क्या आपको बैंक ऑफ महाराष्ट्र में एटीएम फार्म भरना है और आपको नहीं पता है कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम फॉर्म कैसे भरें |
तो नीचे मैंने बहुत ही आसानी के साथ समझाया है कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र एटीएम कार्ड फॉर्म कैसे भरे ?
तो आप उस से पढ़कर अपना ATM Form भर सकते हैं |
तो चलिए स्टार्ट करते हैं !
Bank Of Maharashtra ATM Form Kaise Bhare 2024 – 5 मिनट में
बैंक ऑफ महाराष्ट्र एटीएम फॉर्म भरने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है क्योंकि इसके बिना आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र एटीएम कार्ड फॉर्म भरने में असमर्थ हो सकते हैं |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र एटीएम फॉर्म भरने से पहले आपको कुछ दस्तावेज चाहिए | जैसे कि, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड की फोटो कॉपी इत्यादि | Bank Of Maharashtra ATM Form Download
तो दोस्तों अब ATM Form भरने शुरू करें-
Branch Name:- इसमें आप अपना ब्रांच का नाम लिखें |
Branch Code No. :- इसमें आप अपने ब्रांच का कोड नंबर लिखें |
Bank of Maharashtra….Branch:- इसमें आप अपने ब्रांच का स्थान का नाम लिखें जैसे आप यह ब्रांच गोरखपुर का है तो इसमें गोरखपुर लिखना पड़ेगा उसी तरह यह ब्रांच कहां का है वह इसमें भरे |
Date ( To the filled by customers ):- इसमें वह तारीख लिखें जिस दिन आप इसे भर रहे हैं |
1) Full NAME OF APPLICANT
SURNAME:- इसमें आप अपना टाइटल लिखें| जैसे कि आप वर्मा है तो इसमें वर्मा लिखेंगे| उसी तरह आप ही से भर ले |
FIRST NAME:- इसमें आप अपना फर्स्ट नेम लिखें |
MIDDLE NAME:- यदि आपका मिडल नेम भी है तो इसमें भरे अन्यथा इसे छोड़ दें |
2) NAME TO BE EMBOSSED ON THE CARD:- इसमें आप वह नाम लिखें | जो आप एटीएम कार्ड पर छपवाना चाहते हैं |
3) DATE OF BIRTH:- इसमें आप अपनी जन्मतिथि लिखें |
4) ADDRESS FOR COMMUNATION AS PER THE BANK RECORDS
CITY:- इसमें आप अपने शहर का नाम लिखें |
STATE:- इसमें आप अपने राज्य का नाम लिखें |
PIN CODE:- इसमें आप अपने शहर का पिन कोड लिखें
STD CODE AND TEL. NO:- इसको आप खाली छोड़ दें
MOBILE NUMBER:- इसमें आप अपना मोबाइल नंबर लिखें ध्यान रहे कि आप वही मोबाइल नंबर लिखे जो बैंक अकाउंट से लिंक हो |
EMAIL:- इसमें आप अपना ईमेल आईडी भरे |
ACCOUNT TYPE ( Tick below the box ):- इसमें आप अपने अकाउंट के प्रकार को Tick करें जैसे कि आपका Saving Account है तो आप सेविंग अकाउंट को Tick करें यदि आपका Current Account है तो आप करंट अकाउंट को Tick करें |
ACCOUNT NUMBER:- इसमें आप अपना अकाउंट नंबर भरें |
BACK PAGE
PAN CARD NUMBER:- इसमें आप अपना पैन कार्ड नंबर भरें |
NATIONALITY:- इसमें आप अपना Nationality select करें | यदि आप इंडियन है तो आप इंडियन को Tick कर दें |
OCCUPATION:- इसमें आप अपना व्यवसाय लिखें कि आप कौन सा काम करते हैं यदि आप Student हैं तो आप स्टूडेंट को Tick कर दें |
SIGNATURE OF APPLICANT:- इसमें आप अपने सिग्नेचर मारे | ध्यान रहे कि आप वहीं सिग्नेचर मारे जो अपने बैंक अकाउंट में सिग्नेचर मारते हैं |
अब यह फार्म समाप्त होता है अब जो करना है बैंक वाले करेंगे बस आपको ब्रांच में जाकर इसे जमा कर दें |
Union Bank KYC Form Kaise Bhare In Hindi
Conclusion
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र एटीएम फॉर्म भर लिए होंगे और आपके Home कुछ ही दिनों के बाद एटीएम कार्ड आ जाएगा |
तो इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !