अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें 2024 – 3 आसान तरीका

Bank Balance Check: दोस्तों ,क्या आप जानना चाहते हैं कि अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें? तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप पूरा अच्छी तरह से जान जाएंगे कि अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करते हैं |

इसके साथ ही आप जानते हैं कि अकाउंट नंबर से Bank Balance Check करना अब पहले से अधिक आसान हो गया है | आप इस मोबाइल एप, S.M.S या आधार कार्ड से भी अपना अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं |

तो चिंता मत कीजिए आज इस आर्टिकल में हम अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें इसके बारे में डिस्कस करने वाले हैं |

इसके साथ ही कई मेथड से आप जानेंगे कि अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें? तो चलिए शुरू करें और सबसे पहले जानते हैं कि आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे?

अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें 2024

यदि आप अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो हमने आपके लिए तीन मेथड बताए हैं | जिनके जरिए आप घर बैठे आसानी से अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं |

  • Method 1: आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक करें
  • Method 2: S.M.S से बैंक बैलेंस चेक करें
  • Method 3: Miss Call से बैंक बैलेंस चेक करें

तो चलिए शुरू करें और इनमें थर्ड को एक-एक करके विस्तार से जानते हैं |

Method 1: आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक करें

यदि आप आधार नंबर से Bank Balance Check Online करना चाहते हैं तो यह प्रक्रिया भी बहुत आसान है | इसके लिए आपको  निचे बताए गए step को follow करना होगा |

Step 1: आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक हो |

Step 2: बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर 9999*1# से एक फोन करना है |

Step 3: अब आधार कार्ड की 12 अंकों की संख्या enter करें |

Step 4: आधार नंबर फिर से enter करके जाच करे |

Step 5: फोन के स्क्रीन पर बैंक का detail खुल जाएगा। यहाँ से आसानी से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

इस Step को पूरा होते ही आप आधार नंबर से Bank Balance Check आसानी से कर सकते हैं | इसके अलावा आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना Bank Balance Check कर सकते हैं |

यदि आप किसी भी बैंक का बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो ussd code का इस्तेमाल करके आप किसी भी बैंक का बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं |

Method 2: S.M.S से बैंक बैलेंस चेक करें

यदि आप बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर हैं और अपने अकाउंट नंबर से Bank Balance Check करना चाहते हैं तो s.m.s. के माध्यम से भी बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं | इसके लिए ग्राहकों को एसएमएस के माध्यम से अपने खाते की शेष राशि प्राप्त करने के लिए स्टार कनेक्ट मोबाइल बैंकिंग ऑन एसएमएस सुविधा प्राप्त करने की आवश्यकता है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा |

Step 1: सबसे पहले बैंक ऑफ इंडिया के पोर्टल पर जाएं।

Step 2: अब मोबाइल बैंकिंग लिंक पर क्लिक करें।

Step 3: उसके बाद स्टार कनेक्ट मोबाइल बैंकिंग लिंक का चयन करें।

Step 4: नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें।

Step 5: अब registered phone number enter करे |

Step 6:अब onset या change SMS password पर क्लिक करें |

Step 7: उसके बाद 4-digit एसएमएस पासवर्ड बदलने का सेट करे |

पासवर्ड सेट करने के बाद आप नीचे दी गई सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं।

अब s.m.s. के माध्यम से बैंक ऑफ इंडिया का बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं | इसके लिए s.m.s बॉक्स में “BAL XXXX” format में 919810558585 पर एसएमएस करें, XXXX का मतलब 4 अंकों का एसएमएस पासवर्ड है। आपको primary accountका बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं |

Method 3: Miss Call से बैंक बैलेंस चेक करें

यदि आप बैंक ऑफ इंडिया बैंक से हैं और उसका बैंक बैलेंस जानना चाहते हैं तो बस आपको अपने मोबाइल से एक मिस कॉल देकर Bank Balance Check कर सकते हैं जो कि बेहद आसान है | इसके लिए बताए गए step को फॉलो करें |

Step 1: इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 180 2223 मिस्ड कॉल करें |

Step 2: मैसेज बॉक्स में BAL टाइप करे और इस नंबर पर1800 180 2223 भेज दें |

Step 3: जैसे ही मिस्ड कॉल करेंगे, आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज मिलेगा।

इस तरह से आप अपने मोबाइल नंबर से बैंक ऑफ इंडिया का अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है |

एसबीआई अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें 2024

यदि आप SBI Bank के कस्टमर है और अपना बैंक बैलेंस चेक घर बैठे आसानी से करना चाहते हैं तो हम आपकी सुविधा के लिए तीन मेथड बताए हैं | जिनके जरिए आप आसानी से बैंक अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं |

  • Method 1: S.M.S से एसबीआई बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
  • Method 2: मोबाइल नंबर से एसबीआई बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
  • Method 3: एसबीआई बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन कैसे करें – नेट बैंकिंग

तो चलिए शुरू करें और एक-एक करके एसबीआई अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें इन methods के बारे में विस्तार से जानते हैं |

Method 1: S.M.S से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

यदि आप एसबीआई अकाउंट का S.M.S के जरिए Bank Balance Check करना चाहते हैं तो यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है  | इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS बॉक्स में 09223766666 पर BAL लिखकर इसे नंबर पर 7208933148 सेंड करना है |

कुछ देर बाद आपको मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर वेरीफाई होने के बाद success का मैसेज आ जाएगा | इस तरह से आप अपने S.M.S से एसबीआई अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं |

Method 2: मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

आप एसबीआई अकाउंट का Bank Balance Check मिस कॉल देकर भी चेक कर सकते हैं | इसके लिए बस आपको इस नंबर 09223766666 पर मिस कॉल देना है  | इसके कुछ देर बाद ही आप SBI account का बैंक बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं |

Method 3: बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन कैसे करें – नेट बैंकिंग

आप नेट बैंकिंग के माध्यम से भी एसबीआई का Bank Balance Check Online आसानी से कर सकते हैं  | इसके लिए आपको बताइए step को फॉलो करना होगा |

Step 1: सबसे पहले एसबीआई की वेबसाइट पर लॉगिन करे |

Step 2: Personal Banking वाले सेक्शन में Login के बटन पर क्लिक करे |

Step 3: दोबारा से Continue to Login पर क्लिक करे |

Step 4:  अब username और Password की मदद से लॉगिन करे |

Step 5: अब profile tab में account summary का ऑप्शन दिखेगा |

Step 6: उसमें ‘Check here for Balance’ के बटन पर क्लिक करे |

इन स्टेप को पूरा करते ही आप आसानी से एसबीआई अकाउंट का बैलेंस नेट बैंकिंग के जरिए आसानी से जन सकते हैं | इसके अलावा आपको यूनो एप्प की मदद से भी एसबीआई अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं |

Google Pay से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

आप Google Pay से भी बैंक बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं | इसके लिए आपको नीचे दिए गए step को फॉलो करना होगा |

Step 1: सबसे पहले Google Pay को open करे |

Step 2: इसके बाद ऊपर दाईं ओर, अपनी फ़ोटो पर click करे |

Step 3: उसके बाद Bank Account पर click करे |

Step 4:  जिसका बैलेंस आप देखना चाहते हैं उस Account पर click करे |

Step 5: इसके बाद View Balance पर click करे |

Step 6: अब अपना UPI पिन डालें |

UPI पिन डालते ही आप आसानी से Google Pay के जरिए बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं | अगर अभी भी आप बैंक बैलेंस चेक कर नहीं कर पा रहे हैं तो आप सबसे पहले चेक करें कि UPI पिन सही डाले हैं या नहीं |

FAQ?

मोबाइल पर आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

मोबाइल पर आधार कार्ड का बैंक बैलेंस अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99# एक फोन करके चेक कर सकते हैं | इसके  लिए आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक को होना चाहिए |

जियो फोन से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

जिओ फोन में एसएमएस के जरिए, मिस कॉल या ussd कोड का इस्तेमाल करके आप आसानी से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं |

अपने मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

आप मोबाइल से बैंक बैलेंस से एसएमएस के जरिए, नेट बैंकिंग या मिस कॉल करके भी चेक कर सकते हैं |

खाते में कितने पैसे हैं कैसे चेक करें?

अभी आप एसबीआई कस्टमर है तो आपके अकाउंट में कितना पैसा है इसको चेक करने के लिए आपको इस नंबर 09223766666 पर एक मिस कॉल देना होगा |

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आपको अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी | इसके अलावा आपको इससे संबंधित आपके मन में सवाल आए होंगे तो उसका जवाब भी मिल गया होगा |

अगर आपको अभी भी इससे संबंधित कोई सवाल बाकी है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हम आपके सवाल का जवाब 1 घंटे में जरूर दे देंगे | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें |

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |