दोस्तों, क्या आपने अभी तक नहीं सोचा है कि किस बैंक में अकाउंट खोलें? तो मेरे हिसाब से Axis Bank में Online Account खुलवाना आपके लिए बहुत सही है, क्योंकि इसमें Benefits और Banking facilities बहुत अच्छी मिल जाती है |
लेकिन यदि आपको नहीं पता है कि एक्सिस बैंक में मोबाइल से ऑनलाइन खाता कैसे खोलें, तो इस लेख में पूरे अच्छी तरह से बताया गया है कि एक्सिस बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले?
इसके साथ ही इस लेख में एक्सिस बैंक ऑनलाइन अकाउंट खोलने के फायदे और एक्सिस बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है? अच्छी तरह से बताया गया है |
एक्सिस बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलना बहुत ही आसान है इस लेख को बिना देर किए पढ़ना शुरू करें |
एक्सिस बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें – Step By Step

दोस्तों एक्सिस बैंक मेंअकाउंट खोलने के बाद आपको मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होगा क्योंकि एक्सिस बैंक में हम जीरो बैलेंस अकाउंट नहीं खोल रहे हैं |
इसी के साथ आपको फुल वीडियो केवाईसी भी करना होगा जो आगे और अच्छी तरह से बताया गया है |
एक्सिस बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |
- Axis Bank के वेबसाइट पर जाएं
- Account Set-up करें
- Personal Details भरे
- Family Details भरे
- Nominee Add करें
- Address भरे
- Full Video KYC करें
- Minimum Balance Maintain करें
Step 1: Axis Bank के वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले तो आप Axis Bank के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं |
जैसे ही Axis Bank को आप ओपन करते हैं वैसे ही आपके सामने एक Interface में ऑप्शन दिखाई देगा उसमें आप Continue पर क्लिक करें |
आपको अपनी कुछ Details डालनी है |
पहले सेक्शन में आप अपना Pan Card Number डालें जैसे ही आप अपना पैन कार्ड नंबर डालते हैं ऊपर एक Notification आ जाएगा कि आपका पैन कार्ड नंबरसक्सेसफुली Verify हो गया है |

दूसरे सेक्शन में आप अपना आधार कार्ड नंबर डालें |
तीसरे सेक्शन में आप अपना Mobile Number डालें ध्यान रहे कि आप वही मोबाइल नंबर डालें जो कि आपके आधार कार्ड से लिंक हो |
यह सारी डिटेल्स बार लेने के बाद नीचे दोनों चेक बुक को tick कर लें , इसके बाद नीचे proceed पर क्लिक करें |

आप आपके सामने जो पेज खुला है थोड़ा नीचे स्क्रोल डाउन करने पर I Agree पर क्लिक कर दें |

जैसे ही I Agree पर हम क्लिक करते हैं तो आपके Aadhar Resitred Mobile number पर एक OTP आएगा, उस OTP को यहां भर ले | इसके बाद नीचे Conform OTP पर क्लिक करें |

आप जैसा कि आप देख सकते हैं कि आपका OTP Verification हो गया है |

अब आप के आधार कार्ड में जो भी डिटेल से हैं, अभी चेक की जा रही हैं | थोड़ा सा टाइम लगेगा ध्यान रहे कि आप इसे देख Back ना करें | आप देखेंगे कि Green tick आ जाएगा इसका मतलब आपका जो भी आपका डिटेल से वह Verify हो चुका है |
Step 2: Account Set-up करें
इसके बाद आपसे Account set-up करने के लिए कहा जाएगा मतलब कि आपको नीचे कुछ Details भरनी होगी | इसमें आपको तीन ऑप्शन देखेंगे:
- Personal
- Family
- Address

सबसे पहले आप Personal Details भरे, इसके लिए आपको Personal Details वाले ऑप्शन के Right Side में आप देखेंगे कि प्लस का ऑप्शन है उसको Click करें |

Step 3: Personal Details भरे
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा उसमें आपका कुछ डिटेल्स पहले से ही भरा रहेगा और कुछ डिटेल्स भरना होगा जैसे कि:-
- Email Id
- Marital Status
- Education Qualification
- Occupation Type
- Source of Fund
- Annual Income

इन सभी डिटेल्स को भरने के बाद Next बटन पर Click करें |
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | उसमें आप से पूछेगा कि Confirm Your Details यदि आपका डिटेल्स सही है तो Confirm पर क्लिक करें |

यदि आप उसमें कुछ गलती की है तो Edit बटन पर क्लिक करके वह उस गलती को सुधार लीजिए |
Step 4: Family Details भरे
अब आपको अपना फैमिली का डिटेल्स भरना होगा जैसे कि:-

- Father Name
- Mother Name

Step 5: Nominee Add करें
इसके बाद अगर आप Nominee Add करना चाहते हैं, तो Nominee Add पर Click करें अगर Nominee Add नहीं करना चाहते हैं तो Save के बटन पर क्लिक करें |

यदि आप Add Nominee पर क्लिक करते हैं तो आपको नॉमिनी के कुछ डिटेल्स भरने होंगे जैसे-
- Nominee Name
- Relationship with Nominee
- Nominee DOB
अब आप से नीचे पूछा गया है कि क्या आपका और Nominee का Address एक ही है यदि है तो आप Yes पर क्लिक कर दें |
सारी डिटेल्स भर लेने के बाद नीचे Save के बटन पर क्लिक कर दें |

जैसे ही आप Save के बटन पर क्लिक करते हैं ,तो ऊपर एक Notification आ जाएगा जिसमें लिखा है कि Family information updated successfully इसका मतलब है कि आपका Family information successfully Verify हो गया है |

Step 6: Address भरे
अब हम Address वाले ऑप्शन पर आ जाते हैं जैसे ही एड्रेस के प्लस बटन पर क्लिक करते हैं तो हमसे Address से रिलेटेड कुछ Question पूछे जाएंगे |
- Permanent Residence Type
- Select Axis Bank Branch
यह दोनों Details भर लेने के बाद नीचे Save के बटन पर क्लिक करें |

जैसे ही आप Save के बटन पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपसे एड्रेस चेक करने के लिए कहा जाएगा क्योंकि इसी एड्रेस पर आपको Debit Card भेजा जाएगा | इसके बाद नीचे Done के ऑप्शन पर क्लिक करें |
Step 7: Full Video KYC करें
अब आपको अपनी Video KYC करवानी होगी उसके लिए नीचे चेक बुक को Tick कर दें और Connect to an agent पर क्लिक करे |

जैसे ही आप इसे पर क्लिक करते हैं तो आपके पास Video KYC करने के लिए आपको जो चाहिए आपके सामने दिखाया जाएगा |
- Keep your original PAN Card ready
- 4G/ Wifi Internet
- Well lit place with minimal noise
आप आपकी एजेंट से बात होगी वह आपका Original Pan Card का देखेगा और यदि आपको Axis Bank से कुछ भी डाउट है तो आप एजेंट से पूछ लीजिएगा |
अब आपका एक्सिस बैंक में सेविंग अकाउंट खुल गया है और आप इसके दिए गए बेनिफिट्स और फीचर्स के लाभ उठा सकते हैं |
पेटीएम पेमेंट बैंक में अकाउंट कैसे खोलें
Step 8: Minimum Balance Maintain करें
अब जो आगे आपसे बताया जाएगा उतना आप Minimum Balance Maintain रख दीजिए |
अब आपका Axis Bank में Saving Account खुल चुका है |
एक्सिस बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के फायदे
दोस्तों, एक्सिस बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के फायदे तो बहुत सारे हैं लेकिन एक्सिस बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के मुख्यता चार- पांच फायदे नीचे बताए जा रहे हैं |
- इसमें आपको बहुत कम इंटरेस्ट रेट देखने को मिलता है |
- एक्सिस बैंक में खाता खुलवाने हैं से आपको फ्री चेक बुक दिया जाता है |
- बैंक में खाता खोलने से आपको मंथली बैलेंस ज्यादा रखने की जरूरत नहीं है |
- इसके मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग दोनों को ही समझना बहुत ही सरल है |
जिओ पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोलें
एक्सिस बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
अगर आपको Axis Bank मे किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो हमने निचे Axis Bank का हेल्पलाइन नम्बर दिया है आप उस पर फोन करके अपने समस्या को हल कर सकते है।
Axis Bank customer care toll free number:- 1860 419 5555
कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट कैसे खोलें
FAQs
एक्सिस बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए क्या होना आवश्यक है?
यदि आप एक्सिस बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलते हैं तो आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना बहुत आवश्यक है इसी के साथ आपके पास है एक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए |
एक्सिस बैंक वीडियो केवाईसी में क्या होता है?
एक्सिस बैंक के वीडियो केवाईसी में आपका ओरिजिनल पैन कार्ड और आधार कार्ड देखा जाता है | इसी के साथ एक सफेद सादे पेपर पर आपका सिग्नेचर लिया जाता है |
एक्सिस बैंक में ओटीपी किस मोबाइल नंबर पर आता है?
दोस्तों, एक्सिस बैंक में अकाउंट ओपन करते समय ही आपसे मोबाइल नंबर पूछा जाता है जो आपने मोबाइल नंबर इंटर किया होगा उसी मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है |
Conclusion
तो आपने इस आर्टिकल में जाना की एक्सिस बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें? यदि आप Axis Bank में Saving Account खोलने में सक्षम हो गए हैं तो कृपया नीचे Commet Box में जरूर बताएं |
अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले क्योंकि क्या आप नहीं चाहते कि आपके दोस्त भी इस offer का फायदा उठाएं |
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि एक्सिस बैंक कुछ समय के बाद अपडेट लाती रहती है जिसमें आपको और ज्यादा फायदे और कुछ नियम मिलते हैं लेकिन या आप कैसे जानेंगे?
इसके लिए आप हमारे Telegram Channel से जुड़ जाए | हमारे टेलीग्राम चैनल पर आपको एक्सिस बैंक से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी और आज के दुनिया में ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके भी मैंने बताया है |
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद !