अमेज़न पर अपना प्रोडक्ट कैसे बेचे | Amazon Par Apna Product Kaise Beche

दोस्तों, क्या आप ऑनलाइन सामान बेचने के बारे में सोच रहे हैं? क्या आप सोच रहे हैं कि बिजनेस करने के लिए बिना समय गवाएं, बिना पैसे लगाए, बिना कर्मचारी रखे हैं अमेज़न पर अपना प्रोडक्ट कैसे बेचे?

तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं आज हम इस लेख में अमेज़न पर अपना प्रोडक्ट कैसे बेचे इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं ताकि आप अमेजॉन के जरिए अपना प्रोडक्ट दुनिया भर में किसी भी कस्टमर को किसी भी समय पर अपना प्रोडक्ट बेच सके |

इसके अलावा आप यही जान जाएंगे की ऑनलाइन अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए आखिरकार अमेजॉन ही क्यों अच्छा है और दूसरा वेबसाइट क्यों नहीं?

 तो चलिए बिना समय गवाएं इस लेख को शुरू करते हैं और आपके सवालों का जवाब जानते हैं |

Contents show

अमेज़न पर अपना प्रोडक्ट कैसे बेचे – Step By Step

Amazon Par Apna Product Kaise Beche

दोस्तों, अमेजॉन दुनिया भर में लाखो कस्टमर से जुड़ी हुई है, जहां हर तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं | यहाँ अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए आपको एक सेलर अकाउंट बनाना पड़ेगा |

इसमें अपनी कंपनी की सारी जानकारी देना बहुत जरूरी है, ताकि लोग आपके प्रोडक्ट को पहचान सके |अपना  प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचने के लिए आपको इन टिप्स को फॉलो करना पड़ेगा |

सबसे पहले Business Plan बनाये

सोचिए, आप भी Amazon FBA Business शुरू रखना चाहते हैं, लेकिन कैसे? अमेज़न एफबीए का बिजनेस शुरू करना मुश्किल नहीं है, अगर आप सही तरह से तयारी के साथ करें |

सबसे पहले, अपने बिजनेस के मिशन को साफ तौर पर समझें की आपका उदेश्य क्या है? Business करने के लिए Decide करें कि आप प्रोडक्ट sourcing, marketing और promotions में कितना पैसा खर्च करेंगे।

इसके आलावा अपनी Business Plan के लिए एक rough schedule बनाएं। इसमें product research, sourcing, listing creation, marketing campaigns और customer service शामिल रखे |

Niche खोजे

दोस्तों, अमेज़न पर अपना प्रोडक्ट बेचने से पहले आपको यह Decide करना होगा की आप कौन सा प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचना चाहते हैं | इसके लिए आपको एक बेहतर Niche खोजना होगा |

अपनी रिसर्च के आधार पर, ऐसे Product चुनें जिनकी बाजार में मांग है और आपकी पसंद से मिलते हैं। ऐसे Product को चुनें जो Popular हैं और जिनमें competition भी है।

इसके अलावा, धीरे-धीरे अपनी Product को expand करने का भी सोचें, ताकि आप एक ज्यादा से ज्यदा कस्टमर को ऑनलाइन सामान पहुचा सकें।

Market Research करे

दोस्तों, पहले तो अपने competitors को फॉलो करे और उन्हें ध्यान से समझे । उनकी sales को ट्रैक करें। इससे आपको market, niche और segment का सही अंदाजा मिल जाएगा |

इसके आलावा Suppliers और customers दोनों के साथ जुड़ें। उनके विचार और सुझावों को समझें। कैसे? एक साधारण survey बहुत काम का हो सकता है, इसके लिए आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करे |

इनकी मदद से कस्टमर के पसंद और नापसंद के बारे में सवालों का जवाब मिल जाएगा । जिससे की आप अमेज़न पर अपना प्रोडक्ट बेचकर एक आच्छा ऑनलाइन सेलर बन सकते है |

Amazon Seller Account बनाये

दोस्तों, आइए अब जानते हैं कि अमेजॉन पर अकाउंट बनाकर कैसे अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं | इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें |

Step 1: Amazon Website पर जाए

सबसे पहले में Amazon अकाउंट क्रिएट करने के लिए Start Selling पर क्लिक करें |

Amazon Par Apna Product Kaise Beche

Step 2: Account Create करे

आपके पास पहले से अमेजॉन पर अकाउंट बना है, तो फोन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर ले | यदि नहीं बना है तो Create Your Amazon Account पर क्लिक करें |

Amazon Par Apna Product Kaise Beche

क्रिएट अकाउंट करने के लिए नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और पासवर्ड डालकर करके Continue पर क्लिक करें |

Amazon Par Apna Product Kaise Beche

Step 3: Mobile Number Verify करे

इसके बाद आपको puzzle solve करना है | अब वेरीफाई मोबाइल नंबर करने के लिए आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी, उस ओटीपी को इंटर करके Create Your Amazon Account पर क्लिक करें |

Amazon Par Apna Product Kaise Beche

Step 4: Register करे

इसके बाद ईमेल एड्रेस अमेजॉन का पासवर्ड डालकर Continue पर क्लिक करें | अब अपनी कंपनी का नाम enter करे और सेलर पर टिक्क करके कंटिन्यू पर क्लिक करें |

Amazon Par Apna Product Kaise Beche

Step 5: Seller Information Enter करे

अमेजॉन स्टोर का नाम इंटर करें  | अब आप कौन सा प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें | इसके बाद पिन कोड इंटर करके आप कस्टमर को किस एड्रेस से अपना ऑनलाइन सामान बेचना चाहते है, वह एड्रेस enter करके City, State और Country को Select करे | अब Continue पर क्लिक करें |

Amazon Par Apna Product Kaise Beche

Step 6: Shipping Select करे

इसके  बाद आपको shipping को सेलेक्ट करना होगा | यदि आप कस्टमर को खुद ही प्रोडक्ट पैक करके उसे डिलीवर करना चाहते हैं, तो you store. you ship (Self-Ship) के ऑप्शन को सेलेक्ट करें |

यदि आप चाहते हैं कि आप प्रोडक्ट को पैक करे और अमेजॉन के लोग आकर कस्टमर को डिलीवर करे, तो you store. Amazon Ship.(Amazon Easy Ship) को सेलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक करें | अब आप Local Shop को Tick करके नेक्स्ट पर क्लिक करें |

Amazon Par Apna Product Kaise Beche

Step 7: Mobile Number verification करे

इसके बाद Enable two step verification पर क्लिक करें | अब मोबाइल नंबर enter करके कंटिन्यू करें | इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगी, उस OTP को इंटर करके कंटिन्यू करें |

अब आपको जब भी अमेजॉन पर Login करना होगा तो, आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगी, उस OTP को इंटर करके ही आप लॉग इन कर पाएंगे |  अब I go it पर क्लिक करे |

Step 8: GST Number Enter करे

इसके बाद आप जीएसटी नंबर जैसे इंटर करेंगे पिन नंबर अपने आप इंटर हो जाएगा | अब नेक्स्ट पर क्लिक करें |

Step 9: Category Add करे

उसके बाद अपना प्रोडक्ट की category Add करें | यदि आपके प्रोडक्ट उसमें नहीं है, तो Other को सेलेक्ट कर ले |

प्रोडक्ट सेल करने के लिए Start Listing पर क्लिक करें | आप catalogue को सेलेक्ट करें कि आप कौन सा प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं |

Step 10: Shipping Fee Detail Enter दे

यदि आप कस्टमर को फ्री डिलीवरी करना चाहते हैं, तो offer delivery to your customer को सेलेक्ट करे |

यदि आप कस्टमर से चार्ज लेना चाहते हैं, तो include delivery Charge to your customer पर सेलेक्ट करके Save करें |

Step 11: Bank Account Details दे

इसमें आप अपना अकाउंट नेम, अकाउंट टाइप, अकाउंट नंबर, रजिस्टर अकाउंट नंबर इंटर करें | यदि आपके पास आई एस सी कोड है, तो yes पर क्लिक करें नहीं है no पर क्लिक करके Save करे |

Step 12: Verified tax detail दे

इसमें आप generate OTP पर क्लिक करके तो आपके मोबाइल पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा, उस ओटीपी को इंटर करके वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक करें |

Step 13: Products Tax code Enter करे   

 इसमें आपके प्रोडक्ट पर कितना पर्सेंट जीएसटी लगता है उसे सेलेक्ट करे Save करे |

Step 14: Signature Upload करे   

इसके बाद सिग्नेचर अपलोड करके confirm पर क्लिक करके launch your business पर क्लिक  करे |

इन स्टेप को पूरा करके आप बड़े ही आसानी से अमेजॉन पर अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं और अपना business तुरंत शुरू कर सकते है |

यह भी पढ़े : दोस्तों, यदि फ्लिपकार्ट पर मोबाइल कैसे बेचे जानना है, तो हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल को जरूर पढ़ें |

अमेज़न पर ऑनलाइन अपना प्रोडक्ट बेचने के आवश्यक दस्तावेज़

अमेजॉन पर ऑनलाइन अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज का होना बहुत ही जरूरी है, जो नीचे दिए गए हैं |

ऑनलाइन अपना प्रोडक्ट बेचने के के लिए अमेज़न अच्छा क्यों है?

ऑनलाइन अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए अमेज़न निम्न कारणों से अच्छा है, जो नीचे दिए गए हैं |

1: अमेजॉन पर आप दुनिया भर में किसी भी जगह पर अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं |

2: अमेजॉन पर करोड़ों लोग विश्वास करते हैं |

3: अमेजॉन आपको प्रोडक्ट की storage, packing और shipping अपनी मर्जी के अनुसार सेलेक्ट करने के लिए देता है |

4: अमेजॉन पर आपका प्रोडक्ट कोई कस्टमर वापस कर देते है, तो आप इससे मुक्त रहेंगे |

5: अमेजॉन प्रोडक्ट का प्रचार करता है, जिससे कि आपका सामान ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पहुंच पाता है |

अमेज़न पर अपना प्रोडक्ट के लाभ

अमेजॉन पर ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको कई प्रकार के लाभ मिलते हैं, जो इस प्रकार हैं |

1: अमेजॉन पर दुनिया भर में अपना प्रोडक्ट किसी भी कस्टमर को किसी भी समय बेच सकते हैं, जिससे कि आपके प्रोडक्ट अधिक से अधिक लोग खरीदते है |

2: अमेजॉन पर ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए कोई बहुत कम पैसा देना पड़ता है |

3: ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको कोई कर्मचारी की आवश्यकता नहीं होती, जिससे कि आपका पैसा का बचत होता है |

4: ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने से आपका समय भी बचता है और आप घर बैठे ही आपके बैंक अकाउंट में पैसा आ जाता है |

FAQs

अमेज़न सेलर बनने के लिए क्या करें?

अमेज़न सेलर बनने के लिए आपको Amazon Seller Account बनाना होगा |

सामान बेचने के लिए अमेज़न चार्ज करता है?

सामान बेचने के लिए अमेज़न चार्ज $ 0.99 लेता है  |

Conclusion

मुझे अब लगता है कि आप इस लेख की मदद से अमेजॉन पर अपना प्रोडक्ट कैसे बेचे यह आच्छी तरह जान गए होंगे |

इसके अलावा आप यह भी जान गए होंगे कि ऑनलाइन अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए अमेजॉन ही क्यों अच्छा है?

यदि आपको अभी भी इस लेख से संबंधित कोई समस्या आती है, तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | यदि आपको इस लेख से थोड़ा भी हेल्प मिला हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले  |

आपका इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए बहुत ही धन्यवाद!

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |