ATM card block karne ke liye application kaise likhe in hindi

दोस्तों, क्या आप किसी कारणवश आपका ATM Card खो गया है और आप इस पर Application लिखना चाहते हैं, तो हमारे वेबसाइट पर आपको स्वागत है |

क्योंकि इस लेख में मैंने बताया है कि एटीएम कार्ड खोने पर बैंक को एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

तो चलिए शुरू करते हैं !

ATM card block karne ke liye application kaise likhe in hindi

इस लेख में आपको हिंदी में, Application देखने को मिलता है |

इसके साथ ही आपको इस लेख में किसी भी बैंक का ATM/Debit Card Block करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है, यह जानने को मिलेगा |

दोस्तों मैंने, आपके आसानी के लिए कुछ बैंकों का फॉर्मेट लिखकर भी दिखाया है, जो आप नीचे देख सकते हैं |

जैसे:-

  • Sbi atm block application in hindi
  • Bank Of India Atm card block karne ke liye application
  • किसी भी बैंक का Atm card block karne ke liye application

तो चलिए शुरू करते हैं !

ध्यान दें: Application लिखते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए? 

SBI atm block application in hindi

यदि आप SBI ATM Card Block करवाना चाहते हैं, तो आप इस पर Application लिखकर बैंक प्रबंधक को जमा करें |

नीचे दिए गए Format से आपको एसबीआई का एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन लिखने में आसानी होगी |


सेवा में

बैंक प्रबंधक

भारतीय स्टेट बैंक

(यहाँ पर अपना बैंक का पता लिखें)

विषय एटीएम कार्ड (12221569fhjx) ब्लॉक करवाने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

            सविनय निवेदन है कि मैं ………………… (यहाँ पर अपना नाम लिखे) आपके बैंक का खाता धारक हूँ। मेरा खाता क्रमांक 89835xxxxx (यहाँ पर अपना खाता नंबर लिखे) है, मेरा एटीएम कार्ड कही गुम गया है इसलिए मुझे अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाना है। मेरा ATM कार्ड नंबर 12221569fhjx. है।

     अतः आपसे निवेदन है कि अतिशीघ्र मेरा एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की कृपा करें। 

धन्यवाद

दिनांक…………………..

(अपना नाम लिखें)………………

(पता)…………………

(खाता क्रमांक)……………….

(एटीएम नंबर)……………………

(मोबाइल नंबर)…………………

Bank Me Mobile Number Change Karne Ke Liye Application

Bank Of India atm card block karne ke liye application

Bank Of India ATM Card Block करने के लिए एप्लीकेशन लिखना बहुत आसान होता है | इसे आप जल्द ही लिखकर बैंक में जाकर जमा कर सकते हैं, सिर्फ आपको अच्छे से एप्लीकेशन लिखना आना चाहिए |

नीचे दिए गए Format से आप Application लिख सकते हैं |


सेवा में

बैंक प्रबंधक

बैंक ऑफ इंडिया

(बैंक का पता)

विषय: एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र A/C संख्या: XXXXXX1269

महोदय,

          मेरा आपकी बैंक शाखा में एक बचत खाता है जिसकी संख्या नंबर है। A/C: XXXXXX1269। किसी कारण वश मैं अपने बैंक खाते के एटीएम कार्ड को ब्लॉक/बंद कराना चाहता हूं।

इसलिए आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरे बैंक खाते का एटीएम कार्ड ब्लॉक करने  की कृपा करें।

भवदीय

नाम:- ……………………… (अपना नाम लिखें)

A / C सं :- ………………….. (अपना खाता संख्या लिखें )

ATM CARD: ………………………. (अपना एटीएम कार्ड नंबर लिखें)

मोबाइल नंबर:- ………………………….(अपना मोबाइल नंबर लिखें)

पता: ………………. (अपना पता लिखें)

हस्ताक्षर: ………………………..   (यहां पर आप से Signature करें

Cheque Book एप्लीकेशन कैसे लिखें?

किसी भी बैंक का एटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन hindi

दोस्तों, देखा जाए तो सभी बैंकों का ATM Card Band Karne Ke Liye Application एक ही Format से होता है | तो इसलिए आप किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं |

 तो आप नीचे दिए गए फॉर्मेट से लिख सकते हैं |


सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

बैंक का नाम :- ………………… (यहां अपने बैंक का नाम लिखें)

पता :-  ……………………. (यहां अपने बैंक शाखा का पता लिखें)

विषय :- एटीएम कार्ड ब्लाक कराने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय ,

            श्रीमानजी निवेदन है कि मेरा बचत खाता आपकी बैंक शाखा में है जिसकी खाता संख्या 123455699 है। मेरा एटीएम कार्ड बाजार में कहीं गुम हो गया है या फिर चोरी हो गया है, जिसकी वजह से मैं अपने एटीएम कार्ड कार्ड को ब्लाक करवाना चाहता हूँ, ताकि मुझे किसी भी तरह की आर्थिक असुविधा न हो।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है है कि शीघ्र से शीघ्र मेरा एटीएम कार्ड ब्लाक कर दिया जाये।

आपका विश्वासी

नाम:- ……………………… (अपना नाम लिखें)

A / C सं :- ………………….. (अपना खाता संख्या लिखें )

ATM CARD: ………………………. (अपना एटीएम कार्ड नंबर लिखें)

मोबाइल नंबर:- ………………………….(अपना मोबाइल नंबर लिखें)

पता: ………………. (अपना पता लिखें)

हस्ताक्षर: ………………………..   (यहां पर आप से Signature करें)

बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

Atm block application in english

To,

The Branch Manager,

___________ (Bank Name),

___________ (Branch),

___________ (Branch Address)

Date: __ /__ /____ (Date)

Subject: Request to block debit card no. ________ (Debit /ATM Card Number)

Respected Sir/Madam,

I am holding a ___________ (type of debit card) debit card for my ________ (current/savings account) account having Card number  ___________ (Debit Card Number) in your bank and I have been operating that card since ____________ (Year).

However, due to __________ (the reason for blocking ATM Card – Lost/Misplaced/Fraud Transaction/any other reason), I request you to kindly block my debit card urgently. As per the requirement duly application form, ID /Address proof and ________ (any other supporting document) are attached with the letter for processing my application.

Request you to kindly block the debit card at the earliest.

Yours Truly,

_________ (Name)

_________ (Account Number)

_________ (Contact Number)

Conclusion

दोस्तों, हमने इस आर्टिकल में सीखा कि Atm card block karne ke liye application kaise likhe जाता है |

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप अच्छी तरह से जान गए होंगे कि सभी बैंकों का एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन लगभग एक ही Format से लिखना होता है |

दोस्तों, आपको कुछ पूछना है तो नीचे दिए Comment Box में जरूर पूछें | हम आपके प्रश्न को जल्दी रिप्लाई देंगे |

धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |