Bank of Baroda ATM Form Kaise Bhare 2024 (सिर्फ 1 मिनट में)

Bank of Baroda ATM Form : क्या आपका बैंक खाता बैंक ऑफ़ बड़ौदा में है? और आप जानना चाहते हैं कि Bank of Baroda ATM Form Kaise Bhare जिससे कि आपको Bank of Baroda ATM Form Card मिल सके |

तो आज के इस आर्टिकल में हम यह जानेंगे कि BOB ATM Form कैसे भरें? इसकी पूरी जानकारी आपको Step By Step मिलेगी | जिससे आपको किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा |

तो चलिए शुरू करते हैं !

Bank Of Baroda ATM Form भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें?

दोस्तों, Bank of Baroda ATM Form भरने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण बातें पता होनी चाहिए, क्योंकि इसके बिना आप फार्म भरने में असमर्थ हो सकते हैं  |

सबसे पहले तो आपके पास

  • पासबुक
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • Passport Size Photo लगेगा |

यह भी पढ़ें: Bank of Baroda Saving Account कैसे खोलें

Bank of Baroda ATM Form Kaise Bhare 2024

Bank of Baroda ATM Form Kaise Bhare

बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम फॉर्म कैसे भरें? बहुत ही Simple तरीके से आपको बताया हूं | ध्यान रहे कि आप किसी भी प्रकार की गलती ना करें नहीं तो आपको दूसरा फार्म लेना पड़ेगा | तो फार्म भरना Strat करें |

Bank of Baroda ATM Form भरने के लिए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Bank of baroda atm form pdf download

My Our Account Type : इसमें आपको अपने खाते का प्रकार बताना है जैसे कि आपका Saving Account है या Current Account या फिर Joint Account है |

Account Number : इसमें आप Bank of Baroda का अकाउंट नंबर लिखना है |

Name : इसमें आप अपना पूरा नाम लिखना है |

Date Of Birth : इसमें आप अपना जन्म तिथि दिनांक लिखना है |

Gender: इसमें आपको अपना Gender बताना है कि आप Male या Female है |

Name as Required on Card : यहां पर वह नाम भरना है जो एटीएम कार्ड पर चाहते हैं ध्यान रहे कि आप अपना Nickname ना लिखें |

Residential Address : यहां पर अपना पूरा पता बताएं जिससे कि एटीएम कार्ड इस पता पर पहुंच सके |

Office Address : अगर आप जॉब करते हैं और आप दिनभर ऑफिस में रहते हैं तो आप अपना ऑफिस का एड्रेस लिखें और इसका पिन कोड भी लिखें |

Telephone Number : यहां पर आपको अपना टेलीफोन नंबर लिखना है |

Mobile Number : यहां पर आपको मोबाइल नंबर लिखना है जो इस बैंक से लिंक हो |

E-mail Address : यहां पर आपको अपना ईमेल एड्रेस लिखना है |

सभी जानकारी भर लेने के बाद आपको नीचे सेलेक्ट करना है कि आप अपना एटीएम कार्ड Office Address या Residential Address पर प्राप्त करना चाहते हैं |

उसके बाद नीचे जिस दिन आप फार्म भर रहे हैं उसका दिनांक और हस्ताक्षर करके बैंक में जाकर इसे जमा कर दें |

यह भी पढ़ें:

BOB KYC Form Kaise Bhare

Bank of Baroda Ka Statement Kaise Nikale

Bank of Baroda ATM Form कैसे जमा करें

दोस्तों, यदि आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके Bank of Baroda ATM Form भर लिया है तो इसको आप बैंक पर जाकर इसे जमा कर दें | ध्यान रहे कि आप अपना फोटो कॉपी लगाकर इसे जमा करने जाएं |

जमा करने के 15 दिन बाद बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड आपके घर पहुंचा दिया जाएगा और आप इस बैंक से संबंधित सारी सेवाओं का लाभ आसानी से ले पाएंगे |

Bank of Baroda Customer Care Number क्या है?

Bank of Baroda Customer Care Number: 1800 258 4455, 1800 102 4455, 1800 102 7788

Missed Call Services – 846801111, 8468001122

Bank of Baroda Head Office Address

Baroda Corporate Centre,
Plot No. C-26, Block G,
Bandra Kurla Complex,
Bandra (East), Mumbai 400051
Ph : (022) 6698 5000-04 (PBX)
Fax : (022) 2652 1955

FAQs

BOB एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?

बैंक ऑफ़ बड़ोदरा बैंक के ब्रांच में एटीएम फॉर्म जमा करने के बाद लगभग 7 से 14 दिन के भीतर आपके घर तक पोस्टमैन के द्वारा आ जाएगा अगर इतने दिन में नहीं आता है | तो आप अपने ब्रांच में जाकर एक बार जानकारी ले ले कि आपका एटीएम कार्ड कहां तक पहुंचा है |

बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

बैंक ऑफ़ बड़ोदरा में एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आपका उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए |

मैं नया बॉब एटीएम कार्ड कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

आप 3 तरीके से बैंक ऑफ़ बड़ोदरा का एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं | सबसे पहला तरीका आपको बीओबी वर्ल्ड ऐप डाउनलोड करना होगा | दूसरा तरीका इंटरनेट बैंकिंग यूज करना होगा | तीसरा तरीका आप ब्रांच में जाकर एटीएम फार्म भरकर जमा करना होगा | आप इन तीनों तरीके से बैंक ऑफ़ बड़ोदरा का एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं |

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैंने बताया की bank of baroda atm form kaise bhare इसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी | आशा करता हूं कि आपका ATM Form आप आसानी से जमा कर लिए होंगे |

अगर आपको अभी भी परेशानी आ रही है तो नीचे कमेंट में बताएं | हमारी पूरी टीम आपकी सहायता करेगी |

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

Scroll to Top