बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र | Bimari Ke Liye Prarthna Patra

Bimari Ke Liye Prarthna Patra : दोस्तों, यदि आपको बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र अपने प्रधानाचार्य को लिखना है तो इस लेख में आपको प्रत्येक कक्षा को लेकर बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र लिखना बताया गया है |

इस लेख आपको बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र कक्षा 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 तक बताया गया है, सिर्फ आपको अपना कक्षा चुनकर उस heading पर जाकर दिए गए format के अनुसार उसे उतार ले |

बीमारी के लिए एप्लीकेशन में आपको सिर्फ अपना नाम, अपना पता, दिनांक, स्कूल का नाम बदलना है | बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र में मैंने बहुत ही कम शब्दों और समझने वाली भाषा में लिखा है जिससे कि पढ़ने वाले व्यक्ति को अच्छा लगे |

लेकिन मैंने सबसे पहले बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र लिखकर दिखाया है जो की सभी कक्षा पर लागू होता है | और मैंने आगे बताया है कि बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र लिखते समय आपको कौन सी बातें ध्यान रखती है |

तो चलिए शुरू करते हैं !

यह भी पढ़े : अपने प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखकर अपनी फीस माफी हेतु प्रार्थना करें

Contents show

बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र | Bimari Ke Liye Prarthna Patra

दोस्तों, आप कोई भी कक्षा में हो उससे फर्क नहीं पड़ता, बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र का हमेशा एक निश्चित फॉर्मेट होता है जो नीचे दिया गया है | नीचे दिए गए बीमारी के लिए एप्लीकेशन मेंबहुत ही कम शब्दों में बातों को कहा गया है, सिर्फ मेरे निर्देश अनुसार आपकोकुछ जानकारी भरनी है |

सेवा में,

श्री प्रधानाचार्य जी,

(यहां पर अपने विद्यालय का नाम लिखें),

(यहां पर अपने विद्यालय का पता लिखें),

दिनांक(प्रार्थना पत्र लिखने का दिनांक लिखें)

विषय : बीमारी के कारण अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र।

आदरणीय महोदय,

                              सविनय निवेदन यह है कि मैं (अपना नाम लिखें) आपके स्कूल कक्षा (अपना कक्षा लिखे) का छात्र हूँ। मुझे कल शाम को अचानक से बहुत तेज बुखार हो गया है। जिसकी वजह से डॉक्टर ने मुझे 3 दिन आराम करने की सलाह दी है जिसके कारण में स्कूल आने में असमर्थ रहूंगा ।

 अतः मेरी आपसे प्रार्थना है कि मुझे (कब से कब छुट्टी चाहिए दिनांक लिखें) तक का अवकाश प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम – (अपना नाम लिखें)

कक्षा – (अपना कक्षा लिखें)

Bimari Ke Liye Prarthna Patra

बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र कक्षा 2

बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र कक्षा दो के लिए नीचे दिया गया है | इस प्रार्थना में बहुत कम शब्दों में पूरी बात को स्पष्ट की गई है, क्योंकि कक्षा 2 के विद्यार्थी के लिए इतना काफी है |

सेवा में,

श्री प्रधानाचार्य जी,

(यहां पर अपने विद्यालय का नाम लिखें),

(यहां पर अपने विद्यालय का पता लिखें),

दिनांक(प्रार्थना पत्र लिखने का दिनांक लिखें)

विषय : बीमारी के कारण अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र।

महोदय,

                सविनय निवेदन यह है कि मैं (अपना नाम लिखें) आपके स्कूल कक्षा 2 का छात्र हूँ। मैं उस स्कूल की छुट्टी में घर आ रहा था तभी तेज बारिश होने लगी उस बारिश में मैं भीग गया जिसके कारण मुझे बहुत तेज बुखार लग गया है मैंने तुरंत डॉक्टर को दिखाया और डॉक्टर ने मुझे 3 दिन तक आराम करने की सलाह दी है।

इसीलिए मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूं कि आप मुझे (कब से कब छुट्टी चाहिए दिनांक लिखें)  तक छुट्टी देने की कृपा करें आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम – (अपना नाम लिखें)

कक्षा – (अपना कक्षा लिखें)

यह भी पढ़े : आपके आसपास में गंदगी होने पर सफाई के लिए नगरपालिका अध्यक्ष को एक प्रार्थना पत्र लिखिए

बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र कक्षा 3

सेवा में,

श्री प्रधानाचार्य जी,

(अपने विद्यालय का नाम लिखें),

(अपने विद्यालय का पता लिखें),

दिनांक(प्रार्थना पत्र लिखने का दिनांक लिखें)

विषय : बीमारी के कारण छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय,

                  सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 3 का छात्र हूं। कल रात अचानक मौसम के बदलाव के कारण मुझे तेज बुखार हो गया है। मेरे पिताजी ने मुझे डॉक्टर के को दिखाया तो डॉक्टर ने बताया कि मुझे वायरल फीवर हो गया है। उसके साथ ही डॉक्टर ने मुझे 3 दिन आराम करने की सलाह दी है।

अतः श्रीमान जी मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूं कि मुझे दिनांक …….. से …….. का अवकाश प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम – (अपना नाम लिखें)

कक्षा – (अपना कक्षा लिखें)

बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र कक्षा 4

सेवा में,

श्री प्रधानाचार्य जी,

(अपने विद्यालय का नाम लिखें),

(अपने विद्यालय का पता लिखें),

दिनांक(प्रार्थना पत्र लिखने का दिनांक लिखें)

विषय : बीमारी के कारण छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय,

               सविनय निवेदन है कि आपके विद्यालय में कक्षा 4 में पढ़ता हूं। मेरी तबीयत 3 दिन से ठीक नहीं है जिसके कारण मेरे पिताजी ने डॉक्टर को मेरी तबीयत दिखाया। डॉक्टर ने कुछ दवाइयां दी और इसके साथ 3 दिन के आराम करने की सलाह भी दी है। इसके कारण में विद्यालय आने में असमर्थ हूं।

 अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मुझे दिनांक …….. से ……… तक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम – (अपना नाम लिखें)

कक्षा – (अपना कक्षा लिखें)

बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र कक्षा 5

सेवा में,

श्री प्रधानाचार्य जी,

(अपने विद्यालय का नाम लिखें),

(अपने विद्यालय का पता लिखें),

दिनांक(प्रार्थना पत्र लिखने का दिनांक लिखें)

विषय : बीमारी के कारण छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय,

              सविनय निवेदन है कि मेरा नाम रवि वर्मा है और मैं आपके विद्यालय में कक्षा 5 में पढ़ता हूं। कल रात से मेरी तबीयत बहुत खराब है मुझे (यहां पर अपनी बीमारी का नाम लिखें) है। डॉक्टर ने मुझे 3 दिन का आराम करने की सलाह दी है। इस कारण में विद्यालय आने में असमर्थ रहूंगा।

अतः श्रीमान आपसे निवेदन है कि मुझे दिनांक …….. से ……. तक का अवकाश प्रदान करें। जिसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम – (अपना नाम लिखें)

कक्षा – (अपना कक्षा लिखें)

बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र कक्षा 6

सेवा में

श्री प्रधानाचार्य जी,

(अपने विद्यालय का नाम लिखें),

(अपने विद्यालय का पता लिखें),

दिनांक(प्रार्थना पत्र लिखने का दिनांक लिखें)

विषय : बीमारी के कारण छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय,

                  सविनय निवेदन यह है कि मैं कल शाम से ही तेज बुखार से पीड़ित हूं। डॉक्टर महोदय ने मुझे 5 दिन की दवाइयां और आराम करने की सलाह दी है । जिसके कारण मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूं ।

अतः आपसे प्रार्थना है कि मुझे 5 दिन दिनांक ……. से ………… तक का अवकाश प्रदान करें। आपकी अति कृपा होगी। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम – (अपना नाम लिखें)

कक्षा – (अपना कक्षा लिखें)

बीमारी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कक्षा 7

श्री प्रधानाचार्य जी,

(अपने विद्यालय का नाम लिखें),

(अपने विद्यालय का पता लिखें),

दिनांक(प्रार्थना पत्र लिखने का दिनांक लिखें)

विषय : बीमारी के कारण छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय,

                सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय मैं कक्षा 7 का छात्र हूं । पीछे लगभग 4,5 दिनों से मुझे बुखार है । हमारे परिवार चिकित्सक ने इसे टाइफाइड बताया है । टिफाइड के कारण में लगभग आने वाले 2 सप्ताह तक स्कूल आने में असमर्थ हूं । बुखार के कारण में कमजोरी का अनुभव भी कर रहा हूं ।

अतः आपसे प्रार्थना है कि मुझे दिनांक ………. से ………..  तक अवकाश प्रदान करें । आप की महान कृपा होगी और इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा ।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम – (अपना नाम लिखें)

कक्षा – (अपना कक्षा लिखें)

बीमारी के कारण अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र

श्री प्रधानाचार्य जी,

(अपने विद्यालय का नाम लिखें),

(अपने विद्यालय का पता लिखें),

दिनांक(प्रार्थना पत्र लिखने का दिनांक लिखें)

विषय : बीमारी के कारण छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय,

                सविनय निवेदन है कि मैं आपके आपके विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र हूं। मैं आपको यह बताने के लिए यह आवेदन पत्र लिख रहा हूं कि मैं पिछले कुछ दिनों से बीमारी के कारण और स्वस्थ हूं। मुझे कमजोरी का अनुभव और शरीर में दर्द भी हो रहा है। मेरे डॉक्टर ने मुझे कम से कम 4 दिन के लिए आराम करने की सलाह दी है।

इसीलिए मैं दिनांक ……. से ………. तक स्कूल नहीं आ पाऊंगा। तो कृपया मुझे इन दिनों मैं छुट्टी देने की कृपा करें। ताकि मैं फिर से स्वस्थ हो सकूं। इसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम – (अपना नाम लिखें)

कक्षा – (अपना कक्षा लिखें)

बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र क्या लिखना महत्वपूर्ण होता है

बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र लिखते समय आपको खासतौर पर कुछ शब्द को नहीं भूलना है जिनको लिखाना अति महत्वपूर्ण है जो नीचे दिए गए हैं|

  • प्रार्थना पत्र में आपको अपने विद्यालय का नाम और विद्यालय का पता सबसे पहले लिखना है |
  • प्रार्थना पत्र में दिनांक, विषय लिखना भी महत्वपूर्ण है |
  • प्रार्थना पत्र लिखने के बाद अंत में अपना नाम कक्षा जरूर लिखें |
  • प्रार्थना पत्र में अपना कारण स्पष्ट रूप से समझाएं |

बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र लिखते समय ध्यान दें यह बातें

दोस्तों बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र लिखते समयआपको कुछ विशेष बातों को ध्यानदेना चाहिएऔर विशेष तौर पर बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र लिखते समय नीचे दी गईबातों को अवश्य ध्यान दें |

  • बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र में नीला या कल पेन के अलावा कोई अन्य पेन इस्तेमाल न करें |
  • मारी के लिए प्रार्थना पत्र में काट-पीट ना करें |
  • प्रार्थना पत्र में आपके लिखावट सुंदर और अत्यंत समझने वाली होनी चाहिए |
  • आपके प्रार्थना पत्र में आपकी परेशानी साफ और स्पष्ट दिखती हो |
  • प्रार्थना पत्र खत्म होने के बाद धन्यवाद जरूर लिखें |
  • बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र में अपने बातों को कम से कम शब्दों में समझाएं |

मैं उम्मीद करता हूं कि ऊपर बताए गए यह जरूरी बातें आप हमेशा ध्यान रखेंगे |

FAQs

बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?

बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र में आप सबसे पहले श्री प्रधानाचार्य जी, विद्यालय का नाम और विद्यालय का पता लिखकर नीचे विषय लिखें, उसके पश्चात अपना कारण स्पष्ट करके अंत में अपना नाम और कक्षा लिखें |

बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र को अधिक सुंदर कैसे बनाएं?

बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र को अधिक सुंदर बनाने के लिए प्रार्थना पत्र में काट-पीट ना करें, अपनी लिखावट सुंदर करें कम शब्दों में अपने परेशानी स्पष्ट करें और नीला या काला पेन का इस्तेमाल करें |

बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र में विषय में क्या लिखा जाता है?

बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र में विषय में आपहमारी के कारण छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र या बीमारी के कारण अवकाश प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं |

Conclusion

इस लेख में में आपने जाना की बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें और इसके साथ है मैंने आपका बताया कि बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र लिखते समय आपको किन बातों को नहीं भुलाना है |

यदि आपका class 7 से ऊपर है तो आपको बैंकिंग से संबंधित जानकारी आनी चाहिए, जिससे कि आप अपनी कक्षा में सबसे आगे रहे इसके लिए आप हमारी Telegram Channel से जुड़े जाए |

यदि आपको अभी भी बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र लिखने में परेशानी आ रही है तो comment box में जरूर बताएं, मैं आपको आधे घंटे के अंदर रिप्लाई दूंगा |

आपका बहुत ही धन्यवाद ! उम्मीद करता हूं कि आपसे अपने लेख में मुलाकात होगी |

Scroll to Top