Airtel Payment Bank Account Open Kaise Kare : क्या आप एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन कैसे करें? इसके बारे में जानकारी लेना चाहते हैं |
तो इस आर्टिकल में बहुत ही आसानी से समझाया गया है कि, आप घर बैठे Airtel Payment Bank में खाता कैसे खोल सकते हैं |
एयरटेल पेमेंट बैंक की खास बात यह है कि इसमें आपको फ्री में 1,00,000 तक इंश्योरेंस कवर मिल जाता है |
यदि आप इस आर्टिकल में एक भी जानकारी को मिस करते हैं, तो यह आपकी बहुत बड़ी भूल होगी | क्योंकि इस Article में मैंने बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां दी है, जो कि आपके लिए zero balance account खुलवाने में मददगार साबित होगा |
तो चलिए जानते हैं !
Airtel Payment Bank Me Account Kaise Khole –Overview
लेख का नाम | एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन कैसे करें? |
लाभार्थी | सभी भारतीय लोग |
बैंक का नाम | Airtel Payment Bank |
खाता खोलने का प्रकार | Zero Balance Account |
खाता खोलने का तरीका | ऑनलाइन (Online) |
वेबसाइट | https://www.airtel.in/bank/ |
Date | 2024 (Latest Information) |
Airtel Payment Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए पात्रता
Airtel Payment Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के लिए आपको निम्नलिखित Eligibility Criteria को पूरा करना होगा |
- जो व्यक्ति अकाउंट ओपन करवाना चाहता है उसका उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए |
- वह व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए | (Indian residents)
- भारत के कर निवासी (Tax residents of India)
- उस व्यक्ति के पास valid identity proof होना चाहिए |
क्या आपको पता है कि इस बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जोकि बहुत महत्वपूर्ण है | इन दस्तावेजों के बिना आप इस बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट नहीं खोल सकते हैं तो इसको जानने के लिए आप आगे पढ़े |
यह भी पढ़ें:- Jio Payment Bank Zero Balance Account कैसे खोले?
Airtel Payment Bank में अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज़ – Documents
एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या दस्तावेज़ चाहिए इसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है |
- Adhar card: आधार कार्ड ( मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है )
- Pan Card: पैन कार्ड
- Moblie Number: मोबाइल नंबर
- Vaild Email ID : ईमेल आईडी
- Registered Mobile Number: आपके पास उस मोबाइल नंबर का होना आवश्यक है | जिससे आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक है |
एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन कैसे करें? इसको जानने के लिए आप आगे पढ़े |
Airtel Payment Bank Account Open Kaise Kare 2024
तो मैं बताने जा रहा हूं कि आप एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोल सकते हैं | नीचे दिए गए Proccess को Step By Step फॉलो करें |
Step1: Airtel Thanks App को Install करें
- सबसे पहले अपने फोन में Playstore ऐप को Open करें |
- Playstore ओपन होने के बाद सबसे ऊपर Search बार में Airtel Thanks App को सर्च करें |
- अब आप Airtel Thanks Install बटन पर Click करके इंस्टॉल कर लीजिए |
Step2: Airtel Thanks App पर रजिस्ट्रेशन करें
Install करने के बाद अपने फोन में Airtel Thanks App को Open कर लीजिए |

ओपन करने के बाद आपको “Let’s Start” ऑप्शन पर Click करना है ,और जो भी परमिशन आए सभी को Allow करना है |

अब आपको Login करने के लिए आपको अपना Mobile Number भरे और नीचे Send OTP पर क्लिक करें |

अब आपके फोन में एक OTP आएगा ,उस OTP को डाले और Login के ऑप्शन पर क्लिक करें |

उसके बाद आपको Airtel UPI Id बनाने का ऑप्शन नजर आएगा | जहां से आप अपना एयरटेल UPI Id बना सकते हैं | लेकिन हमें अपना अभी Airtel Payment Bank ओपन करना है, इसीलिए हम अभी के लिए Not Now पर क्लिक करेंगे |

अब आपने Aitel Thanks App पर Successfully रजिस्ट्रेशन कर लिया है, तो चलिए अब हम आपको बताते हैं Aitel Thanks App के द्वारा आप अपना एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट कैसे खोल सकते हैं | वह भी कुछ मिनटों में |
Step3: Airtel Payment Bank Account खोले
Video KYC के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
#step1:- अब आप को फिर से एयरटेल थैंक्स एप को ओपन करना है और Pay ऑप्शन पर क्लिक करना है |

#step2:- Pay Option पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे ऊपर Airtel के Logo पर क्लिक करना है, और फिर से Get Wallet पर क्लिक करना है |
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा , उसमें आप अपना सारा Personal detailes भरना होगा |
जैसे कि –
- First Name
- Last Name
- Date of Birth
- Email Id
- Pin Code

#step3:- उसके बाद अपना ID Proof सेलेक्ट करें | इनमें से (Passport, Driving license, Voter ID, Adhar Card ) आप कोई भी ID Proof कर सकते हैं | मैंने ID Proof के तौर पर अपना आधार कार्ड select किया है | अब अपना आधार कार्ड नंबर डालें | उसके बाद आपको नीचे दिए गए Check box पर क्लिक करना है और आप Continue के बटन को क्लिक करें |
#step4:- उसके बाद आप अपना mPin Create करें | इसी के द्वारा आप अपना एयरटेल थैंक्स एप में Login करेंगे |आप अपना एक मजबूत mPin बनाकर, उसको दो बार डालने के बाद फिर से Done के ऑप्शन पर क्लिक करें |

#step5:- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा | उस OTP को वहां पर भर दीजिए और Confirm के पर क्लिक करें |

अब अपना Sucessful wallet Open हो गया है |अब आपका जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के लिए Video KYC करना होगा, जो आगे की Process में मैं बताया हूं |
Step 4: एयरटेल पेमेंट बैंक KYC करें
Click on Saving Account :- अब आप फिर से Saving Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |

Click on Get’s Started :- उसक बाद आप Get’s Started ऑप्शन पर क्लिक करें |

Fill Aadhar and Pan Number:- अब आप आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर डाले और Verify पर क्लिक करें |

Fill Personal Details:- उसके बाद आप अपना Personal Details भरे |

Add Nominee Person:- उसके बाद आप जिसको नॉमिनी रखना चाहते हैं ,उसका जनकारी भरे | अगर नॉमिनी नहीं रखना चाहते हैं ,तो no पर क्लिक करके आगे बढ़े |

Click on schedule now:- अब आप केवाईसी के लिए आपने टाइम और डेट शेड्यूल करें

अगर केवाईसी एजेंट व्यस्त नहीं रहेगा तो call to agent के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने केवाईसी करा ले |
Video KYC कराते समय जरूरी दस्तावेज : Docoments
- आपके पास अच्छा इंटरनेट होना चाहिए (A good internet network)
- PAN Card (original)
- Aadhaar Card (original)
- आपके पास एक सादा पेपर और नीला या काला पेन होना चाहिए |
यह भी पढ़ें: AU Small Finance Bank Zero Balance Account कैसे खोले
एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने के फायदे और नुकसान क्या है?
एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने के फायदे:-
- 3% Interest Per Annum: आपके बचत खाते पर 3% ब्याज का मिलेगा ।
- ZERO Balance Account: कोई न्यूनतम शेष राशि की प्रतिबद्धता नहीं है।
- Free Digital Debit Card
- 1 Minute Video Verification
- Contactless Payments: किसी भी व्यापारी को स्कैन करें और भुगतान करें।
- Unlimited Deposits: जितनी बार चाहें उतनी बार पैसा जमा करें। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग से हमारी ऑटो-स्वीप सुविधा आपको 1 लाख से ऊपर की कोई भी राशि सुरक्षित रूप से जमा करने की अनुमति देती है।
एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने के नुकसान:
- इसमें आपको अकाउंट ओपन कराने के लिए ₹50 देने होंगे |
एयरटेल पेमेंट बैंक में चार्ज कितना लगता है?
Service | Fee/Charges (Rs) |
Account Opening* | Rs. 50* |
Annual Subscription Charges^ | Rs.49 + GST |
Cash Deposit / Load Cash (Internet banking, Mobile App) | Free |
Cash Deposit / Load Cash (Banking Points) | For amounts Rs.0 – Rs.25,000: Free. Rs.25,000 – Rs.50,000: 0.5% of the deposit amount. Beyond Rs.50,000: 0.75% of the deposit amount |
Cash Withdrawal | Rs.0 – Rs.10,000 (cumulative transactions per month): Free. Beyond Rs.10,000: 0.65% of withdrawal amount |
एयरटेल पेमेंट बैंक का Interest Rate कितना है?
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के सेविंग अकाउंट पर आपको 3%तक का Interst Rate मिलता है | यदि आप ₹1,00000 से अधिक का पैसा रखते हैं तो आपको 7% तक का Interest Rate मिलेगा |
एयरटेल पेमेंट बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है, तो एयरटेल पेमेंट बैंक का कस्टमर केयर हमेशा आपके लिए उपलब्ध है | एयरटेल पेमेंट बैंक का कस्टमर केयर नंबर है | Airtel customers Dial:- 8800688006
- Airtel customers Dial:- 8800688006
- Email Id:- [email protected]
- Address:- Tower A, Plot No-16, Udyog Vihar Industrial Area Phase 4, Gurugram, Haryana – 122015 400
आप अपने UPI ट्रांजेक्शन पर किसी भी प्रश्न या शिकायत के लिए भी टोल-फ्री नंबर 18001201740 या हेल्पलाइन नंबर 022-45414740 पर संपर्क कर सकते हैं |
एयरटेल पेमेंट बैंक का एटीएम कैसे प्राप्त करें?
एयरटेल पेमेंट बैंक का एटीएम प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से Airtel Thanks App को डाउनलोड करना होगा | उसी के द्वारा ही आप एयरटेल पेमेंट बैंक का एटीएम Apply कर सकते हैं |
एयरटेल पेमेंट बैंक का आईएफएससी कोड कैसे देखें?
सबसे पहले आपको Airtel Payment Bank का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा | एयरटेल पेमेंट बैंक ऑफिशल वेबसाइट पर ही आपको आईएफएससी कोड मिलेगा |
FAQ?
एयरटेल पेमेंट बैंक का उपयोग कैसे करें?
एयरटेल पेमेंट बैंक का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से एयरटेल थैंक्स एप को डाउनलोड करना होगा | उसी के द्वारा ही आप एयरटेल पेमेंट बैंक का उपयोग कर सकते हैं |
एयरटेल पेमेंट बैंक की स्थापना कब हुई?
एयरटेल पेमेंट बैंक की स्थापना 11 अप्रैल 2016 को हुआ था | एयरटेल पेमेंट बैंक का उद्देश्य था कि भारत का हर एक नागरिक डिजिटल पेमेंट कर सकें |
एयरटेल पेमेंट बैंक का नंबर क्या है?
एयरटेल पेमेंट बैंक का नंबर टोल-फ्री नंबर 18001201740 और हेल्पलाइन नंबर 022-45414740 पर संपर्क कर सकते हैं |
Conclusion
जैसा कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अच्छी तरह से पता हो गया होगा कि Airtel Payment Bank Account Open Kaise Kare.
यदि आप Airtel Payment Bank me account खोल चुके हैं, मुझे Commet Box में जरूर बताएं |
यदि कभी भी आपको किसी प्रकार की सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए Commet Box में जरूर बताएं |
यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जैसे –Facebook, Whatsapp, Instagram | जिससे कि वह भी Airtel Payment Bank में Account खोल सके |
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद !