बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन

बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन : दोस्तों, आपका हमारे वेबसाइट पर स्वागत है | मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि आप अपना Mobile Number अपने Bank Account से जोड़ना चाहते हैं |

तो आज के इस लेख में मैंने कुछ बैंकों का Application Format दिया है, जिसको देखकर आप आसानी से बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं |

जैसे :- एसबीआई ,पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक आदि |

यदि इन बैंकों में आपका मोबाइल नंबर नहीं जोड़ना है, तो मैंने एक Special Format तैयार किया है | जो कि किसी भी बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए Application लिखा जा सकता है |

तो चलिए देखते हैं !

यह भी पढ़े:

Application लिखते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए? 

Bank Passbook खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे? (Hindi & English)

SBI बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन

यदि आप SBI bank me mobile number jodne ke liye application लिखना चाहते हैं, तो आप इस पर एप्लीकेशन बहुत ही आसानी से लिख सकते हैं |

नीचे दिए गए Format को देखकर आप एप्लीकेशन लिखे|


सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

एसबीआई,

आनंद नगर, बलिया (उत्तर प्रदेश ) (बैंक शाखा का एड्रेस)

विषय:- एसबीआई बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन

महोदय,

           सविनय निवेदन है कि मैं …………….. (अपना नाम) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। जिसमें मेरा खाता………  (खाता संख्या लिखें) है। महोदय कारण है कि मुझे पैसों के लेनदेन में बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है (अपना कारण लिखे) इसीलिए मैं इस समस्या के समाधान हेतु अपना मोबाइल नंबर अपने खाते में जोड़ना चाह रहा हूं।

      अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे खाते पर एक (कारण) करने की कृपा करें। जिससे मेरे समस्या का समाधान हो जाएगा और मैं सदा जीवन भर आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद!

दिनांक :- (यहां दिनांक डाले)

आपका  विश्वासी

नाम:-  ………………. (यहां पर अपना नाम डालें)

अकाउंट नंबर :- …………………  (यहां पर अपना अकाउंट नंबर लिखें)

मोबाइल नंबर :- ………………. (यहां पर अपना मोबाइल नंबर लिखें)

हस्ताक्षर :- ……….. (यहां पर आप हस्ताक्षर या अंगूठा लगाएं)

Central बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन

क्या आपका बैंक सेंट्रल बैंक में है और क्या आप सेंट्रल बैंक में Mobile Number Registered करवाने लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं |

तो हमारे बताए गए स्टेप्स को Follow करके सेंट्रल बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं |


सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी,

सेंट्रल बैंक,  

आनंद नगर, बलिया (उत्तर प्रदेश )  (बैंक शाखा का एड्रेस)

विषय सेंट्रल बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़ने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मै…………..  (आपका नाम ) और मेरा खाता नंबर ……… (अपना खाता नंबर लिखे) है| मैं आपकी बैंक का खाता धारक हु और पिछले काफी सालों से आपकी बैंक की सेवाओं का लाभ ले रहा हूं | मेरे खाते में अभी तक कोई मोबाइल नंबर नही रजिस्टर है जिसके कारण में ऑनलाइन सेवाओ का लाभ नही ले पा रहा हु. मैं अपने खाते में……………….  (अपना मोबाइल नंबर लिखे) यह मोबाइल नंबर जुड़वाना चाहता हु|

अतः आपसे निवेदन है कि मेरे खाते में जल्द से जल्द मोबाइल नम्बर जोड़ने की कृपा करें, इसके लिए में आपका आभारी रहूंगा|

सधन्यवाद !

दिनांक –……………  (आवेदन पत्र जमा करने की तारीख लिखे)

नाम – ………………….. (अपना नाम लिखे)

खाता नंबर –……………………  (अपना बैंक खाता नंबर लिखे)         

मोबाइल नंबर –………………….  (अपना मोबाइल नंबर लिखे)

हस्ताक्षर – …………………… (अपना सिग्नेचर करे)

पंजाब नेशनल बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन

पंजाब नेशनल बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन लिखना बहुत ही आसान है | मैंने आपको नीचे दिए गए फॉर्मेट मैं बहुत ही आसान और सरल भाषा से एप्लीकेशन लिखा है |


सेवा मे,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,

पंजाब नेशनल बैंक

आनंद नगर, बलिया (उत्तर प्रदेश ) ( अपना शहर, जिला राज्य लिखे )

विषय – बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर जोड़ने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

विनम्र निवेदन है की मेरा नाम______ (अपना नाम लिखे) है। मे आपके बैंक____ (अपने बैंक का नाम ब्रांच का नाम लिखे) का खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या_________ (बैंक अकाउंट नंबर लिखे) है। यह एक____ (अपने खाते का प्रकार लिखे बचत खाता / करंट खाता) खाता है। महोदय मेरे बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर नहीं जुड़े होने के कारण मुझे अपने बैंक खाते से सम्बन्धित जानकारी नहीं मिल पाती है।

अत: महोदयजी से निवेदन है की आप मेरे बैंक खाते मे मेरा मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाने की कृपा करे। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद !

भवदीय

नाम- ………………….. (अपना नाम लिखे)

बैंक अकाउंट नंबर – ……….. (अपना बैंक खाता नंबर लिखे)         

मोबाईल नंबर – ………… (अपना मोबाइल नंबर लिखे)

हस्ताक्षर – …………. (अपना सिग्नेचर करे)

दिनांक – …………….  (आवेदन पत्र जमा करने की तारीख लिखे)

यूनियन बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन

यूनियन बैंक में के लिए Mobile Number Registered Applicationलिखना है तो हमारे बताए गए निर्देश अनुसार निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखें |

मैंने जिस तरह Application लिखा है, आपको भी वैसे ही एप्लीकेशन लिखना है |


सेवा मे,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

यूनियन बैंक,

आनंद नगर, बलिया (उत्तर प्रदेश ) ( अपना शहर, जिला राज्य लिखे )

विषय :- यूनियन बैंक खाते से मोबाइल नंबर जोड़ने हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं ………… (अपना नाम लिखे) आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ | मेरा खाता संख्या ……………… (अपना खाता संख्या लिखे) है | इस खाते से मेरा मोबाइल नंबर लिंक नहीं है जिसके कारण से मुझे लेनदेन करने पर मैसेज या बैंक बैलेंस जांचने में कठिनाई आ रही है | इस लिए मैं इस मोबाइल नंबर ……………….. को (मोबाइल नंबर लिखे) अपने खाते से जोड़ना चाहता हूँ।

महोदय आपसे विनर्म अनुरोध है कि हमारे खाते से मोबाइल नंबर जोड़ने का कष्ट करे | आपकी महान कृपा होगी।

“धन्यवाद्”

दिनांक –……………  (आवेदन पत्र जमा करने की तारीख लिखे)

नाम – ………………….. (अपना नाम लिखे)

खाता नंबर –……………………  (अपना बैंक खाता नंबर लिखे)         

मोबाइल नंबर –………………….  (अपना मोबाइल नंबर लिखे)

हस्ताक्षर – …………………… (अपना सिग्नेचर करे)

किसी भी बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन

यदि आपका ऊपर दिए गए किसी बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए Application नहीं लिखना है, तो और आपका इससे अलग बैंक है तो आप इस Format से लिख सकते हैं |


सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

………………… (बैंक का नाम)

………………… (बैंक का पता)

विषय बैंक खाते से मोबाइल नंबर रजिस्टर कराने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

मेरा नाम……………… (नाम लिखें) है। मैं आपके बैंक का खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या…………. (बैंक खाता संख्या लिखें) है। मेरे बैंक खाता से मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है। जिसके कारण बैंक खाते की जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती है। इसलिए मैं अपने बैंक खाते से अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना चाहता हूँ। ताकि बैंक खाते की सभी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकूं। मेरा मोबाइल नंबर………….. (मोबाइल नंबर लिखें) है। जिसको मैं अपने बैंक खाते से रजिस्टर करवाना चाहता हूँ।

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि आप मेरे बैंक खाते से मेरा मोबाइल नंबर रजिस्टर करने की कृपा करे। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

भवदीय

दिनांक –……………  (आवेदन पत्र जमा करने की तारीख लिखे)

नाम – ………………….. (अपना नाम लिखे)

खाता नंबर –……………………  (अपना बैंक खाता नंबर लिखे)         

मोबाइल नंबर –………………….  (अपना मोबाइल नंबर लिखे)

हस्ताक्षर – …………………… (अपना सिग्नेचर करे)

Bank account me mobile number register application in english

Conclusion

दोस्तों, ऊपर आपने जाना कि बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है |

मुझे पूरा उम्मीद है कि आपने Bank Account में Register Mobile Number करने के लिए Application लिख लिया होगा | यदि हां तो नीचे दिए गए Comment Box में जरूर बताएं |

दोस्तों, आपको Banking से Related किसी भी प्रकार की Problem आती है तो हमें Comment Box में जरूर बताएं | हमारी पूरी टीम आपकी सहायता करेगी |

धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |