बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी

बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन : दोस्तों, यदि आप पुराना मोबाइल नंबर जो बैंक अकाउंट से लिंक है, उसको हटाकर नया मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं | तो आपका हमारे वेबसाइट पर स्वागत है |

दोस्तों आज आपको इस आर्टिकल में मैंने कुछ बैंकों का एप्लीकेशन लिख कर दिखाया है |

जैसे:- SBI, BOB, PNB, Central Bank of India आदि |

यदि आपका इन बैंकों मैं अकाउंट नहीं है तो आपके लिए मैंने इस आर्टिकल में एक Special Format तैयार किया है, जो स्पेशली आपके लिए है |

तो चलिए शुरू करते हैं !

ध्यान दें:- Application लिखते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?

SBI बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन

यदि आपका मोबाइल नंबर एसबीआई बैंक से लिंक है और आप किसी कारणवश अपना पुराना मोबाइल नंबर हटाकर नया मोबाइल नंबर लिंक करवाना चाहते हैं | तो आप एप्लीकेशन लिख कर बैंक प्रबंधक को जमा कर सकते हैं |

 एप्लीकेशन लिखने के लिए नीचे दिए गए फॉर्मेट को देखें |


सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

(SBI Bank का पता लिखें)

विषय : मोबाइल नंबर बदलने हेतु।

महोदय

                सविनय निवेदन है कि मैं …………… (अपना नाम लिखें) आपके बैंक खाताधारक हूँ यह मेरा खाता स०_____ (खाता संख्या लिखें) है इस खाते से लिंक मोबाइल 4 महीने पहले खो गया है इस नंबर का मैंने रिकवरी करने का प्रयास किया लेकिन हो नहीं पाया जोकि मेरे खाते से यही नंबर लिंक था अब मुझे बैंक से ट्रांसक्शन या किसी प्रकार की नोटिफिकेशन नहीं मिल पाती है इसलिए मैं इस मोबाइल नंबर को हटाकर नया मोबाइल नंबर लिंक करना चाहता हूँ।

                         श्रीमान जी से अनुरोध है की आप हमारे अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर को हटाकर नया मोबाइल नंबर जोड़ने का कष्ट करे आपका मैं आभार रहूँगा।

धन्यवाद् !

दिनांक (तारीख लिखे जिस दिन आप पत्र जमा करने वाले है)

खाताधारक

नाम (अपना नाम लिखें)

खाता सं० (अपना Account Number लिखें)

पुराना मोबाईल नंबर (यहां पर अपना पुराना मोबाइल नंबर लिखें)

नया मोबाईल नंबर (यहां पर अपना नया मोबाइल नंबर लिखें)

पता (अपना पता लिखें)

Bank of Baroda बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन

यदि आपका बैंक अकाउंट बैंक ऑफ़ बरोदा में है और आप Moblie Number Change करने के लिए Application लिखना है तो सबसे पहले आपको प्रार्थना पत्र अच्छे से लिखना होगा और इसे बैंक में जाकर जमा करना होगा |

बैंक ऑफ़ बरोदा में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए नीचे दिए गए Format से आप प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं |


सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक

बैंक ऑफ बड़ौदा

(BOB Bank का पता लिखें)

विषय मोबाईल नंबर चेंज करने के संबंध में।

महोदय,

            सविनय निवेदन यह हैं कि मैं ……………. (अपना नाम लिखे) आपके बैंक का एक खाता धारक हूँ। कुछ दिन पूर्व मेरा मोबाईल खो गया जिसकी वजह से मैंने सिम बदलकर दूसरा ले लिया। और अब मुझे अपने खाते के महत्वपूर्ण जानकारी को लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

                 अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे मोबाईल नंबर …………………… को हटाकर इस नंबर …………….. को खाते से जोड़ दिया जाए इसके लिय मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

धन्यवाद!

नाम – ………………………… (अपना नाम लिखें)

दिनांक – …………………..  (तारीख लिखे जिस दिन आप पत्र जमा करने वाले है)

अकाउंट नंबर – ………………… (अपना Account Number लिखें)

पुराना मोबाईल नंबर- …………………… (यहां पर अपना पुराना मोबाइल नंबर लिखें)

नया मोबाईल नंबर –  ………………….. (यहां पर अपना नया मोबाइल नंबर लिखें)

हस्ताक्षर – ……………………… (यहां पर आप Signature करें)

पता—— ………………………….. (अपना पता लिखें)

PNB बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन

आज मैंने आपके लिए पीएनबी बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन लिखना बहुत ही आसान कर दिया है क्योंकि मैंने इसे बहुत ही आसान फॉर्मेट से लिखा है |

आपको एप्लीकेशन लिखने के लिए सिर्फ हमारे बताए गए निर्देशानुसार बातों को ध्यान में रखकर लिखना है |


सेवा में

श्रीमान बैंक प्रबंधक

पंजाब नेशनल बैंक

(PNB  Bank का पता लिखें)

दिनांक – …………….. (यहाँ पे आप उस दिन का दिनांक डालें जिस दिन आप यह एप्लीकेशन लिख रहे हो)

विषय – मोबाइल नंबर बदलवाने हेतु

महोदय,

            सविनय निवेदन है की मेरा नाम ………….. (यहाँ पे आप अपना नाम लिखे) है| मैं आपके बैंक का खातारथक हूँ और मेरा बैंक अकाउंट नंबर………………..  (यहाँ पे आप अपने बैंक अकाउंट नंबर को डालें) है| मेरे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सिम खो गयी है और मेने उस सिम को बंद करवादिया है| इसी वजह से में अपना नया मोबाइल नंबर लिंक करवाना चाहता हूँ और मेरा नया मोबाइल नंबर –……………….. है|

                  अतः आपसे निवेदन है की आप जल्द से जल्द मेरे खाते से पुराने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बदले नए मोबाइल नंबर को लिंक करवाए| मैं इसके लिए आपका हमेशा आभारी रहूँगा|

आपका विश्वासी

नाम – …………………… (अपना नाम डालें)

अकाउंट नंबर – ………………… (अपना Account Number लिखें)

पुराना मोबाईल नंबर- …………………… (यहां पर अपना पुराना मोबाइल नंबर लिखें)

नया मोबाईल नंबर –  ………………….. (यहां पर अपना नया मोबाइल नंबर लिखें)

हस्ताक्षर – ……………………… (यहां पर आप Signature करें)

पता—— ………………………….. (अपना पता लिखें)

Central Bank Of India बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन

यदि आपको सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मोबाइल नंबर चेंज करवाना है तो आप एप्लीकेशन लिखे और बैंक में जाकर जमा कर दें |

यदिआपको, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एप्लीकेशन कैसे लिखें नहीं आता है तो नीचे दिए गए Format को देखें |


सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

(CBI Bank का पता लिखें)

विषय: बचत खाता का मोबाइल नंबर चेंज करने हेतु पत्र।

महोदय,

                   सविनय निवेदन है कि मैं आपके बैंक का बचत खाताधारक हूं। मेरा नाम……………  (अपना नाम लिखें) है मेरा खाता संख्या …………… (खाता संख्या लिखें) हैं। मेरा मोबाइल नंबर …………….. (यहां पर अपना पुराना मोबाइल नंबर लिखें)जो बैंक खाते से जुड़ा है, चोरी हो जाने के कारण बंद कर दिया गया है। अब मैं अपने खाते में नया फोन …………………. (यहां पर अपना नया मोबाइल नंबर लिखें)जोड़ना चाहता हूं।

अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे पुराने फोन नम्बर को हटा कर मेरा नया फोन नम्बर जोड़ने का कृपा करे।

धन्यवाद,

आपका विश्वासी,

नाम – …………………… (अपना नाम डालें)

अकाउंट नंबर – ………………… (अपना Account Number लिखें)

हस्ताक्षर – ……………………… (यहां पर आप Signature करें)

पता—— ………………………….. (अपना पता लिखें)

किसी भी बैंक का मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन

यदि आपका ऊपर दिए गए बैंकों में से कोई भी बैंक अकाउंट नहीं है तो आप इस Format से लिखकर पुराना मोबाइल नंबर हटाकर नया मोबाइल नंबर लिंक करवा सकते हैं |

हिंदी में किसी भी बैंक का मोबाइल नंबर चेंज कराने के लिए इस Format से आप Application लिख सकते हैं |


सेवा में ,

श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय

……………….. (बैंक का नाम)

…………………… (ब्रांच का नाम)

विषय :- बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर बदलने हेतु आवेदन

महाशय ,

                   मेरा नाम …………….  (अपना नाम लिखें) | मेरा बैंक अकाउंट नंबर …………… (अपना अकाउंट नंबर लिखें ) ,और ब्रांच …… ( ब्रांच का नाम लिखें ) …… में है | मेरा पुराना रजिस्टर मोबाइल नंबर ………… (अपना पुराना नंबर लिख दे ) …… जिसको अब मै इस्तेमाल नहीं करता हूँ और मेरा नया मोबाइल नंबर ……………………. ( यहांपर अपना नया मोबाइल नंबर लिखें) मोबाइल नंबर को अपने इस बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर करना चाहता हूँ |

              अतः श्री मान से अनुरोध है कि मेरे बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर को बदलकर नए मोबाइल नंबर को रजिस्टर करने की कृपया करें | इसके लिए मै सदा आपका आभारी बना रहूँगा |

आपका विशवासी

नाम – …………………… (अपना नाम डालें)

अकाउंट नंबर – ………………… (अपना Account Number लिखें)

पुराना मोबाईल नंबर- …………………… (यहां पर अपना पुराना मोबाइल नंबर लिखें)

नया मोबाईल नंबर –  ………………….. (यहां पर अपना नया मोबाइल नंबर लिखें)

हस्ताक्षर – ……………………… (यहां पर आप Signature करें)

Bank me mobile number change application in hindi

सेवा में ,

श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय

……………….. (बैंक का नाम)

…………………… (ब्रांच का नाम)

विषय :- बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर बदलने हेतु आवेदन

महाशय ,

सविनय निवेदन है कि मैं अपने बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर में बदलाव का अनुरोध करने के लिए लिख रहा हूं। मेरा पुराना नंबर [पुराना नंबर] था, और मैं इसे [नए नंबर] में अपडेट करना चाहता हूं। मैं समझता हूं कि मेरे मोब्लिब नंबर को अपडेट करना सुरक्षा उद्देश्यों के लिए महत्वपूर्ण है, और मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मेरा खाता यथासंभव सुरक्षित रहे।

नाम – …………………… (अपना नाम डालें)

अकाउंट नंबर – ………………… (अपना Account Number लिखें)

पुराना मोबाईल नंबर- …………………… (यहां पर अपना पुराना मोबाइल नंबर लिखें)

नया मोबाईल नंबर – ………………….. (यहां पर अपना नया मोबाइल नंबर लिखें)

हस्ताक्षर – ……………………… (यहां पर आप Signature करें)

Application for mobile number change in bank hindi

सेवा में ,

श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय

……………….. (बैंक का नाम)

…………………… (ब्रांच का नाम)

विषय :- बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर बदलने हेतु आवेदन

महाशय ,

मैं अपने बैंक खाते के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर को बदलना का अनुरोध करने के लिए लिख रहा हूं। मेरा पुराना नंबर है [पुराना नंबर डालें], और मेरा नया नंबर है [नया नंबर डालें]।

मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरे पंजीकृत मोबाइल नंबर को जल्द से जल्द अपडेट करें, ताकि मुझे अपने खाते से संबंधित महत्वपूर्ण अपडेट और अलर्ट प्राप्त होते रहें।

कृपया मुझे बताएं कि इस अनुरोध को संसाधित करने के लिए कोई अतिरिक्त जानकारी या दस्तावेज़ीकरण आवश्यक है या नहीं।

आपकी सहायता के लिए धन्यवाद।

नाम – …………………… (अपना नाम डालें)

अकाउंट नंबर – ………………… (अपना Account Number लिखें)

पुराना मोबाईल नंबर- …………………… (यहां पर अपना पुराना मोबाइल नंबर लिखें)

नया मोबाईल नंबर – ………………….. (यहां पर अपना नया मोबाइल नंबर लिखें)

हस्ताक्षर – ……………………… (यहां पर आप Signature करें)

सही बोले, तो दोस्तों सब बैंकों का बैंक में फोन नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशनएक ही होता है |  

Conclusion

हमने इस आर्टिकल में सीखा की कि बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है |

साथ ही में मैंने इस आर्टिकल में कुछ बैंकों का Application Format भी लिख कर दिखाया है, जिससे कि मुझे पूरा उम्मीद है कि आपको प्रार्थना पत्र लिखने में Help हुई होगी |

इस आर्टिकल में आपने यह भी जाना है कि बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट सब का एक ही होता है |

यदि आपको बैंकिंग से रिलेटेड कोई भी आर्टिकल चाहिए तो नीचे दिए गए Comment Box में जरूर बताएं | धन्यवाद !

Scroll to Top