दोस्तों, कई बार ऐसा अक्सर होता है कि हम गलती से अपनी कॉल हिस्ट्री को डिलीट कर देते हैं और फिर हमें इसे देखने का मौका नहीं मिलता है।
इसके आलावा हमें पता नहीं चलता कि किसके साथ हमने कब तक बात की थी। इस समस्या का समाधान करने के लिए हम आपको इस लेख में आसान तरीका बताएंगे कि Delete Call History Kaise Dekhe.
आप इस लेख को पढने के बाद किसी भी किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री बिना किसी परेशानी के निकाल सकते है |
तो चलिए इस लेख को जल्दी से शुरू करते है |
Delete Call History Kaise Dekhe

अक्सर होता है कि हम गलती से अपनी कॉल हिस्ट्री को डिलीट कर देते हैं और फिर हमें इसे देखने का मौका नहीं मिलता है।
लेकिन अब आपको इस परिस्थिति से परेशान होने की जरूरत नहीं है। नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करके आप आसानी से किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री को देख सकते हैं |
Step 1: Call Log History & Backup इंस्टॉल करें
सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर पर Call Log History & Backup को सर्च करे और उसे इंस्टॉल करके ओपन करे।

Step 2: Terms and Conditions Agree करें
इसके बाद आपको सभी टर्म्स और कंडीशन को ध्यान से पढकर एग्री करे।

Step 3: कॉल लॉग देखें
जब आप टर्म्स और कंडीशन को एग्री कर लेंगे, तो आपको ओके करना होगा।

Step 4: कॉल लॉग पर क्लिक करें
आपको इन ऑप्शन्स में से “कॉल लॉग” पर क्लिक करना है और उसे परमिशन देना होगा।

Step 5: बैकअप पर क्लिक करें
आपको इन ऑप्शन्स में से “बैकअप” पर क्लिक करना है, जिससे आपके सभी कॉल लॉग का बैकअप बन जाएगा।

Step 6: डिलीट हुए कॉल्स को देखें
इसके बाद, जब भी आपके कॉल हिस्ट्री से कोई नंबर डिलीट होता है या फिर आपकी कॉल हिस्ट्री ही डिलीट हो जाती है, तो आप व्यू बैकअप पर क्लिक करके अपनी कॉल हिस्ट्री को निकाल सकते हैं।
अगर आपको आपकी कॉल लॉग की पीडीएफ फ़ाइल चाहिए तो आप Call Log to PDF पर क्लिक करके पीडीएफ फ़ाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Airtel में डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे देखे
अपने स्मार्टफोन पर आधिकारिक एयरटेल ऐप को डाउनलोड करें, और नया अकाउंट बनाएं या पहले से मौजूद अकाउंट में लॉगिन करें।
इसके बाद, “Call History” ऑप्शन पर क्लिक करें और वहां से एक साल तक की कॉल हिस्ट्री प्राप्त करें। ध्यान दें कि इस सेवा के लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा।
SMS के जरिए Call Details कैसे निकालें
अगर आपके पास एयरटेल पोस्टपेड नंबर है, तो आपको अपने ईमेल पते की आवश्यकता नहीं है। सिर्फ ‘EPREBILL<space>MONTH NAME’ को ‘121’ नंबर पर टेक्स्ट करें, उदाहरण के लिए ‘EPREBILL JULY’ को 121 पर भेजें। कुछ ही मिनटों में, आपको एक कन्फर्मेशन संदेश मिलेगा।
Email पर Call Details कैसे देखे
अपने ईमेल पर कॉल डिटेल्स प्राप्त करने के लिए एसएमएस ‘EPREBILL<space>MONTH NAME<space>Your EMAIL ID’ के साथ ‘121’ पर भेजें।
इसके बाद, आपको एक कन्फर्मेशन संदेश मिलेगा, जिसे कन्फर्म करने के बाद आपके ईमेल पर कॉल डिटेल्स भेज दी जाएंगी।
इस तरह से आप Airtel में कॉल डिलीट हिस्ट्री आसानी से देख सकते है |
VI Call History Kaise Dekhe
हम सभी को अपने मोबाइल कॉल्स की हिस्ट्री और डिटेल्स देखने की जरूरत कभी न कभी तो पड़ती ही है।
VI (Vodafone Idea) का उपयोग करने वालों के लिए यह काम करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि VI आधिकारिक वेबसाइट और एप्लिकेशन पर कॉल हिस्ट्री को देखने का विकल्प बंद कर दिया है।
हालांकि, हम आपको कुछ आसान स्टेप बतायेंगे जिनके जरिए आप आसानी से डिलीट कॉल हिस्ट्री देख सकते है |
Step 1: VI ऐप इनस्टॉल करें
सबसे पहले, अपने मोबाइल में VI का आधिकारिक एप्लिकेशन इनस्टॉल करके ओपन करे।
Step 2: Register करें
इसके बाद ‘My Account’ ऑप्शन पर जाएं और ‘Registration’ पर क्लिक करें। फिर, VI का मोबाइल नंबर जोड़ें और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए ‘SMS’ ऑप्शन को चुनें।
Step 3: Login करें
इसके बाद मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
Step 4: Call History देखें
अब ‘My Prepaid’ ऑप्शन में जाएं और ‘View Call History’ को सेलेक्ट करें। इससे आप अपने मोबाइल नंबर की सभी कॉल्स की डिटेल्स देख सकते हैं।
Jio Delete Call History Kaise Dekhe
दोस्तों, यदि आप जिओ इस्तेमाल करते है और उसका डिलीट कॉल हिस्ट्री निकलना चाहते है तो निचे दिए गए आसान स्टेप को फॉलो करे |
Step 1: My Jio App डाउनलोड करें
सबसे पहले, आपको अपने मोबाइल में My Jio App को इंस्टॉल करके ओपन करें।
Step 2: साइन इन करें
यदि आपके मोबाइल में पहले से ही Jio की SIM लगी है, तो आपका नंबर अपने आप ही ‘Sign In’ हो जाएगा। उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
Step 3: Link New Account पर क्लिक करें
इसके बाद Link New Account पर क्लिक करें। अगर आपके मोबाइल में Jio की सिम नहीं है, तो आपको उस नंबर को Add करना है जिसकी आप Call Details देखना चाहते हैं।
Step 4: OTP डालें
इसके बाद Get OTP पर क्लिक करें और उस नंबर पर आने वाला OTP डालें। फिर OTP Enter करें।
Step 5: Switch Account पर क्लिक करें
इसके बाद My Jio App के होम पेज पर जाएं और Switch Account पर क्लिक करें। जिसकी आपको कॉल डिटेल्स निकालनी है, उसे सिलेक्ट करें।
Step 6: Menu पर क्लिक करें
इसके बाद Menu पर क्लिक करें फिर My Statement पर क्लिक करें। अब एक नया पेज ओपन होगा।
Step 7: Date Enter करे
इसके बाद Starting Date और Ending Date डालें और View पर क्लिक करें। नए पेज पर दिखाई देने वाले Download आइकॉन पर क्लिक करें।
Step 8: PDF बनाए
डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करने पर आपके सामने कुछ ऑप्शन शो होंगे, जिसमें आप डाउनलोड फाइल सिलेक्ट कर सकते हैं। ‘Download Statement’ पर क्लिक करें अगर आप कॉल हिस्ट्री PDF File में प्राप्त करना चाहते हैं, और ‘Email Statement’ पर क्लिक करें अगर ‘Email ID’ पर पाना चाहते हैं |
अब इसके बाद, उस नंबर की कॉल और मैसेज डिटेल्स आपके मोबाइल पर आ जाएगी और आप उसकी पूरी डिटेल्स देख सकते हैं।
FAQs
किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले?
किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए आपको Call Log History & Backup एप्प को डाउनलोड करना होगा |
जिओ फ़ोन में डिलीट कॉल कैसे देखे?
जिओ फ़ोन में डिलीट कॉल देखने के लिए आपको My Jio App डाउनलोड करना होगा |
Conclusion
दोस्तों मुझे अब लगता है की आप किसी भी नंबर की Delete Call History Kaise Dekhe आसानी से जान गए होंगे |
यदि आपको अभी भी इस लेख से संबंधित कोई समस्या आती है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे |
यदि आपको किसी टॉपिक पर लेख चाहिए तो आप बिना घबराए बता सकते हैं, हम उस टॉपिक पर लेख लिखेंगे |
यदि आपको इस लेख से थोड़ा भी जानकारी मिल हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले | इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद!