ऑनलाइन ठगी की शिकायत कैसे करे? तुरन्त पुलिस को शिकायत करे

दोस्तों, आजकल ऑनलाइन ठगे जाने की अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगो को ठगा जा रहा है  जिसकी वजह से cyber crime बढ़ता जा रहा है |

जैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी, लॉटरी घोटाला, एटीएम धोखाधड़ी, फर्जी कॉल और इंटरनेट बैंकिंग धोखाधड़ी की शिकायत तो बढती ही जा रही है |

ऐसे में यदि आपके साथ भी कोई फ्राड व्यक्ति आपके बैंक अकाउंट से ऑनलाइन पैसा ले लिया है और आपको इसके लिए ऑनलाइन ठगी की शिकायत कैसे करे जानना है |

वैसे तो आजकल हर दिन कोई न कोई ऑनलाइन ठगे जाने का शिकार हो ही जाता है तो इसके लिए सबसे पहले आपको तो 24 घंटे से पहले पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करा लेनी चाहिए या फिर ऑनलाइन ठगी जाने पर आप नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत कर सकते है |

तो आइए इस लेख में हम बेहद ही आसान तरीके से ऑनलाइन ठगी की शिकायत कैसे करे जानते है |

तो चलिए इस लेख को बिना समय गवाए जल्दी से शुरू करे |

ऑनलाइन ठगी की शिकायत कैसे करे?

online thagi ki shikayat kaise kare

ऑनलाइन ठगी जाने पर आप पुलिस स्टेशन जाकर 24 घंटे के भीतर आप शिकायत दर्ज कर सकते है | लेकिन बहुत कम लोगो को ही पता रहता है की ऑनलाइन ठगी की शिकायत कैसे करे इसके लिए आपके पास दो तरीके है |

Cyber Crime Helpline Number से

सबसे पहला की आप गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया हुआ हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके अपनी ऑनलाइन ठगी की शिकायत कर सकते है और अपना पैसा भी पा सकते है |

ध्यान रहे जब आप Cyber Crime Helpline Number पर फ़ोन करेंगे तो आपसे ऑनलाइन ठगे जाने का समय और उससे समन्धित कुछ डिटेल पूछी जायगी जिनकी आपको सही-सही जानकरी देनी होगी |

Cyber Crime Portal के माध्यम से

दूसरा की आपको नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर जाकर निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा |

Step 1: सबसे पहले आप cyber crime की होम पर जाए और other cyber crime पर क्लिक करे |

online thagee ki shikayat kaise kare 1

Step 2: इसके बाद file a complaint पर क्लिक करे|

online thagee ki shikayat kaise kare 2

Step 3: अब accept पर क्लिक करे |

online thagee ki shikayat kaise kare 3

Step 4: इसके बाद आप अपना नाम, ईमेल और फ़ोन नंबर इंटर करके लॉग इन करे |

online thagee ki shikayat kaise kare 4

Step 5: इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आईगी उस OTP को इंटर करके सबमिट पर क्लिक करे |

Step 6: अब आपको ऑनलाइन ठगी की शिकायत करनी होगी की आपको किस चीज में पैसा लुटा गया है |

Step 7: इसके बाद save & next पर क्लिक करे |

Step 8: अब Complainant details इंटर करके सबमिट पर क्लिक करे |

इन स्टेप को पूरा करने के बाद आपके फ़ोन पर एक मैसेज आएगा | जब मैसेज आपके फ़ोन पर आ जाएगा तो आप समझ जायेंगे की आपका ऑनलाइन ठगी की शिकायत हो गई है |

दोस्तों ध्यान रहे आपके साथ कोई भी ऑनलाइन ठगी हुई है तो आपको उसका पूरा सबूत देना होगा |

भारत में ऑनलाइन ठगी होने के बाद मुझे अपना पैसा कैसे वापस मिलेगा?

भारत में ऑनलाइन ठगी होने के बाद यदि आपको पता चल गया की कौन आपका पैसा लिया है तो आपको पैसा मिल जाएगा नहीं तो भारत में ऑनलाइन ठगी होने पर पैसा वापस करने के लिए भारत सरकार कई योजना बना रही है |

FAQs

ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होने पर क्या करें?

ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होने पर आप Cyber Crime Helpline Number1930 पर कॉल करे |

Online फ़्रॉड होने पर क्या आपका पैसा आपको मिल सकता हैं?

हाँ, यदि फ्राड व्यक्ति का पता चल जाए तो आपका पैसा वापस मिल सकता है नहीं तो इसके लिए अलग से सरकार आपको पैसा नहीं देगी |

ऑनलाइन ठगी के बाद मैं अपना पैसा कैसे वापस पा सकता हूँ?

ऑनलाइन ठगी के बाद आप अपना पैसा Cyber Crime Helpline Number1930 पर कॉल करके पैसा पा सकते है |

ऑनलाइन धोखाधड़ी पर शिकायत कैसे दर्ज करें?

ऑनलाइन धोखाधड़ी पर शिकायत आप पुलिस स्टेशन जाकर या फिर Cyber Crime Portal पर जाकर अपना शिकायत दर्ज कर सकते है |

साइबर क्राइम का टोल फ्री नंबर क्या है?

साइबर क्राइम का टोल फ्री नंबर 1930 है |

Conclusion

दोस्तों, मुझे अब लगता है की आपको ऑनलाइन ठगी की शिकायत कैसे करे आपको पता चल गया होगा | ध्यान रहे आप 24 घंटे से पहले ही जल्दी ऑनलाइन ठगी की शिकायत करे |

यदि आपको अभी भी ऑनलाइन ठगी की शिकायत नहीं कर पा रहे या फिर इस लेख से समन्धित कोई भी समस्या हो तो हमारे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरुर बताए |

यदि आपको स लेख से थोडा भी हेल्प मिला हो तो अपने दोस्तों को भी बताए | अतः आपका इस लेख को अंत तक पढने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद !

Scroll to Top