दोस्तों, यदि आपके मोहल्ले में कूड़ा-कचरा, बहुत गंदगी है तो आप नगर निगम को शिकायत पत्र लिख सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले, आपके आसपास में गंदगी होने पर सफाई के लिए नगर पालिका अध्यक्ष को एक प्रार्थना पत्र लिखिए।
यदि आपको नगर निगम को शिकायत पत्र कैसे लिखते हैं, नहीं आता है तो आप को घबराने की जरूरत नहीं है। इस लेख में मैंने अच्छी तरह से बताया है कि नगर निगम को शिकायत पत्र कैसे लिखें हिंदी में इसके अलावा मैंने आपके आसानी के लिए अलग-अलग फॉर्मेट भी तैयार किए हैं, इसमें बहुत आसान भाषा का प्रयोग किया है।
इसके साथ ही यदि आप विद्यार्थी हैं और आपके शिक्षक आपके गृह कार्य में आपके आसपास में गंदगी होने पर सफाई के लिए नगर पालिका अध्यक्ष को एक प्रार्थना पत्र लिखिए दिया है तो आपको भी घबराने की जरूरत नहीं है।
आप आपने पढ़ाई के साथ साथ ऐप के जरिए पैसे भी कमा सकते हैं इसके अलावा आपको बैंकिंग से संबंधित कुछ जानकारी भी जाने की जरूरत है जिससे कि आप अपनी कक्षा में सबसे आगे रहे। इसके लिए आप हमारे Telegram Channel से जरूर जुड़े |
आपके आसपास में गंदगी होने पर सफाई के लिए नगरपालिका अध्यक्ष को एक प्रार्थना पत्र लिखिए
सेवा में
श्रीमान नगर प्रबंधक
नगर निगम, …….. (यहाँ अपना पता डालें)
विषय :- मोहल्ले में जल भराव की समस्या के लिए नगर निगम अधिकारी को शिकायत पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन सहित मैं आपको यह पत्र लिख रहा हूं कि गंदगी के बारे में जो हमारे आसपास निरंतर बढ़ती ही जा रही है | हमारे आस पास इतनी ज्यादा गंदगी हो चुकी है कि मच्छर बहुत ज्यादा हो गए हैं | जिसकी वजह से हमारे स्वास्थ्य में प्रभावित हो रही है | यदि यह न रुका तो इससे बहुत सी बीमारियां हो सकती है |
इसीलिए मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि नगरपालिका की ओर से इस मुद्दे पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए |इसी के साथ हमारे आसपास के वातावरण को जल्दी से साफ करवाए जाए अन्यथा यहां के सभी परिवारों को बहुत सी बीमारियों का सामना करना पड़ेगा |
धन्यवाद!
दिनांक :- (यहां पर प्रार्थना पत्र लिखने का दिनांक लिखें)
आपका विश्वासी
(यहां पर अपना नाम लिखें)
(यहां पर अपना मोबाइल नंबर लिखें )
(यहां पर अपना हस्ताक्षर करें)

अपने वार्ड में व्याप्त गंदगी को दूर करने के लिए नगरपालिका अधिकारी को आवेदन पत्र लिखिए
सेवा में,
श्रीमान नगर प्रबंधक
नगर निगम, …….. (यहाँ अपना पता डालें)
विषय :- मोहल्ले में जल भराव की समस्या के लिए नगर निगम अधिकारी को शिकायत पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (यहां पर अपना नाम लिखें) है मैं नगर निगम वार्ड नंबर (यहां पर आप अपना नगर निगम वार्ड संख्या लिखें) का निवासी हूं | मैं आपको सबसे पहले यहां के वातावरण से अवगत करा देना चाहता हूं कि मेरे मोहल्ले में काफी समय से कूड़ा कचरा लगातार फैलता ही जा रहा है | बहुत समय सेसड़क की सफाई और नाली की सफाई भी नहीं हुई है |
इस निरंतर बढ़ते गंदगी के कारण मोहल्ले में बीमारी भी बहुत तेजी से फैल रही हैपता महोदय आपसे सभी ने निवेदन है कि इस समस्याका समाधान करें और जल्द से जल्द मेरे मोहल्ले की सफाई करवाने की कृपा करेंऐसा न होने पर या बीमारी निरंतर अलग अलग प्रकार की बीमारी उत्पन्न होती रहेगी | इसीलिए मोहल्ले के लोगस्वस्थ जीवन व्यतीतकरना चाहते हैंमहोदय इस पर ध्यान देने के लिए मैं आपका सदा हमारे रहूंगा|
धन्यवाद !
दिनांक :- (यहां पर प्रार्थना पत्र लिखने का दिनांक लिखें)
आपका विश्वासी
(यहां पर अपना नाम लिखें)
(यहां पर अपना मोबाइल नंबर लिखें )
(यहां पर अपना हस्ताक्षर करें)
यह भी पढ़े : अपने प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखकर अपनी फीस माफी हेतु प्रार्थना करें
अपने मुहल्ले में नियमित साफ-सफाई के लिए नगर-निगम के पदाधिकारी को एक अनुरोध पत्र लिखें
सेवा में,
श्रीमान नगर निगम अधिकारी
नगर निगम, …….. (यहाँ अपना पता डालें)
विषय:- सफाई कराने हेतु नगर पालिका के अध्यक्ष को शिकायत पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे), तथा मै (यहां अपना पता लिखे) का निवासी हूं। (यहां पर अपना कारण लिखें) मेरे नगर में गलियों मोहल्ला के अंदर बहुत गन्दगी है जिसके कारण यहां डेंगू मच्छर तथा अन्य बीमारी फैल रही है। यदि यह अत्यधिक कूड़ा कचरा साफ ना हुआ तो इस मोहल्ले में बहुत आने बीमारी आदमी पैदा हो सकती है जिसके कारण यहां के निवासी को बहुत कष्ट हो सकता है।
अतः आप से नम्र निवेदन है कि आप नगर की सफाई कराने की कृपा करे। इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद!
दिनांक :- DD/MM/YYYY
आपका विश्वासी
नाम:- (यहां पर अपना पूरा नाम लिखें)
मोबाइल नंबर :- (यहां पर अपना मोबाइल नंबर लिखें)
नगर की स्वच्छता के लिए जिलाधिकारी को ध्यानाकर्षण पत्र
सेवा में,
श्रीमान नगर निगम अध्यक्ष
नगर निगम, …….. (यहाँ अपना पता डालें)
विषय:- मोहल्ले की सफाई हेतु नगर निगम को शिकायत पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं नगर निगम वार्ड नं (यह अपना पता लिखे) का रहने वाला हु। आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि मेरे मोहल्ले के हर गली में कूडो का ढेर लगा हुआ है। इससे निरंतर बढ़ती गंदगी के कारण यहां पर डेंगू मच्छर भी ज्यादा हो गए हैं | जिसकी वजह से यहां के बहुत लोगों को बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।
अतः आपसे निवेदन है आप मेरे मोहल्ले की सफाई कराने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
सधन्वाद!
दिनांक :- DD/MM/YYYY
आपका विश्वासी
नाम:- (यहां पर अपना पूरा नाम लिखें)
मोबाइल नंबर :- (यहां पर अपना मोबाइल नंबर लिखें)
हस्ताक्षर –(यहां पर अपना हस्ताक्षर करें)
मोहल्ले में गंदगी होने पर नगर निगम को शिकायत पत्र लिखते समय ध्यान रखें यह जरूरी बातें
दोस्तों, इस प्रार्थना पत्र लिखते समय, मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूं कि आप नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान में रखकर लिखें क्योंकि यह वह बातें हैं जो प्रार्थना पत्र लिखते समय अति महत्वपूर्ण और उपयोगी है |
- प्रार्थना पत्र में अपना नाम, पता, दिनांक और कारण स्पष्ट होना चाहिए |
- प्रार्थना पत्र लिखते समय आप सिर्फ नीला या काला कलम का इस्तेमाल करें |
- प्रार्थना पत्र मेंआपकी लिखावट सुंदरऔर समझने वाली होनी चाहिए |
- आपसे जितना हो सके कम शब्दों में अपने कारणों को स्पष्ट करें |
- प्रार्थना पत्र में आप काट-पीट ना करें |
मैं उम्मीद करता हूं कि मोहल्ले में गंदगी होने पर नगर निगम को शिकायत पत्र लिखते समय आप यह अति महत्वपूर्ण बातें ध्यान में रखेंगे |
FAQs
नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र कैसे लिखें?
नगर पालिका का अध्यक्ष पत्र लिखते समय आप सबसे पहले सेवा में, श्रीमान नगर निगम अध्यक्ष, नगर निगम, (उसके बाद पता लिखकर) अपने विषय लिखें, उसके बाद से आप अपना परेशानी को स्पष्ट करें और अंत में दिनांक, अपना नाम, मोबाइल नंबर और हस्ताक्षर करें |
नगर निगम के शिकायत पत्र में सबसे महत्वपूर्ण बात क्या होती है?
नगर निगम को शिकायत पत्र लिखते समय आपकी प्रार्थना पत्र में आपकी परेशानी स्पष्ट रूप से दिखाई पढ़नी चाहिए
एक नगर निगम को शिकायत पत्र लिखते समय उसमें क्या-क्या होता है?
एक नगर निगम के शिकायत पत्र में आपका पता, नाम, विषय, दिनांक, मोबाइल नंब,र आपकी परेशानी और आपका हस्ताक्षर होता है |
Conclusion
तो इस लेख में आपने जाना की नगर निगम को शिकायत पत्र कैसे लिखें, यह जानना अति आवश्यक है कि आपके आसपास में गंदगी होने पर सफाई के लिए नगर पालिका अध्यक्ष को एक प्रार्थना पत्र लिखिए, कैसे लिखा जाता है क्योंकि यह हमारे एक दैनिक जीवन का बहुत उपयोगी हिस्सा है |
यदि आप स्कूल विद्यार्थी हैं तो आपके लिए यह लेख और महत्वपूर्ण हैं | इसी के साथ आप एक विद्यार्थी होने के साथ ही अपने पढ़ाई के साथ-साथ अपने मोबाइल से एप के द्वारा पैसे कमा सकते हैं और आपको कक्षा में आगे रहने के लिए बैंकिंग से संबंधित कुछ जानकारी भी जाने की आवश्यकता है जो आपके कक्षा के विद्यार्थी बहुत कम जानते होंगे |
तो यह सभी जानकारी जाने के लिए हमारी Telegram Channel से जुड़ जाए | यदि अभी भी आपको कुछ परेशानी आ रही है तो comment box में जरूर बताएं | मैं आपको जल्द ही Reply दूंगा |
आपका बहुत ही धन्यवाद ! आपसे मिलकर मुझे अति खुशी हुई |