Bandhan Bank Net Banking Registration Online 2024

दोस्तों, क्या आप यह जानने के लिए इस लेख पर आए हैं कि Bandhan Bank Net Banking Registration Online कैसे करे? तो आप सही लेख पर आए हैं आपका इस लेख में स्वागत है |

इसके अलावा क्या आप जानना नहीं चाहते कि Bandhan Bank Net Banking Registration के लाभ क्या है? और इसे चालू करने के लिए किन आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होती है |

तो चिंता मत कीजिए इस लेख में हम आपको Bandhan Bank Net Banking Registration Online. यह बताएंगे ही और इसके साथ ही यह भी बताएंगे कि बंधन बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लाभ क्या है और इसे चालू करने के लिए किन आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होती है |

तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं !

Bandhan Bank Net Banking Registration Online 2024 – 1 मिनट में

Bandhan Bank Net Banking Registration Online

Bandhan Bank Net Banking चालू करना बहुत ही आसान है | आप इसे घर बैठे Bandhan Bank की official website से आसानी से कर सकते हैं | जिसके लिए आपको इन step को फॉलो करना होगा |

Step 1: Bandhan Bank के Website पर जाए

सबसे पहले आप Bandhan Bank के Official website पर जाकर Continue to Login बटन पर क्लिक करें |

Step 2: Account Create करे

इसके बाद लॉगिन पेज पर New User Sign Up पर क्लिक करके एक account create करे।

Step 3: Terms and Condition को Accept करे

अब आपके सामने एक नया पेज open हो जाएगा जिसमें User Driven Registration – New User लिखा होगा इसमें सभी पर yes बटन पर क्लिक करके सबमिट बटन पर क्लिक करे |

Step 4: User Driven Registration करे

इसके बाद Debit Card and ATM Pin या the Reference Number पर क्लिक करके सबमिट कर दे|

Step 5: Customer Details भरे

इसके बाद CIF, Reference Number और Captcha को इंटर करके Continue पर क्लिक करे |

इसके बाद डेबिट कार्ड पिन कोड ऑप्शन को सेलेक्ट करके 12 डिजिट का CIF Number, date of birth, 16 डिजिट का डेबिट कार्ड नंबर, debit card expiry date और कैप्चा कोड को भरके Continue पर क्लिक करें |

Step 7: OTP Enter करे

इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर otp आएगी उसे इंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक करें |

Step 8: ATM Debit Card Pin Enter करे

इसके बाद ‘ATM Debit Card pin’ को enter करके Continue बटन पर क्लिक करे |

Step 9: Confirmation करे

इसके बाद User Id, Login password और Transaction password को enter करके Continue बटन पर क्लिक करे |

इन step को पूरा करते ही आप Bandhan Bank Net Banking Registration कर लेंगे |

यह भी पढ़े:

NESFB Net Banking Registration Kaise Kare

HDFC Net Banking Password Change कैसे करें

Bandhan Bank Net Banking Registration के लाभ

Bandhan Bank Net Banking Registration Online

आप Bandhan Bank Net Banking चालू करके कई लाभों को उठा सकते हैं | जो नीचे दिए गए हैं-

  • आप Bandhan Bank की account balance आसानी से देख सकते हैं।
  • Bandhan Bank Net Banking से कभी भी RTGS, NEFT और IMPS के माध्यम से Fund Transfer कर सकते है |
  • Bandhan Bank Net Banking से नई चेकबुक ऑर्डर कर सकते हैं |
  • Bandhan Bank Net Banking से आधार कार्ड नंबर को बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं।
  • Bandhan Bank Net Banking से अपने debit card को permanently ब्लॉक सकते हैं।
  • आप Bandhan Bank Net Banking से से तुरंत अपने यूटिलिटी बिल का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। आप बिजली, पानी, गैस, इंटरनेट, मोबाइल सेवाओं आदि जैसे उपयोगिता बिलों का भुगतान कर सकते हैं।

Bandhan Bank Net Banking Registration Online करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Bandhan Bank Net Banking चालू करने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों का होना बहुत जरूरी है |

  • Bandhan Bank Net Banking चालू करने के लिए आपके पास Bandhan Bank से मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए |
  • Bandhan Bank Net Banking चालू करने के लिए आपके पास ATM debit card detail होना चाहिए |
  • Bandhan Bank Net Banking चालू करने के लिए CIF number, customer ID और पासबुक होना चाहिए |

बंधन बैंक से कैसे संपर्क करें

यदि आपको Bandhan Bank Net Banking चालू करने में कोई दिक्कत आती है तो आप बंधन बैंक से संपर्क कर सकते हैं | बंधन बैंक से संपर्क करने के लिए नीचे contact details दिए गए हैं |

Email ID: Customer care – [email protected]

Call: Customer care helpline – 1800-258-8181

Customer Care Number – 033-4409-9090

033-6633-3333, 033-4090-3333

Debit Card Green PIN – 033-6609-6709, 033-4090-2222

Address:

Floors 12-14, Adventz Infinity@5, BN 5, sector V, salt lake city, Kolkata 700091.

Timings: Monday to Saturday (9:00 am to 6:00 pm), Except for the 2nd and 4th Saturday, Contact Number: 033-6609-0909

यह भी पढ़े:

(Punjab and Sind Bank) PSB Net Banking Registration कैसे करे

FAQs

Bandhan Bank Net Banking Registration के लाभ क्या है?

Bandhan Bank Net Banking Registration से यह लाभ है की 24 * 7 दो घंटे available होती हैं | आप इससे अकाउंट बैलेंस देख सकते हैं, ऑनलाइन भुगतान और Fund Transfer कर सकते है |

क्या Bandhan Bank Net Banking चालू करने के लिए करने के लिए कोई शुल्क देना पड़ेगा?

नहीं, Bandhan Bank Net Banking चालू करने के लिए करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है |

Conclusion

दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आपको Bandhan Bank Net Banking Registration Online कैसे करे? यह समझ में आ गया होगा | यदि आपको इससे संबंधित Bandhan Bank Mobile Banking चालू कैसे करें अभी जानना है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं |

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें | इस लेख में बस इतना ही फिर अगले लेख में मुलाकात होगी |

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |