दोस्तों, आज के जमाने में फोटो खीचना और उसे कई दिनों तक संभाल कर रखना आम बात हो गई है |
लेकिन क्या होगा जब आपका मनपसंद फोटो मोबाइल फोन से किसी वजह से डिलीट हो जाए, तो आपको फिर से डिलीट हुई फोटो को वापस पाने के लिए तरसना पड़ता है।
लेकिन चिंता न करें, इस लेख में हम आपको delete photo recover kaise kare इसके बारे में पूरी जानाकरी देने वाले है, ताकि आप अपना मनपसंद फोटो फिर से पा सके |
तो चलिए इस लेख को जल्दी से शुरू करते है |
Delete Photo Recover Kaise Kare 2024
दोस्तों, यदि आप एंड्राइड यूज़ करते हैं चाहे आईफोन यदि आपसे गलती से अपने फोन से डिलीट हो गई फोटो और वीडियो को वापस पाने के लिए DiskDigger एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह एप्लीकेशन बहुत ही आसानी से उपयोग करने वाला है और आपको बिना किसी शुल्क के डिलीट हुए मीडिया फ़ाइल्स को वापस प्राप्त करने में मदद कर सकता है। इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे |
Step 1: DiskDigger को इनस्टॉल करे
सबसे पहले, आपको अपने फोन में जाकर गूगल प्ले स्टोर को खोलना है। वहां, आपको ‘DiskDigger‘ लिखकर सर्च करना है। आपके सामने DiskDigger का ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखाई देगा, जिसे आपको इंस्टॉल करना है।

Step 2: Permissions Allow करे
एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद, आपको इसे ओपन करके सभी परमिशन्स अल्लौ करना होगा।

Step 3: Basic Photo Scan पर क्लिक करे
इसके बाद, आपको Basic Photo Scan पर क्लिक करके आप डिलीट हुई फोटो और वीडियो की स्कैनिंग शुरू कर सकते हैं।

Step 4: डिलीट हुई फोटो खोजे
स्कैनिंग के बाद, आपको सभी डिलीट फोटो और वीडियो दिखाई देंगे। आपको जिसे रिकवर करना है, उसे सेलेक्ट करें और फिर नीचे दिए गए रिकवर पर क्लिक करें।

एन स्टेप को फॉलो करने के बाद आप बहुत ही आसानी से अपने डिलीट हुए फोटो और वीडियो को वापस प्राप्त कर सकते हैं।
इस DiskDigger एप्लीकेशन का उपयोग करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह एक निशुल्क एप्लीकेशन है, इसलिए आप इसे बिना किसी शुल्क के इस्तेमाल कर सकते हैं।
इससे आप अपने गुम हुए डेटा को बड़ी आसानी से पुनः प्राप्त कर सकते हैं, बिना किसी परेशानी के |
Google Photos से डिलीट फोटो वापस कैसे लाए?
दोस्तों, यदि आप एंड्रॉयड फोन यूज़ करते हैं और आपसे गलती से कभी आपकी मनपसंद फोटो डिलीट हो गई है और फिर से वापस पाना चाहते हैं, तो नीचे हमने 3 तरीके बताए हैं, जिनके जरिए आप आसानी से डिलीट हुई फोटो को फिर से वापस पा सकते हैं |
- ट्रैश फोल्डर से
- गैलरी से
- Google Photos से
यदि आप आईफोन यूज़ करते हैं, तो हमने इसके लिए भी तीन तरीका बताया है, जो सबसे नीचे दिया गया है |
ट्रैश फोल्डर से डिलीट फोटो रिकवर कैसे करे
अगर आपने अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से कोई फोटो डिलीट की है और उसे वापस पाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको गैलरी में ट्रैश फोल्डर की जाँच करनी चाहिए।
इस फोल्डर में, आपके डिलीट किए गए फोटोज़ को 30-40 दिनों तक टेंपरेरी रूप से स्टोर किया जाता है, जिससे आप उन्हें वापस पा सकते हैं।
Step 1: सबसे पहले गैलरी एप्लिकेशन ओपन करें।
Step 2: ट्रैश फोल्डर को ढूंढें और चेक करें, जैसे कि Realme UI/Color OS में “रिसेंटली डिलीटेड,” OneUI में “रीसायकल बिन,” और MIUI में “ट्रैश बिन” हो सकता है।

Step 3: इसके बाद फोल्डर से फोटो को select करें और रिकवर पर क्लिक करें।
इस प्रकार, आप आसानी से ट्रैश फोल्डर की मदद से अपने डिलीट किए गए फोटोज़ को पुनः प्राप्त कर सकते हैं।
गैलरी से डिलीट हुए फोटो रिकवर कैसे करें
दोस्तों, यदि आप गैलरी से डिलीट किए गए फोटोज़ को रिकवर करना चाहते है, तो इसके लिए आप निचे दिए गए आसान स्टेप को फॉलो करे |
Step 1: गैलरी एप्लिकेशन ओपन करें या Google Photos इंस्टॉल करें।
Step 2: इसके बाद ट्रैश पर क्लिक करें और डिलीट किए गए फोटोज़ को सेलेक्ट करें, जिन्हें आप वापस लाना चाहते है।
Step 3: इसके बाद Restore को select करें |

इस तरह, आप गैलरी से डिलीट फोटोज़ को वापस प्राप्त कर सकते हैं। इसमे आपका कैमरा, स्क्रीनशॉट, वॉट्सऐप फोटो गलती से डिलीट हो गई हो, तो भी आसानी से रिकवर कर सकते है।
Google Photos से डिलीट फोटो रिकवर कैसे करें
कुछ स्मार्टफोन्स, जैसे कि Motorola, Micromax, और Nokia, में Google Photos डिफॉल्ट गैलरी एप्लिकेशन के तौर पर आता है।
इसमें भी आप डिलीट किए गए फोटोज़ को रिकवर कर सकते हैं। इसके लिए आप निचे दिए गए आसान स्टेप को फॉलो करे |
Step 1: सबसे पहले Google Photos एप्लिकेशन ओपन करें।
Step 2: इसके बाद नेविगेशन बार से लाइब्रेरी पर क्लिक करें।

Step 3: इसके बाद ट्रेश या बिन पर क्लिक करें और डिलीट किए गए फोटोज़ को रिकवर करें।

Step 4: उसके बाद डिलीट हुए फोटो को confirm करने के लिए फिर से restore पर क्लिक करें |

अब आपकी डिलीट हुई फोटोज को Google Photos library में restored कर दिया जाएगा और आप उन्हें पहले की तरह पा कर सकते हैं।
इसके बाद, आप अपनी डिलीट हुई फोटोज़ को क्लाउड या Google Drive पर सुरक्षित बैकअप के लिए प्राप्त कर सकते हैं।
iPhone से डिलीट फोटो रिकवर कैसे करे
अगर आपने अपने iPhone पर गलती से कोई फोटो डिलीट कर दी है तो चिंता न करें, नीचे तिन तरीके दिए गए है जिनकी मदद से आप डिलीट हुई फोटो फिर से ला सकते है |
- फोटो ऐप से
- ICloud से
- Google Photos से
तो चलिए इनको एक एक विस्तार से जानते है की कैसे डिलीट हुई फोटो वापस ला सकते है |
फोटो ऐप से
फोटो ऐप से डिलीट फोटो वापस लेन के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे |
Step 1: सबसे पहले आईफोन में फोटो ऐप ओपन करें।
Step 2: इसके बाद एल्बम पर क्लिक करें।
Step 3: अब रिसेंटली डिलीटेड एल्बम पर क्लिक करें।
Step 4: इसके बाद डिलीट हुई फोटो को रिकवर करे।
Step 5: इसके बाद रिकवर पर दोबारा क्लिक करके कंफर्म करें।
इस तरह से आप iPhone से डिलीट हुई फोटो वापस आसानी से ला सकते है |
ICloud से
ICloud से डिलीट फोटो वापस लेन के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे |
Step 1: सबसे पहले iCloud.com में लॉगइन करें।
Step 2: इसके बाद लाइब्रेरी के अंदर जिस फोटो को वापस लाना चाहते है, उस फोटो पर क्लिक करें।
Step 3: अब रिसेंटली डिलीटेड फोटो पर क्लिक करें और रिकवर पर क्लिक करें।
इस तरह से आप iPhone से डिलीट हुई फोटो वापस आसानी से ला सकते है |
Google Photos से
Google Photos सेडिलीट फोटो वापस लेन के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे |
Step 1: सबसे पहले Google Photos ओपन करें।
Step 2: इसके बाद लाइब्रेरी पर क्लिक करें।
Step 3: अब बिन पर क्लिक करें और डिलीट की गई फोटो को रिकवर करें।
ये स्टेप्स आपको delete हुई फोटोज़ को वापस पाने में मदद करेंगे।
डिलीट हुए फोटो वापस लाने का ऐप्स डाउनलोड
दोस्तों, हम आपको कुछ बेहतरीन फोटो रिकवरी एप्लीकेशन्स की लिस्ट बतायेंगे, जो आपके डिलीट हुए फोटो को आसानी से वापस लाने में मदद कर सकते हैं।
- DiskDigger Photo Recovery
- Dumpster: Photo Video Recovery
- Data Recovery & Photo Recovery
- Restore Image (Super Easy)
- All Recovery : Photo & Video
- Deleted Photo Recovery App
- Recover Deleted All Photos
- Deleted Photos By Kazmi App
- UltData-Recover Photo, Chat Log
- Photos Recovery- Restore Images
- Recycle Bin: Recover Lost Data
इन एप्लीकेशन्स को डाउनलोड करके आप आसानी से डिलीट हुए फोटो को आसानी से वापस ला सकते है | आगे आपको इस एप्प को डाउनलोड करके वापस कैसे लाना है विस्तार से बताया गया है |
FAQs
क्या सभी डिलीट फ़ोटो को गैलरी फ़ोल्डर में होता है?
नहीं, सभी फ़ोटो डिलीट हो जाने पर गैलरी के डिलीट फ़ोल्डर में नहीं जातीं।
क्या सभी फ़ोटो का बैकअप होता है?
नहीं, सभी फ़ोटो का बैकअप नहीं होता है। आपको बैकअप का उपयोग करना चाहिए, जैसे कि गूगल फ़ोटोज़, ताकि आप अपनी फ़ोटो को सुरक्षित रख सकें।
कौन सा फोटो रिकवरी टूल सबसे अच्छा है?
अच्छा फोटो रिकवरी टूल डिवाइस के अनुसार भिन्न हो सकता है। कुछ लोग फोटो रिकवरी के लिए DiskDigger Photo Recovery को आच्छा मानते हैं।
Conclusion
दोस्तों, इस लेख में हमने जाना की delete photo recover kaise kare एंड्रॉयड फोन और आईफोन में | इसके आलावा हमने एप्प से भी जाना की डिलीट फोटो को वापस कैसे लाए |
यदि आपको अभी भी इस लेख से समन्धित कोई समस्या है, तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरुर बताए | हम आपके सवालों का जवाब जरुर देंगे |
यदि आपको इस लेख से थोडा भी जानकारी मिली हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले | इस लेख को अंत तक पढने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद !