Instagram Pe Hindi Song Kaise Lagaye: हेलो, म्यूजिक के शौकीन दोस्तों ! क्या आप अपने पसंद के हिंदी गाने इन्स्ताग्राम स्टोरी पर लगाने का सोचा है, ताकि आप अपने इन्स्ताग्राम पोस्ट दुनिया भर लोगो के साथ शेयर कर सके |
तो तैयार हो जाइये क्योंकि आज हम इस लेख में Instagram pe hindi song kaise lagaye इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे ताकि आप अपने पसंदीदा बॉलीवुड गाने, हिंदी गाने,पंजाबी गाने को अपनी इन्स्ताग्राम स्टोरीज में जोड़ सके |
इसके आलावा यदि आपके Instagram पे हिंदी गाने नहीं आ रहा है बस English गाने ही आ रहे है, तो इसका भी हल इस लेख में बताया गया है |
तो चलिए इस लेख को जल्दी से शुरू करते है |
Instagram Pe Hindi Song Kaise Lagaye

दोस्तों, यदि आप इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ट्रेंडिंग सोंग लगाते हैं तो आपके फॉलोअर्स के बढ़ाने का भी chances बढ़ जाता है |
इसलिए आपको इसकी वजह से भी जरूरी हो जाता है कि आप इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ट्रेंडिंग हिंदी सॉन्ग लगाए | इसके लिए आप नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें |
- Instagram Open करे
- Image/Video Select करे
- Music Sticker चुने
- Song Select करे
- Story को Edit करे
- Done करे
तो चलिए इसे विस्तार से जानते है |
Step 1: Instagram Open करे
सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें |
Step 2: Image/Video Select करे
इसके बाद Your Story पर क्लिक करे | अब इंस्टाग्राम पर जिस फोटो या विडियो पर Hindi Song लगाना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें |
Step 3: Music Sticker चुने
इसके बाद Music Sticker को सेलेक्ट करें |

Step 4: Song Select करे
इसके बाद इंस्टाग्राम library से कोई भी हिंदी गाना सेलेक्ट करें, जो आप अपनी स्टोरी के लिए यूज करना चाहते हैं |

Step 5: Story को Edit करे
इसके बाद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाए गए हिंदी सॉन्ग को एडिट करें |
Step 6: Done करे
इसके बाद इंस्टाग्राम म्यूजिक वाला स्टोरी सेव करने के लिए Done पर क्लिक करें |

यदि आप इन स्टेप को अच्छी तरह से फॉलो करते हैं, तो इंस्टाग्राम पे हिंदी सॉन्ग बिना किसी परेशानी के आसानी से लगा लेंगे |
Instagram Par English Song Kaise Hataye
यदि आपके इंस्टाग्राम पर हिंदी सॉन्ग नहीं आ रहा है सिर्फ इंग्लिश सॉन्ग ही दिखाई दे रहा है और आप उसे हटाना चाहते हैं, तो उसके जगह पर हिंदी सॉन्ग, पंजाबी सॉन्ग लाना चाहते हैं, तो इन स्टेप को फॉलो करें |
Step 1: सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करके लॉन्ग प्रेस करें |अब ऊपर आई पर क्लिक करें |

Step 2: इसके बाद storage पर क्लिक करें |

अब clear data पर क्लिक करके OK पर क्लिक करें |

Step 3: इसके बाद गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इंस्टाग्राम एप सर्च करके अपडेट करें |

Step 4: इंस्टाग्राम को अपडेट करने के बाद बैक जाकर इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें |
Step 5: इसके बाद प्रोफाइल पर क्लिक करके 3 लाइन पर क्लिक करें |अब Settings and Privacy पर क्लिक करें |

Step 6: अब Creator Tools and Control पर क्लिक करें |

Step 7: इसके बाद Switch Account Type पर क्लिक करे |

अब switch to personal account पर क्लिक करें |

इन स्टेप को फॉलो करने के बाद आप ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से हिंदी सोंग इंस्टाग्राम पर लगा सकते हैं |
FAQs
क्या मैं अपने इंस्टाग्राम ऐड में हिंदी गानों का उपयोग कर सकता हूं?
हां, आप अपने इंस्टाग्राम ऐड में हिंदी गानों का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन, आपको यह साबित करना होगा कि आपके पास गाने का उपयोग करने के लिए copyright permissions है।
मैं अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में हिंदी गाने कैसे जोड़ सकता हूं?
आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में हिंदी गाने नहीं जोड़ सकते है | लेकिन, आप अपनी स्टोरी में हिंदी गाने ऐड करके हमें स्टोरी को पोस्ट के तौर पर अपनी फीड पर शेयर कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों, अब आप जान गए की Instagram pe hindi song kaise lagaye तो देर किस बात की जाइए और इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रेंडिंग हिंदी सॉन्ग हाई क्वालिटी में और डेली पोस्ट करें |
देखिए आपके फॉलोवर्स और view भी कैसे तेजी के साथ बढ़ते हैं और आपका हिंदी सॉन्ग लगाने का सपना भी पूरा हो जाएगा | यदि आपको इस लेख से अभी भी कोई समस्या आती है, तो बेफिक्र होकर कमेंट बॉक्स में बताएं |
हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले | यदि आपको ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी पानी है, तो हमारे वेबसाइट पर जरूर आए |
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद!