व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं – Whatsapp Business Account Kaise Banaye

Whatsapp Business Account Kaise Banaye : दोस्तों, व्हाट्सएप अपने दोस्तों से चैट करने या फिर वीडियो और इमेज शेयर करने के लिए नहीं है बल्कि व्हाट्सएप पर बिजनेस अकाउंट बनाकर आप कुछ पैसे भी कमा सकते हैं |

व्हाट्सएप पर बिजनेस अकाउंट बनाकर आप बिजनेस कर सकते हैं | वैसे तो देखा है जाए हाल ही में whatsapp channel बनाकर लोग पैसे कमाने का एक नया तरीका अपना लिए है |

ठीक उसी तरह आप भी व्हाट्सएप पर बिजनेस अकाउंट बनाकर छोटे मोटे व्यापार कर सकते हैं | लेकिन आपको तो Whatsapp Business Account Kaise Banaye पहले यह जानना है, तभी तो आप व्हाट्सएप पर बिजनेस कर सकेंगे |

 तो चलिए दोस्तों  जल्दी से इस लेख  को शुरू करते हैं |

व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं?

Whatsapp Business Account Kaise Banaye

दोस्तों, व्हाट्सएप पर बिजनेस अकाउंट बनाने से पहले यह जान लेते हैं, कि व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट क्या होता है?

Whatsapp Business Account एक App है, जो व्हाट्सएप से ही मिलता जुलता है, इसमें कोई ज्यादा अंतर नहीं है |

लेकिन व्हाट्सएप ने बिजनेस क्रिएट करने के लिए ही व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट को लॉन्च किया है | यह वही लोग व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट बनाते हैं, जो ऑनलाइन कुछ व्यापार करके अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं |

वे लोग Whatsapp Par Business Account Kaise Banaye यह जानना चाहते हैं, जो Business Account बनाना चाहते है |

  • Whatsapp Business App Install करे
  • Agree And Continue पर Click करें
  • Mobile Number Enter करे
  • Permission Accept करे
  • Number Verify करे

 वह इन Step को फॉलो करे |

Step 1: Whatsapp Business App Install करे

सबसे पहले Whatsapp Business App को Install करके Open करें |

Whatsapp Business Account Kaise Banaye

Step 2: Agree And Continue पर Click करें

इसके बाद Agree And Continue पर क्लिक करें |

Whatsapp Business Account Kaise Banaye

Step 3: Mobile Number Enter करे

अब आपके पास पहले से कोई व्हाट्सएप नंबर है, तो आपको नीचे दिख जाएगा | यदि आप दूसरा नंबर से Whatsapp Business Account रना चाहते हैं, तो Use A Different Number पर क्लिक करें |

Whatsapp Business Account Kaise Banaye

Step 4: Permission Accept करे

इसके बाद Continue पर क्लिक करें | अब Don’t Allow पर क्लिक करे |

Whatsapp Business Account Kaise Banaye

Step 5: Number Verify करे

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए एक Otp भेजी जाएगी, उस Otp को इंटर करें |

Whatsapp Business Account Kaise Banaye

 इन Step को पूरा करते ही आपका व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट क्रिएट हो जाएगा | दोस्तों, अब आइए जानते हैं कि व्हाट्सएप बिजनेस प्रोफाइल को अच्छा कैसे बनाएं?

यह भी पढ़े : Whatsapp Pe Channel Kaise Banaye

व्हाट्सएप बिजनेस प्रोफाइल को अच्छा कैसे बनाएं?

दोस्तों, Whatsapp Business Account पर जितना अच्छा आप Profile Logo लगाएंगे उतना ही आप ऑडियंस के साथ बेहतर तरीके से जुड़ सकेंगे |

इसके साथ आपके बिजनेस में भी जल्दी से Growth हो जाएगा | तो चलिए जानते हैं कि वह कौन सी चीज है जिससे कि आप अपने Whatsapp Business Account प्रोफाइल को अच्छा बना सकते हैं |

Business Name

आप जिस चीज का भी बिजनेस करना चाहते हैं, उससे संबंधित ही अपने बिजनेस का नाम रखें ताकि आप ऑडियंस के साथ आसानी से अपने प्रोडक्ट का प्रचार कर सकें |

Profile Picture आपके Whatsapp Business Account बनाने में बहुत बड़ा महत्व रखता है | इसीलिए आप अपने कंपनी का लोगो लगाएं |

Category of Business

अपने Business के लिए relevant category को dropdown list से चुनकर एक लिस्ट बनाए |

Description

आप जिस चीज का भी बिजनेस करना चाहते हैं, आपके बिजनेस का काम क्या है, ये 256 characters में समझाएं।

Business Address

WhatsApp Business Account बनाने के लिए अपनी कंपनी का official address डालें, जहां से आपका business operate होता है।

आप इन Step को पूरा करने के बाद आप एक बेहतर WhatsApp Business Account प्रोफाइल सेटअप को अच्छा बनाकर आप ऑडियो के साथ आसानी से जुड़ सकते हैं |

लेकिन इसके अलावा आप अपने प्रोफाइल को और भी अच्छा बनाने के लिए extra details भी mention कर सकते हैं | आपको यह ऑप्शन Explore Business Tools Section में मिलेगा |

तो चलिए देखते हैं |

  • Business Profile : Business Profile में आप official email address, website link और आप बिजनेस में कितने घंटे काम करते है, जैसे डिटेल डाल सकते हैं |
  • Catalogue: आप Catalogue का उपयोग करके आप कितने प्रोडक्ट का प्रचार कर रहे हैं, इसमें अपने प्रोडक्ट का आप्शन डाल सकते हैं |
  • Messaging Tools: Messaging Tools में आप मैसेज लिख कर अपनी ऑडियंस को आसानी से भेज सकते हैं |

यदि आप इन को Step को फॉलो कर लेते हैं, तो आपका एक WhatsApp Business Account बनकर तैयार हो जाएगा जिससे ऑडियंस के साथ आसानी से जुड़ सकते हैं |

यह भी पढ़े : व्हाट्सएप चैनल कैसे हटाए

WhatsApp को WhatsApp Business Account में कैसे बदले?

दोस्तों, व्हाट्सएप को WhatsApp Business Account में बदलने के लिए आपको सबसे पहले पहले वाले व्हाट्सएप का बैकअप लेना होगा |

इसके लिए आप नीचे दिए गए Step को फॉलो करना पड़ेगा |

Step 1: सबसे पहले अपने फ़ोन में WhatsApp Open करे ।

Step 2: इसके बाद WhatsApp Settings में जाए ।

Step 3: इसके बाद Chats Section पर जाकर Chat Backup पर Click करें।

Step 4: इसके बाद Back Up Now पर Click करें।

इन Step को पूरा करते ही Backup process complete हो जाएगा । उसके बाद, transfer process पर जा सकते हैं।

इसके बाद जैसे ऊपर बताया गया है व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं? ठीक उसी तरह आपको Follow करके बना लेना है |

व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट के फायदे

Whatsapp Business Account बनाने से बहुत फायदा होता है, जो नीचे दिए गए हैं |

  • Business Profile: आप Business Profile का यूज करके अपनी ऑडियंस के साथ आसानी से जुड़ सकते हैं |
  • Messaging Tools: आप इसका इस्तेमाल करके अपने ऑडियंस को मैसेज करके अपनी प्रोडक्ट के बारे में और अच्छे से बता सकते हैं | जिससे आपकी प्रोडक्ट का आसानी से प्रचार हो सके |
  • Products catlog: Products catlog का इस्तेमाल करके अपने बिजनेस में क्या बेचने वाले हैं, यह सब दिखा सकते हैं |
  • leval and Filter: इसका इस्तेमाल करके आप का प्रोडक्ट कितने प्रकार के leval है | इसको अलग-अलग कर बांट आप आसानी से अपने ग्राहकों कोबा अपने प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हैं |

इसके अलावा आप WhatsApp Business API, Promotional tools का कइस्तेमाल करके अपने audience से आसानी से जुड़कर अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार कर सकते हैं और अपने कंपनी का आसानी से Growth कर सकते हैं |

यह भी पढ़े : व्हाट्सएप बैन हो गया कैसे चालू करें

Whatsapp Business Account का Features

व्हाट्सएप पर Business Account बनाने  के बहुत सारे Features, जिनका  इस्तेमाल करके अपने प्रोडक्ट का आसानी से प्रचार कर सकते हैं |

  • डायरेक्ट अपने ग्राहकों के साथ अपने चैनल को कम्युनिकेशन कर सकते हैं |
  • आप इससे मैसेज करके अपने ग्राहकों के साथ आसानी से जुड़ सकते हैं कि वह कैसा प्रोडक्ट पसंद करते हैं |
  • आप अपने बिजनेस का प्रोफाइल बनाकरअपनी कंपनी का प्रचार कर सकते कि वह कैसा प्रोडक्ट बचेगी |

दोस्तों, Whatsapp Business Account के Features से जिनका इस्तेमाल करके अपने बिजनेस को Growth और बेहतर बना सकते हैं |

यह भी पढ़े : Ek phone se dusre phone mein whatsapp kaise transfer kare

FAQs

व्हाट्सएप पर बिजनेस अकाउंट का क्या मतलब होता है?

व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट का मतलब होता है कि आप इस पर छोटे -मोट व्यापार करने के लिए बिजनेस अकाउंट बना रहे हैं |

व्हाट्सएप में सिंपल अकाउंट और बिजनेस अकाउंट में क्या अंतर है?

व्हाट्सएप में सिंपल अकाउंट और बिजनेस अकाउंट में ज्यादा अंतर नहीं होता है, बिजनेस अकाउंट इसलिए बनाए जाते हैं, ताकि आप इससे बिजनेस कर सके |

क्या व्हाट्सएप बिजनेस फ्री है?

हाँ, व्हाट्सएप बिजनेस फ्री है |

लोग अपने व्हाट्सएप को बिजनेस अकाउंट में क्यों बदलते हैं?

लोग अपनेव्हाट्सएप को बिजनेस अकाउंट को इसलिए बदलते हैं ताकि वह कुछ बिजनेस करके पैसा कम सके |

Conclusion

मुझे लगता है कि अब तो आपको समझ में आ ही गया होगा कि Whatsapp Business Account Kaise Banaye.

तो देर किस बात की अभी अपने फ़ोन पर व्हाट्सएप पर बिजनेस अकाउंट बनाकर अपने प्रोडक्ट का जल्दी से प्रचार कीजिए और अपने कंपनी का Growth कीजिए |

यदि आपको अभी भी इस लेख से कोई समस्या आती है, तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरुर बताए | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले |

आपका इस इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Scroll to Top