अपने प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखकर अपनी फीस माफी हेतु प्रार्थना करें

दोस्तों, ऐसा होता है कि हम अपने विद्यालय की फेस देने में असमर्थ हो जाते हैं और इसके कारण ही बहुत सारे हैं लेकिन इसके लिए आप अपने प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखकर अपनी फीस माफी हेतु प्रार्थना करें |

इसीलिए आज के इस लेख में आप जानेंगे चाहिए फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखा जाता है आप किसी भी कक्षा में हो आप हमारे नीचे फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र फॉर्मेट को देखकर आसानी से लिख सकते हैं, मैंने आपके आसानी के लिए आपके Class को भी लेकर भी फीस माफी के लिएपत्र लिखकर दिखाया है |

आप जिस कक्षा में पढ़ते हैं उस से चुनकर उस heading पर जाकर आप उतार सकते हैं, आपको सिर्फ अपना नाम, अपना स्कूल का नाम, अपनी कक्षा और कुछ कारण देने होंगे, इसके अलावा आप हमारी फॉर्मेट को ठीक वैसे ही उतार दे |

मैंने इस लेख में फीस माफी के लिए पत्र class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 तक लिखा है, इसमें मैंने आपको अच्छी तरह से फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र हिंदी में समझाया है |

यह भी पढ़े : Application लिखते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?

अपने प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखकर अपनी फीस माफी हेतु प्रार्थना करें

दोस्तों, हमें फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र लिखना आना ही चाहिए | उसी के साथ कई शिक्षक बोलते भी है कि इस टॉपिक पर प्रार्थना पत्र लिखो | यदि आपके शिक्षक ने बोला  कि अपने प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखकर अपनी फीस माफी है हेतु प्रार्थना करें तो आप नीचे दिए गए फॉर्मेट का इस्तेमाल कर सकते हैं | उसके बाद आगे Fees Maafi Ke Liye Prarthna Patra में class wise बताया है |

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय

(अपना विद्यालय का नाम लिखे )

(अपने विद्यालय का पता लिखे)

विषय : फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र।

आदरणीय महोदय,

                          सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय का …………….  (आपकी कक्षा की सख्या) का छात्र हूँ। मैं एक गरीब परिवार से रहने वाला हूँ। मेरे पिताजी एक गरीब किसान है। मेरे घर में मे सिर्फ मेरे पिताजी ही है जो पूरे घर का पालन पोषण करते हैं |

इस साल तेज वर्षा होने की वजह से सारी फसल खराब हो गयी है ……………… (आप इसके अतिरिक्त अपने व्यक्तिगत कारण बता सकते हैं) । जिसकी वजह से मेरे पिताजी की पूरी फसल खराब हो गई और उन्हें एक बड़ा नुकसान हुआ है। जिसके कारण से मैं अपने स्कूल की फीस देने में असमर्थ हूँ।

अंत: मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरी इस साल की विद्यालय की फीस माफ करने की कृपा करें। जिससे कि मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूं। इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूंगा |

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

(अपना नाम लिखे)

(अपना कक्षा लिखे)

(रोल नंबर लिखे)

(आज का दिनांक लिखे)

Apne Pradhanacharya Ko Prathna Patra Likhkar Apni Fees Mafi Hetu Prathna Karen

फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र class 2

फीस माफी के लिए अपने प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र आप नीचे दिए गए फॉर्मेट से देख सकते हैं | यह फॉर्मेट कक्षा 2 के विद्यार्थी के लिए ध्यान में रखकर बनाया गया है |

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय

(अपना विद्यालय का नाम लिखे )

(अपने विद्यालय का पता लिखे)

विषय- फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

           सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं कक्षा दो में पढ़ता हूं। मेरे पापा एक गरीब किसान है और इसी के साथ कोई दूसरों के खेतों में मजदूरी भी करते हैं इस बार तेज वर्षा होने के कारण सभी फसल खराब हो चुकी है और रोजाना काम न मिलने के कारण भी घर का परिवार का खर्च ठीक से नहीं चल पा रहा है । इस आर्थिक समस्या के कारण मेरे पापा स्कूल के फीस चुकाने में असमर्थ हैं |

मैं अपनी कक्षा में सदैव प्रथम श्रेणी का विद्यार्थी हूं। मैं अपनी पढ़ाई को जारी रखना चाहता हूं।

अतः मेरी आपसे विनती है कि आप मेरी स्कूल की फीस इस बार माफ कराने की कृपा करें मुझे आप पर पूर्ण विश्वास है कि आप मेरी विनती जरूर सुनेंगे। इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य/ शिष्या

(अपना नाम लिखे)

(कक्षा: 2)

(रोल नंबर लिखे)

(आज का दिनांक लिखे)

प्रधानाचार्य को फीस माफी के लिए पत्र class 3

फीस माफी के लिए अपने प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र आप नीचे दिए गए फॉर्मेट से देख सकते हैं | यह फॉर्मेट कक्षा 3 के विद्यार्थी के लिए ध्यान में रखकर बनाया गया है |

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी

(यहां पर अपने विद्यालय का नाम लिखें)

(यहां पर अपने विद्यालय का पता लिखें)

विषय-  फीस माफ करने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

           सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 3rd  का छात्र हूं मेरे पिताजी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर थे जिनका 2 साल पहले निधन हो गया था। अभी परिवार में मेरी बड़ी बहन और मां है। मेरी मां की अभी तबीयत बहुत खराब है और मेरी मां को जो हर महीने सरकार के द्वारा पेंशन मिलता है उसका सारा पैसा मां के तबीयत को ठीक कराने में लग जा रहा है। जिसके कारण से अभी हमारे घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। इसीलिए मेरी मां इस बार विद्यालय की फीस देने में असमर्थ हैं।

अतः मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मेरी स्कूल की फीस को माफ करने की कृपा करें। आपके अति कृपा होगी और मैं आपका हमेशा आभारी रहूंगा।

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी शिष्य/ शिष्या

(अपना नाम लिखे)

(कक्षा: 3)

(रोल नंबर लिखे)

(आज का दिनांक लिखे)

फीस माफी के लिए पत्र class 4

कक्षा चार में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए नीचे प्रधानाचार्य को फीस माफी कराने हेतु प्रार्थना पत्र लिखा गया है | मैंने कक्षा 4 को ध्यान में रखकर प्रार्थना पत्र में बहुत सरल और जल्दी समझने पाली भाषा का उपयोग किया है| इसे की विद्यार्थी और प्रधानाचार्य को जल्दी में समझ में आए |

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी

(यहां पर अपने विद्यालय का नाम लिखें)

(यहां पर अपने विद्यालय का पता लिखें)

विषय: स्कूल फ़ीस माफ़ करने हेतु।

महोदय,

                 सविनय नम्र निवेदन हैं कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 4वीं का छात्र हूँ। मेरे पिताजी एक गरीब किसान है, जो पूरी तरह से खेती पर निर्भर करते हैं इस बार वर्षा ना होने के कारण सभी फसल खराब हो चुकी है। इसके कारण हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो चुकी है। जिसकी वजह से मेरे पिताजी इस बार स्कूल की फीस देने में असमर्थ है।

मैं हमेशा अपनी कक्षा में प्रथम श्रेणी से पास होता हूं और इसे साथ ही स्कूल द्वारा आयोजित हर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहता हूँ। मैं अपनी पढ़ाई नियमित रखना चाहता हूँ।

अतः आपसे मेरा अनुरोध है कि आप मेरी फ़ीस माफ़ करने का कष्ट करें। इसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी शिष्य/ शिष्या

(अपना नाम लिखे)

(कक्षा: 4)

(रोल नंबर लिखे)

(आज का दिनांक लिखे)

फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र class 5

पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए नीचे प्रार्थना पत्र फीस माफ करने के हेतु दिखाया गया है इससे प्रार्थना पत्र में अति सरल और समझने वाली भाषा का उपयोग किया गया है |

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी

(यहां पर अपने विद्यालय का नाम लिखें)

(यहां पर अपने विद्यालय का पता लिखें)

विषय : फीस माफ़ी हेतु स्कूल प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र

महोदय,

           श्रीमान! मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है और मैं आपके विद्यालय में कक्षा पाचवी का विद्यार्थी हूं। श्रीमान जी मेरे पिताजी एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं।

परंतु कुछ समय पहले ही उनकी कंपनी ने अपना सारा कामकाज बंद कर दिया जिसकी वजह से मेरे पिताजी बेरोजगार हो गए और इसी वजह से अब हमारे घर की आर्थिक स्थिति भी काफी खराब हो गई है, जिसकी वजह से मेरे पिताजी मेरे स्कूल की फीस दे पाने में अभी असमर्थ है।

मैं पढ़ाई से लेकर के खेलकूद में भी हमेशा अव्वल रहा हूं। इसलिए श्रीमान मेरा आपसे निवेदन है कि आप मेरे इस साल की फीस को माफ कर दें ताकि मैं निरंतर अपनी पढ़ाई जारी रख सकूं। इस काम के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी शिष्य/ शिष्या

(अपना नाम लिखे)

(कक्षा: 5)

(रोल नंबर लिखे)

(आज का दिनांक लिखे)

फीस माफी के लिए पत्र class 6

6वी  कक्षा के विद्यार्थियों के लिए नीचे प्रार्थना पत्र फीस माफ करने के हेतु दिखाया गया है इससे प्रार्थना पत्र में अति सरल और समझने वाली भाषा का उपयोग किया गया है |

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी

(यहां पर अपने विद्यालय का नाम लिखें)

(यहां पर अपने विद्यालय का पता लिखें)

विषय : फीस माफ़ी के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

            सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में अच्छा 6वि का छात्र हूं। दुर्भाग्यवश विद्यालय में प्रवेश लेने के 1 माह बाद मेरी पूज्य पिताजी का आकस्मिक निधन हो गया।

जिसकी वजह से अभी मेरी घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो गई है इसीलिए इस बार में विद्यालय की फीस देने में असमर्थ रहूंगा।

अतः प्रार्थना है कि मुझे विद्यालय के शुल्क से मुक्ति प्रदान करें ताकि मैं अपनी पढ़ाई नियमित रख सकूं।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य/ शिष्या

(अपना नाम लिखे)

(कक्षा: 6)

(रोल नंबर लिखे)

(आज का दिनांक लिखे)

फीस माफी के लिए पत्र class 7

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी

(यहां पर अपने विद्यालय का नाम लिखें)

(यहां पर अपने विद्यालय का पता लिखें)

विषय : फीस माफ़ी के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

            सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में अच्छा 7वि का छात्र हूं। मेरे पिताजी एक छोटी कंपनी में काम करते हैं जिनकी आमदनी बहुत कम है इसी के साथ कुछ समय पहले मेरे मेरी माता जी की तबीयत बहुत खराब हो गई है उनके इलाज में बहुत ज्यादा पैसा लग रहा है।

इसकी वजह से हमारी घर की आर्थिक स्थिति अभी बहुत दयनीय हो चुकी है जिसके कारण से मेरे पिताजी विद्यालय की फीस देने में असमर्थ हैं |

अतः प्रार्थना है कि मुझे विद्यालय के शुल्क से मुक्ति प्रदान करें ताकि मैं अपनी पढ़ाई नियमित रख सकूं।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य/ शिष्या

(अपना नाम लिखे)

(कक्षा: 7)

(रोल नंबर लिखे)

(आज का दिनांक लिखे)

फीस माफी के लिए पत्र class 8

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य जी

(यहां पर अपने विद्यालय का नाम लिखें)

(यहां पर पता लिखें)

विषय: फीस माफ करने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

           सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 8rd का छात्र हूं। मेरे पिताजी एक छोटी कंपनी में काम करते हैं जिनका मासिक आय बहुत कम है इन्हीं भेज मेरे पिताजी की तबीयत बहुत खराब हो चुकी है जिसकी वजह से वह काम पर नहीं जा पा रहे हैं मेरे पिताजी पूरे घर का देखभाल करते थे।

लेकिन अभी हमारे घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। इसीलिए मेरी मां इस बार विद्यालय की फीस देने में असमर्थ हैं।

अतः मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मेरी स्कूल की फीस को माफ करने की कृपा करें। आपके अति कृपा होगी और मैं आपका हमेशा आभारी रहूंगा।

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी शिष्य/ शिष्या

(अपना नाम लिखे)

(कक्षा: 8)

(रोल नंबर लिखे)

(आज का दिनांक लिखे)

Conclusion

दोस्तों, आपने इस लेख में जाना की फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र हिंदी में कैसे लिखा जाता है और आपने जाना की अपने प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखकर अपनी फीस माफी हेतु प्रार्थना करें इस पर प्रार्थना पत्र लिखना आना चाहिए |

क्योंकि हमें इसकी कुछ आर्थिक परेशानी के दौर में इसकी जरूरत पड़ सकती है | फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र हिंदी में लिखना बहुत आसान है | यदि आपको फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र संस्कृत में और इंग्लिश में लिखना नहीं आता तो मुझे Comment box में जरूर बताएं मैं आपके लिए फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र संस्कृत में इंग्लिश में लिखकर अगले लेख में दिखाऊंगा |

दोस्तों इस वेबसाइट के माध्यम से आपको प्रार्थना पत्र लिखना,  पढ़ाई के साथ एप से पैसे कमाना और पढ़ाई में बैंकिंग संबंधित सभी जानकारी देखने को मिलेगी, तो आप अपने पढ़ाई के साथ इस वेबसाइट को जरूर Visit करते रहे हैं |

आपका बहुत ही धन्यवाद ! उम्मीद है कि आपसे मुझे अगले ही लिखने मुलाकात हो जाएगी |

Scroll to Top