर बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म का उपयोग किया जा सकता है?

नहीं, एक से ज्यादा बाहर बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म का उपयोग नहीं किया जा सकता है |

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आपने इस लायक में अच्छी तरह से जाना है की बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे?

एसबीआई बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म ठीक इसी तरह भरा जाता है | अब आपको यह डाउट नहीं होना चाहिए कि बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म कैसे भरते हैं या इसमें क्या सावधानियां बरतनी चाहिए |

आपने तो आप अच्छी तरह से समझ लिया है कि बैंक से पैसे निकालने का फार्म भरना कितना आसान होता है | यदि आपको यह लेख अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और हमारे Telegram Channel से जुड़े |

कोई परेशानी आने पर नीचे दिए गए Comment Box में जरूर बताएं | हम आपका जल्दी ही Reply देंगे |

आपका बहुत ही धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |