SBI DSP Account Benefits In Hindi : दोस्तों, आज हमारा भारत सुरक्षित है, तो सिर्फ जल, थल और वायु सेना की वजह से सुरक्षित है | ये तीनो सेनाए दिनों रात अपना इमानदारी से ड्यूटी करके हमारे देश को सुरक्षित रखती है |
इसीलिए सरकार का भी कर्तव्य बनता है कि इन तीनों सेनाओ के भविष्य के लिए कुछ बेहतर किया जाए | तो चिंता मत कीजिए आपके भविष्य के लिए SBI Bank ने देश के जवानो के लिए कुछ लाभ प्रदान किये है |
आज की लेख हम बात करेंगे SBI DSP Account Benefits In Hindi जो की बिल्कुल ही आसान भाषा में बताने वाले हैं कि इन तीनों सेनाओ के लिए एसबीआई क्या ऑफर करती है?
इसके अलावा हम यह भी बताएंगे कि इन तीनों सेनाओ के रैंक के अधार पर उन्हें कौन से पैकेज मिलते हैं |
तो चलिए इस लेख को जल्दी से शुरू करते हैं |
SBI DSP Account Benefits In Hindi

दोस्तों, SBI DSP Account का फायदा Military personnel of Army, Navy, Air Force, Assam Rifles, राष्ट्रीय रायफल्स (RR) and GREF (Border Roads Organization (BRO)) के लोग अकाउंट खुलवा कर इसका फायदा उठा सकते है और भविष्य को बेहतर बना सकते है |
- Zero Balance Account
- व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा
- आतंकवादी हमलों के विरुद्ध बीमा
- हवाई दुर्घटना बीमा
- निःशुल्क बैंकिंग सेवाएँ
- Loan Offer
- Locker Discounts
- Overdraft Facility
- Unlimited Transaction
- निःशुल्क बच्चों के लिए बीमा
- Dedicated Customer Support
Zero Balance Account
SBI DSP Account का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें आपको कोई भी minimum balance maintain करने जरूरत नहीं है। आप अपने अकाउंट में पैसा रखे बिना भी इसका फायदा उठा सकते हैं।
व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा
यदि आपकी किसी कारण से अचानक दुर्घटना हो जाती है, तो आपको SBI Bank की तरफ से जिन लोगो का SBI DSP Account है, उन्हें 30 लाख से 50 लाख रुपए तक उनके परिवार के किसी नॉमिनी को मिलेंगे | यह तब नहीं मिलेंगे जब आप ड्यूटी करते वक्त आप मारे गए हो |
आतंकवादी हमलों के विरुद्ध बीमा
यदि आप आंतकवादी, नक्सलवादी या फिर विदेशी दुश्मन के खिलाफ कार्रवाई में शहीद हो गए, तो आपको एसबीआई की तरफ से 10 लाख रुपए मिलेंगे | यदि आपके एक्सीडेंट के दौरान आपके शरीर में कोई पार्ट विकलांग होता है, तो भी आपको 50 लाख रुपए मिलेंगे |
हवाई दुर्घटना बीमा
SBI DSP Accountओपन कराने से आपको फायदा होता है की अगर आपका आचानक किसी वजह से air accident होता है, तो आपके परिवार को SBI Bank की तरफ से एक करोड़ रुपया मिलेगा |
निःशुल्क बैंकिंग सेवाएँ
SBI DSP Account के सभी रैंक के जवानो को इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, डिमांड ड्राफ्ट, multi-city cheques, SMS alerts और NEFT/RTGS- ये सभी सेवाएं बिल्कुल मुफ्त में मिलते है ।
Loan Offer
दोस्तों, यदि आप DSP Accountओपन कराते है, तो आपको बिना किसी परेशानी के Home Loan, Car Loan और Education Loan आपको low-interest rate पर लोन मिल जाता है |
Locker Discounts
SBI DSP Account ओपन कराते हैं, तो सभी रैंक के रक्षाकर्मियों को Annual Locker Charger 25 परसेंटेज कम देना पड़ेगा|
Overdraft Facility
यदि आपको जरूरत हो, तो आप SBI Bank के DSP Account से सभी रैंक के रक्षा कर्मियों 2 महीने की सैलरी ले सकते है |
Unlimited Transaction
यदि DSP Account है तो आप एक महीने में अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन कर सकते हैं | किसी प्रकार का आप पर फीस चार्ज नहीं लगेगा |
आपको यह बाध्य नहीं होगा कि आप 1 महीने में सिर्फ दो या तीन बार पैसा निकाल सकते हैं, इसके लिए आप बेफिक्र रहे हैं |
निःशुल्क बच्चों के लिए बीमा
यदि आपका किसी वजह से घटना हो जाता है, तो आपके परिवार के बालिका विवाह 18-25 वायु तक को अधिकतम राशि 5 लाख रूपए तक मिलेंगे |
वहीं एक बच्चे को पढ़ने के लिए अधिकतम 5 लाख रूपए तक सुबिधा मिलेगा|
Dedicated Customer Support
किसी भी सवाल या परेशानी के लिए Dedicated Customer Support टीम आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है।
तो दोस्तो, आपका SBI DSP Accountअब है नहीं सिर्फ एक खाता, बल्कि एक साथी जो आपकी हर वित्तीय यात्रा में साथ देने के लिए तैयार है। इसका पूरा फायदा उठाएं और अपनी जिंदगी को और भी बेहतर बनाएं |
यह भी पढ़े : CAPSP Account Benefits In Hindi
Defence Salary Packages
Defence salary packages Indian Army, Navy और Airforce के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Retired defence personnel इसका फायदा उठा सकते हैं |
यह salary package तिन वर्गों में बांटा गया है- Gold, Diamond और Platinum ऑफिसर अपने रैंक के आधार पर इन तीनों का लाभ उठा सकते हैं |
GOLD: Sea II, Sea I, Leading Seaman, Petty Officer, Chief Petty Officer, Master Chief Petty Officer-II और Master Chief Petty Officer-I के लिए |
DIAMOND: Sub Lieutenant, Lieutenant और Lieutenant Commander के लिए |
PLATINUM: Commander, Captain, Commodore, Rear Admiral, Vice Admiral और Admiral के लिए |
Assam Rifles के लिए DSP
GOLD: Bugler, Rifleman और Mule Driver, Lance Naik, Nalband, Havaldar, Warrant Officer, Havaldar Major, Naib Subedar, Subedar, Subedar Major के लिए यह कार्ड उलब्ध है |
DIAMOND: Deputy Commandant, Assistant Commandant जो की Indian Army के Lieutenant और Captain के बराबर होते है |
PLATINUM: Commandant, Second-In-Command के लिए यह पैकेज उपलब्ध है |
यह भी पढ़े :
FAQs
एसबीआई डीएसपी अकाउंट खुलवाने से क्या फायदा है?
एसबीआई डीएसपी अकाउंट खुलवाते हैं, तो यदि आपका अचानक दुर्घटना हो जाती है, तो एसबीआई की तरफ से आपके नॉमिनी को 50 लाख रुपए है दिए जाएंगे |
क्या एसबीआई डीएसपी के पेंशनभोगी ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ उठा सकते है?
नहीं, एसबीआई डीएसपी के पेंशनभोगी ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते है |
Conclusion
दोस्तों, तो कैसा लगा SBI DSP account benefits के बारे में जानकारी पाकर | यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले |
यदि आपको इस लेख से अभी भी कोई समस्या आती है, तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे |
यदि आपको ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी पानी है, तो हमारे वेबसाइट पर जरूर आए | इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद!