Bank of India ATM Form Kaise Bhare 2024 | BOI ATM Form कैसे भरें?

दोस्तों, क्या आपको एक नया ATM Card लेना है और आप जानना चाहते हैं कि Bank of India ATM Form Kaise Bhare तो इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी |

Bank of India ATM Card Apply करने से यह फायदा होता है कि आप कहीं भी Bank of India ATM Card से तुरंत पैसे निकाल सकते हैं और जमा कर सकते हैं |

आपको Bank Of India के ब्रांच पर जाने की आवश्यकता नहीं होती है | तो इसीलिए आपको Bank of India ATM Card/Debit Card लेना चाहिए |

तो इस आर्टिकल मैं आपको बताने वाला हूं कि Bank of India ATM Apply Form कैसे भरा जाता है और कैसे जमा किया जाता है और कुछ महत्वपूर्ण बातें जो आपको पता होनी चाहिए |

तो चलिए शुरू करते हैं!

Bank Of India ATM Form भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें?

दोस्तों, BOI ATM Form भरने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण बातें जानना आवश्यक है जिससे कि आप आसानी से का Bank of India ATM Form भर सकते हैं |

Bank of India का ATM Form भरने से पहले आपके पास पासबुक, पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है | दोस्तों यह सब डाक्यूमेंट्स आपके पास है तो आप आसानी से Bank of India ATM Card Apply यह फार्म भरके कर सकते हैं |

Also Read:

Bank Of India Ka Statement Kaise Nikale

Bank Of India KYC Form Kaise Bhare

Bank of India ATM Form Kaise Bhare 2024

Bank of India ATM Form में आपको दो प्रकार के सेक्शन देखने को मिलते हैं | दोनों में ही आपको पूर्व रूप से जानकारी भरनी होती है | हम इसको दो Steps में भरेंगे |

  • व्यक्तिगत विवरण (Personal Particulars)
  • खाता विवरण (Account Particulars)

तो आइए हम जानते हैं कि व्यक्तिगत विवरण में क्या भरना है |

Bank of India ka ATM Form Kaise Bhare 2023

Step 1:- व्यक्तिगत विवरण (Personal Particulars)

इस सेक्शन में आपको अपनी कुछ जानकारी भरनी होती है | आप घबराइए मत नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इसे भर सकते हैं |

Name :- इसमें आपको अपना पूरा नाम लिखना है | आप वही नाम लिखे जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो |

Date of Birth :- इसमें आपको अपना जन्म तिथि लिखना है |

Mailing Address :- इसमें आपको अपना डाक पता लिखना है |

Pin Code Number :- इसमें आपको अपने एरिया का पिन कोड नंबर लिखना है  | यदि आपको अपने एरिया का पिन कोड नंबर नहीं पता है, तो आप गूगल पर सर्च करके पता कर सकते हैं |

दूरभाष/कार्यालय :- अगर आप किसी ऑफिस में काम करते हैं, तो आप उस ऑफिस का फोन नंबर लिखें |

निवास :- इसमें आपको अपना घर का मोबाइल नंबर लिखना है | जिससे कि डाक इस जगह पर आप तक पहुंच कर ATM Card दे सके |

Mobile Number :- इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना है | ध्यान रहे कि आप अपना मोबाइल नंबर वही लिखे जो इस अकाउंट के साथ लिंक हो |

E-mail ( ई-मेल ):- यहां पर आपको अपना ईमेल एड्रेस लिखना है |

इस प्रकार हमारा व्यक्तिगत जानकारी का एक्शन समाप्त होता है अब इसके दूसरे सेक्शन में चलते हैं |

Step 2:- खाता विवरण (Account Particulars)

व्यक्तिगत जानकारी समाप्त होने के बाद आपको खाता विवरण की जानकारी देनी होती है, जो कुछ इस प्रकार है:-

Branch (शाखा):- इसमें आप अपने ब्रांच का नाम लिखें |

खाते का प्रकार/Account Type :-  इसमें आप अपना खाते का प्रकार लिखें जैसे कि –Saving Account ,Current Account ,  Joint Account या Loan Account

खाता संख्या (Account Number) :- इसमें आप अपना अकाउंट नंबर लिखें |

खाता खोलने की तारीख :- इसमें आप Bank Account खोलने की तारीख लिखें |

ध्यान रहे कि यह सभी जानकारी सही होनी चाहिए खासकर कर ब्रांच और अकाउंट नंबर आदि | अब आपको भाषा सेलेक्ट करना है कि आप अपने एटीएम कार्ड पर इंग्लिश में प्रिंट करवाना चाहते हैं या हिंदी में |

Date :-  इसमें आप दिनांक लिखें ध्यान रहे कि आप वह दिनांक लिखें , जिस दिन आप यह फार्म भर रहे हैं |

Signature:- इसमें आप अपना हस्ताक्षर करें | ध्यान रखें वह हस्ताक्षर करें जो आपके बैंक अकाउंट से मिलता हो |

बस आपको कुछ नहीं करना है अब जो करना है बैंक वाले करेंगे | बस आपको इस फार्म को बैंक में जाकर जमा कर दें |

जब आपका एटीएम कार्ड आ जाएगा बैंक में जाकर इसे आप Active कर सकते हैं |

Bank Of India ATM नहीं आने पर क्या करें?

Bank of India ATM Card Apply करने के बाद अभी तक आपके घर नहीं आया है, तो आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर पता कर सकते हैं |

अगर आपके पोस्ट ऑफिस में भी नहीं आया है तो आप अपने नजदीकी Bank of India का ब्रांच पर जाए और बैंक के Employee से पूछ ले |

बैंक ऑफ इंडिया में कौन सा एटीएम कार्ड सबसे अच्छा है?

  • Visa Platinum Contactless International Debit Card.
  • Bingo Card.
  • Pension Aadhaar Card.
  • Dhan Aadhaar Card.
  • RuPay Classic Debit Card. Daily withdrawal limit.
  • RuPay Kisan Card.
  • Star Vidya Card.
  • Sangini Debit Card.

दोस्तों, अभी आपने जान लिया कि बैंक ऑफ इंडिया में कौन सा एटीएम कार्ड सबसे अच्छा है, अब बारी आती है कि आप घर बैठे एटीएम फॉर्म कैसे भर सकते हैं, बिना ब्रांच जाए | जो आगे बताया गया है |

Bank of India ATM Form PDF Download Kaise Kare

दोस्तों, यह आप Bank of India ATM Form PDF देखना चाहते हैं या Bank of India ATM Form PDF Download करना चाहते हैं तो आप या 1 मिनट के अंदर कर सकते हैं |

दोस्तों, आप भी ना ब्रांच जाएं Bank of India ATM Form PDF Download करके घर बैठे प्रिंट ऑफ करवा कर फॉर्म भर सकते हैं |

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट Bank of India ATM Form PDF देख सकते हैं और आप चाहे तो डाउनलोड भी कर सकते हैं |

Bank of India ATM Form PDF Download

FAQ?

क्या हम बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं?

हां, यदि आपके पास इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा है तो आप अपनी शाखा में जाए बिना बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

क्या बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम कार्ड के लिए पैन कार्ड जरूरी है?

हां, बैंकों में खाता खोलने और कुछ वित्तीय लेनदेन करने के लिए पैन कार्ड आवश्यक है। एटीएम का इस्तेमाल किसी भी जगह से पैसे लेने के लिए किया जाता है। पैसे के लेन-देन से संबंधित सभी प्रकार के प्रमाणपत्रों को लागू करने के लिए पैन कार्ड आवश्यक दस्तावेज हैं।

Conclusion

दोस्तों, मुझे पूरा उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आप Bank of India ATM Form भर चुके हैं | दोस्तों, अभी भी आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो नीचे दिए गए Comment Box में जरूर बताएं |

यदि आपको Bank of India ATm Form Kaise Bhare इस आर्टिकल में कुछ गलत Information दिख रहा है तो या आप कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो Comment Box में बताना ना भूलें |

दोस्तों, इस आर्टिकल में आपको कुछ अच्छा जानने को मिला तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमारे Telegram Channel से जुड़े |

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |