Phone Hack Check Kaise Kare – हैक होने से बचाए

Phone Hack Check Kaise Kare : आज के डिजिटल दुनिया में हमारे लिए फोन हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है | हम अपने फोन में अपनी Personal Information को दुसरे लोगो से छुपाकर Save करके रखते हैं |

लेकिन क्या होगा अगर कोई आपका फोन हैक करके आपके बारे में Personal Information प्राप्त करके आपके Account को खतरा में डाल सकता है |

इसीलिए आपको यह जानना जरूरी हो गया है कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं? तो घबराइए मत आज के लेख में हम फ़ोन हैक कैसे चेक करें और फोन को हैक होने से कैसे बचाए इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है |

तो चलिए इस लेख को जल्दी से शुरू करते हैं |

Contents show

Phone Hack Check Kaise Kare 2024

Phone Hack Check Kaise Kare - हैक होने से बचाए

दोस्तों, आप फोन में कुछ दिनों से हुए परिवर्तन को देख रहे हैं | जैसे आपके फ़ोन की अचानक बैटरी डिस्चार्ज हो जाना, अजीब Pop-Ups आना, अजीब संदेश और ईमेल का आना, तो इसका सीधा संदेश हो सकता है कि आपका फोन हैक हो गया है या कोई अभी आपके फ़ोन को हैक कर रहा है |

आपको इसकी पूरी जानकारी पाने के लिए आपका फोन हैक हुआ है या नहीं नीचे दिए गए टिप्स को पढ़े |

  • बैटरी डिस्चार्ज होना
  • अजीब Pop-Ups आना
  • अजीब संदेश और ईमेल का आना
  • फ़ोन का ज्यादा गरम हो जाना
  • कैमरा आचानक activate होना
  • High Data Usage
  • फ़ोन धीमा हो जाना
  • कॉल्स के दौरन बैकग्राउंड आवाज
  • सुरक्षा ऐप्स बंद होना
  • अनजान Apps फ़ोन में आना
  • सेटिंग्स में परिवर्तन

आइए अब एक -एक कर विस्तार से जानते है |

1. बैटरी डिस्चार्ज होना

फोन हैक होने का एक आम संकेत है कि बैटरी का तेजी से डिस्चार्ज हो जाना। यदि आपके फोन की बैटरी का अचानक चार्ज कम हो जाती है, तो ये इशारा हो सकता है कि कोई अनजान व्यक्ति आपके फ़ोन हैक करने का काम कर रहा है।

2. अजीब Pop-Ups आना

अपने फोन पर अजीब पॉप-अप देखना, जबकी आपने एक एडब्लॉकर इंस्टॉल किया है | ये पॉप-अप अक्सर एक प्रकार का फ़िशिंग प्रयास होते हैं, जिसके हैकर्स आपको गोपनिया जानकारी प्रकट करने के लिए धोखा देते हैं।

अगर आप ये पॉप-अप देख रहे हैं, तो ये इशारा हो सकता है कि आपका Phone Hack हो गया है और वह आपकी जानकारी को चुरा रहा है।

3. अजीब संदेश और ईमेल का आना

क्या आपको अजीब मैसेज या ईमेल मिलते हैं जो आपने नहीं भेजे? ये सीधा आपके मोबाइल को हैक करने का प्रयास हो सकता है।

ऐसे संदेशों में ना पड़ने का ध्यान रखें। क्योंकि हैकर्स आपके फोन से सीधे messages भेज सकते हैं, जिससे आपके accounts को खतरा हो सकता हैं।

4. फ़ोन का ज्यादा गरम हो जाना

हैक किए गए फोन ज्यादा काम के कारण से गरम हो जाते हैं जो कि बैकग्राउंड में चल रहे malicious software के कारण होते हैं।

यदि आप अपने फ़ोन को ज्यदा चलाते भी नहीं है फिर भी आपका फोन बहुत गरम हो जाता है, तो इसका कारण जानने का प्रयास करें।

5. कैमरा आचानक activate होना

दोस्तों, हैक किए गए फोन दूर से ही आपके कैमरा या माइक्रोफोन से आपके बारे में हैकर्स जानकारी ले सकते है। अगर आप नोटिस करते हैं कि ये डिवाइस आपके चालू ना करने के बिना भी एक्टिवेट हो रहे हैं, तो इससे पता चलता है की आपका Phone Hack हो गया है |

6. High Data Usage

अपने डेटा उपयोग पर ध्यान रखें। अगर आपको अंजाने में डेटा इस्तमाल में वृद्धि का पता चले, तो ये इशारा हो सकता है कि आपका फोन हैक हो गया है।

ख़तरनाक ऐप्स आपकी गतिविधियों को मॉनिटर कर रहे होते हैं और आपकी जानकारी को किसी अन्य स्थान पर भेजने के लिए इस्तमाल होती है, जिसका डेटा इस्तमाल में वृद्धि होती है।

7. फ़ोन धीमा हो जाना

दोस्तों, क्या आपको लगता है की आपका फोन अचानक से धीमा हो गया है? हैक हुए फ़ोन में अक्सर ये समस्या होती है क्योंकि अत्याधिक सॉफ़्टवेयर का उपयोग होता है।

8. कॉल्स के दौरन बैकग्राउंड आवाज

क्या आप किसी दुसरे व्यक्ति से बात करते समय आपको अजीब आवाज सुने देता हैं? इसका मतलब हो सकता है कि कोई सुनने वाला प्रेजेंट है और आपका Phone Hack हो गया है, इसके लिए आप सवधान रहे |

9. सुरक्षा ऐप्स बंद होना

अगर आपका सुरक्षा ऐप्स बिना किसी कारण बंद हो गया है, तो ये एक गंभीर संकेत है। हैकर्स इनसे छुपने की कोशिश करते हैं।इससे आप पता लगा सकते है की आपका मोबाइल हैक हो गया है |

10. अनजान Apps फ़ोन में आना

दोस्तों, अपने इंस्टॉल की गई ऐप्स को जरूर चेक करें। अगर कोई अनजान ऐप्स मिल जाएं, जिन्हें आप कभी इनस्टॉल ही नहीं किये थे, तो फिर उन्हें तुरंत  डिलीट कर दें। हैकर्स इनका इस्तमाल करके आपके फ़ोन को आसानी से हैक कर सकते हैं।

11. सेटिंग्स में परिवर्तन

क्या आप नोटिस करते हैं कि आपने सेटिंग्स में कोई परिवर्तन नहीं किया था फिर भी सेटिंग्स में परिवर्तन हो गई हैं? इसका मतलब हो सकता है कि कोई अनजान व्यक्ति ने आपके मोबाइल हैक  करने की कोशिस  की है सावधान रहे और जल्दी ही इसका हल निकाले ।

Mobile Hack Hai Kaise Pata Kare Code

आज के डिजिटल दुनिया में, अपने स्मार्टफोन की सुरक्षा पर ध्यान रखना महत्वपूर्ण है। भगवान की कृपा से, आपका फोन हैक किया गया है या नहीं, इसको चेक करने के लिए  Unstructured Supplementary Service Data (USSD) codes का उपयोग करके आसान तरीके अपना कर  जन सकते है।

इन कोड से आपके डिवाइस की सुरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती है। आइये इन कोड्स को और उनका इस्तमाल कैसे करें, इसके बारे में जानते है |

IMEI जांच के लिए कोड *#06#

यदि आपका फोन खो गया है, तो आपका IMEI number आपके फोन की लोकेशन ट्रैक करने में मदद करता है | अपनी IMEI number को चेक करने के लिए आपको बस*#06#  डायल करना होता है |

अगर आपका फोन की बैटरी रिमूवल है, तो आप इसे वहां भी देख सकते हैं |

Unanswered Calls check के लिए *#61#:

आप *#61# कोड का उपयोग करके अपनी कॉल फ़ॉरवर्डिंग सेटिंग्स की Check कर सकते हैं। अगर आप चेक करते हैं और पता चलता है कि आपके कॉल किसी और नंबर पर फॉरवर्ड हो रहे हैं, तो इसे बंद करने के लिए कोड ##61# का उपयोग करें।

Redirection Code check के लिए *#062#

दोस्तों, कभी-कभी आपको लगता है कि आपके पसंदीदा लोगों से आने वाले कॉल और टेक्स्ट मैसेज नहीं मिल रहे हैं, तो समझ जाइए, हैकर्स ने शायद आपके फोन पर टैप किया हुआ है, ताकि वे सारे कॉल और मैसेज रीडायरेक्ट कर सकें।

आप *#062# कोड का इस्तमाल करके देख सकते हैं कि क्या आपके कॉल रीडायरेक्ट हो रहे हैं, जब आपका फोन बंद  होता है। अगर ये कोड किसी फोन नंबर को दिखाता है, तो समझो कि वही जगह है जहां आपके कॉल फॉरवर्ड हो रहे हैं यानि आपके फ़ोन को हैक किया जा रहा है |

Call Forwarding बंद करने के लिए *#002#

सभी प्रकार की Call Forwarding बंद करने के लिए, *#002# डायल करें। ये कोड किसी भी प्रकार की कॉल फॉरवर्डिंग को बंद कर देता है, जिसे आपके कॉल सीधे आप तक पहुंच सकते है |

Phone Tapping का पता लगाने ले लिए *#21#

अपने फोन पर टैपिंग हो रही है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए *#21# डायल करें। ये कोड आपको बताता है कि क्या आप जब फ़ोन पर अपने लोगो से बात करते है, तो आपके आलावा कोई और तो नहीं सुन रहा है |

इन quick codes का इस्तमाल करके आप अपने फोन को हैक होने से बचा सकते हैं। सावधानियां बनाएं रखें और अपने स्मार्टफोन को संभालकर रखें ताकि आपके फोन को होने वाले हैक्स से सुरक्षित रखा जा सके |

फ़ोन हैकिंग से बचने के उपाय

दोस्तों, यदि आपको लगता है कि आपका फोन हैक हो गया है, तो तुरंत नीचे दिए गए बातों को ध्यान में रखकर यह टिप्स फॉलो करे |

अपने Software को अपडेट करें

अपने फोन के operating system और App को नियमित रूप से अपडेट करें ताकि सुरक्षा की कमी न रहेऔर आपका प्नोने हैक होने से बच सके |

विश्वस्नीय Software Install करें

 एक विश्वस्नीय मोबाइल सुरक्षा ऐप Install करे, जो हैकर को पहचान कर मोबाइल को हैक ना होने मदद करे।

Strong और Unique पासवर्ड का इस्तमाल करें

ये ध्यान रखें कि आपके सारे अकाउंट के लिए Strong और Unique पासवर्ड हो ताकि आपके फ़ोन को आसानी से Hackers हैक नहीं कर सकते है।

अजीब लिंक पर क्लिक न करें

दोस्तों, आपके फोन पर आने वाले कोई भी लिंक पर आप बिना पढ़े उस पर क्लिक ना करे| वही एक माध्यम हो जाता है हैकर को आपके फोन को हैक करने के लिए जिससे वह आपके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं इसीलिए आपको अजीब लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए |

अपना ओटीपी किसी को ना बताएं

दोस्तों, यदि कोई व्यक्ति आपके फोन पर कॉल करके ओटीपी पूछता है तो आप कृपया उसे ओटीपी न बताएं क्योंकि वह हैकर हो सकता है |

वह ओटीपी के माध्यम से आपके बैंक अकाउंट से पैसा निकाल सकता है | इसीलिए आप किसी दूसरे व्यक्ति को ओटीपी बताने से बचे|

कोई भी ऐप इंस्टॉल ना करें

दोस्तों, बिना किसी ऐप के बारे में जाने उस ऐप को इंस्टॉल ना करें क्योंकि हो सकता है उसमें जो भी permission माने वह आपकी जानकारी को लेकर आपके अकाउंट को खतरा पहुंचा सकते हैं | इसीलिए आपको बिना सोचे समझे या उस ऐप के बारे में जाने इंस्टॉल ना करें |

FAQs

क्या कोई फ़ोन हैक चेक करने के लिए एप्प है?

हाँ, Certo Mobile Security एप्प इनस्टॉल करके आप फ़ोन हैक चेक कर सकते है |

क्या करना चाहिए अगर लगता है कि फोन हैक हो गया है?

इंटरनेट से डिस्कनेक्ट करें, संदेशजनक ऐप्स को हटा दें, पासवर्ड बदल दें, और सुरक्षा विशेष से सलाह लें।

अपने फ़ोन को हैक होने से कैसे दूर रखें?

अपने फोन को नियमित रूप से अपडेट करें, मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें, संदेश लिंक से बचें, और सिर्फ विश्वसनीय  एप्प ही डाउनलोड करें।

Conclusion

दोस्तों, अब आपको पता चल गया होगा कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं | अब आप अच्छी  तरह से जन गए होंगे की  Phone Hack Check Kaise Kare.

यदि आपको लगता है कि आपका फोन हैक हो गया है, तो जल्दी ही इसका हल निकाले | यदि आपको इस लेख से संबंधित अभी भी कोई समस्या है, तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं |

हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे | यदि आपको इस लेख से थोड़ा भी हेल्प मिला हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले |

यदि आपको ऐसे ही लेटेस्ट जानकरी पानी है, तो हमारे वेबसाइट पर जरूर आए | इस लेख  को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

Scroll to Top