Top 10 Trading Psychology Books In Hindi For Beginners

Trading Psychology Books In Hindi : स्टॉक या शेयर मार्केट में एक अच्छा ट्रेडर बनने के लिए strategy सिर्फ 20% ही काम आती है बाकी 80% आपकी Trading Psychology काम आती है,  क्योंकि जब आप  trader होते हैं तो आपको Profit और Loss दोनों ही होता है |

मान लीजिए आपने किसी स्टॉक मार्केट में शेयर लगे कुछ समय बाद आपको Profit दिखने लगा, आप सोचने लगेंगे की और प्रॉफिट हो जाए तो मैं अपना सारा पैसा निकाल लूंगा, लेकिन फिर से थोड़ा प्रॉफिट होने लगा तो आप फिर सोचेंगे बढ़ रहा है ठीक ही है बढ़ाने देते हैं |

लेकिन जब घटने लगता है तो आपको लगता है कि थोड़ा बढ़ जाएगा तो निकाल लेंगे और जब आप loss में चले जाते हैं तो आपको मजबूरन अपना पैसा निकालना पड़ता है |

यह परेशानी सिर्फ आपके साथ ही नहीं, सभी trader के साथ होती है | इसीलिए 90% में 95% trader को loss होता है और 5% trader इसमें बाजी मार लेते हैं लेकिन कैसे?

यह सब खेल है Trading Psychology का, इसलिए आज के इस लेख में मैं आपको Trading Psychology Books For Beginners के लिए बताने वाला हूं |

Top 10 Trading Psychology Books In Hindi For Beginners

Top 10 Trading Psychology 
Books In Hindi

दोस्तों, मै सिर्फ उन Best trading psychology books के सिर्फ नाम नहीं लेने वाला हूं | मैं उनके बारे में आपको कुछ जानकारी भी दूंगा कि उसे बुक में आपको क्या जाने को मिलेगी और आप अपने अनुसार नीचे दिए गए यह Top 10 trading psychology books के खरीद सकते हैं |

प्रत्येक बुक के नीचे आपको लिंक प्रोवाइड किया गया है | हालांकि, हम आपके ऊपर है कि आप कौन सा बुक खरीदना चाहते हैं? आप इसके लिए खुद समझदार हैं |

How to make Money in Stocks

दोस्तों, सबसे पहले नंबर 1 पर trading psychology books जो मुझे personally  बहुत अच्छी लगी और इस बुक में जो पैसे इन्वेस्ट और एक अच्छे ट्रेडर बनने का जो फार्मूला और बातें बताई गई है वह तो और बेहतरीन है | मैं बात कर रहा हूं How to make Money in Stocks Books की, जिनके Writer William J.O’NEIL है |

इस trading psychology books के Writer William J.O’NEIL एक American Entrepreneur, Stock Broker Successful Writer थे | जैसा कि आप जानते हैं कि हम लोगों को पैसे इन्वेस्ट करने के लिए एक बेस्ट कंपनी की आवश्यकता है |

हम वह बेस्ट कंपनी बहुत कम experience में कैसे सेलेक्ट कर सकते हैं? उस कंपनी में आपको क्या देखना चाहिए? इन सब की जानकारी आपको इस बुक में मिलेगी |

How to make Money in Stocks Books में किसके बारे में बताया गया है

दोस्तों, William J.O’NEIL ने एक strategy बनाया है जिसको writer ने CAN SLIM नाम से पुकारा हैं | दोस्तों, CAN SLIM के प्रत्येक अक्षर में एक अपने आप में trader की सोच को बताया गया है और इसके माध्यम से आपको कंपनी सिलेक्ट करने का नजरिया दिखाया गया है इसलिए मैं इस लेख में इसको पूरा बता नहीं सकता |

यदि आपको कंपनी सेलेक्ट करने में दिक्कत होती है तो मैं आपको रिकमेंड करता हूं कि आप यह बुक खरीदें | How to make Money in Stocks Books खरीदने के लिए नीचे दिए गए रिसोर्सेज पर click करके Amazon पर जाकर इसकी जानकारी लेकर इसको जरुर खरीद ले |

Think and Grow Rich

दोस्तों, Think and Grow Rich दुनिया की 6वे सबसे ज्यादा बिकने वाली बुक में से एक है, लेकिन यह मेरी लाइफ के लिए पहली ऐसी बुक साबित हुई जिसको मैंने पढ़कर जो बातें सीखी शायद और किसी बुक में उतनी बातें ना सीख पाया |

जी हां दोस्तों, Think and Grow Rich के Writer Napoleon Hill है | जिन्होंने यह बुक पूरे 20 साल में लिखा है इसमे पूरे 13 Chapter है | अब बात कर लेते हैं की इस बुक में आपको क्या जानने को मिलेगा?

Think and Grow Rich बुक की संक्षिप्त जानकारी

दोस्तों, Napoleon Hill के बारे में जाने से पहले आपको Andrew Carnegie के बारे में जानना होगा, जो अमेरिका में उसे समय के सबसे Richest Man थे | Napoleon Hill एक बहुत गरीब व्यक्ति थे, उन्होंने बहुत परिश्रम करके आगे बढ़ा है | उनको एक बार Andrew Carnegie के साथ interview लेने का मौका मिला |

Andrew Carnegie ने Napoleon Hill से कहा कि हम लोगों के पास जो अमीर और successful बनने की जानकारी है उसको अपने साथ लेकर जाना जाने से कोई फायदा नहीं होगा | इसीलिए Andrew Carnegie चाहते थे कि उन लोगों के लिए जो लोग अमीर बनने की इच्छा रखते हैं? जिनको psychology के बारे गहराई से बातें जननी है? अपने ideas को एक बुक में लिखा जाए|

इसीलिए Andrew Carnegie ने Napoleon Hill से चैलेंज दिया कि वे पूरे 20 साल दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों से मिले और उनके इंटरव्यू लेकर उनके ideas और experience को बुक में लिखें और वही Napoleon Hill के द्वारा लिखा बुक आज हम लोग Think and Grow Richके नाम से जानते हैं |

अब आपको अंदाजा हो गया होगा कि इस बुक में आपको पूरे विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों के अमीर बनने के ट्रिक्स, उनके पीछे उनका परिश्रम और वह कैसे आगे बढ़े? उनकी सभी जानकारी लिखी गई है तो यह बुक खरीदना ना भूले, यदि आप एक अच्छे अमीर और trading psychology में बारे में जानना चाहते है |

The Market Wizards

The Market Wizards Books के Writer Jack D. Schwager है | Writer के जिन इस दुनिया के सबसे बड़े trader का interview लिया है उनमें से कुछ के नाम जैसे, POUL TUDOR JONES, MICHAEL MARCUS, BURCE KOVNER, RICHARD DENNIS आदि |

जैसे कि RICHARD DENNIS के बारे में इस बुक में बताया गया है कि $400 अपने parent से उधार लेकर उसे $200 Million में convert किए थे | POUL TUDOR JONES ने American history में सबसे ज्यादा मार्केट गिरने वाला दिन Black Monday है | इन्होंने ना केवल Black Monday को 22% गिरावट को survive कर पाए बल्कि उसी महीने इन्होंने 62% का Profit भी कमाया |

इसी तरह बुक में 17 बड़े traders का इंटरव्यू लेकर उनकी पूरी जीवन यात्रा बताई गई है | इसमें आपको RICHARD DENNIS के बारे में पता चलेगा कि वह कैसे सिर्फ $400 से $200 Million में कन्वर्ट किए थे? आपको पता चलेगा कि POUL TUDOR JONES ने American history में सबसे ज्यादा मार्केट गिरने वाला दिन Black Monday को 62% का Profit कैसे कमाया?

The Complete Turtle Trader

The Complete Turtle Trader Books के Writer RICHARD DENNIS  है| RICHARD DENNIS  अपने जमाने के इस दुनिया के सबसे अच्छे traders माने जाते थे | एक बार Richard Dennis और William Eckhardt में बहस हुई |

Richard Dennis  ने William Eckhardt से पूछा कि क्या किसी को trading सिखाई जा सकती है? इसी पर उन्होंने challenge लिया | कुछ समय बाद न्यूज़ पेपर में एक एडवर्टाइजइन आया | उसमें Richard Dennis  लिखा था कि जिनको trading सीखनी है वह हमारे साथ आए मैं उनको पूरे शुरू से अंत तक सिखाऊंगा |

आपमे पहले से कोई skill रहने की जरूरत नहीं है | ऐसा करने पर अगले ही दिन बहुत एडवर्टाइज आ गए थे |हालांकि, संख्या बहुत थी, इसीलिए Richard Dennis ने एक test करवाया | इस टेस्ट में 21 लोग को चुने गए |

जिनको Richard Dennis  ने शुरू से अंत तक trading का पूरा नॉलेज दिया |उसके बाद इन लोगों को Turtle Trading के नाम से जाना जाता है | ट्रेडिंग करने के लिए उन्होंने सभी को एक $1 Million में दिए | ट्रेडिंग करने के लिए मतलब की $21 Million उन्होंने अपने Turtle Traders टीम को दिया | अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनको अपने Trading तकनीक के ऊपर कितना कॉन्फिडेंस था और आगे जाकर वह 21 लोग दुनिया के सबसे बड़े traders बने |

जो उन्होंने कुल 21 लोगों को trading technique सिखाई थी, वह सभी की मदद करने के लिए उन्होंने trading technique The Complete Turtle Trader Books में लिखी है |

The Psychology of Money

दोस्तों, The Psychology of Money के Writer MORGAN HOUSEL हैं | मुझे इस बुक को पढ़ने के बाद सबसे अच्छी लाइन TRUE WEALTH IS.. WHAT YOU DON’T SEE लगी इसको समझाने की कोशिश करो तो एक तरफ यदि किसी आदमी के पास बहुत बढ़िया घर, 50 लाख की कार है | वह आपको clearly दिख रहा है लेकिन आपको यह नहीं दिख रहा है कि वह घर उसने Loan EMI पर लिया है, Car loan पर लिया है |

इस बुक में overall आपको यह जानने को मिलेगा की आपको दिखाने के लिए पैसे बर्बाद नहीं करना है और आपको अपने ऊपर invest करना है क्योंकि जब कोई अच्छी कार आपके सामने से जाती है तो आप कहते हैं कि क्या car है ! आप यह नहीं कहते हैं कि क्या आदमी है |

आप दिखाने के लिए बहुत कुछ कर रहे हो लेकिन दो पल की खुशी आपको जिंदगी में कभी नहीं मिली | इसीलिए इसमें आपको ऐसे ही अच्छी बातें जानने को मिलेगी आपको यह बुक इसलिए पढ़ना चाहिए कि बुक में बताई गई बातें बहुत ही सही है | इसके उदाहरण आप अपने दैनिक जीवन में साधारण देख पाते हैं और अच्छी तरह से समझ पाते हैं |

The Richest Man in Babylon

दोस्तों, 2,500 साल पहले दुनिया के सबसे अमीर शहरों में से एक Babylon शहर को माना जाता, Babylon शहर में सबसे अमीर आदमी का नाम ARKAD था | यह अमीर व्यक्ति खर्च भी बहुत ज्यादा करता था, luxury life भी जीता था और दान में बहुत ज्यादा करता था लेकिन इसके पास कभी पैसे की कमी नहीं हुई, इसके पास प्रतिदिन और पैसा बढ़ता ही जा रहा था |

एक दिन ARKAD के पास है उसका मित्र आया और उससे मिला और कहा कि तुम इतने ज्यादा खर्च, आलीशान जिंदगी और दान करते हो फिर भी तुम्हारे पैसे हमेशा बढ़ते ही जाते हैं | एक दिन था जब हम लोग एक ही विद्यालय में पढ़ते थे, एक ही game खेलते थे लेकिन तुम आज इतने आगे हो और मुझे दो वक्त की रोटी के लिए भी तरसना पड़ता है |हालांकि, तुम पढ़ने और सब में पीछे थे लेकिन अब तुम इतने अमीर कैसे हो गए?

उसके मित्र ने उसे से इतने अमीर बनने की राज पूछी तो उसने अमीर बनने के 5 Law बताएं जो इस बुक The Richest Man in Babylon में पूरे विस्तार से बताया गया है | यह 5 Law क्या है और ARKAD के पैसे और कैसे बढ़ते जा रहे थे? यह सब The Richest Man in Babylon पढ़ कर जाने, इसमें पैसे की समझ को इतनी बरकी से बताया गया है जितना शायद और कोई बुक में ना बताया गया होगा |

Money Master the Game

दोस्तों, Money Master the Game के Writer TONY ROBBINS है |इन्होंने अपनी बुक में Financial Freedom कैसे हासिल की जाए? इसको बहुत ही बारीकी से बताया है | उन्होंने दुनिया के बड़े बड़े अमीर व्यक्तियों के साथ interview भी लिया है |

Financial Freedom का मतलब कि आप अपने जिंदगी में इतना पैसा कमा रहे हो कि आप अगर job छोड़ भी दो, तो भी आप घर बैठे आसानी से आपका सब काम हो जाए | आपको अपने Job के प्रति डर नहीं होना चाहिए कि जॉब छूटने के बाद मुझे दूसरा जॉब मिलेगा कि नहीं?

Financial Freedom पाने के लिए इस बुक में राइटर ने Stock Market को अच्छी तरह से बताया है | Stock Market में invest करने के rules आपको इसमें जाने को मिलेंगे | पैसा बढ़ाने के लिए आमतौर पर सभी लोग बैंक में FD या RD कराते आते हैं, लेकिन इस बुक के राइटर ने उसी पैसे को सेविंग करने के लिए स्टॉक मार्केट का सहारा लिया है |

लेकिन इसमें लेखक ने अभी बताया है कि स्टॉक मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने से पहले आपके पास experience भी होना चाहिए| इसीलिए दोस्तों, मैं आपको सलाह देता हूं कि यदि आपकी Stock Market में Invest करने की interest रखते हैं और यदि आप Financial Freedom पाना चाहते हैं तो इस Money Master the Game Book को जरूर पढ़ें |

Encyclopedia of Chart Patterns

दोस्तों, Encyclopedia of Chart Patterns लेखक Thomas N. Bulkowski हैं | बात करें इस बुक में आपको क्या जानने को मिलेगा? दोस्तों, जब कभी भी कोई Stock Market Up या Down होता है तो उसका एक Chart Patterns होता है |

इसमें भी आपको chapter wise पढ़ना होता है कि जब market up होता है तो उसे क्या कहते हैं? किस लेवल पर क्या कहा जाता है? इसी तरह आपको स्टॉक मार्केट से संबंधित और एक अच्छा ट्रेड बनने के लिए आपको यह चैट पेटर्न्स के चैप्टर पढ़ना बहुत महत्वपूर्ण है|

Encyclopedia of Chart Patterns अब Third Edition में भी आ चुका है | मेरे ख्याल से आप Trading में ज्यादा इंटरेस्ट है और उसके chart pattern को अच्छी तरह से समझाना चाहते हैं तो आपके लिए यह बुक बहुत बेहतर है |

Reminiscences of a stock operator 

दोस्तों, Reminiscences of a stock operator Book के लेखक Edwin Lefevre हैं | इनके के बारे में आपको कुछ थोड़ा सा बता दूंगी इनको बचपन में घर से निकाल दिया गया था और यह बहुत गरीब थे आखिरकार इन्हें एक stock office में  job मिला |

यह दुनिया के बहुत अमीर व्यक्तियों में से एक भी गिने जाते हैं, इन्होंने अपनी बुक में बताया है कि आप यदि स्टॉक मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हो तो आपको किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए और उन्होंने ऐसे उदाहरण दिए हैं कि मुझे तो बहुत अच्छा लगा उन्होंने अपने उदाहरण में आम बोलचाल का भाषा ही प्रयोग किया है इनके उदाहरण में आप सभी व्यक्ति के अंदर देख सकते हैं |

तो यदि आप Stock Market में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं, उसके बारे में जानकारी ग्रहण करने की सोच रहे हैं तो यह बुक आपके लिए बहुत बेहतर है |

यदि आप इन बुक के दाम के घटना के इंतजार कर रहे हैं तो हमारे Telegram Channel से जुड़ जाए | इनके दाम में सबसे ज्यादा Discount आते ही, मैं आपको वहां पर inform कर दूंगा |

Top 10 Trading Psychology Books में क्या जानने को मिलेगा?

यदि मैं कहूं कि आपइस दुनिया के टॉप 10 trader के साथ हमेशा रहे और उनके साथ रहकर आप उनके पूरे जीवन काल की यात्रा जाने? की वह कैसे इतने बड़े trader बने हैं? उनको किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा और उनको आज तक क्या अनुभव हुआ है?

क्या होगा कि ऊपर पूछे गए सवालों के जवाब आपको पूरा मिल जाए?

तो आपकु छ ही समय में एक अच्छा trader बन जाएंगे लेकिन ऐसा संभव नहीं है कि आप उन Top 10 Trader के साथ रहे और उनसे मिल पाए | लेकिन हां, जो यह दुनिया के टॉप 10 trader है और जो पहले रह चुके हैं उन्होंने आप लोगों के लिए ही अपने द्वारा Trading Psychology Books में लिखा है |

जिसमें आपको उनके पूरा जीवन यात्रा पता चलेगा | उनके सालहा आपको पता चलेंगे, उन्होंने क्या गलतियां की और उन्होंने उसे कैसे सुधारा? यह सब पता चलेगा | एक अच्छे trader के मन में क्या होता है और एक अच्छा trader कैसे बन सकते हैं ?

दोस्तों, ऐसे ही मैंने इस दुनिया के Top 10 Trader माने जाने वालों की Trading Psychology Books बताया है और यह कोई साधारण बुक नहीं है यह दुनिया के Best Trading Psychology Books Of All Time माने जाते हैं |

FAQs

ट्रेडिंग साइकोलॉजी को समझने के लिए क्या करना चाहिए?

ट्रेडिंग साइकोलॉजी को समझने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा ट्रेडिंग साइकोलॉजी बुक्स पढ़ना चाहिए |

ट्रेडिंग साइकोलॉजी बुक में क्या जानने को मिलता है?

ट्रेडिंग साइकोलॉजी बुक में लेखक अपने पूरी जीवन यात्रा और अपने द्वारा दुनिया के सबसे बड़े-बड़े ट्रेडर्स के साथ इंटरव्यू अपनी बुक में लिखते हैं | ट्रेडिंग साइकोलॉजी बुक में आप उन ट्रेडर्स के अनुभव को जान सकते हैं |

ट्रेडिंग साइकोलॉजी को जानने के लिए कौन सी बुक पढ़नी चाहिए?

ट्रेडिंग साइकोलॉजी जानने के लिए आप How to Make money in Stocks, Think and Grow Rich, The MarketWizards और The Complete Turtle Trader जैसी बुक को पढ़ सकते हैं |

Conclusion

दोस्तों, आपने इस लेख में जाना कि इस दुनिया के Top 10 Trading Psychology Books एक Beginners के लिए कौन सी है? मैंने आपको यह भी बताया कि यह Best Trading Psychology Booksपढ़कर आपको क्या जानने को मिलेगा?

यदि आप सचमुच एक अच्छा ट्रेडर बनना चाहते हैं तो हमारे Telegram Channel से जुड़ जाएं, वहां पर मैने ऐसे ही लेटेस्ट बुक को शेयर किया है |

यदि आपको इनमें से किसी बुक की पूरी इंफॉर्मेशन चाहिए तो आप मुझे comment box में जरूर बताएं | मैं उस बुक पर अलग लेख लिखूंगा |

इस वेबसाइट पर आज के जमाने में पैसे कमाने के आसान तरीके और बैंकिंग संबंधित जानकारी उपलब्ध है | इस लेख को पढ़ने के बाद तो आपको पता चल गया होगा कि मेरे समझाने का तरीका क्या है?

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद |

Scroll to Top