बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें 2024

क्या आप बैंक ऑफ बड़ौदा में बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन अकाउंट खोलना चाहते हैं? यदि हां, तो आप सही जगह पर हैं!

इस पोस्ट में, हम आपको वह सबकुछ सिखाएंगे जो आपको बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के बारे में जानने की आवश्यकता है।

हम कवर करेंगे कि किस प्रकार के खाते उपलब्ध हैं, बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें कैसे खोलें, और बैंक ऑफ बड़ौदा के Benefits के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य।

हम आपको कुछ Simple Steps में ऑनलाइन बैंक खाता खोलने का तरीका भी बताएंगे। तो इंतज़ार क्यों? आज ही आधुनिक तरीके से बैंकिंग शुरू करें!

इसके बारे में अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें !

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें 2024

Bank of Baroda Saving Account खोलने से पहले जो नीचे दिए गए हैं उसे ध्यान से पढ़ें-

Note1:- Bank Of Baroda Saving Account खुलवाने के लिए आपको निम्नलिखित Eligibility को पूरा करना होगा |

  1. उस व्यक्ति का उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए |
  2. वह व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए |
  3. उस व्यक्ति के पास Valid Identity Proof होना चाहिए |

Note2:- Bank Of Baroda Saving Account खुलवाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज आपके पास होना चाहिए|

  • PAN Card
  • Aadhar Card
  • Registered Mobile Number

अब मैं बताने जा रहा हूं कि Bank of Baroda में अपना Online Saving Account Open कैसे कर सकते हैं इसके लिए आपको आगे पढ़ना होगा |

  • Bank Of Baroda के वेबसाइट पर जाएं
  • Email Address और Mobile Number भरे
  • Pan और Aadhaar Number भरे
  • Personal Details भरे
  • Nominee Add करें
  • Service चुने
  • Full video KYC करें

Step 1: Bank Of Baroda के वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले आप Baroda Bank के Offical Website पर जाएं | उसके बाद आप थोड़ा नीचे Scroll करते हैं तो आप देखेंगे कि Baroda Advantage लिखा है और नीचे Open Now के ऑप्शन पर क्लिक करें |

bank of baroda saving account opening

इसके बाद आपके सामने कुछ Egiliblity और Documents की मांग की जाएगी | जो ऊपर मैंने बता दिया है अगर आप इसे एक बार पढ़ना चाहे तो अच्छी तरह से पढ़ ले और इसके बाद आप Yes पर क्लिक करें |

bank of baroda saving account opening

Step 2: Email Address और Mobile Number भरे

जैसे ही आप Yes के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आप से आपके कुछ डिटेल्स मांगे जाएंगे | जैसे-

Email Address (इसमें आपको आपने ईमेल आईडी भरे )

Moblie Number (मोबाइल नंबर भरे ध्यान रहे कि आप वह मोबाइल नंबर भरे जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो )

bank of baroda saving

जैसे ही आप मोबाइल नंबर भरते हैं वैसे ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको यहां नीचे भर ले |

इसके बाद नीचे सभी Terms And Condition को पढ़कर सारे Check Box को Tick करके नीचे Next पर क्लिक करें |

bank of baroda saving account open

Step 3: Pan और Aadhaar Number भरे

इसके बाद आपके सामने जो पेज खुला है उसमें आपसे आपके Pan Card Number और Aadhar Card Number मांगा जाएगा | यह दोनों डिटेल्स भरके आप नीचे दोनों Check Box को Tick करें |

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें 2024

अब आप देखेंगे कि आपके Mobile Number पर एक OTP आया होगा उसको यहां भरकर Next पर क्लिक करें |

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें 2024

इसके बाद आपके सामने आपके सारे Details आ जाएंगे जो आपके आधार कार्ड पर है | उसको एक बार पढ़ ले |

इसके बाद थोड़ा नीचे scroll करने पर आपसे आपके Branch का नाम पूछा जाएगा | आप अपने नजदीकी ब्रांच का नाम भरें | इसके बाद आप नीचे Proceed पर क्लिक करें |

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें 2024

Step 4: Personal Details भरे

अब आपके सामने जो पेज खुला है उसमें आपके Personal Details भरने होंगे |

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें 2024

Step 5: Nominee Add करें

सारे डिटेल्स भर लेने के बाद नीचे आप Nominee Add के ऑप्शन पाएंगे | यदि आप Nominee नहीं बनाना चाहते हैं तो No पर क्लिक करें यदि आप Nominee बनाना चाहते हैं तो Yes पर क्लिक करें |

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें 2024

यदि आप Yes पर क्लिक करते हैं तो आपक Nominee के कुछ डिटेल्स भरने होंगे | जैसे-

  • Relationship
  • Title
  • Nominee First Name
  • Nominee Middle Name
  • Nominee Last Name
  • DOB of Nominee

सारे डिटेल्स भरने के बाद नीचे Proceed पर क्लिक करें |

Step 6: Service चुने

इसके बाद आपसे Service पूछी गई हैं कि आप कौन-कौन से Service लेना चाहते हैं आप Service को चुनके नीचे Next पर क्लिक करें |

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें 2024

इसके बाद आपके सामने जो पेज खुला है उसमें आपकी सारी डिटेल दिखाई गई है आपको अपनी सारी डिटेल्स एक बार पढ़कर नीचे Submit Application पर क्लिक कर देना है |

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें 2024

अब आपके सामने एक कांग्रेचुलेशन का पेज खुलेगा उसमें आपसे बताया जाएगी कि आपकी एप्लीकेशन सबमिट सक्सेसफुली हो गई है बस आपको अपनी Full Video KYC करवानी होगी |

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें 2024

Step 7: Full video KYC करें

Full video KYC करवाने के लिए नीचे Complete your Video KYC पर क्लिक करें |

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें 2024

आप आपके सामने जो पेज खुला है उसमें आप Get’s OTP पर क्लिक करें |

 जैसे ही आप Get’s OTP पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा उसे यहां भरकर Submit OTP पर क्लिक करें |

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें 2024

इसके बाद आप अपना Time चुन ले | बस आप इतना ध्यान रखें कि आप जो Time चुन रहे हैं उस पर आप Available हो |

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें 2024

Note:- “इसके बाद Full Video KYC होने से पहले अपने साथ पैन कार्ड, आधार कार्ड और एक सफेद पेपर ले जिस पर आप सिग्नेचर करेंगे”

अब आपका बैंक ऑफ़ बड़ोदरा में सक्सेसफुली Saving Account खुल चुका है और कुछ ही दिनों में आपके घर पर डेबिट कार्ड, चेक बुक और जो आपने Facilities सिलेक्ट किया था | वह सारी चीज है आपके घर आ जाएंगे |

बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टेटमेंट कैसे निकाले

Note:- Bank of Baroda Saving Account Minimum Balance

Rural- Rs 500*

  • Semi-Urban- Rs 1000*
  • Urban / Metro – Rs 2000/-*

यह भी पढ़ें:- [Online] Fincare Bank Zero Balance Account कैसे खोले? 

बैंक ऑफ बड़ौदा में वीडियो केवाईसी करने के दस्तावेज

दोस्तों, जब आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा में वीडियो केवाईसी करते हैं तोआपके पास नीचे दिए गए जरूरी दस्तावेज और कुछ बातों को ध्यान में रखना होता है |

  • आपके पास अच्छा इंटरनेट होना चाहिए (A good internet network)
  • PAN Card (original)
  • Aadhaar Card (original)
  • आपके पास एक सादा पेपर और नीला या काला पेन होना चाहिए

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के फायदे

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता खोलने के फायदे जानने के लिए आप नीचे दिए गए बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता खोलने के फायदे को ध्यान से पढ़ें |

  • 1. आप Saving Account की कई सुविधाओं का निःशुल्क या न्यूनतम शुल्क पर आनंद ले सकते हैं। एक बचत खाते के साथ, आपको एक पासबुक और चेकबुक प्राप्त होगी।
  • 2. आप अपने बचत खाते पर डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, हालांकि शुल्क लागू हो सकते हैं।
  • 3. नेट बैंकिंग से आप अपने बैंक स्टेटमेंट देख सकते हैं और सीधे अपने बचत खाते से भुगतान कर सकते हैं।
  • 4. आप एटीएम की सहायता से पैसे निकाल और जमा कर सकते हैं |
  • 5. बैंक ऑफ बड़ौदा सभी बचत खातों पर ब्याज का भुगतान करता है, जिसका ब्याज हर तिमाही में आपके बचत खाते में स्थानांतरित किया जाता है, हालांकि इसकी गणना दैनिक रूप से की जाती है।

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने की विशेषताएं

दोस्तों, अब चलिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता खोलने की विशेषताएं जान लेते हैं | बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ऑनलाइन अकाउंट खोलने पर हमें बहुत सारे विशेषताएं मिलते हैं | जिसको इसको हमें जानना आवश्यक है |

  • इसमें आपका बहुत कम इंटरेस्ट रेट मिलता है |
  • इसमें आप मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग की लाभ उठा सकते हैं |
  • बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन आप सभी काम कर सकते हैं |
  • इसमें आपको कई सारे withdwaral ऑप्शन देखने को मिलते हैं |
  • इसमें कोई hidden charge नहीं है |

यह भी पढ़ें:- एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन कैसे करें?

Bank of Baroda Customer Care Number

बैंक ऑफ़ बड़ौदा से संबंधित कोई भी समस्या आने पर आप बैंक ऑफ़ बड़ोदा कस्टमर केयर नंबर 1800 5700 पर कॉल कर सकते हैं | बैंक ऑफ़ बड़ौदा का कस्टमर केयर नंबर 24*7 उपलब्ध रहता है |

Bank of Baroda Customer Care Number: 1800 5700

यदि आपको अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते का मिनी स्टेटमेंट निकालना है तो आप बैंक ऑफ बड़ौदा के मिनी स्टेटमेंट नंबर 8468001122 पर कॉल करके अपना बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं |

Bank of Baroda Mini Statement Number: 8468001122

Email Id:- [email protected]

Conclusion

तो अब आपको पता चल ही गया होगा कि बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें? क्या आप बैंक ऑफ बड़ौदा में सेविंग अकाउंट खोल चुके हैं, यदि हां तो नीचे Comment Box में जरूर बताएं |

अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले क्योंकि आपके अच्छे दोस्त भी तो जान सके कि बैंक ऑफ बड़ौदा में कितनी बेनिफिट्स और फैसिलिटी मिलती है |

यदि आपको इस आर्टिकल में किसी प्रकार के भी दिक्कत आए है तो नीचे Comment Box में जरूर बताएं जिससे कि हमारी पूरी टीम आपके प्रश्न उत्तर जल्दी से दे सके |

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |