दोस्तों, क्या आप नौकरी करते हैं और आपका employee provident fund(EPFO) से जुड़ा हुआ है, तो आपको अपने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से मिलने वाले यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) की आवश्यकता है।
जिससे UAN नंबर की मदद से अपने पीएफ अकाउंट की बैलेंस चेक, निकासी और अन्य सेवाएं बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सके |
लेकिन, यदि आप अपना 12 अंकों का universal account number भूल गए हैं या आपको यह नहीं पता है की मेरा यूएएन नंबर क्या है?
तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है आज की लेख में हम mobile number se uan number kaise pata kare इसके बारे में सभी जानकारी देंगे |
तो चलिए इस लेख को शुरू करते है |
Mobile Number Se Uan Number Kaise Pata Kare 2024
दोस्तों, आपका UAN नंबर खो जाना आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है, क्योंकि यह EPF अकाउंट से जुड़ी सभी लेन-देन की प्रक्रियाओं के लिए एक आवश्यक भूमिका निभाता है।
यदि आप नौकरी छोड़ रहे हैं या आपका मोबाइल नंबर बदल गया है, और आप अपने नए नंबर से EPF सेवाओं का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको अपना UAN नंबर जानना होगा।
इसलिए हमने तिन तरीके बताए है जिनकी मदद से आप आसानी से यूएएन नंबर प्राप्त कर सकते है |
- SMS से
- Miss call
- Online
तो चलिए इन्हे एक एक कर विस्तार से जानते है |

Method 1: SMS से
इस SMS के माध्यम से आप न केवल अपना UAN नंबर प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि आप यह भी जान सकते हैं कि आपका PF Balance क्या है और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
Step 1: सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से जानकारी प्राप्त करने के लिए एसएमएस में EPFOHO UAN ENG लिखें और इसे इस नंबर 7738299899 पर भेजें।
Step 1: एसएमएस को भेजने के बाद, आपको कुछ सेकंड्स के भीतर आपका UAN नंबर और PF बैलेंस के अलावा भी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मिल जायगी। जैसा की चित्र में दिखाया गया है |

ध्यान दे ये बाते : हिंदी के लिए EPFOHO UAN HIN, पंजाबी के लिए EPFOHO UAN PUN, गुजराती के लिए EPFOHO UAN GUJ यानी अपनी लैंग्वेज के शुरुआती तीन लेटर आपको EPFOHO UAN के बाद लिखने हैं।
Method 2: Miss call से
आपका UAN नंबर प्राप्त करना अब और भी आसान हो गया है। नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके आप अपना UAN नंबर मिस कॉल के जरिए बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं |
Step 1: सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करना होगा।
Step 2: दो घंटियां जाने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपका UAN नंबर होगा।
यह SMS आपको आपके पीएफ अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारी दे देगा जो आप जानना चाहते है | एसएमएस मी आपको 12 अंक नहीं, बल्कि यूएएन नंबर के आखिरी 4 डिजिट ही प्राप्त होंगे |
Method 3: Online UAN Number पता करे
यदि आप यूएएन नंबर ऑनलाइन पता करना चाहते है, तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे |
Step 1: सबसे पहले, अपने स्मार्टफ़ोन में गूगल ओपन करें और Epfo के home पेज पर जाकर अपने फ़ोन में Desktop Site को ओपन करे |

Step 2: सबसे नीचे Important Link में जाकर Know Your UAN पर क्लिक करें।

Step 3: अब आपको मोबाइल नंबर और Captcha Code इंटर करना होगा, और फिर Request Otp पर क्लिक करें।

Step 4: आपके मोबाइल पर एक Otp आएगा, जिसे आपको इंटर करना होगा।
Step 5: अब, अपना नाम, जन्म की तारीख, और Aadhar Card इंटर करें |

Step 6: इसके बाद Show My Uan पर क्लिक करें। अब आपके स्क्रीन पर UAN नंबर दिखाइ देगा।

FAQs
क्या मिस्ड कॉल से सिर्फ यूएएन नंबर का ही पता लग सकता है?
हाँ, मिस्ड कॉल और एसएमएस के जरिए आपको 12 अंक नहीं बल्कि यूएएन नंबर के आखिरी 4 डिजिट ही प्राप्त होंगे।
क्या मैं बिना मोबाइल नंबर और Aadhaar कार्ड के मिस्ड कॉल का उपयोग कर सकता हूँ?
नहीं, पीएफ अकाउंट में मिस्ड कॉल की सुविधा प्राप्त करने के लिए आपके पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर और Aadhaar कार्ड नंबर का जुड़ा होना आवश्यक है।
Conclusion
दोस्तों, मुझे लगता है की इस लेख से आपको काभी मदद मिली होगी आप इस लेख से अच्छे से जान गए होंगे की mobile number se uan number kaise pata kare.
यदि आपको अभी भी uan number नहीं पता कर पा रहे तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताए हम आपके सवालों का जवाब जरुर दूंगा |
यदि आपको इस लेख से थोड़ी भी जानकारी मिली हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले | इस लेख को अंत तक पढने के लिए आपका धन्यवाद !