Photo Se Sketch Kaise Banaye Online – सिर्फ 1 मिनट में

Photo Se Sketch Kaise Banaye Online : दोस्तों, क्या आपकी भी इच्छा है कि अपने फोटो को Sketch में बदल सके, लेकिन दिक्कत यह है कि आप तो Artist नहीं है, तो अपनी Photo को Sketch में कैसे बदलेंगे?

तो चिंता मत करें यह लेख उन लोगों के लिए है जो अपने फोटो को नए तरीके से Creativity करना चाहते हैं या फिर उनका शौक है कि अपनी फोटो को स्केच में बदले |

इसलिए आज के इस लेख में हम जानेंगे की Photo Se Sketch Kaise Banaye. हम आपको Online और App के द्वारा भी Photo Ko Sketch Mein Kaise Badle इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे |

 तो चलिए शुरू करते हैं

Photo Se Sketch Kaise Banaye Online – Step By Step

Photo Se Sketch Kaise Banaye

दोस्तों, Photo से Sketch Online Free बनाना बहुत आसान है | आपको इसके लिए एप्प इंस्टॉल करने की कोई जरूरत नहीं है | आप इन Tips को ध्यान से पढ़ें, यदि न समझ में आए, तो इसे नीचे विस्तार से दिया गया है |

  • Photofunia Search करे
  • Sketch पर Click करे
  • Photo Upload करे
  • Photo Select करे
  • Photo Crop करें
  • Go पर Click करे
  • Download पर Click करें

Step 1: Photofunia Search करे

सबसे पहले Google Open करके Photofunia Search करे |

Photo Se Sketch Kaise Banaye

Step 2: Sketch पर Click करे

इसके बाद Search Effect में इस Sketch Type करके Search पर Click करे | अब Sketch पर Click करे |

Photo Se Sketch Kaise Banaye

Step 3: Photo Upload करे

इसके बाद Choose Photo पर Click करके Upload From Pc पर Click करे |

Photo Se Sketch Kaise Banaye

Step 4: Photo Select करे

इसके बाद आपको जो भी फोटो अच्छा लगे, उसे Select करके Open पर Click करें |

Photo Se Sketch Kaise Banaye

अब आप जिस फोटो को Select किए हैं वह फोटो Upload होने लगेगा |

Photo Se Sketch Kaise Banaye

Step 5: Photo Crop करें

इसके बाद आपको जितना Photo का Sketch बनाना है, उतना Crop करके Crop पर Click करें |

Photo Se Sketch Kaise Banaye

Step 6: Go पर Click करे

इसके बाद Go पर Click करे | ध्यान रहे की Fade Edges के आगे हमेसा Tick लगा रहना चाहिए |

Photo Se Sketch Kaise Banaye

Step 7: Download पर Click करें

इसके बाद फोटो से स्केच बन जाएगा | अब आप Download पर Click करें |

Photo Se Sketch Kaise Banaye

Download पर Click करते ही आपका Photo Gallery में Save हो जाएगा | आप चाहे तो अपनी फोटो को Share भी कर सकते है |

Kisi Bhi Photo Ka Sketch Kaise Banaye

दोस्तों, Pencil Photo Sketch एक ऐसी App है, जिससे आप Same एक Photo का Sketch बनाने वाले Artist की तरह ही आप भी अपना Photo का Sketch आसानी से बना सकते है |

इस App में वह सारे Feature से जो आप चाहते हैं | इस ऐप की मदद से अपनी फोटो में Design, Effects, Filters और Photo Editing आसानी से कर सकते हैं |

इस ऐप को Download करना आपके लिए बहुत ही अच्छा होगा | इसमें आप अपनी फोटो का Contrast और Brightness बढ़ा कर एकदम बेहतर Photo से Sketch आसानी से बना सकते हैं |

  • Play Store Open करे
  • Pencil Photo Sketch App पर Click करे
  • Allow पर Click करे
  • Photo Select करें
  • Crop करें
  • Save पर Click करें

तो आइए इन Step को Follow करके Photo का Sketch जल्दी से बनाते है |

Step 1: Play Store Open करे

सबसे पहले Play Store को Open करके Pencil Photo Sketch Type करे | अब इस ऐप को Install करें |

Photo Se Sketch Kaise Banaye

Step 2: Pencil Photo Sketch App पर Click करे

इसके बाद Pencil Photo Sketch App पर Click करे | अब Gallery पर Click करे |

Photo Se Sketch Kaise Banaye

Step 3: Allow पर Click करे

इसके बाद Gallery पर Click करने के बाद आपको कुछ Permissions देना पड़ेगा, इसके लिए आप Allow पर Click करें |

Photo Se Sketch Kaise Banaye

Step 4: Photo Select करें

 अब Gallery में से Photo को Select करें, जिस फोटो का Sketch बनाना चाहते हैं |

Step 5: Crop करें

इसके बाद आपको जितना Photo का Sketch बनाना है, उतना Crop करके Right Tick पर Click करें |

Photo Se Sketch Kaise Banaye

Step 6: Save पर Click करें

इसके बाद आप अपनी Photo को Effect, Filter या Edit अपने हिसाब से कर ले |

Photo Se Sketch Kaise Banaye

अब Save पर Click करें |

Photo Se Sketch Kaise Banaye

इन Step को पूरा करके आप आसानी से फोटो का स्केच बना सकते हैं,  जिस फोटो को Save किए हैं, वह Gallery में Save हो जाएगा |

आइए अब Pencil Photo Sketch के Feature के बारे में जानते हैं |

Pencil Photo Sketch के Feature

वैसे तो Pencil Photo Sketch के Feature बहुत सारे हैं, लेकिन इनके मुख्य Feature के बारे में नीचे बताया गया है |

  • Pencil Sketch Effect
  • Light Sketch Effect
  • Cartoon Art Effect
  • Color Drawing Effect
  • Crayon Effect

तो दोस्त, मुझे उम्मीद है कि आप Pencil Photo Sketch के Feature अच्छी तरह से जान गए होंगे | तो चलिए और भी कुछ App देख लेते हैं, जो Photo का Sketch आसानी से बना देती हैं |

Photo Ka Sketch Banane Wala App

दोस्तों, आइए हम जानते हैं कि किसी भी Photo का Sketch आप किन App की मदद से आसानी से बना सकते हैं | लेकिन Photo का Sketch बनाने से पहले आपको इन ऐप को Download  करना होगा |

इसके लिए आप चाहे तो Photo का Sketch Mobile या फिर Computer में भी Download कर सकते है |आपको नीचे 5 App बताए गए हैं |

दोस्तों, तो देर किस बात की आप जल्दी से इन सभी App में से किसी एक App को Download करके आप जैसा भी Photo का Sketch बनाना चाहते हैं, वैसा बना सकते हैं |

FAQs

मोबाइल में फोटो को स्केच में कैसे बदलें?

मोबाइल में फोटो को स्केच में बदलने के लिए आपको Photofunia Website पर जाना होगा |

इमेज को पेंसिल स्केच में कैसे बदलें ऑनलाइन में?

इमेज को पेंसिल स्केच मेंबदलने के लिए आपको Pencil Photo Sketch इंस्टॉल करे या फिर Photofunia Website पर जाए |

किसी भी इंसान का स्केच कैसे बनाएं?

किसी भी इंसान का स्केच बनाने के लिए कई सारे ऐप Available है, जिनकी मदद से आप इंसान का स्केच बना सकते हैं | जैसे Pencil Photo Sketch, Painnt आदि |

क्या कोई ऐसा ऐप है जो फोटो को स्केच में बदल देता है?

हां, Pencil Photo Sketch एक ऐसा ऐप है, जो फोटो को स्केच में बदल देता है और भी बहुत सारे ऐप हैं |

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आपको Photo Se Sketch Kaise Banaye Online Free और App के माध्यम से अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा |

यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई समस्या आती है, तो हमें कोई Comment Box में जरुर बताए | हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे |

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो अपने दोस्तों के साथ Shareकरना ना भूले | ऐसे Latest जानकारी पाने के लिए हमारे Dipu Guide.In Website पर जरूर आए |

आपका इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद !

Scroll to Top