ATM Se Paise Kaise Nikalte Hain 2024 – 1 मिनट में जाने

ATM Se Paise Kaise Nikalte Hain: क्या आपने एक भी बार एटीएम से पैसा नहीं निकाला है और क्या आपको आज एटीएम से पैसे निकालने की जरूरत पड़ गई है तो इस लेख में हम जानेंगे कि एटीएम से पैसे कैसे निकालते हैं?

किसी कारण से आपको एटीएम से पैसे निकालना है तो सबसे पहले आपके मन में सवाल आएगा कि पहली बार एटीएम कैसे यूज़ करें? और या सही बात है सबको पहली बार एटीएम यूज़ करने में डर लगता है कि कहीं कुछ गलती ना हो जाए |

लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है मैंने इस लेख में आपको कैसे क्या करना है एटीएम से पैसे निकालते वक्त पूरे विस्तार से बताया है और एटीएम से पैसे निकालने का वीडियो भी मैंने इस लेख में दिया है |

एटीएम से पैसे निकालने लगभग सभी बैंकों का एक ही तरीका होता है मैंने जो बताया है वह सभी बैंकों से एटीएम निकालने पर लागू होते हैं |

तो चलिए शुरू करते हैं !

Contents show

ATM Se Paise Kaise Nikalte Hain 2024 – Step By Step

दोस्तों, याद रहेगी मैंने यहां SBI Bank को उदाहरण में लेकर इसे बताया है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है सभी बैंकों जैसे (PNB, Canara, BOB, Union Bank) का यही प्रोसेस होता है |

एटीएम से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक की नजदीकी एटीएम मशीन पर जाना होगा और हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा |

Step 1: एटीएम कार्ड को मशीन में डालें

ATM Se Paise Kaise Nikalte Hain

सबसे पहले आप लोग एटीएम कार्ड को मशीन में डालें | ध्यान रहे कि एटीएम कार्ड पर जो गोल्डन चीफ है ऊपर की तरफ और सामने होने चाहिए | इस प्रक्रिया को पूरा हो जाने के बाद एटीएम कार्ड, एटीएम मशीन से निकाला जाता है |

Step 2: भाषा को सेलेक्ट करें

ATM Se Paise Kaise Nikalte Hain

अब आपको भाषा चुनना है, भाषा चुनने के लिए सामने वाले बटन पर क्लिक करें |

Step 3: Number को इंटर करें

अब आपके सामने नया स्क्रीन आ जाएगा और आपको 10 से 99 के बीच में किसी नंबर को दर्ज करना है | फिर Yes के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

Step 4: अपना एटीएम पिन दर्ज करें

एटीएम से पैसे कैसे निकालते हैं

अब आपको ATM Pin दर्ज करना है एटीएम पिन enter करने के बाद सामने वाले Banking के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Step 5: Withdrawal पर click करे

ATM Se Paise Kaise Nikalte Hain

अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आएंगे उसमें से आप Withdrawal पर क्लिक करें |

Step 6: Account Type करें

आपको अपना अकाउंट टाइप का चयन करना होगा, मतलब कि आपका बैंक अकाउंट Current Account है या Saving Account. यदि Saving Account  है तो उस पर क्लिक करें, ठीक वैसे ही यदि आपका Current Account है तो करंट पर क्लिक करें |

Step 7: Amount दर्ज करें

ATM Se Paise Kaise Nikalte Hain

अब आपको कितने पैसे चाहिए उस पैसे को दर्ज करें और उसके बटन पर क्लिक करें | अब आपका ट्रांजैक्शन प्रोसेस शुरू हो गया है |

Step 8: एटीएम से पैसे निकालें

ATM Se Paise Kaise Nikalte Hain

अब आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं, पैसे निकाल देने के बाद ATM Card भी निकाल ले |

ATM Se Paise Kaise Nikalte Hain

मुझे उम्मीद है कि एटीएम से पैसे कैसे निकालते हैं, आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा | लेकिन नीचे आपकी जानकारी के लिए कुछ और बातें बताई गई है, इसे ध्यान में रखते हुए आपको एटीएम से पैसे निकालने चाहिए |

एटीएम मशीन पर जाने से पहले आप इन बातों को ध्यान में रखें

एटीएम मशीन पर जाने से पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान में रखना आपके लिए बहुत जरूरी है:

  • आप एटीएम से पैसे तभी निकाल सकते हैं जब आपके बैंक अकाउंट में पैसे होंगे |
  • एटीएम से पैसे निकालने से पहले आप अपने साथ अपने बैंक का एटीएम कार्ड लेकर जाएं|

यहां पर मैंने एटीएम मशीन पर जाने से पहले क्या करना है, इसको बताया है और चलिए जानते हैं कि एटीएम से पैसे निकालते समय आपको किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए | इसके लिए आप आगे पढ़े |

एटीएम से पैसे निकालते समय इन बातों को जरा भी ना भूले

दोस्तों, जब आप एटीएम से पैसे निकालने जाते हैं तो आपसे एटीएम में एक ATM Pin मांगी जाती है | जब एटीएम मशीन में ATM Pin दर्ज करें तो एक बात का ध्यान रखें कि आप अपने आसपास देख ले कि वहां कोई आदमी है या नहीं |

यदि कोई आदमी मौजूद है तो उसे बाहर इंतजार करने के लिए आप कहें, क्योंकि यदि कोई व्यक्ति ATM Pin को देख लेगा तो शायद वह आपके पैसे को बैंक अकाउंट से आसानी से पैसे निकाल ले |

क्या सभी बैंकों के एटीएम मशीन पर जाकर पैसे निकाल सकते हैं?

हां, सभी बैंकों के एटीएम मशीन पर जाकर पैसा आसानी से निकाल सकते हैं | यदि आप अपने बैंक एटीएम मशीन को छोड़कर किसी और बैंक एटीएम मशीन पर जाते हैं, तो आपके बैंक अकाउंट से कुछ charge कटता है | हालांकि, कुछ बैंक ऐसे होते हैं जो चार्ज नहीं लेते हैं |

यह जानकारी आपको खुद प्राप्त करनी चाहिए | लेकिन अगर आप महीने में 4-5 बार से ज्यादा एटीएम मशीन से पैसे निकाल लेते हैं तो आपको उसके लिए चार्ज देना पड़ता है |

एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट कितनी होती है?

दोस्तों, RBI के नियमों के अनुसार देखा जाए तो 1 दिन में एटीएम मशीन से ज्यादा से ज्यादा ₹50,000 से अधिक नहीं निकाल सकते हैं | यह आपक्र बैंक पर निर्भर करता है | आप अपने बैंक के वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी ले सकते है |

FAQs

एटीएम कार्ड के किस तरफ डाला जाता है?

एटीएम कार्ड पर जो गोल्डन चीफ है ऊपर की तरफ और सामने होने चाहिए | मतलब के एटीएम कार्ड बैंक के लोगों और चिप के किनारे से एटीएम मशीन में डाला जाता है |

एटीएम पिन कितने अंक का होता है?

एटीएम पिन 4-digit का होता है, हालांकि कुछ बैंकों का एटीएम पिन 6- digit का होता है इसमें कोटक महिंद्रा बैंक शामिल है |

क्या मैं किसी और बैंक के एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकता हूं?

हां, आप किसी और बैंक एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं | हालांकि, अपने बैंक को छोड़कर कुछ बैंक ऐसे होते हैं जो अपने एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए कुछ चार्ज लेते हैं |

एक महीने में एटीएम से कितने बार पैसे निकाल सकते हैं?

एक महीने में एटीएम से 4-5 बार निशुल्क पैसे निकाल सकते हैं | हालांकि, यदि आप 5 बार से अधिक पैसे निकलते हैं तो आपको उसके लिए चार्ज देना पड़ता है |

Conclusion

दोस्तों, मुझे उम्मीद है अभी तक अपने एटीएम से पैसे निकाल लिए होंगे, और यह लेख भी आपको बहुत पसंद आया होगा | जाते-जाते कहता हूं कि इस लेख में, मैंने जो भी बातें बताइ है,आप ध्यान में हमेशा रखेगा | क्योंकि इसकी जरूरत बहुत ज्यादा पड़ती है |

अब आपसे कोई पूछेगा कि ATM Se Paise Kaise Nikalte Hain तो आप हमारी लेख की बेज्जती मत करिएगा | आप तुरंत इसका जवाब दीजिएगा और हमारे बताए गए बातों को नहीं अच्छी तरह से समझाइए गा |

यदि आपको अभी भी कोई परेशानी आ रही है तो नीचे दिए Comment Box में जरूर बताएं| हम आपको जल्दी रिप्लाई देंगे | ऐसे ही और जानकारी जानने के लिए हमारे Telegram Channel से जुड़े |

आपका बहुत ही धन्यवाद !

Scroll to Top