Bank Of India Ka Statement Kaise Nikale : दोस्तों, यदि आप इस लेख पर एक ही आशा लेकर आए हैं कि बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट कैसे निकाले? तो आप बिल्कुल सही लेख पर आए हैं |
इस लेख में आप बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट कैसे निकाले? उसके साथ ही Bank of India Account Statement Download कैसे करें? आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है |
यदि आप Bank of India के ग्राहक है तो आपको जरूरी जानना चाहिए कि आपके खाते में कितने पैसे कब आए हैं या निकाले गए हैं, यह पूरी जानकारी Bank of India Account Statement में मिलती है |
लेकिन इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है | यह सुविधा मुफ्त में Bank of India की तरफ से घर बैठे Mobile Banking या Net Banking के द्वारा दी जाती है |
इस लेख में Bank of India Statement निकालने के बहुत से आसान तरीके भी जानेंगे |
तो चलिए शुरू करते हैं !
बैंक ऑफ़ इंडिया केवाईसी फॉर्म कैसे भरें
मोबाइल बैंकिंग से बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट कैसे निकाले
मोबाइल बैंकिंग से बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट निकालने के लिए सबसे पहले BOI Mobile Banking App खोलकर Login करें |
इसको अच्छी तरह से समझने के लिए नीचे Steps को Follow करें:-
Step 1: सबसे पहले आप प्ले स्टोर के द्वारा BOI App Download करके इंस्टॉल करें |
Step 2: उसके बाद आप BOI App में Login करें |
Step 3: लॉगिन हो जाने के बाद आप mpassbook के ऑप्शन पर क्लिक करें |
Step 4: उसके बाद Bank Account Number चुने |
Step 5: अब आप Transaction, Date और Days चुने | ट्रांजैक्शन वाले ऑप्शन में आप अधिकतम 50 ट्रांजैक्शन देख सकते हैं | Date और Days में आप चुने की किस दिन से किस दिन तक आप अकाउंट स्टेटमेंट देखना चाहते हैं |
Step 6: इन तीनों में से जो आप Account Statement देखना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करके नीचे Get Statement पर क्लिक करें |
Step 7: अब आपके मोबाइल में अकाउंट स्टेटमेंट Save हो गया है |
इस तरह से आप Bank of India Statement PDF Format में Mobile Banking के द्वारा निकाल सकते हैं |
Bank of India ATM Form Kaise Bhare
नेट बैंकिंग से बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट कैसे निकाले

नेट बैंकिंग से बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट निकालना काफी आसान होता है तो चलिए देखते है |
नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करके BOI Statement निकालें |
Step 1: सबसे पहले आप Login Id और Password की सहायता से BOI Online Banking Account में लॉगिन हो जाए |
Step 2: आप Navigation Bar में Accounts पर क्लिक करें | उसके बाद एक Account Statement चुनकर Go के ऑप्शन पर क्लिक करें |
Step 3: उसके बाद आपसे कंप्यूटर स्क्रीन पर बैंक ऑफ इंडिया खाता विवरण फार्म खुल जाएगा | उसमें आप अकाउंट स्टेटमेंट चुने कि आप किस तारीख से किस तारीख तक Account Statement चाहते हैं |
Step 4: उसके बाद Radio Button Next पर क्लिक करके Statement पर क्लिक करें |
Step 5: अन्य कॉलम को खाली रहने दे लेकिन लेन-देन प्रकार दोनों-क्रेडिट और डेबिट का चयन करना सुनिश्चित करें।
Step 6: अगले स्क्रीन पर आप एक ऑफ़ इंडिया का अकाउंट स्टेटमेंट देख पाएंगे | BOI Account Statement Download PDF करने के लिए Save As PDF पर क्लिक करें |
यदि आप ही इसे Offline करना चाहते हैं तो आपको आगे पढ़ना होगा |
एटीएम से बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट कैसे निकाले
दोस्तों, सबसे पहले आपको बैंक ऑफ इंडिया बैंक के एटीएम मशीन पर जाना होगा | उसके बाद कुछ नीचे दिए गए Steps को Follow करें |
Step 1: अपने नजदीकी पीएनबी एटीएम मशीन पर जाएं |
Step 2: उसके बाद एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड डालें |
Step 3: उसके बाद भाषा चुनें |
Step 4: मिनी स्टेटमेंट वाले बटन को दबाए |
Step 5: अब 4 अंकों वाला ATM Pin डालें |
Step 6 कुछ देर बाद एटीएम मशीन से प्रिंट होकर आपका अकाउंट स्टेटमेंट निकल आएगा |
आप चाहे तो बैंक ऑफ इंडिया, बैंक के ब्रांच पर जाकर BOI Account Statement निकाल सकते हैं | इसको विस्तार से जानने के लिए आगे पढ़े |
बैंक ऑफ इंडिया मे जाकर स्टेटमेंट कैसे निकाले?
सबसे पहले आप बैंक ऑफ इंडिया के नजदीकी ब्रांच पर जाकर बैंक कर्मचारी से Account Statement प्राप्त करने के लिए कहे और अपना खाता संख्या और दिनांक बताएं कि आपको कितने तारीख से कितने तारीख तक अकाउंट स्टेटमेंट चाहिए |
उसके बाद बैंक कर्मचारी आपको BOI Account Statement प्रिंट करवा कर दे देगा |
लेकिन हो सकता है कि इसके लिए आपको बैंक कर्मचारी को पैसे भी देने पड़ जाए | इसीलिए दोस्तों अत्यधिक जरूरी पढ़ने पूरी बैंक जाए अन्यथा ऊपर दिए गए विधि को आप अपना सकते हैं |
आप मिस कॉल से बैंक ऑफ इंडिया स्टेटमेंट निकाल सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको आगे पढ़ना होगा |
मिस कॉल से बैंक ऑफ इंडिया मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले
अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 09015135135 या 09266135135 डायल करें | कुछ समय बाद आपकी Call को काट दिया जाएगा | उसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर को वेरीफाई किया जाएगा |
थोड़ी देर बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर Bank of India Statement भेज दिया जाएगा |
यह सुविधा बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा बिल्कुल नि:शुल्क दिया जाता है |
इसको आप Bank of India Mini Statement Number भी कह सकते हैं क्योंकि इसी Bank of India Mini Statement Number से आप Mini Statement निकालते हैं
बैंक ऑफ इंडिया का मिनी स्टेटमेंट चेक एसएमएस नंबर क्या है?
बैंक ऑफ इंडिया का मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए सबसे पहले आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से TRANS SMS Password टाइप करें और उसको +919810558585 पर भेज दे |
बैंक ऑफ इंडिया के इस सुविधा के द्वारा आप अधिकतम पिछले 5 ट्रांजैक्शन की विवरण देख सकते हैं |
टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके भी निकाल सकते है- Bank of India Mini Statement
आप Mobile Banking या Internet Banking को यूज करके अपने Bank of India Mini Statement जानने के लिए इस टोल फ्री नंबर पर 18001031906 / 1800220229 कॉल करें |
आप इसे कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से मिनी स्टेटमेंट मंगवा सकते हैं | बीओआई के तरफ से यह सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क है |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
मैं बैंक ऑफ इंडिया से बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?
आप इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से बैंक ऑफ इंडिया बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं। बस अपने खाते में लॉग इन करें, ‘स्टेटमेंट’ सेक्शन में क्लिक करें, और उस समय अवधि का चयन करें जिसके लिए आप स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते हैं।
ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट कैसे निकले?
ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए, बस इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से अपने बैंक खाते में लॉग इन करें और ‘स्टेटमेंट’ पर जाएँ। यहां से आप उस समय अवधि का चयन कर सकते हैं जिसके लिए आप स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते हैं।
अपने खाते का स्टेटमेंट कैसे निकाले?
अपने खाते का स्टेटमेंट आप इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से अपने अपने खाते का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। बस अपने खाते में लॉग इन करें, ‘स्टेटमेंट’ सेक्शन पर क्लिक करें, और उस समय अवधि का चयन करें जिसके लिए आप खाते का स्टेटमेंट निकलना चाहते हैं।
स्टेटमेंट कैसे निकाले मोबाइल से?
अपने मोबाइल से स्टेटमेंट निकालने के लिए , बस आपको बैंक ऑफ इंडिया का मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा और उसके बाद अपना खाते में लॉग इन करना होगा। ‘स्टेटमेंट’ सेक्शन पर क्लिक करें, और उस समय अवधि का चयन करें जिसके लिए आप स्टेटमेंट देखना चाहते हैं।
मैं बॉब से अपना 1 साल का बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे प्राप्त कर सकता हूँ?
बैंक ऑफ इंडिया से 1-वर्ष का बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए, बस इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से अपने खाते में लॉग इन करें और ‘स्टेटमेंट’ सेक्शन पर जाएँ। 1 वर्ष की समयावधि चुनें और स्टेटमेंट पीडीऍफ़ डाउनलोड करें।
मुझे बैंक स्टेटमेंट कहां मिल सकता है?
आप अपना बैंक स्टेटमेंट इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जाकर मिल सकता हैं।
क्या मुझे किसी भी शाखा से बैंक स्टेटमेंट मिल सकता है?
हां, आप बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में जाकर और अपने स्टेटमेंट के प्रिंटआउट का अनुरोध करके अपना बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
आप कितनी बार बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करते हैं?
बैंक स्टेटमेंट आमतौर पर मासिक या त्रैमासिक भेजे जाते हैं, लेकिन यह बैंक और खाते के प्रकार के आधार पर भिन्न हो सकता हैं।
स्टेटमेंट कितने प्रकार के होते हैं?
मासिक विवरण, त्रैमासिक विवरण और वार्षिक विवरण सहित कई प्रकार के बैंक स्टेटमेंट होते हैं।
गूगल से मिनी स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?
गूगल से मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए, आपको गूगल पे ऐप डाउनलोड करना होगा और अपने बैंक ऑफ इंडिया खाते को इससे लिंक करना होगा। लिंक हो जाने के बाद, आप ऐप के भीतर अपना बैंक का मिनी स्टेटमेंट देख या निकाल सकते हैं।
Conclusion
इस लेख में आपने बहुत सरल तरीके से जाना की बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट कैसे निकाले? आप अपने अनुसार ऊपर दिए गए किसी भी तरीके से BOI का Account Statement निकाल सकते हैं |
बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट निकालने के लिए इससे भी आसान तरीके होते हैं यदि आपको आसान तरीकों को जाना है तो Comment Box में जरूर बताएं | हमारी पूरी टीम उस पर जल्द ही लेख तैयार करेगी |
Dipu guide पर बैंकिंग से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध है | आप जब चाहे हमारे वेबसाइट पर आकर Search Bar में कोई भी प्रश्न पूछ कर उसका उत्तर देख सकते हैं |
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद |