आधार कार्ड से यूएएन नंबर कैसे निकाले – सिर्फ 1 मिनट में

Aadhar Se Uan Number Kaise Nikale: दोस्तों, आज के जमाने में कोई नहीं जानता कि कब किसको पैसे की जरूरत पड़ जाए | अगर तब जब आप यूनाइटेड स्टेट में है और आपके पास सिर्फ आधार कार्ड है ,जो यूएएन नंबर प्राप्त करने का बहुत ही आसान तरीका है |

लेकिन समस्या तो यह आपको पता ही नहीं आधार कार्ड से यूएएन नंबर कैसे निकाले?

तो चिंता मत कीजिए इस आर्टिकल में हम Aadhar Se Uan Number Kaise Nikale इसके बारे में पूरी जानकारी Step By Step देने वाले हैं |

इसके अलावा आधार से यूएएन नंबर निकालने के लिए क्या चाहिए और नहीं निकल रहा है, तो क्या करना चाहिए और भी इससे संबंधित कुछ सवालों का जवाब हमने इस आर्टिकल में दिया है |

तो चलिए शुरू करते हैं |

आधार कार्ड से यूएएन नंबर कैसे निकाले – Step By Step

Aadhar Se Uan Number Kaise Nikale

Uan का Fullform Universal Account Number (Uan) है | Uan को PF भी कहते है | Uan 12 अंकों का नंबर है, जो आपके लिए Unique होता है।

इसका उपयोग आपके रिटायरमेंट बचत को Manage करने के लिए किया जाता है, और यह भारत में इस्तमाल होता है।

दोस्तों, अपने आधार कार्ड का इस्तमाल करके यूएएन नंबर प्राप्त करना एक आसान तरीका है, जो आपके रिटायरमेंट बचत को मैनेज करने में मददगार होती है।

  • Epfo Member Home करें
  • Know Your Uan पर Click करें
  • Mobile Number Enter करे
  • Aadhar Card Select करे
  • Show My Uan पर Click करें

बस आप इन Step को फॉलो करें, और आपका Uan हमेशा आपके हाथ में होगा, जब आपको इसकी जरूरत हो।

Step 1: Epfo Search करें

सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल ओपन करके Epfo Member Home Search करें, जो पहले वेबसाइट आएगा उस पर क्लिक करें |

Aadhar Se Uan Number Kaise Nikale

इसके बाद Right Corner में 3dot Icon पर क्लिक करके Desktop Site को सेलेक्ट करें |

Step 2: Know Your Uan पर Click करें

इसके बाद सबसे नीचे Important Link में Know Your Uan पर Click करें |

Aadhar Se Uan Number Kaise Nikale

Step 3: Mobile Number Enter करे

इसके बाद मोबाइल नंबर और Captcha Code इंटर करके Request Otp पर क्लिक करें| अब आपके Mobile Number पर एक Otp आएगी, उस Otp को इंटर करें |

Aadhar Se Uan Number Kaise Nikale

Step 4: Aadhar Card Select करे

इसके बाद Name, Date Of Birth और Aadhar Card सेलेक्ट करके आधार नंबर इंटर करें |

Step 5: Show My Uan पर Click करें

इसके बाद Show My Uan पर क्लिक करें | अब आपके स्क्रीन पर Uan दिखाइ दे देगा |

Aadhar Se Uan Number Kaise Nikale

आप इन step को फॉलो करके आसानी से Uan Number निकाल सकते हैं |

Aadhar से Uan Number क्यों नही निकल रहा है?

आधार कार्ड से नंबर नहीं निकल रहा है, तो आप निचे दिए गए बातो को ध्यान से पढ़े |

आधार कार्ड लिंक न होना

Aadhar Card से उन्हीं लोगों का नंबर नहीं निकलेगा, जिनका यह Uan Number आधार कार्ड से लिंक नहीं होगा |

Name और date of birth गलत होना

दूसरा यदि आप Name और date of birth गलत डाले होंगे, तो आपको Uan Number नहीं मिलेगा |

दोस्तो, यदि आपने इन दोनों में से किसी चीज को गलत Enter किया है, तो आप समझ जाइए कि आधार कार्ड से आपका नाम और डेट ऑफ बर्थ मैच नहीं कर रहा है |

इसके लिए आप joint declaration form अपने कम्पनी से लेकर फॉर्म को सही से भरकर जमा कर दे | ध्यान रहे फॉर्म के साथ आधार कार्ड और पैन कार्ड लेना ना भूलें |

इसके आलवा फॉर्म को भरने में कोई दिकत आती है, तो एक बार कम्पनी से जरुर पूछ ले |

Aadhar से Uan Number निकालने के लिए क्या चाहिए?

Aadhar से Uan Number के लिए आपके पास नीचे दिए गए कुछ खास जरूरी होनी चाहिए |

Aadhar Card

ये ध्यान में रखें कि आपके पास सही जानकारी के साथ आधार कार्ड हो।

Active Mobile Number

आपका आधार कार्ड से जोड़ा हुआ मोबाइल नंबर काम करना चाहिए।

Internet Connection

आपके पास इंटरनेट का कनेक्शन होना चाहिए, जैसा Computer और Smartphone होता है ।

Aadhar Card को UAN से जोड़ने का महत्व

दोस्तों, अपने आधार कार्ड को UAN से जोड़ना कुछ खास जरुरी चीजो के लिए महत्वपूर्ण है, जो निचे दिए गए  है |

पैसा transfer करना

जब आपका आधार आपके यूएएन से जुड़ा होता है, तब आप आसानी से पैसा को ट्रांसफर कर सकते हैं और निकाल सकते हैं।

सही Information

Aadhar Card को UAN से जोड़ने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की आपकी व्यक्ति जानकारी सही रहती है, जिससे गलितो की Chance कम हो जाते हैं।

Online पाहुंच

एक बार Aadhar Card को UAN से जोड़ दिया जाता है, तब आप Unified Portal के माध्यम से अपना EPFO account Online पाहुंच सकते हैं।

Uan क्यों महत्वपूर्ण है?

दोस्तों, Uan खास होने का वजह  नीचे बताए गए है |

  • Uan होने से आपके Retirement बचत को मैनेज करना आसान हो जाता है।
  • Uan से आप अपना बैलेंस देख सकते हैं |
  • Uan से अपनी व्यक्तिगत जानकारी को अपडेट कर सकते हैं |
  • Uan Number है, तो जब आप नौकरी बदलते हैं तब पैसा को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

FAQs

आधार कार्ड से पीएफ नंबर कैसे निकाले?

आधार कार्ड से पीएफ नंबर निकालने के लिए आपको EPFO वेबसाइट पर जाना होगा |

मोबाइल नंबर से यूएन नंबर कैसे पता करें?

मोबाइल नंबर से यूएन नंबर पता करने के लिए आपको मैसेज में EPFOHO UAN ENG टाइप करके EPFO के मोबाइल नंबर 7738299899 पर भेजना होगा |

आधार कार्ड से यूएन नंबर कैसे पता करें ऑनलाइन?

आधार कार्ड से यूएन नंबर ऑनलाइन पता करने के लिए आपको EPFO के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

Conclusion

दोस्तों, आज की लेख में हमने जाना कि आधार कार्ड से यूएएन नंबर कैसे निकाले इसके अलावा आधार से Uan Number निकालने के लिए क्या चाहिए?

 आधार से Uan Number नहीं निकल रहा तो क्या करना चाहिए और आधार कार्ड को Uan Number से जोड़ना क्यों महत्वपूर्ण है, इन सभी सवालों का जवाब हमने दिया |

यदि आपको अभी भी इस लेख से संबंधित कोई समस्या आती है, तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले |

यदि आपको ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी पानी है, तो हमारे वेबसाइट पर जरूर आए | आपका इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद!

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |