Airtel Payment Bank ka mpin kaise pata kare: दोस्तों, क्या आप Airtel Payment Bank के user है, क्या आप Airtel Payment Bank का Mpin भूल गए हैं और उसे कैसे पता करें यह जानना चाहते हैं |
तो चिंता मत कीजिए इस लेख में हम आपको Airtel Payment Bank ka mPin kaise pata kare इसके बारे में डिस्कस करने वाले हैं |
इसके साथ ही यदि आप Airtel Payment Bank का Mpin भूल गए हैं या उसे बदलना चाहते हैं तो भी यह article आपके लिए बहुत मददगार होगी |
यदि आपके मन में कोई सवाल बाकी भी रह जाता है तो इस लेख के अंत में आपको इससे संबंधित कुछ सामान्य प्रश्न भी देखने को मिलेंगे जिससे आपके सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा |
तो चाहिए बिना समय बर्बाद किए हुए शुरू करते हैं !
Airtel Payment Bank ka mPin kaise pata kare

दोस्तों, यदि आप Airtel Payment Bank का Mpin भूल गए है और उसे पता करना चाहते हैं तो इन step को follow करें जो कि बेहद ही आसान है |
Step 1: My Airtel App को open करे
सबसे पहले आपको My Airtel App को open करके सबसे ऊपर left side में जहा Airtel लिखा है वहां 3 लाइन पर क्लिक करें |

Step 2: Setting पर क्लिक करें
इसके बाद अगले पेज पर आपको कई सारे option दिखेंगे जिसमें सिर्फ Setting Option पर क्लिक करें |

Step 3: Airtel Payment Bank पर क्लिक करें
Setting पर क्लिक करते ही अब आप Airtel Payment Bank option पर क्लिक करें |

Step 4: Forgot mPIN पर click करे
इसके बाद Forgot mPIN पर click करके आपके सामने एक Pop up आएगा जिसमें cancel और ok लिखा होगा आपको ok पर क्लिक करना है |


Step 5: Personal Information Enter करे
इसके बाद Name, Last Name और date of birth enter करके next button पर क्लिक करके फिर से confirm करे |

Step 6: Confirmation करे
इसके बाद आपके registered mobile number पर OTP आएगा | उस OTP को Verify करने के लिए Enter Manually पर Click करके Manually OTP को Verify करके फिर से confirm करे |

Step 7: M-Pin set करे
इसके बाद नया m-Pin set करने के लिए m-Pin इंटर करके फिर से दोबारा m-Pin enter करे |

इन step को पूरा करते ही आप आसानी से घर बैठे ही Airtel Payment Bank का Mpin पता कर लेंगे |

Also Read:
Airtel Payment Bank Account Open Kaise Kare
Airtel Payment Bank ATM Card कैसे प्राप्त करें
FAQs
Mpin का क्या फायदा है?
Airtel Payment Bank का Mpin का इस्तेमाल करके हम online एक bank account से दूसरे bank account में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं |
MPIN क्या है?
MPIN 4 अंक का कोड होता है जिसका फुल फॉर्म Mobile Banking Personal Identification Number है । जिसका उपयोग मोबाइल बैंकिंग द्वारा वित्तीय ट्रांजेक्शन के लिए किया जाता है |
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आपको Airtel Payment Bank ka mPin kaise pata kare यह समझ में आ गया होगा | यदि यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें |
यदि आपको इससे संबंधित कुछ और सवाल जानना है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं |हम आपके सवाल का जवाब 1 घंटे में दे देंगे | इस लेख बस इतना ही फिर से अगले लेख में मुलाकात होगी |
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!