आधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे निकाले 2024 – सिर्फ 1 मिनट में

दोस्तों, क्या आप मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और क्या आपके मन में सिर्फ एक ही सवाल उठा रहा है जोकि समग्र आईडी आधार कार्ड से कैसे निकाले? तो सिर्फ इस लेख को पूरा पढ़ें |

आप सभी लोगों को पता होगा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित किया गया समग्र आईडी मध्य प्रदेश के सभी निवासियों को बहुत लाभ दे रहा है|

समग्र आईडी निकालें तक ही यह सीमित नहीं है | आपको जल्द ही समग्र आईडी में मोबाइल नंबर जोड़ना होगा |

कई लोग आधार कार्ड से Samagra Id निकाल रहे हैं और राज्य सरकार से दिए जाने वाला लाभ को उठा रहे हैं | ऐसे में आप क्यों पीछे रह गए?

इस लेख में हम पूरे विस्तार से जानेंगे कि Aadhar Card Se Samagra Id Kaise Nikale और इससे संबंधित बहुत सारी जानकारियां भी जानेंगे |

Aadhar Card Se Samagra Id Kaise Nikale – कुछ महत्वपूर्ण बातें

आधार कार्ड को छोड़कर ऐसे बहुत सारे तरीके मौजूद हैं, जिससे आप परिवार के सदस्य का Samagra ID Online Check आसानी से कर सकते हैं | जैसे:

  • आधार नंबर से फैमिली आईडी कैसे निकाले?
  • मोबाइल से समग्र आईडी कैसे निकाले?
  • नाम से समग्र आईडी कैसे देखें?

ऊपर दिए गए इन तरीकों में से कोई भी तरीके से है मध्यप्रदेश का कोई भी व्यक्ति Online Samagra ID Check आसानी से कर सकता है, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि आधार कार्ड नंबर समग्र आईडी से लिंक होना आवश्यक है |

अगर आपका aadhar card se samagra id link नहीं होगा तो आप परिवार के सदस्य का समग्र आईडी आधार कार्ड से नहीं निकाल सकते |

यदि आपका आधार कार्ड से समग्र आईडी link नहीं है और यदि आप जानना चाहते हैं कि समग्र आईडी से आधार कार्ड कैसे लिंक करें तो इस लेख के अंत में Comment Box में जरूर बताइए | हम अगले ही दिन उस पर एक पूरा डीटेल्स लेख लिखकर अपलोड कर देंगे |

यदि आधार कार्ड नंबर समग्र आईडी से लिंक है तो आगे पढ़ें |

ध्यान दे:

समग्र आईडी की केवाईसी कैसे करे

Samagra Id Kyc Status Check Online

Aadhar Card Se Samagra Id Kaise Nikale – 5 मिनट में

आधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे निकाले 2024 - सिर्फ 1 मिनट में

यदि आप के पास Samagra Id नहीं है तो आप राज्य सरकार से दिया जाने वाला लाभ को नहीं ले पाएंगे | समग्र आईडी आधार कार्ड से कैसे निकाले? यह मैंने 4 steps में बताया है | मुझे उम्मीद है कि आप को ऐसा लग रहा होगा कि यह कितना आसान है |

आप तुरंत नीचे दिए गए steps को follow करके आधार कार्ड से आईडी देखें |

  • Step1: समग्र पोर्टल पर जाएं
  • Step2: आधार कार्ड से पर क्लिक करें
  • Step3: Aadhar No, Age, Name की details भरें
  • Step4: समग्र परिवार डैशबोर्ड की जानकारी देखे

अब चलिए इनको एक-एक करके अच्छे से समझने की कोशिश करते हैं | ताकि आपका question Aadhar Card Se Samagra Id Kaise Nikale अच्छे से clear हो जाए |

Step 1: समग्र पोर्टल पर जाएं

आधार कार्ड से Samagra Id निकालने के लिए सबसे पहले आप MP Samagra ID Portal की Official Website पर जाएं | आप इस तरीके से आसानी से आधार कार्ड से समग्र आईडी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं |

Step 2: आधार कार्ड पर क्लिक करें

उसके बाद आप समग्र आईडी जानें प्रोफाइल देखें आ जाएंगे नीचे आप देखेंगे कि आधार कार्ड से एक ऑप्शन मिलेगा | उस पर आप क्लिक करें |

Step 3: Aadhar No, Age, Name की Details भरें

अब आपको कुछ डिटेल्स भरनी होंगे | सबसे पहले आपको अपना आधार नंबर, Age Group, First Two letters of Your Name, कैप्चा कोड भरे|यह सब जानकारियां भरने के बाद आप देखे पर क्लिक करते हैं |

Step 4: समग्र परिवार डैशबोर्ड की जानकारी देखे

अब आपके सामने समग्र आईडी डैशबोर्ड खुल जाएगा | यहां पर आपको अपना समग्र परिवार आईडी, जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत, परिवार के सदस्य, ग्राम वार्ड आदि | इस तरह से आप आसानी से सिर्फ घर बैठे आधार कार्ड से समग्र आईडी लिस्ट 2024 ऑनलाइन देख सकते हैं |

आधार कार्ड से समग्र आईडी निकालने के लिए दस्तावेज

मध्य प्रदेश का रहने वाला कोई भी व्यक्ति तभी घर बैठे हैं सिर्फ मोबाइल नंबर से समग्र आईडी देख सकता है या आधार कार्ड से समग्र आईडी चेक या डाउनलोड कर सकता है | यदि उसके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित जानकारी है:

  • आधार कार्ड नंबर
  • आवेदक के नाम का पहला अक्षर (First Two Letters of Your Name)
  • आवेदक का आयु सीमा (Age Group)

मुझे उम्मीद है कि अब आपको यह समझ में आ गया होगा की आधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे निकालते हैं |

FAQs

क्या आधार कार्ड नंबर समग्र आईडी से लिंक होना आवश्यक है?

हां, आधार कार्ड नंबर समग्र आईडी से लिंक होना आवश्यक है | तभी आप आसानी से आधार कार्ड से समग्र आईडी देख सकते हैं |

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि अब आप अच्छी तरह से जान चुके होंगे कि आधार नंबर से आईडी कैसे निकाले.

मैं एक बार फिर से आपको याद दिलाता हूं कि आधार कार्ड नंबर समग्र आईडी से लिंक है तो तभी आप आधार कार्ड से Samagra Id निकाल सकते हैं |

आपने इस लेख में आसानी से देखा है कि सिर्फ घर बैठे आधार कार्ड से Samagra Id List ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं| यदि आपको इस लेख से कोई परेशानी होती है तो नीचे दिए Comment Box में जरूर बताएं |

हमारे साथ Latest Update मे रहने के लिए हमारे Telegram Channel से जरुर जुड़े | हर एक नया इंफॉर्मेशन सबसे पहले आपके पास Notification के द्वारा पहुंचेगा |

आपका बहुत ही धन्यवाद !

मेरा नाम दीपू वर्मा है और मैं इस ब्लॉक का मालिक हूं | मैं एक Article Writer हूं और पिछले 2 सालों से अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख रहा हूं | इस वेबसाइट पर आपको Tech, Banking और Earn Money Online से संबंधित जानकारी मिलेगी |