दोस्तों, क्या आप कभी भी पैसा निकालने के लिए एटीएम मशीन पर नहीं गए हो और आपको पैसे निकालने के लिए एटीएम जाने की जरूरत पड़ गई है |
या फिर अपने दोस्तों के साथ एटीएम मशीन पर पैसा निकालने के लिए गए है और अपने दोस्त को देख भी हो की एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते है |
लेकिन जब आप एटीएम मशीन से पैसा निकालते हो, तो आपसे एटीएम से पैसे निकलते ही नहीं है और कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है |
इसलिए आज की लेख में हम बिल्कुल आसान तरीके से बतायेंगे की atm se paise kaise nikale ताकि आप जानकर कभी भी एटीएम जाकर आसानी से फटाफट पैसा निकाल सके |
तो चलिए इस लेख को शुरू करते है |
ATM Se Paise Kaise Nikale 2024

दोस्तों, एटीएम से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर एटीएम कार्ड लेकर जाना होंगा |
हम SBI ATM निकालने का तरीका देखेंगे इसी तरह आप किसी भी बैंक के एटीएम मशीन पर जाकर पैसा निकाल सकते है |
- ATM Card मशीन में डालें
- भाषा चुनकर नंबर इंटर करे
- ATM पिन एंटर करें
- Banking चुनें
- Withdrawal चुनें
- Saving चुनें
- Amount Enter करें
इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा|
Step 1: ATM Card मशीन में डालें
सबसे पहले ATM मशीन में ATM कार्ड डालने के लिए स्क्रीन पर Insert your card का ऑप्शन दिखेगा, जिसके बाद आपको ATM कार्ड डालना है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि कार्ड को डालते समय गोल्डन चिप ऊपर की तरफ और आगे होना चाहिए। लेन-देन पूरा हो जाने के बाद ही आपको कार्ड निकालना है।
Step 2: भाषा चुनकर नंबर इंटर करे
अब आपको अपनी भाषा चुननी है और फिर स्क्रीन पर 10 से 99 के बीच कोई नंबर एंटर करना है और उसके बाद Yes ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 3: ATM पिन एंटर करें
इसके बाद ATM पिन एंटर करें |

Step 4: Banking चुनें
इसके बाद अगले स्क्रीन पर banking पर क्लिक करे |

Step 5: Withdrawal चुनें
अब आप withdrawal को सेलेक्ट करे |

Step 6: Saving चुनें
इसके बाद अगले स्क्रीन में saving का ऑप्शन सेलेक्ट करे ।

Step 7: Amount Enter करें
आपको जितना पैसा निकालना है, उस राशि को एंटर करें और फिर Yes पर क्लिक करें।

इन स्टेप को पूरा करने के बाद आप नीचे से पैसे निकाल सकते हैं और जब आप पैसे निकाल लें, तो आपको ATM कार्ड भी निकाल लेना है। ATM मशीन से पैसे निकालने के बाद अपने ATM कार्ड को मशीन से निकालने से कभी न भूलें।
याद रखें: कुछ ATM मशीनों में कार्ड डालने के बाद तुरंत निकालना पड़ता है, जबकि कुछ ATM मशीनों में लेन-देन पूरा हो जाने के बाद ही कार्ड निकालना पड़ता है।
FAQs
ATM से पैसे निकालने में कितना समय लगता है?
ATM से पैसे निकालने में 2-3 मिनट का समय लगता है।
क्या हम दूसरे बैंक के ATM से भी पैसे निकाल सकते हैं?
हाँ, आप किसी भी बैंक के ATM से पैसे निकाल सकते हैं, लेकिन यह ध्यान दें कि कुछ बैंकें इसके लिए आपसे एक छोटी सी शुल्क लेती हैं।
ATM से पैसे निकालने के लिए कितना अधिक राशि निकाल सकते हैं?
यह राशि आपके बैंक खाते की शर्तों पर निर्भर करती है, लेकिन आमतौर पर एक बार में 10,000 रुपये से अधिक नहीं निकाल सकते।
ATM से पैसे निकालते समय किस बात का ध्यान रखना चाहिए?
आपको ध्यान रखना चाहिए कि ATM कार्ड को डालते समय गोल्डन चिप ऊपर की तरफ और आगे होना चाहिए |
ATM से पैसे निकालने के बाद क्या करें?
ATM से पैसे निकालने के बाद नीचे से पैसे निकालें और जब आप पैसे निकाल लें, तो ATM कार्ड भी निकाल लेना है।
कौन-कौन से बैंकों के ATM से पैसे निकाल सकते हैं?
आप किसी भी बैंक के ATM से पैसे निकाल सकते हैं, बस आपके खाते में बैलेंस होना चाहिए।
Conclusion
दोस्तों, इस लेख को पढने क बाद आप आसानी से जान गए होंगे की atm se paise kaise nikale अब आप कभी भी एटीएम जाकर पैसा आसानी से निकाल सकते है |
यदि आपके दोस्तों को भी एटीएम मशीन से पैसे निकालने नहीं आता है तो उन्हें भी बताए | यदि आपको अभी भी इस लेख से समन्धित कोई समस्या आती है तो हमारे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरुर बताए |
इस लेख को अंत तक पढने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद !