बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं?

दोस्तों, क्या आप यह जानने के लिए इस लेख में आए हैं कि बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं? क्योंकि आपके मन में हमेशा सवाल आता होगा कि सबसे अच्छा कौन सा Bank Account खुलवा जाए की हमें कोई परेशानी ना हो |

तो चिंता मत कीजिए आज हम इस लेख में Bank Account कितने प्रकार के होते है इसके बारे में ही बात करने वाले हैं | तो चलिए बिना समय गवाए शुरू करते है!

बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं?

बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं?

दोस्तों, बैंक अकाउंट 6 प्रकार के होते हैं, जो नीचे दिए गए हैं |

  1. Savings Account (बचत खाता)
  2. Current Account (चालू खाता)
  3. Basic Saving Accounts/Zero Balance Account
  4. Recurring Deposit Account
  5. Fixed Deposit Account
  6. Loan Account

तो चलिए एक-एक करके उनके बारे में विस्तार से जानते हैं |

1. Savings Account

Savings Account भारत में सबसे ज्यादा खुलवाए जाने वाला खाता है | बचत खाता को कोई भी सामान्य व्यक्ति खुलवा सकता है |

सेविंग अकाउंट में खुलवाए जाने वाले खाता से कस्टमर को फायदा होता है | उनकी की कई जमा राशि पर उनको ब्याज मिलता है और इसके साथ ही पैसा बचाने में मदद करता है |

 इसके अलावा सेविंग अकाउंट खुलवाने पर आपको चेक बुक, Debit Card, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं मिलता है |

एक शब्दों में कहा जाए तो बचत खाता को आप धन संग्रह करने के लिए सुरक्षित स्थान मान सकते हैं |

2. Current Account

दोस्तों, Current Account को checking account के नाम से भी जाना जाता है | यह अकाउंट बड़े-बड़े बिजनेस उद्योगों के द्वारा खुलोवाया जाता है |

इससे बैंक अकाउंट में जमा राशि पर कोई ब्याज नहीं मिलता  है | चालू खाता जो बार-बार और unlimited transactions करने की आपको अनुमति देता है | जैसे कि जमा पैसा निकाल सकते हैं और दूसरे बैंक अकाउंट में मनी ट्रांसफर कर सकते हैं |

यह मुख्य रूप से दिन-प्रतिदिन के खर्चों के प्रबंधन, बिलों का भुगतान करने और व्यावसायिक लेनदेन करने के लिए उपयोग किया जाता है। चालू खाते धन तक आसान पहुंच प्रदान करते हैं और चेक, डेबिट कार्ड और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं सहित विभिन्न offer देते है |

3. Basic Saving Accounts/Zero Balance Account

Basic Saving Accounts खोलने पर आपको minimum balance रखने की कोई जरूरत नहीं है | आप इसे किसी भी ब्रांच पर जाकर Basic Saving Accounts खुलवा सकते हैं |

आप इससे चेक बुक को नहीं मंगा सकते हैं क्योंकि Basic Saving Accounts इसकी facility नहीं देती है |

4. Recurring Deposit Account

आवर्ती जमा खाता बैंकों और financial institutions के द्वारा ऑफर किया जाता है | Recurring Deposit Account आपके पैसे बचाने का आसान तरीका है  |

आप इसमें एक निश्चित समय तक कि पैसा बचा सकते हैं | यह एक प्रकार का सावधि जमा है जहां आप खाते में नियमित रूप से महीने में जमा करते हैं और आमतौर पर1 साल से लेकर 10 साल तक पैसा जमा कर सकते हैं |

यह समय पूरा हो जाने पर आप अपने सारेब्याज सहित पैसा निकलवा सकते हैं | उसके बाद आपका बैंक अकाउंट बंद कर दिया जाता है |

5. Fixed Deposit Account

Fixed Deposit Account को Time Deposit या Term Deposit के नाम से जाना जाता है | यह एक प्रकार का निवेश है जहां आप निश्चित समय के लिए निश्चित ब्याज दर पर निश्चित जमा राशि कर सकते हैं |

जब आप Fixed Deposit Account खोलते हैं तो आपको हर महीने पैसा जमा करवाने की जरूरत नहीं होती है |आप  सिर्फ कुछ महीनों से लेकर कई वर्षों पैसे जमा करके के रख सकते है ।

Fixed Deposit Account पर दी जाने वाली ब्याज दर आमतौर पर नियमित बचत खाते की तुलना में अधिक होती है क्योंकि आप एक निश्चित समय के लिए अपना फंड जमा कर रहे होते हैं।

6. Loan Account

इस प्रकार के Loan Account को ऋण लेने के लिए अकॉउंट खुलवाया जाता है | इस तरह के खाते में आप लोन के अनुसार एक लिमिट को तय कर दिया जाता है | जिससे आप जब चाहे तब अपनी मर्जी के अनुसार पैसे निकाल सकते हैं |

FAQ?

सेविंग अकाउंट खोलने से क्या फायदे है?

सेविंग अकाउंट खोलने से जमा की गई राशि पर आपको ब्याज मिलता है | इसके साथ ही आपको check book, debit card, mobile banking, net banking जैसी सुविधाएं मिलता है |

क्या सेविंग अकाउंट खोलने पर check book मंगवा सकते है?

हा, सेविंग अकाउंट खोलने पर check book मंगवा सकते है |

बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते है?

बैंक अकाउंट 6 प्रकार के होते हैं | जैसे Savings Account,Current Account, Recurring Deposit Account ,Fixed, Deposit Account, Basic Saving Accounts, Loan Account है |

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आपको बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं? यह अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा | इसके साथ ही आप बैंक अकाउंट के प्रकार को एक एक करके विस्तार से जाना |

 यदि आपको इससे संबंधित कुछ और भी सवाल जानना है तो मैं कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हम आपके सवाल का जवाब 1 घंटे में जरूर देंगे  |

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें | इस लेख में बस इतना ही फिर अगले लेख में मुलाकात होगी |

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

Scroll to Top