दोस्तों, क्या आपका फोन कई दिनों का हो चुका है, जिससे आपका पुराना फोन धीरे चल रहा है या फिर उसकी बॉडी डैमेज हो चुकी है, जिससे कि आप सोच रहे हैं कि फ्लिपकार्ट पर अपना पुराना फोन एक्सचेंज करके न्यू फोन लेले या फिर आपको पुराने मोबाइल की कीमत चाहिए |
तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, आज के लेख में हम फ्लिपकार्ट पर मोबाइल कैसे बेचे? इसके आलावा पुराने मोबाइल को Flipkart mobile sale पर बेचेंगे, तो आपको कितना पैसा न्यू फोन लेने के लिए देना पड़ेगा, यह सब जानकारी आपको इस पोस्ट में देने वाले हैं |
इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर पुराने मोबाइल बेचने के लिए क्या शर्त होती है और इससे समन्धित कुछ सवालों का जवाब भी देंगे |
तो चलिए बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं |
फ्लिपकार्ट पर मोबाइल कैसे बेचे 2024

दोस्तों, फ्लिपकार्ट इंडिया के टॉप online Marketplace में से एक है इसीलिए आप इस पर भरोसा करके पुराने मोबाइल को सही Price में बेचकर या फिर न्यू फोन ले सकते हैं |
इसके लिए आपको सबसे पहले फ्लिपकार्ट अकाउंट बनाना होगा | फ्लिपकार्ट पर अकाउंट बनाने के लिए आप मोबाइल नंबर इंटर करे |
अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगी, उस ओटीपी को इंटर करके सबमिट कर दे | बस आपका काम अब हो गया फ्लिपकार्ट पर अकाउंट बन गया |
अब आपको पुराना मोबाइल ऑनलाइन बेचने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow करना है |
- Flipkart app open करे
- Mobile Exchange Search करे
- पुराना मोबाइल Select करे
- Device Condition Except करे
- Exchange Type Select करे
- Confirm करे
Step 1: Flipkart app open करे
सबसे पहले फ्लिपकार्ट को ओपन करके सबसे नीचे अकाउंट पर क्लिक करें |

Step 2: Mobile Exchange Search करे
इसके बाद add/verify your email करने के लिए आप अपडेट पर क्लिक करें |

अपडेट करने के बाद आप किस चीज के साथ एक्सचेंज करना चाहते हैं, इसके लिए आपको सर्च पर फोन का नाम लिखकर, उसे सेलेक्ट करें |

Step 3: पुराना मोबाइल Select करे
इसके बाद आप exchange value का प्राइस देख सकते हैं | अब Edit पर क्लिक करें |

इसके बाद आपको बताना है कि हमारा पुराना मोबाइल कौन सा है, इसके लिए आप पुराना मोबाइल को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करें |

Step 4: Device Condition Except करे
Flawless: आपके फोन में कोई भी डैमेज नहीं है, तो आप यह वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे |
Minor screen damage or Phone De-shaped: यदि आपकी फोन धीरे-धीरे चलती है या फिर Screen Damage है, तो आप यह वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे |
Minor Body Damage: यदि आपके पुराने फोन के पीछे साइड की बॉडी डैमेज है, तो इस वाले आप्शन को सेलेक्ट करे|
Both Screen&Both Damage: पुराना फोन Exchange Offer के लिए के लिए आपके फोन के आगे और पीछे दोनों का बॉडी डैमेज है, तो यह वाला ऑप्शन सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करें |

Step 5: Exchange Type Select करे
यदि आपको पुराना फोन देकर Same वैसा ही न्यू फोन लेना है, तो exchange during delivery को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करें |
यदि आपको पुराना फोन देकर उसकी कीमत लेना है, तो आप exchange after 7 day को select को करके Next पर क्लिक करें |

Step 6: Confirm करे
इसके बाद confirmed exchange पर क्लिक करें |

आप इन Step को पूरा कर लेंगे तो 7 दिनों के अंदर ही डिलीवरी वाला व्यक्ति आपके पुराने फोन को लेकर न्यू फोन दे देगा या फिर आपके पुरानी फोन की कीमत देगा, जैसा आपने फ्लिपकार्ट पर पुरानी फोन को बेचने के लिए सेलेक्ट किया होगा |
यह भी पढ़े: दोस्तों, यदि आप सोच रहे हैं कि ऑनलाइन समान बेचकर पैसे कैसे कमाए या फिर आपके पास बाइक है, तो आप रैपीडो में बाइक लगाकर भी पैसे कमा सकते है ,इसके लिए हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल को जरूर पढ़ें |
फ्लिपकार्ट पर मोबाइल Exchange Offer के लिए नियम और शर्ते
फ्लिपकार्ट पर पुराना मोबाइल एक्सचेंज करने के लिए इसके नियम और शर्ते इस प्रकार है |
1: सबसे पहला आपके पुराने फोन की बॉडी टूटी होनी नहीं चाहिए |
2: आपके फोन की डिस्प्ले कहीं भी ब्लैक नहीं होनी चाहिए |
3: आपका पुराना फोन मुड़ा हुआ नहीं होना चाहिए |
4: आपकी फोन की ऊपर वाली सेटिंग ऑन नहीं होनी चाहिए |
5: आपके पुराने फोन की साइड वाली बॉडी डैमेज नहीं होनी चाहिए |
फ्लिपकार्ट पर मोबाइल बचने के फायदे
फ्लिपकार्ट पर पुराने मोबाइल बेचने के निम्न फायदे होते हैं, जो नीचे दिए गए हैं |
1: फ्लिपकार्ट मोबाइल बेचने से यह फायदा होता है कि आप घर बैठे अपने मोबाइल को अच्छे कीमतों में बेच सकते हैं |
2: फ्लिपकार्ट पर पुराना मोबाइल को एक्सचेंज करके न्यू मोबाइल ले सकते हैं | इसके लिए आपको कहीं जाने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है |
3: फ्लिपकार्ट पर पुराने मोबाइल की कीमत घर बैठे ही मिल जाता है, जिससे कि आप न्यू फोन खरीद सकते हैं |
4: फ्लिपकार्ट पर पुराना मोबाइल ऑनलाइन घर बैठे कुछ स्टेप को फॉलो करके ही आसानी से बेच सकते हैं |
फ्लिपकार्ट पर मोबाइल बचने के नुक्सान
दोस्तों, फ्लिपकार्ट पर पुराने मोबाइल बेचने से कुछ खास नुकसान तो नहीं होते,जितने की लाभ होते है, लेकिन कुछ नुकसान नीचे दिए गए हैं |
कम पैसा मिलना
फ्लिपकार्ट पर पुराना फोन बेचते हैं, तो आप जितना उम्मीद करते हैं, उससे कम ही आपको पैसा मिलता है |
इंतजार करना
पुराना फोन बेचते हैं, तो आपको कुछ हफ्ते तक इंतजार करना पड़ता है |
अस्वीकार करना
यदि आपका फोन फ्लिपकार्ट के शर्त के अनुसार नहीं है, तो आपको पुराने फोन की कोई कीमत नहीं मिलेगी |
फ्लिपकार्ट पर मोबाइल बचने से पहले इन बातों का रखे ध्यान
फ्लिपकार्ट पर मोबाइल बचने से पहले इन बातों का रखे ध्यान, जो निचे दिए गए है |
- पुरान मोबाइल की कीमत पता कर ले ।
- पुराने मोबाइल को फैक्टरी डाटा रिसेट करे।
- मोबाइल पासवर्ड को हटा दे।
- पुराने मोबाइल में कोई भी पर्सनल जानकारी या डाटा ना छोड़े।
- मोबाइल कागजात जरूर ले।
- पुराने मोबाइल को पूरी तरह चार्ज कर ले।
- पुराने मोबाइल के साथ चार्जर और मैनुअल भी देदे।
- पुराने मोबाइल को खरोच टूटने औरअन्य नुकसान से बचाए।
FAQs
क्या फ्लिपकार्ट पर मोबाइल बेचना सेफ है?
हाँ, फ्लिपकार्ट पर मोबाइल बेचना सेफ है।
फ्लिपकार्ट पर मोबाइल बेचने के लिए क्या करें?
फ्लिपकार्ट पर मोबाइल बेचने के लिए आपको फ्लिपकार्ट पर अकाउंट बनाना होगा।
फ्लिपकार्ट में मोबाइल बेचने पर कितना पैसा मिलता है?
फ्लिपकार्ट में मोबाइल बेचने पर आपके पुराने फ़ोन के हिसाब से पैसा मिलेगा।
Conclusion
दोस्तों, आज की लेख में हमने जाना की फ्लिपकार्ट पर मोबाइल कैसे बेचे? इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर मोबाइल बेचने के लिए क्या शर्त होता है और पुराने मोबाइल बेचने के फायदे और नुकसान भी जाने |
यदि आपको अभी भी इस लेख से संबंधित कोई समस्या आती है, तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | यदि आपको इस लेख से थोड़ा ही हेल्प मिला हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले |
यदि आपको यह ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी पानी है, तो हमारी वेबसाइट पर जरूर आए | आपका इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए बहुत ही धन्यवाद!