Central Bank Of India CIF Number Kaise Pata Kare: दोस्तों, आप तो बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि Central Bank of India अपने ग्राहकों को कितनी अधिक Online Facility देता है |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपने प्रत्येक ग्राहक को एक विशिष्ट नंबर देता है, जिसको CIF Number कहते हैं |
इस संख्या का उपयोग आप खाते की पहचान करने के लिए, बचत खाते में पैसा जमा करने के लिए, और खाते से लोन लेने के लिए भी होता है |
आपको कुछ सेवाओं के लाभ उठाने के लिए आपको CIF Number पता होना चाहिए |
यदि आपको सीआईएफ नंबर नहीं पता है, तो आज मैं इसे बहुत ही आसानी के साथ बताने वाला हूं की, आप Central Bank Of India CIF Number Kaise Pata Kare सकते हैं |
इसे आप Online या Offline भी कर सकते हैं, तो चलिए उन तरीको को देखते हैं जिससे कि आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का सीआईएफ नंबर निकाल सकते हैं |
Central Bank Of India CIF Number Kaise Pata Kare 2024
दोस्तों, सेंट्रल बैंक का सीआईएफ नंबर क्या है? इसको पता करने के लिए मैंने 5 तरीके बताएं हैं | जिससे कि आप आसानी से अपना CIF Number पता कर सकते हैं |
- पासबुक (ऑफलाइन)
- कस्टमर केयर पर कॉल करें (ऑफ़लाइन)
- बुकलेट फ्रंट पेज की जांच करें (ऑफ़लाइन)
- इंटरनेट बैंकिंग (ऑनलाइन)
- मोबाइल ऐप (ऑनलाइन)
तो चलिए इन सभी को विस्तार से देखें |
यह भी पढ़ें:- India Post Payment Bank Customer Id कैसे निकाले?
Method 1: पासबुक की मदद से
दोस्तों, यदि आपका सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट है तो, आपके पास जरूर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का Passbook होगा |
आप अपने Passbook के पहले पेज को देखें | वहां पर आप देखेंगे कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का CIF Number प्रिंट होगा, तो आप वहां से अपना सीआईएफ नंबर देख सकते हैं |
Method 2: चेक बुक की मदद से

दोस्तों, आपको याद होगा कि जब आपने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट खुलवाया होगा तो, आपके घर तक एक Cheque Book पहुंचाया गया होगा |
यदि आपके पास चेक बुक है तो, आप चेक बुक के पहले पेज पर देखें | वहां पर आपको सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का CIF Number प्रिंट हुआ दिख जाएगा |
Method 3: कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके

दोस्तों, एक तरीका यह है कि आप Central Bank Of India Customers Care Number पर कॉल करें – 1800221911
कॉल करने के बाद आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी से पूछ ले कि आपका CIF Number क्या है?
वह आपसे हो सकता है कि कुछ Details मांगे | जैसे कि आपका अकाउंट नंबर और अन्य दस्तावेज |
कार्यकारी जो आपसे पूछे आपको उसको सिर्फ बता देना है | उसके बाद आपका CIF Number कार्यकारी बता देगा |
यह भी पढ़ें:- Yes Bank Customer Id Kaise Nikale
Method 4: इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके

Step1:- आप सबसे पहले Central Bank Of India Internet Baking में अपनी User ID और Password से लॉगिन करें |
Step2:- जब आप इसे Login कर लेते हैं तो, आपको Homepage पर अपने नाम के साथ, आपका CIF Number देखने को मिलता है |
Method 5: Passbook App से
Step1:- सबसे पहले आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया Passbook App को अपने Smartphone में फ्री में Download कर लें |
Step2:- यहां से डाउनलोड करें-(Android) Cent-mPassbook ऐप डाउनलोड करें
Step3:- Download हो जाने के बाद ऐप को खोलें, साथ ही Id और Password से लॉगिन करें |
Step4:- अब Menu में जाए और User Profile के ऑप्शन पर क्लिक करें |
Step5:- जैसे ही आप क्लिक करते हैं, वैसे ही आपके सामने आपका CIF Number देखने को मिलता है |
यह भी पढ़ें:-
- PNB ATM Form Kaise Bhare
- SBI ATM Form Kaise Bhare
- Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account कैसे खोले?
- SBI Bank Me Online Account कैसे खोलें?
FAQs
क्या सीआईएफ नंबर ही कस्टमर आईडी है?
दोस्तों, यह सही बात है कि सीआईएफ नंबर ही कस्टमर आईडी है |
क्या IFSC, CIF के समान है?
नहीं दोस्तों, IFSC और CIF Number एक नहीं होते हैं | दोस्तों, आईएफएससी आपके बैंक ब्रांच का Code के अंतर्गत आता है, और CIF Number आपका Personal Account में आता है |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का सीआईएफ नंबर कैसे पता कर सकते हैं?
दोस्तों, आप अपने पासबुक या चेक बुक की मदद से CIF Number पता कर सकते हैं | इन दोनों में ही पहले पेज पर कस्टमर का CIF Number प्रिंट होता है |
मोबाइल से सीआईएफ नंबर कैसे पता कर सकते हैं?
दोस्तों, यदि आपको Mobile से CIF Number पता करना है | तो आप अपने बैंक के Customers Care Number पर कॉल कर सकते हैं | इसके बाद आप पूछ ले कि, आपका CIF Number क्या है |
Conculsion
दोस्तों, आपने इस लेख में सीखा की कैसे आप कुछ ही Steps में Central Bank Of India CIF Number Kaise Pata Kare.
दोस्तों, आपको जो तरीका आसान लगे, उस तरीके से आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का CIF Number पता कर सकते हैं |
मुझे पूरा उम्मीद है कि, आपको अपना CIF Number पता करने में यह आर्टिकल बहुत मदद की होगी | ऐसे ही और जानकारी जानने के लिए नीचे Comment Box में जरूर बताएं |
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद!