पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें | Bank Passbook Kho Jane Par Application

दोस्तों, यदि आपका बैंक पासबुक खो गया है और आप इस पर Application लिखना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत है | आज के इस लेख में हमने कुछ Bank Passbook Lost Application Format दिया है |

जैसे:- एसबीआई, यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक आदि |

यदि आपका इनमें से किसी भी बैंक का पासबुक नहीं खोया है तो मैंने आपके लिए Special, एक Format तैयार किया है | जो किसी भी बैंक का पासबुक खो जाने पर आप इस Format से लिख सकते हैं |

एप्लीकेशन लिख कर जमा करने के पश्चात 1 सप्ताह के अंदर आपका New Bank Passbook मिल जाएगा |

दोस्तों, यह आप विद्यार्थी हैं और आपके शिक्षक ने आपसे कहा है कि पासबुक खो जाने की शिकायत बैंक मैनेजर को पत्र लिखकर करें तो आप मेरे फॉर्मेट कर द्वारा इसे लिख सकते हैं |

तो चलिए शुरू करते हैं !

यह भी पढ़ें:- Application लिखते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?

एसबीआई बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन

क्या आपका एसबीआई बैंक का पासबुक गुम हो गया है? और आप इस पर Application लिखना चाहते हैं?

तो नीचे दिए गए Format को देखकर आप आसानी से SBI Passbook खोने कि Application In Hindi में लिख सकते हैं |


सेवा में

शाखा प्रबंधक

एसबीआई बैंक

(अपनी बैंक ब्रांच का नाम यहा लिखें)

(अपने बैंक की ब्रांच का एड्रेस लिखें)

दिनांक :- ……………… (आज की तारीख डाले)

विषय :- बैंक पासबुक खो जाने पर नए पासबुक के लिए आवेदन पत्र।

विषय :- पासबुक खो जाने पर

महाशय,

सविनय निवेदन है की मैं______( अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। आपके आपके बैंक की सेवाओ का लाभ बीते 8 सालों से ले रहा हूँ। मेरा बैंक खाता संख्या______( अपने बैंक अकाउंट नंबर लिखे ) महाशयकारण यह है की मेरी बैंक पासबुक____ ( अपना कारण बताए बैंक पासबुक खो है या गुम / फट / पासबुक के पेज भर गए ) है। जिससे मुझे अपने बैंक खाते की जानकारी या अपने बैंक खाते से लेनदेन करने जैसे कार्यों मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस कर मुझे एक नई पासबुक की आवश्यकता है।

अत: श्रीमान से निवेदन है की आप मेरे खाता संख्या_______( अपनी खाता संख्या लिखे ) मे एक नई पासबुक जारी करने की कृपा करे। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद!

भवदीय

नाम: ………………. (खुद का नाम लिखें)

पता: ……………….. (अपना एड्रेस लिखें)

बैंक अकाउंट नंबर: …………… (अकाउंट नंबर लिखे)

मोबाइल नंबर: ……………..(अपना मोबाइल नंबर लिखे)

हस्ताक्षर: ……………………… (सिग्नेचर करे)

दिनांक :- ……………… (आज की तारीख डाले)

यूनियन बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन

दोस्तों, यदि आपका यूनियन बैंक का पासबुक खो गया है तो आप देर ना करें, आप तुरंत इस पर एप्लीकेशन लिखें |

 नीचे दिए Format को देखकर आप आसानी से Application लिख सकते हैं |


सेवा में

शाखा प्रबंधक

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया

(अपनी बैंक ब्रांच का नाम यहा लिखें)

(अपने बैंक की ब्रांच का एड्रेस लिखें)

दिनांक :- ……………… (आज की तारीख डाले)

विषय :- यूनियन बैंक बैंक मैनेजर को पासबुक खो जाने की शिकायत पत्र

महोदय,

           सविनय निवेदन है कि, मेरा नाम …………….. (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मेरा दुर्भाग्यवश Passbook खो गया है (यहां पर अपने पासबुक खोने का कारण बताएं)

अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते पर एक नई पासबुक प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका जीवन भर आभारी रहूँगा।

आपका खाताधारक

नाम: ………………. (खुद का नाम लिखें)

पता: ……………….. (अपना एड्रेस लिखें)

बैंक अकाउंट नंबर: …………… (अकाउंट नंबर लिखे)

मोबाइल नंबर: ……………..(अपना मोबाइल नंबर लिखे)

हस्ताक्षर: ……………………… (सिग्नेचर करे)

दिनांक :- ……………… (आज की तारीख डाले)

पंजाब नेशनल बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन

यदि आपका पंजाब नेशनल बैंक का पासबुक खो गया है तो आप देर ना करें क्योंकि उस पासबुक को कोई ओर लेकर दुरुपयोग कर सकता है, तुरंत इस पर आप एप्लीकेशन लिखे |

हमारे बताए गए निर्देशानुसार आप एप्लीकेशन लिखे जो नीचे दिया गया है |


सेवा में

शाखा प्रबंधक

पंजाब नेशनल बैंक

(अपनी बैंक ब्रांच का नाम यहा लिखें)

(अपने बैंक की ब्रांच का एड्रेस लिखें)

दिनांक :- ……………… (आज की तारीख डाले)

विषय :- बैंक मैनेजर को पासबुक खो जाने की शिकायत पत्र

महोदय,

मेरा आपकी बैंक शाखा में एक बचत खाता है जिसकी संख्या नंबर है। A/C: ………….  (Account Number लिखें)

मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूं, कि मेरी इस बैंक खाते से संलग्न पास बुक खो गई है और बहुत ढूंढने के बाद भी मुझे अभी तक नहीं मिली है।

इस घटना का मैंने पुलिस थाने में भी प्राथमिक शिकायत दर्ज करा दी है।

अतः आपसे अनुरोध है कि आप मुझे एक नई पास बुक देने की कृपा करें।

धन्यवाद !

भवदीय

नाम: ………………. (खुद का नाम लिखें)

पता: ……………….. (अपना एड्रेस लिखें)

बैंक अकाउंट नंबर: …………… (अकाउंट नंबर लिखे)

मोबाइल नंबर: ……………..(अपना मोबाइल नंबर लिखे)

हस्ताक्षर: ……………………… (सिग्नेचर करे)

दिनांक :- ……………… (आज की तारीख डाले)

किसी भी बैंक का पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें

किसी भी बैंक पासबुक खो जाने पर आप इस Format से एप्लीकेशन लिख सकते हैं क्योंकि सभी बैंकों का Format Application एक ही होता है |

बस, आपको हमारे बताए गए स्टेटस को Follow करना है |


सेवा में

शाखा प्रबंधक

(अपनी बैंक का नाम यहा लिखें)

(अपनी बैंक ब्रांच का नाम यहा लिखें)

(अपने बैंक की ब्रांच का एड्रेस लिखें)

दिनांक :- ……………… (आज की तारीख डाले)

विषय :- बैंक मैनेजर को पासबुक खो जाने की शिकायत पत्र

महोदय

मेरा नाम …………….. (अपना नाम लिखें) है और मैं आपके बैंक अकाउंट में बचत खाता रखता हूं। मैं पिछले 8  सालों से आपके बैंक की सेवाओं का लाभ ले रहा हूं। आपके बैंक में मौजूद मेरे खाते का खाता नंबर 274629026X है। महोदय वजह यह है कि आपके बैंक के द्वारा दी गई पासबुक जिसका खाता संख्या ××××××× है। ……………… (यहां पर अपना कारण लिखिए)

इसके पश्चात मैंने नजदीकी पुलिस थाने में पासबुक खोने की शिकायत भी दर्ज करवाई। हालांकि पासबुक नहीं होने की वजह से मुझे अपने खाते से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही है, साथ ही मुझे बैंकिंग से संबंधित कामों को करने में भी परेशानी हो रही है। इसीलिए मुझे इस समस्या से बचाते हुए एक नई पासबुक देने की कृपा की जाए।

धन्यवाद !

भवदीय

नाम: ………………. (खुद का नाम लिखें)

पता: ……………….. (अपना एड्रेस लिखें)

बैंक अकाउंट नंबर: …………… (अकाउंट नंबर लिखे)

मोबाइल नंबर: ……………..(अपना मोबाइल नंबर लिखे)

हस्ताक्षर: ……………………… (सिग्नेचर करे)

दिनांक :- ……………… (आज की तारीख डाले)

यह भी पढ़ें:- बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें


FAQs

पासबुक खो जाने के शिकायत पत्र में क्या लिखना होता है?

पासबुक खो जाने के शिकायत पत्र में आपको स्पष्ट रूप से अपना नाम, अपना खाता नंबर, मोबाइल नंबर, एड्रेस और अपना सिग्नेचर कराना होता है |

प्रार्थना पत्र में कौन सी गलती नहीं करनी चाहिए?

दोस्तों, आपकी प्रार्थना पत्र मेंइन सब बातों को ध्यान रखना है जैसे की आपकी प्रार्थना पत्र में सुंदर लिखावट और आपका कारण स्पष्ट होना चाहिए |

पासबुक खो जाने के प्रार्थना पत्र में अकाउंट नंबर लिखना जरूरी होता है?

जी हां, पासबुक खो जाने के प्रार्थना पत्र में अकाउंट नंबर लिखना अति आवश्यक होता है |

Conclusion

मुझे पूरा उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर अच्छी तरह से जाना है कि बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?

यदि अपने एप्लीकेशन लिख लिया है तो आप बैंक कर्मचारी को जाकर एप्लीकेशन जमा कर दें |

यदि आपको अभी भी किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो नीचे दिए गए Comment Box में बताना ना भूलें |

बैंकिंग से रिलेटेड सभी जानकारी आपको इस वेबसाइट पर मिलती है | हमारी पूरी टीम आपके मदद के लिए 24*7 तैयार हैं |

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |