Allahabad Bank ATM Pin Generation Kaise Kare 2024

Allahabad Bank ATM Pin Generation : क्या आपका इलाहाबाद में बैंक अकाउंट है, और क्या आप इलाहाबाद बैंक का ATM Pin Generate करना चाहते है तो इस लेख में आप जानेंगे की Allahabad Bank ATM Pin Generation कैसे करे?

इलाहाबाद बैंक एटीएम पिन अप्लाई के बाद हमारे लिए सबसे जरुरी कम आपने बैंक का  एटीएम Pin Generate करना होता है, तभी तो हम ATM Pin का इस्तमाल Onlineजैसे बहुत से कम में करते है |

इलाहाबाद बैंक में ATM Pin Generation करने के बहुत तरीके होते है, जिसमे से Allahabad Bank ATM Pin Generation सबसे आसान तरीके Mobile Banking, Internet Banking और Using ATM Machine है |

आज के इस लेख में हम इन ही  3 तरीके से Allahabad Bank ATM Pin Generation करेंगे | इसके साथ ही आप जानेंगे की Allahabad Bank ATM Pin Generation करने से क्या फायेदे होते है और Allahabad Bank Customer Care Number क्या है |

बिना देर किए चलिए शुरु करते है !

Allahabad Bank ATM Pin Generation करने से पहले कुछ जरूरी बातें

दोस्तों, इलाहाबाद बैंक ATM Pin/Debit Pin जनरेशन करने से पहले आपको नीचे दिए गए कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए क्योंकि जब आप इलाहाबाद बैंक एटीएम पिन जनरेट करेंगे तो यह बातें आपको काम आएंगे |

  • आपके पास इलाहाबाद बैंक का एटीएम कार्ड होना चाहिए |
  • आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से रजिस्टर होना चाहिए |
  • आपका मोबाइल रिचार्ज होना चाहिए तभी आपके मोबाइल पर OTP आएगा |
  • आपको अपने  इलाहाबाद बैंक का अकाउंट नंबर पता होना चाहिए |

यदि आप ऊपर दिए गए बातों को ध्यान में रखते हैं तो Allahabad Bank/Indian Bank ATM Pin Generation करने में कोई परेशानी आपको नहीं आएगी |

Allahabad Bank ATM Pin Generation 2024 – 3 Method

अब चलिए बिना देर जान लेते हैं कि Allahabad Bank ATM Pin Generation कैसे किया जाता है | हम आपको Allahabad Bank ATM Pin जनरेट करने के 3 तरीके बताएंगे पहले 2 तरीके Online होने वाले हैं और उसके बाद 1 तरीका Offline होगा | तो चलिए शुरू करते हैं!

Method 1: Allahabad Bank ATM Pin Generation via Internet Banking

Online Allahabad Bank ATM Pin Generation करने का सबसे अच्छा तरीका Internet Banking है | Internet Banking द्वारा हम आसानी से Allahabad Bank ATM Pin बना सकते हैं | इसके लिए नीचे हमारे Steps को फॉलो करें|

Step 1:  सबसे पहले आप इलाहाबाद बैंक इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन हो जाएं|

Step 2:  अब आप Atm Services के ऑप्शन पर जाएं|

Step 3:  उसके बाद Atm Pin Regeneration पर क्लिक करें|

Step 4:  उसके बाद Card Number को सेलेक्ट करें|

Step 5: अब आप अपने Atm Card की Expiry Date को इंटर करें|

Step 6: अब आप Allahabad Bank Atm Card Pin Enter करें|

Step 7: आखरी में, Transaction Password को Enter करके Submit पर क्लिक करे|

अब इलाहाबाद बैंक एटीएम पिन जनरेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कुछ समय बाद आपका एटीएम पिन बन चुका है |

आगे हमने Mobile Banking के द्वारा Allahabad Bank ATM Pin Generation कैसे किया जाता है | यह process  step by step बताई गई है | कृपया आप आगे पढ़े, क्योंकि इंटरनेट बैंकिंग से भी आसान तरीका मोबाइल बैंकिंग होता है |

Method 2: Allahabad Bank ATM Pin Generation via Mobile Banking

Step 1: सबसे पहले आप IndOASIS Indian Bank MobileApp में लॉगिन हो जाए|

Step 2: नीचे Right Corner में More के ऑप्शन पर क्लिक करें|

Step 3: अब आप Card Services को चुने|

Step 4: अब आप Card Number को सेलेक्ट करें|

Step 5: अब आप अपने Atm Card की Expiry Date को इंटर करें|

Step 6: अब आप Allahabad Bank Atm Card Pin Enter करें |

Step 7: अब आप Submit के बटन पर क्लिक करें |

आगे हमने Atm Machine के द्वारा Allahabad Bank ATM Pin Generation कैसे किया जाता है| यह process  step by step बताई गई है | कृपया आप आगे पढ़े |

Method 3: Allahabad Bank ATM Pin Generation via ATM Machine

दोस्तों, आप अपने नजदीकी इलाहाबाद एटीएम मशीन पर जाकर इलाहाबाद बैंक एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं | यह प्रोसेस बहुत ही आसान है, आपको सिर्फ हमारे नीचे दिए गए Steps को फॉलो करना है|

Step 1: सबसे पहले आप अपने शहर के नजदीकी इलाहाबाद एटीएम मशीन पर जाएं |

Step 2:  एटीएम मशीन में पहुंचने के बाद अपना एटीएम कार्ड मशीन के अंदर डालें |

Step 3: उसके बाद Generate Green Pin को चुने|

Step 4:  उसके बाद Generate Otp पर क्लिक करके Continue के बटन पर क्लिक करें |

Step 5: अब आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp आएगा | इसीलिए आप अपने एटीएम कार्ड को मशीन में एक बार और डालें |

Step 6: अब आप Validate Otp को चुने |

Step 7:  अब आप Otp को इंटर करें |

Step 8:  अब आप Allahabad Bank Atm Card Pin Enter करें|

Step 9:  अब आप एक बार फिर से उस एटीएम पिन कोड दर्ज करें |

बधाई हो, अब आप इलाहाबाद बैंक एटीएम पिन जनरेट हो चुका है कुछ समय बाद यह Successfully Atm Pin बन जाएगा |

Online Allahabad Bank ATM Card Pin Generation के फायदे

दोस्तों, आपने इतना मेहनत कर कर Allahabad Bank ATM Pin अब जाकर जरनेट किया है | इसीलिए आपको इलाहाबाद बैंक New Atm Card Pin जनरेशन करने का फायदे भी पता होना चाहिए | जिससे कि आपको लगे कि हमने इलाहाबाद बैंक एटीएम पिन जनरेट कर कर बहुत अच्छा काम किया है |

नीचे आपको इलाहाबाद बैंक के एटीएम पिन बनाने के फायदे बताए जा रहे हैं |

  • आप जब चाहे तब इलाहाबाद बैंक एटीएम कार्ड पिन जनरेट मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग के सारे कर सकते हैं |
  • इलाहाबाद एटीएम पिन बनाने के लिए कोई निश्चित समय नहीं है |
  • इसमें आपको कोई पत्रता को पूरा करने की आवश्यकता नहीं होती है |
  • इस प्रक्रिया में आपको कोई दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है |

Allahabad Bank ATM Pin Generation Customer Care Number

यदि आप Allahabad Bank के ग्राहक हैं और आपको कोई परेशानी आ रही है तो आप इलाहाबाद बैंक कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर 1800-57-22-000 पर कॉल करके अपनी परेशानी और समाधान पा सकते हैं | नीचे आपको इलाहाबाद Customer Care Number दिया जा रहा है |

Allahabad Bank Customer Care Number: 1800-57-22-000

FAQs for Allahabad Bank ATM Pin Generation

क्या इलाहाबाद बैंक का एटीएम पिन मोबाइल से बनाया जा सकता है?

हां, इलाहाबाद बैंक का एटीएम पिन मोबाइल से आप बना सकते हैं |इस के लिए आप मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग का सहारा ले सकते हैं |

इलाहाबाद बैंक एटीएम पिन जनरेशन ऑनलाइन करने में क्या फायदा होता है?

यदि  आप इलाहाबाद बैंक का एटीएम पिन ऑनलाइन बनाते हैं तो आपको इसमें कोई दस्तावेज या पात्रता को पूरा करना नहीं होता है और आप यह घर बैठे Mobile Banking या Internet Banking द्वारा बना सकते हैं और इसी के साथ इसका कोई निश्चित समय नहीं है |

इलाहाबाद बैंक एटीएम कार्ड पिन जेनरेशन ऑनलाइन कैसे करें?

इलाहाबाद बैंक एटीएम कार्ड पिन जेनरेशन ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आप Empower Allahabad Mobile Application में लॉगिन हो जाए >> More पर क्लिक करें >> Card Services को चुने >> Card Number को सेलेक्ट करें >> Expiry Date को इंटर करें >> Allahabad Bank Atm Card Pin Enter करें >> Submit पर क्लिक करें | इस तरह से आप इलाहाबाद या इंडियन बैंक एटीएम पिन जनरेशन ऑनलाइन कर सकते हैं |

एटीएम के सहारे इलाहाबाद बैंक एटीएम कार्ड पिन जेनरेशन कैसे करें?

एटीएम के सहारे इलाहाबाद बैंक एटीएम कार्ड पिन जेनरेशन करने के लिए सबसे पहले आप इलाहाबाद एटीएम मशीन पर जाएं >> एटीएम कार्ड मशीन के अंदर डालें >> Generate Green Pin को चुने >> Validate Otp को चुने >> Otp को इंटर करें >> Allahabad Bank Atm Card Pin Enter करें | इस तरह से आप इलाहाबाद या इंडियन बैंक एटीएम कार्ड पिन जनरेशन ऑफलाइन कर सकते हैं |

इलाहाबाद बैंक कस्टमर केयर नंबर का इस्तेमाल कैसे करें?

यदि  आपको इलाहाबाद बैंक से संबंधित कोई सवाल या सेवा लेना हो तो आप Allahabad Bank Customer Care Number:1800-57-22-000 (24*7)पर कॉल कर सकते हैं और आप अपने समस्या का समाधान पा सकते हैं |

Conclusion

इस लेख में आपने बहुत अच्छी तरह से जाना है कि Allahabad Bank ATM Pin Generation कैसे करते हैं इसी के साथ इसलिए तुम्हें मैंने Allahabad Bank ATM Pin Generation करने के 3 तरीके बताए थे, जो बेहद आसान है |

अधिक जानकारी के लिए आप इलाहाबाद बैंक Official Website पर जा सकते हैं और Allahabad Bank Customer Care Number पर कॉल कर सकते हैं |

यदि आपको ऐसे लेख से संबंधित कोई परेशानी आ रही है तो नीचे दिए गए Comment Box में जरूर बताएं हमारी पूरी टीम आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार है | इलाहाबाद बैंक से सभी Latest Update जानने के लिए हमारी Telegram Channel से जुड़े |

आपका बहुत ही धन्यवाद!

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |